वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें : हमें में से ज्यादातर लोग जब कोई नया नंबर लेते हैं तो वह नंबर ज्यादातर वक्त हमें याद नहीं रहता। ऐसे में अगर हम किसी को अपना नंबर देना चाहते हैं या फिर अपने नंबर पर रिचार्ज करवाना चाहते हैं तब हम नंबर याद ना रहने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता।
इसके अलावा अभी के समय में ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन ने वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए या अपना अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर का जरूरत होता है जिसके लिए कई वक्त में अपना नंबर ही याद नहीं रहता।
इन्ही समस्या में फसने के बाद हम सोचने लगते है की, vodafone ka number kaise nikala jata hai, और हम कैसे इसे निकाल सकते है।
इस पोस्ट में आपको हमने यही बताया है की vodafone ka number kaise nikala jata hai वो भी अलग अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन तीन तरीकों से।
जरूर पढ़ें : नंबर से नाम कैसे पता करे
वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं?
वोडाफोन सिम का नंबर पता करने का कई अलग-अलग उपाय हैं। आप चाहे तो ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से ही वोडाफोन का नंबर पता कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने नीचे कुल 3 तरीके बताए हुए हैं जिनके वैसे आप आसानी से अपने वोडाफोन सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
जिसमें हमने यूएसएसडी कोड, कस्टमर केयर और ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में बताया हुआ है। इन तीनों ही तरीकों को यूज कर के बड़े ही आसानी से वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं आपको पता चल जाएगा।
जरूर पढ़ें : फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे
USSD Code से वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें?
यूएसएसडी का मतलब होता है Unstructured Supplementary Service Data, चलिए जान लेते हैं यूएसएसडी कोड के मदद से वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करें।
USSD कोड के मदद से अपना वोडाफोन नंबर निकालने के लिए सबसे पहले मोबाइल अपने फोन का डायलर ओपन करें और उस पर *111# टाइप करके डायल करें। डायल करने के बाद सामने आपका वोडाफोन का नंबर सो होने लगेगा।
अगर आपके नंबर पर *111# वाला कोड काम नहीं कर रहा है तो इसके लिए अन्य कई सारे यूएसएसडी कोड मौजूद है जिनको आप ट्राई करके देख सकते हैं।
दिए गए इन USSD कोड को यूज करके आप बड़े ही आसानी से और बड़े ही जल्दी से अपना वोडाफोन नंबर का पता लगा सकते है।
- 555#
- *777*0#
- *111*2#
- *131*0#
- *555*0#
अगर इन सारे कोड्स को ट्राई करने के बाद भी आपको का वोडाफोन नंबर नहीं मिलता है तो नीचे दिए गए बाकी तरीकों को भी आजमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
Customer care se vodafone ka number kaise nikale?
अगर आपको अपना वोडाफोन का नंबर पता करना है लेकिन आपको यह नहीं पता कि वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें तो इसे जानने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप अपना नंबर कस्टमर केयर से ही पता कर ले।
वोडाफोन के कस्टमर केयर के कुछ नंबर ऐसे हैं जिनके मदद से आप किसी भी स्टेट से हो, आप आसानी से उस नंबर पर बात कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे नंबर भी होते हैं जो कि अलग-अलग स्टेट स्पेसिफिक होते हैं। इस केस में आपको अपने स्टेट का स्पेसिफिक कस्टमर केयर नंबर फाइंड करके उसी पर कॉल करना है।
यहां पर जितने भी नंबर से बताए गए हैं सारे नंबर टोल फ्री है, तो आपको कॉल करने के बाद बैलेंस कटने की कोई चिंता नहीं है। और तो और अगर आपके नंबर पर कोई भी रिचार्ज ना किया हो तो भी आप इन नंबर्स पर कॉल करके अपना वोडाफोन नंबर जान सकते हैं।
नीचे वोडाफोन का कस्टमर केयर नंबर दिया हुआ है जिस पर कॉल करके आप अपना वोडाफोन नंबर निकाल सकते है। यह पर हमने अलग अलग राज्य के अलग अलग नंबर भी दिया हुआ है, आप चाहे तो उन्हे भी काम में ले सकते है।
Vodafone Customer Helpline Number: 199
Vodafone Complaint Helpline: 198
इसके अलावा बाकी नंबर आप यहां पर क्लिक करके पा सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio me Balance Kaise Dekhe
App के मदद से वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करें
मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से वोडाफोन नंबर चेक करने का यह तरीका ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन है।
मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से वोडाफोन नंबर को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से MyVi नाम के मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना होगा।
इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद जब आप उसको ओपन करेंगे इस पर आपके फोन पर लगा हुआ वोडाफोन सिम का नंबर ऑटोमेटिक फेच कर लिया जाएगा, जिसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा और ओटीपी ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।
Automatic OTP verification के बाद एप के होम स्क्रीन पर आपको आपका वोडाफोन नंबर दिखने लग जाएगा, जिसके साथ साथ आपको आपका करंट एक्टिवेटेड प्लान, offers और बचा हुआ बैलेंस, डाटा आदि भी दिखेगा।
एक बार इस एप्लीकेशन पर लॉगिन हो जाने के बाद आप नेक्स्ट टाइम से जब भी नंबर की जरूरत हो तो इस ऐप को ओपन करके अपना नंबर पता लगा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप को यूज करके आप अपना वोडाफोन नंबर भी रिचार्ज करवा सकते हैं तो मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाने के लिए भी आपको अपना नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे
Conclusion –
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारा “वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं” topic पर लिखा गया यह पोस्ट आपको पसंद आया है। आशा रखते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चला है vodafone ka number kaise dekhte hain.
अगर आपका अपना वोडाफोन नंबर पता करने में किसी भी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है, हम आपको उसका हल निकाल कर देना का जरूर ट्राई करेंगे।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयाहै तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, और अपने अलग अलग सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
FAQs
प्रश्न 1 : क्या वोडाफोन के वेबसाइट से अपना नंबर पता कर सकते हैं?
उत्तर 1 : नामली यह पॉसिबल नहीं है क्यू की वोडाफोन के वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए भी आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ता है, और अगर आपको आपका नंबर पता ही नहीं होगा तो डालेंगे किधर से।
प्रश्न 2 : क्या ये सारा मैथड Vi सिम पर भी काम करेगा?
उत्तर 2 : जी हां, क्यू की अब वोडाफोन और आइडिया दोनो कंपनी मिलकर नया ऑपरेटर Vi बन गए है, तो अब ये सेम मेथड्स Vi में आसानी से काम करेगा।
प्रश्न 3 : इनके अलावा अन्य कौनसे तरीकों से वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें?
ऊपर बताए गए मेथड्स के अलावा भी अगर आपके फोन में बैलेंस है तो आप किसी और को अपने नंबर से कॉल करके अपना voda number पता लगा सकते है। इसके अलावा सिम कार्ड को खरीदने ले वक्त आपको जो पैकेट दिया गया उसके ऊपर भी आपका नंबर लिखा होता है, तो वहा से भी आप अपना नंबर मालूम कर सकते है।