भारत के अंदर ड्राइविंग लाइसेन्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट होता है। इसके बिना आप भारत में गाड़ी चलते है तो पकड़े जाने पर आपका चालान भी हो सकता है। काफी सारे लोग ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाई कर देते है परंतु कुछ समय बाद उन्हे ड्राइविंग लाइसेन्स बन गया यां नहीं बना है। इसे चेक करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है। अगर आपने भी अपना ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करना है तो हम आज आपके साथ में कुछ सबसे बढ़िया ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप है उनके बारे में बताएँगे।
आप इन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके अपने ड्राइविंग लाइसेन्स को चेक कर सकते है। हमारा ड्राइविंग लाइसेंस अनेक काम आता है हम अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से अपनी पहचान भी प्रूव कर सकते है। इसका इस्तेमाल पूरे भारत में आप अपनी पहचान के तोर पर भी कर सकते है, साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है तो आप पूरे भारत के किसी भी स्टेट में कहीं पर भी ड्राइविंग करते है तो आपका कोई चालान नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे भारत में मान्य है।
परंतु अगर हमारा ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है तो हमें उसे अपने साथ रखने में दिक्कत होती है। हमें डर होता है की कहीं हमारा लाईसेंस खो न जाए। अगर आपको भी यही डर है तो आप अपने ड्राइविंग लाईसेंस को ऑनलाइन कैसे चेक करें कर सकते है इसके बारे में बताने वाले है। आपको भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस चेक कैसे करना है और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप उससे जुड़ी सभी जानकार आपको यहाँ मिलेगी, इसलिए आर्टिक्ल पूरा पढ़ें
जरूर पढ़ें : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना सीखें
ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें | लाइसेंस चेक करने वाला ऐप ओर वैबसाइट
दोस्तो अगर आपको भी कभी बिना ड्राइविंग लाईसेंस के गाड़ी चलते पुलिस पकड़ लेती है तो आपको मैं ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक करने के तरीके के बारे में बता देता हूँ जिसकी मदद से आप अपना लाईसेंस ऑनलाइन निकालकर पुलिस को दिखाकर चालान से बच सकते है। आपको मैं यहाँ पर ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने के दो तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिये जान लेते है इन दोनों तरीकों के बारे में –
- परिवहन वैबसाइट ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना-
- MParivahan ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप से –
जरूर पढ़ें : Vodafone Balance Check कैसे करें
परिवहन वैबसाइट ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना –
स्टेप 1 : ऑफिसियल परिवहन वैबसाइट पर जाएँ : सबसे पहले स्टेप में आपको भारत सरकार की जो ऑफिसियल परिवहन वैबसाइट है उस पर जाना है। आप गूगल पर Parivahan Website सर्च करें जिसके बाद जो पहली वैबसाइट आएगी उसे ओपन कर लेना है। इसके अलावा आप इस Official Privahan Website लिंक पर क्लिक करके डाइरैक्ट भारत सरकार की परिवहन वैबसाइट पर भी जा सकते है।
स्टेप 2 : Online Services – वैबसाइट खुलने के बाद आप ऊपर मेनू के अंदर दूसरे नंबर पर जो Online Services का ऑप्शन है उस पर कर्सर ले जाकर क्लिक कर दें। इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देते है जिसमें दूसरे नंबर का ऑप्शन Driving License Related Services का होगा। आप इस दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 3 : राज्य सिलैक्ट करें : इसके बाद्द एक नया पेज ओपन हो जाता है, जहां पर आपको Select State Name एक बटन दिखाई देता है। इस बटन पर क्लिक करते ही आपको अलग अलग स्टेट (राज्य) के नाम दिखाई देंगे। आपने इसमें अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही यह दूसरे पेज पर चली जाएगी।
स्टेप 4 : DL Search पर जाएँ : अब नयें ओपन हुए पेज में आपको 12 अलग अलग आइकॉन के साथ ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें दूसरी लाइन के अंदर 4 नंबर पर आइकॉन के साथ DL Search लिखा हुआ दिखाई दिखाई देगा। आप इस डीएल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करने का ऑप्शन सिलैक्ट करें – अब आपके सामने अपना ड्राइविंग लाईसेंस ऑनलाइन चेक करने के 2 तरीके आ जाएंगे। इसमें पहले तरीके में आप अपनी डिटेल्स देकर ड्राइविंग लाईसेंस को चेक कर सकते है। दूसरे तरीके में आपको अपना एड्रैस, जेंडर, ब्लड ग्रुप, वहीकल की क्लास तथा ऑर्डर के प्रकार से अपने ड्राइविंग लाईसेंस को निकाल सकते है।
इस प्रकार आप घर बैठे बैठे इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने ड्राइविंग लाईसेंस से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स को याद रखना होगा।
जरूर पढ़ें : एयरटेल बैलेन्स कैसे देखें
परिवहन वैबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का दूसरा तरीका –
आप इस वैबसाइट पर दो तरीको की मदद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। यहाँ हम आपको दूसरा तरीका भी बता देते है।
सबसे पहले आपने भारत सरकार की परिवहन वैबसाइट पर जाना है। जहां पर जाकर आपके मेनू में जो तीसरा ऑप्शन Infotmational Services का है इसमें जाकर आप पहले ऑप्शन Know Your Licence Details पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।
इसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपने Driving Licence Numebr को पहले नंबर पर डालना है। दूसरे नंबर पर आपने अपनी जन्म दिनांक डाल देनी है, इसके नीचे आपने फोटो के अंदर देखकर कैप्चा कोड को भर देना है। जिसके बाद आप नीचे दिये Check Status पर क्लिक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को निकाल लेना है।
यह प्रोसैस ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने का सबसे सरल और छोटा प्रोसैस है जिससे आप 1 मिनट से भी कम समय में अपना ड्राइविंग लाईसेंस चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप MParivahan App
दोस्तो ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप भी है जिस एप्प का नाम MParivahan App है जिसकी मदद से आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स को चेक कर सकते है।
इस एप्प से ड्राइविंग लाइसेन्स चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप MPrivahan अपने मोबाइल में इन्स्टाल करना होगा।
MParivahan App इन्स्टाल करने के बाद आप इस एप्प को ओपन कर लें। इसके बाद आपने इस एप्प में भाषा को सिलैक्ट कर लेना है। इसके बाद MParivahan App का डेशबोर्ड खुल जाएगा।
यहाँ आपको सबसे ऊपर आरसी(RC) और डीएल(DL) के दो ऑप्शन दिखाई देते है, इसमें आप डीएल (DL) पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपने अपने ड्राइविंग लाईसेंस का नंबर डालकर सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपका ड्राइविंग लाईसेंस ऑनलाइन आपके सामने आ जाएगा। यहाँ आपको अपने ड्राइविंग लाईसेंस की डीएल संख्या का पता होना जरूरी है।
इस प्रकार आपने अपने मोबाइल के अंदर एक एप्प को इन्स्टाल करके सिर्फ 2 मिनट में अपना ड्राइविंग लाईसेंस ऑनलाइन चेक कर लेना है।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
एप्प्लिकेशन नंबर से लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस कैसे चेक करें।
दोस्तो हमने आपको ऊपर जो भी ड्राइविंग लाईसेंस करने के तरीके बताए है उनमें हमने उन तरीकों के बारे में बताया है जिसमें आप डीएल नंबर की मदद से अपना लाईसेंस चेक कर सकते है। अगर आपने अभी अभी अपने ड्राइविंग लाईसेंस के लिए अप्लाई किया है और आपको अपना डीएल नंबर पता नहीं है तो हम आपको यहाँ पर सारथी पोर्टल की मदद से हम अपना ऑनलाइन लर्निंग लाईसेंस की अपडेट कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में बताते है।
अगर आपका लाईसेंस अभी बनकर नहीं आया है तो आप सारथी पोर्टल की मदद से बड़ी आसानी से अपने driving licence status check कर सकते है। जिसमें आपको पता चल जाएगा की आपका लाईसेंस अप्रूव हो गया, उसका डीएल नंबर आ गया है यां फिर नहीं आया है।
जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप –
दोस्तो ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। इनमें कुछ एप्प फ़ेक भी होते है। मैं यहाँ ऐसे एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने में आपकी मदद करते है।
mParivahan App –
यह एप्लिकेशन परिवहन विभाग भारत सरकार का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप है। इस ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप की मदद से आप अपने डीएल नंबर तथा चेसि नंबर से अपने ड्राइविंग लाईसेंस की जानकारी ले सकते है। यह एप्प सबसे अच्छा ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने का एप्प है।
यह जरूर पढ़ें
मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएँ
निष्कर्ष –
दोस्तो कई बार हम अपने ड्राइविंग लाईसेंस को घर पर भूल जाते है जिसके चलते पुलिस हमारा चलना कर देती है परंतु अगर हमें ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने के बारे में पता होगा तो हमारा चालान नहीं होगा। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस चेक करने के तीन तरीकों के बारे में जान लेते है। इन तरीकों की मदद से आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाईसेंस निकालना सीख जाएंगे। इसके अलावा मैंने आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कौनसा है उसकी जानकारी भी आर्टिक्ल के अंदर दे दी है।
अगर आपके पास आंड्रोइड मोबाइल फोन है तो आप mParivahan ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप को जरूर इन्स्टाल करके रखे ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सके। मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद अपने लाईसेंस को ऑनलाइन निकाल पाएंगे। इसके बाद भी आपको अपने ड्राइविंग लाईसेंस से जुड़ी कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा। साथ ही आप इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर दें।
जरूर पढ़ें : रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
ड्राइविंग लाईसेंस से जुड़े FAQs
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप mParivahan है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस आप mParivahan App से निकाल सकते है।