नमस्कार दोस्तो, हम सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है, और अपने मोबाइल में Instagram App को इन्स्टाल करके रखते है। काफी बार हमसे हमारा कोई फॅमिली मेम्बर यां दोस्त मोबाइल फोन मांग लेता है। ऐसे में बहुत वे आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ओपन करके चेक करना शुरू कर देते है। हम नहीं चाहते की इस प्रकार कोई हमारी Instagram की पर्सनल चैट यां प्रोफ़ाइल देखें तो इसके लिए लॉक लगाना जरूरी होता है। परंतु काफी सारे लोगों को इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं ? इसकी जानकारी नहीं होती है।
आज हम आपके साथ में ऐसे 4 तरीके लेकर आए है, जिसकी मदद से आप अपने Instagram Account पर फिंगरप्रिंट, पासवर्ड यां पिन किसी भी प्रकार का लॉक लगा सकते है। अगर आपके मोबाइल में फ़ेस लॉक का फीचर है तो आप अपने Instagram पर Face Lock भी लगा सकते है। तो चलिये डिटेल्स में जानते है की Instagram pe Lock Kaise Lagaye?
जरूर पढ़ें : Instagram पर लास्ट सीन कैसे छुपाए?
Instagram me Lock Kaise Lagaye – 4 नयें तरीके
Instagram पर लॉक लगाने के लिए अलग अलग ऑप्शन इस्तेमाल करने पड़ते है। काफी सारे फोन की सेटिंग में Apps पर लॉक लगाने का ऑप्शन आता है परंतु कुछ मोबाइल फोन में नहीं आता है तो वहाँ आपको प्ले स्टोर से कोई लॉक लगाने वाला एप्प इन्स्टाल करके लॉक को लगाना होगा।
App Lock से Instagram पर लॉक लगाएँ –
Instagram पर यां किसी भी अन्य एप पर लॉक लगाने के लिए App Lock सबसे ज्यादा Trusted App है। इसे आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके आसानी से Instagram पर लॉक लगा सकते है।
स्टेप 1 : मोबाइल में App Lock Install करें –
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर App Lock Application को अपने मोबाइल फोन के अंदर इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 2 : एप्प लॉक ओपन करें –
इसके बाद आपने अपने मोबाइल में इन्स्टाल App Lock को ओपन करना है। Open करके आपको एक 6 डिजिट का पासवर्ड यां पिन सेट करना होगा।
स्टेप 3 : कुछ पर्मिशन दें –
आपको एप्प लॉक को अपने मोबाइल की कुछ सेटिंग को एक्सैस करने की पर्मिशन देनी होगी।
स्टेप 4 : Apps में से Instagram Lock करें –
अब आपके सामने आपके मोबाइल में इन्स्टाल सभी एप्प की लिस्ट सामने देखने को मिल जाएगी। आप इसमें से Instagram को App Lock लगाने के लिए सिलैक्ट कर लें।
इसके बाद में आपके Instagram पर लॉक लग जाएगा। अब जब भी कोई आपके Instagram App ओपन करेगा तो उसे सही पिन को डालना होगा, जिसके बाद ही Instagram Open होगा।
जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे
मोबाइल की सेटिंग में जाकर Instagram लॉक लगाएँ
काफी सारे मोबाइल फोन के अंदर आपको मोबाइल में ही किसी भी एप्प को लॉक करने का फीचर मिलता है। इसे आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते है, अगर आपके मोबाइल में यह फीचर है तो आप डाइरैक्ट Instagram पर बिना कोई एप्प इन्स्टाल किए लॉक लगा सकते है।
स्टेप 1 : मोबाइल की सेटिंग में जाएँ –
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग के अंदर जाकर App Lock ढूँढना है, यह ऑप्शन आपको सेटिंग में सर्च करके यां फिर Security के ऑप्शन में दिख जाएगा।
स्टेप 2 : पासवर्ड डालें –
इसके बाद आपसे आपके मोबाइल की स्क्रीन का पासवर्ड, पिन यां फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा। आपने अपने मोबाइल के इन स्क्रीन लॉक को डालना है।
स्टेप 3 : Instagram सिलैक्ट करके लॉक करें –
इसके बाद आपको यहाँ अपने मोबाइल के सभी एप्प दिखाई देंगे। आप इसमें से Instagram App का लॉक एनेब्ल कर दें, Enable करने के बाद आपको Blue कलर का टिक एप्प के सामने दिखाई देगा।
स्टेप 4 : Instagram App Open करें –
अब आप Instagram App को ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा, पासवर्ड पिन डालने के बाद ही आपका Instagram App ओपन होगा।
तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने Instagram पर लॉक लगा सकते है। इस लॉक को हटाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर वापस से ऑप्शन को Untick करना होगा।
जरूर पढ़ें : Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में Instagram पर लॉक लगाने के तरीकों के बारे में जानकारी शेयर की है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद Instagram Par Lock Kaise Lagaye यह समझ गए होंगे। आप ऊपर बताए गए दोनों तरीके एप्प और बिना एप्प के लॉक लगा सकते है। आपके मोबाइल में Inbuild App Lock का फीचर नहीं है, तो आप प्ले स्टोर से ऊपर बताए एप्प को Install करके आसानी से अपने Instagram पर लॉक लगा सकते है।
अगर आपको लॉक लगाने यां वापस से हटाने में कोई भी दिक्कत आए तो कमेंट में पूछ सकते है। हम इस प्रकार की जानकारी हमारे ब्लॉग पर शेयर करते रहते है तो हमारे साथ में जुड़े रहें।
जरूर पढ़ें : Mobile se Delete Contact Number Kaise Nikale