नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सभी, हम अपने लेख में हर बार आपके लिए के नयी जानकारी ले कर आते है इसे पहले हमने आपको सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौनसा है के बारे में बताया था।
आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की यदि आपका नम्बर किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप कैसे उस नम्बर पर कॉल कर सकते है।
बहुत बार ऐसा होता है की हमारे दोस्त, गर्लफ़्रेंड, परिवार के लोग नाराज होने के बाद सबसे पहले नम्बर को ब्लॉक कर देते है।
कई बार कुछ लोग पैसे लेकर पैसे ना देने के डर से भी लोगों के नम्बर को ब्लॉक लिस्ट कर देते है। तो कई बार गर्लफ़्रेंड या बॉयफ़्रेंड के बीच लड़ाई होने पर एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते है।जिसकी वजह से उस नम्बर पर कॉल करने में काफ़ी दिक़्क़त होती है।
लेकिन आप परेशान ना हो आपकी इस समस्या को ध्यान में रख कर हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Block Number Par Call Karne Wala App के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप किसी भी Blocked number पर Call कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप
Block Number Per Call Karne Wala App
ब्लॉक नम्बर पर कॉल करना वैसे तो आसान नहीं है अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तब आप उसे अपने नम्बर से कॉल नहीं कर सकते।
लेकिन आज के समय में कई सारे ऐसे Block Number Par Call Karne Wala App आ गए है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक नम्बर पर कॉल कर सकते है।
ऐप्स के बारे में बताने से पहले आपको यह जानकारी होना ज़रूरी है की आप इन ऐप्स कि तभी उपयोग करे जब यह ज़रूरी हो,
नीचे बताये गए ऐप्स कुछ Free है तो कुछ Paid, लेकिन ज़्यादातर ऐप्स को यूज़ करने के लिए आपको Premium Plan को लेना होगा।
आइए जानते है कि ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने वाला ऐप्स कौन सा है?
#1 Indycall – ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने वाला ऐप
ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने के लिए आप Indycall ऐप का भी यूज़ कर सकते है। इस ऐप में हमें कॉल करने के लिए कुछ free indy minutes भी मिल जाते है।
साथ ही ज़्यादा समय बात करने के लिए आप indy minutes को आप ख़रीद भी सकते है।
इस अप्प की मदद से भारत में किसी भी नम्बर पर कॉल करके बात की जा सकती है। इस ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से फ़्री में डाउनलोड कर सकते है।
- Indycall ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करे।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे खोले।
- अब सभी ज़रूरी permission को allow करे।
- अब उस ब्लॉक नम्बर को सलेक्ट करे, जिस पर कॉल करना है।
- अब कॉल वाले बटन पर क्लिक करे।
- आप फ़्री में कुछ मिनट इस ऐप की मदद से बात कर सकते है।
Download Indycall Free
ऐप रेटिंग 4.1*
जरूर पढ़ें : Delete Photo Wapas Laane Wala App
#2 EasyTalk- Global Calling App
यह एक कमाल का ऐप है जो 100% फ़्री है। जिसकी मदद से आप भारत के साथ ही भारत के बाहर 200 देशों में भी फ़्री में कॉल कर सकते है।
इस ऐप को यूज़ करने के लिए ना तो आपको कोई पैसे देने की ज़रूरत है और ना ही किसी प्रकार का कोई सब्स्क्रिप्शन लेने की ज़रूरत है।
इस ऐप से ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने के लिए आपको केवल यह ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।
यह ऐप आपको किसी भी नम्बर पर कॉल करने की free सुविधा देता है। इसके लिए केवल आपको Wifi या Cellular data की ज़रूरत होगी है। यहाँ आपको फ़्री में कॉल करने के लिए ऐप की तरफ़ से unlimited call points हर रोज दिये जाते है। और साथ ही आपकी पहचान सुरक्षित रखने के लिए आपकी कॉलर आईडी भी यह ऐप हाइड कर देता है।
ऐसे करे ब्लॉक नम्बर पर EasyTalk से कॉल –
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
- अब ऐप को ओपन करे।
- ब्लॉक नम्बर डाले और कॉल वाले बटन पर क्लिक करे।
- आपकी कॉल सफलतापूर्वक कनेक्ट हो जाएगी।
- जब यूज़र के पास कॉल जाएगी तो वहाँ आपका नम्बर ना शो होकर Private number लिखा आएगा।
रेटिंग 4.1*
Download EasyTalk Free
जरूर पढ़ें : English Sikhane Wala App
#3 AnyCall से ब्लॉक नम्बर पर ऐसे करे कॉल
EasyTalk ऐप की तरह ही Anycall भी आपको यह सुविधा प्रदान करता है की आप बिना किसी परेशानी के किसी भी ब्लॉक या अन्य नम्बर पर कॉल कर सके।
यह ऐप भी आपको 200 + देशों में फ़्री कॉलिंग की सुविधा देता है। जिसका मतलब यह हुआ की आपको इस ऐप के माध्यम से कॉल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई सब्स्क्रिप्शन लेने की ज़रूरत है।
कॉल करने के अलावा इस ऐप की मदद से आप WiFi calling, free sms texting और VoIP कॉल भी कर सकते है।
इस सुविधा के लिए ऐप आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज या फीस नहीं लेता है। साथ ही में इस ऐप में हमें network 3G/4G/LITE Cellular data कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
साथ ही आपको कॉल ओर SMS करने के लिए ऐप हर रोज आपको कुछ Free Credits भी प्रदान करता है।
- AnyCall अप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करे।
- अब ऐप को ओपन करे और Permission को allow करे।
- अब ऐप को यूज़ करने के लिए साइन उप करे।
- साइन होने के बाद, अपना नम्बर लिखे जिस पर आपको कॉल करना है।
- अब कॉल वाले बटन पर क्लिक करे।
- आपका कॉल जाना शुरू हो जाएगा।
रेटिंग 4.2*
जरूर पढ़ें : फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स
#4 FreeCall से ब्लॉक नम्बर कॉल कैसे करे?
यह ऐप ऊपर बताए गए ऐप्स के जैसा ही काम करता है। लेकिन यह एक Paid ऐप्लिकेशन है जिसकी मदद से ब्लॉक नम्बर पर कॉल किया जा सकता है। इस ऐप में कुछ फ़्री मिनट मिल जाते है।
लेकिन बाद में आपको कॉल या एसएमएस करने के लिए इसका पैसे वाला प्लान ख़रीदना होगा।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको फ़्री में 2000 बैलेन्स क्रेडिट दिया जाता है। इसे ऐप के माध्यम से आप दूसरों को invite करके 5000 बैलेन्स क्रेडिट करा सकते है।
साथ ही इस ऐप में फ़्री क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अन्य कई सारे ऑप्शन भी दिए गए है जिनका आप उपयोग कर सकते है।
यह ऐप पूरी तरह से फ़्री तो नहीं है लेकिन यह आपको आपको देश और विदेश में कॉल करने की सुविधा भी प्रदान करता है। साथ ही यह भी दावा करता है की आपको clear और stable voice quality कॉलिंग के समय पर मिलेगी।
Free Call app se block number per kaise call kare?
- प्ले स्टोर से FreeCall को डाउनलोड करे और फिर इंस्टॉल कर ले।
- अब ऐप को खोल कर सभी permission को allow करे।
- अब ऐप में लॉगिन करने के लिए साइन उप करे।
- Free Credit की मदद से कॉल करे।
ऐप रेटिंग 4.1*
#5 Abtalk Call – Wordwide Call
Abtalk एक शानदार ऐप है जो आपकी मदद करता है की आप बिना किसी रोक -टोक के किसी भी नम्बर पे किसी भी देश में आसानी से अपने Cellular डेटा और WiFI के मदद से कॉल कर पाए।
इस ऐप में आपको बाक़ी अन्य ऐप्स की तरह ही फ़ीचर मिलते है की आप किसी को भी कॉल कर सकते है चाहे उस व्यक्ति के पास या ऐप हो या ना,
यह ऐप सभी network 3G/4G/5G Cellular data कॉलिंग सपोर्ट करता है।
क्लीर और स्टेबल कॉलिंग के साथ आपको इस ऐप में अन्लिमटेड कॉल क्रेडिट भी जितने का मौक़ा मिलता है। जिसके लिए यूज़र को कुछ टास्क करने होते है।
Abtalk Call ऐप से करे नम्बर पर कॉल
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर ले।
- अब अप्प को ओपन करे और साइन उप प्रकिया को पूरा करे।
- जिस देश (Country) में कॉल करना चाहते है उसका कोड को सलेक्ट करके अपना नम्बर डायल करे।
- ब्लॉक नम्बर पर फ़्री कॉलिंग का मज़ा ले।
ऐप रेटिंग 4.1*
Price : Free For Free
#6 TextMeUp ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने वाला अप्प
TextMeUp एक कमाल का ऐप है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉक नम्बर पर कॉल कर टेक्स्ट मेंसेज कर सकते है।
लेकिन इस ऐप में कॉल करने का कुछ लिमिट कर, उसके लिए आपको इस ऐप का Premium Plan लेना होगा।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से फ़्री में डाउनलोड कर सकते है।
ब्लॉक नम्बर पर TextMeUp से कॉल कैसे करे?
सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना है।
डाउनलोड करने के बाद साइन करे।
अब उस नम्बर को डाले जिस पर आपको कॉल करना है। और कॉल वाले बटन पर क्लिक करे।
लेकिन ध्यान रहे आप इस अप्प की मदद से केवल 5मिनट ही फ़्री में बात कर सकते है।
ज़्यादा देर बात करने के लिए आपको इस ऐप का Premium Plan ख़रीदना होगा।
Price : Free to Use
ऐप रेटिंग 3.9*
#7 WePhone ऐप से ऐसे करे ब्लॉक नम्बर पर कॉल
WePhone ऐप की मदद से भी आप किसी ब्लॉक नम्बर पर मेंसेज और कॉल कर सकते है। इस ऐप को आप फ़्री कॉलिंग ऐप्स की तरह देख सकते है।
जिसकी मदद से आप उस नम्बर पर भी आसानी से कॉल कर सकते है जो blocked है।
WePhone से ब्लॉक नम्बर पर कॉल कैसे करे?
- WePhone app को सबसे पहले डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर ले।
- अब ऐप को open करे
- साइन उप करे।
- आपके सामने ऐप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा।
- अब उस ब्लॉक नम्बर को सलेक्ट करे जिस पर कॉल करना है।
- कॉल वाले बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन आयेंगे, आपको प्रीमीयम वाले को सलेक्ट करना है।
- कॉल लगानी शुरू हो जाएगी।
- परंतु यह कॉल आपके नम्बर से ना जाकर unknow नम्बर से जाएगी।
Download For Free
ऐप रेटिंग 3.9*
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की ब्लॉक नम्बर पर कॉल कैसे करे? इस लेख में हमने आपको Block number per call karne wala apps की जानकारी दी है, आप उपर बताए गए सभी ऐप्स के माध्यम से आप ब्लॉक नम्बर पर आसानी से कॉल कर सकते है।
लेकिन इन ऐप्स को आप कभी कभी ही यूज़ करे। साथ ही ऐप्स को permission देते समय यह ज़रूर देखे की ऐप आपसे क्या-क्या permission ले रहा है और किसी permission को आपको देना है।
आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है।