कभी-कभी हमारे सामने ऐसा भी Situation आ जाता है कि हमें किसी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने की जरूरत पड़ता है, यह कैसे एक्सीडेंट, जल्दबाज़ी में गाड़ी चलाना, या फिर गाड़ी के छोटे-मोटे टक्कर हो जाने के बाद कई बार हमें जरूर होता है। अगर आपको पता नहीं है कि गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें तो आपको किसी भी प्रकार का चिंता करने की जरूरत नहीं है, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करें।
अगर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदने हैं उस वक्त उस गाड़ी के ओनर का डिटेल्स ऑनलाइन सही से पता कर लेना बहुत ही जरूरी हो जाता है, नहीं तो आपके साथ किसी प्रकार का धोखा भी हो सकता है।
अभी के समय में गाड़ी के नंबर से मालिक का डिटेल्स पता करने के लिए हमें किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाना नहीं पड़ता, ऑनलाइन सरकार के ऑफिशियल पोर्टल से यह सब डिटेल्स पता करना अब बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे ही आराम से अपने फोन या कंप्यूटर के मदद से किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी का डिटेल्स पता कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स
गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है
गाड़ी का RTO व्हीकल इनफॉरमेशन चेक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे अलग-अलग एप्लीकेशन में और वेबसाइट्स मौजूद है, इसलिए गाड़ी किसके नाम पर है पता करने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं। लेकिन हम इस पोस्ट में आपको सारे ऑफिशियल तरीके बताएंगे जिनके मस्जिद से आपको एकदम सटीक और भरोसेमंद इंफॉर्मेशन प्राप्त हो।
यहां पर हम कुल 3 तरीकों के मदद से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने का तरीका बताए हुए हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रकार के मेथड का उपयोग कर सकते हैं गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?
mParivahan ऐप से गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
mParivahan mobile app के मदद से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए और सर्च कीजिए mParivahan
स्टेप 2: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके mParivahan आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद ओपन बटन पर क्लिक करके ऐप को ओपन कर लिजिए।
स्टेप 4: ऐप को ओपन करने के बाद Skip पर क्लिक कीजिए। फिर अगले पेज पर अपने पसन्द की भाषा चुनिए और Continue कीजिए।
स्टेप 5: ऐप का dashboard खुलने के बाद, साइड बार में क्लिक करके Sign In पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 6: अभी नया एकाउंट बनाने के लिए नीचे Sign Up text पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, नंबर डालकर terms and condition को एक्सेप्ट करके ओटीपी वेरीफाई कर लीजिए।
स्टेप 8: नेक्स्ट पेज में आपसे आपका नाम पूछा जायेगा, Your Name बॉक्स में अपना नाम डालके Sign Up बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 9: अभी ऊपर सर्च बार में गाड़ी का नंबर डालकर सर्च पर क्लिक कीजिए, आपके सामने गाड़ी का डिटेल्स शो होने लगेगा।
ऐसे ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप एमपरिवहन एप से बहुत ही आसानी से गाड़ी के ओनर का डिटेल्स पता कर सकते हैं।
इस ऐप के अलावा भी प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्प मिल जाएंगे जिनके मदद से भी आप आसानी से गाड़ी का आरसी vehicle registration डीटेल्स निकाल सकते हैं। यह एप्लीकेशन सरकारी नहीं है लेकिन फिर भी काफी अच्छा काम करते हैं, लेकिन हां, कुछ कुछ वक्त इन एप्स को यूज करते समय आपको दिक्कत का सामना करना हो सकता है। ऐसे ही कुछ एप्स के लिस्ट नीचे दिए गए हैं:
अगर आप गाड़ी के मालिक का डिटेल पता करने के लिए किसी ऐप का यूज नहीं करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए मेथड को फॉलो करके वेबसाइट के मदद से गाड़ी का डिटेल पता कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
Website का यूज करके गाड़ी नंबर से पता करे मालिक
वेबसाइट का यूज करके गाड़ी नंबर से मालिक पता करने के लिए भी बहुत सारे वेबसाइट्स गूगल पर सर्च करते ही आपको मिल जाएंगे, इस बार भी हम आपको ऑफिशियल साइट ही बताएंगे जिसके मुझसे आप गाड़ी का डिटेल पता कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में भारत सरकार के Ministry of Road Transport & Highways के ऑफिशियल वेबसाइट का https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/searchstatus.xhtml ये लिंक ओपन कर लिजिए।
स्टेप 2: लिंक ओपन करने के बाद इस साइट पर अपना एक अकाउंट बना लीजिए जिसके बाद आप गाड़ी का डिटेल डाल के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
SMS ke मदद से गाड़ी किसके नाम से है कैसे पता करे?
अगर आप ऊपर बताए गए मेथड्स को फॉलो नहीं करना चाहते हैं या फिर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के मदद से किसी भाई के यहां गाड़ी के नंबर से उसका डिटेल पता करना चाहते हैं तो आप s.m.s. वाला यह तरीका अपना सकते हैं।
S.m.s. के मजे से गाड़ी का आरटीओ डिटेल पता करने के लिए, 7738299899 नंबर पर VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER भेजकर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है। (यह मैसेज भेजने के लिए आपको ₹1.5 से ₹3 चार्ज लग सकता है)
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
निष्कर्ष / Conclusion –
दोस्तों इस पोस्ट में हमने 3 तरीकों की मदद से बताया हुआ है कि गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें, यहां पर हम नहीं मोबाइल ऐप, website और SMS के मदद से गाड़ी का डिटेल पता करने के बारे में बताया हुआ। हमने ट्राई किया है कि जितने सरल भाषा में हो आपको उसके बारे में समझाया जाए।
अगर आपको गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम जरूर उस समस्या का समाधान आपको बताने का ट्राई करेंगे। उसके अलावा अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा है तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं
FAQs
प्रश्न 1: क्या परिवहन वेबसाइट गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते?
अभी के समय में इस वेबसाइट में यह सभी तो हटा दिया गया है, इसलिए इस वक्त आप इस वेबसाइट की मदद से गाड़ी का डिटेल्स पता नहीं कर सकते हैं।
प्रश्न 2: क्या ऑफिशियल ऐप के अलावा दूसरे आप से भी मालिक का नाम पता किया जा सकता है?
जी हां, ऑफिशियल ऐप के अलावा भी कई सारे ऐसे में एप्लीकेशंस मौजूद हैं जहां पर आपको गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का डिटेल्स मिल जाता है।
प्रश्न 3: mParivahan ऐप में मालिक का पूरा नाम क्यू नही दिखाया जाता?
मालिक के प्राइवेसी रीजन के वजह से इस एप्लीकेशन पर मालिक का पूरा नाम हमें शो नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ कुछ ही डिटेल्स हमे शो होते हैं।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale