नमस्कार दोस्तो, आज हम बिना मोबाइल और इंटरनेट के एक दिन भी नहीं रह सकते है। हमारे लिए मोबाइल, इंटरनेट और Social Media जिंदगी का एक हिस्सा ही बन गया है। मोबाइल सिम के बिना कुछ भी नहीं है यां अधूरा है।
भारत के अंदर वोडाफ़ोन की सिम का काफी ज्यादा यूजर इस्तेमाल करते है, जिसलिए वोडाफ़ोन ने अपने यूजर को सिम में वोडाफ़ोन बैलेन्स चेक (Vodafone Balance Check) करने की कुछ अलग अलग सुविधाएं दी है। बैलेन्स चेक करने के लिए कुछ यूएसएसडी कोड दिये गए है जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है।
अगर आप वोडाफ़ोन की सिम इस्तेमाल करते है तो आप अपनी सिम के अंदर मिले डाटा में से कितने डाटा का इस्तेमाल कर लिया, तथा कितना डाटा बाकी रहा है यह तो जरूर जानने की कोशिश करते है।
वोडाफ़ोन में डाटा बैलेन्स जानने के लिए अलग अलग तरीके है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। अगर आप भी वोडाफ़ोन की सिम का इस्तेमाल करते है तो आज का यह आर्टिक्ल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है इसलिए इसे पूरा पढ़ने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se Paise Kaise Kamaye.
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। Online Paise Kaise Kamaye
वोडाफोन में बैलेन्स कैसे चेक करें? How to Check Vodafone Balance
Vodafone के अंदर Balance Check करने के काफी सारे तरीके है परंतु बैलेन्स चेक करने के कौनसे तरीके से आपने अपना बैलेन्स चेक करना है यह आप पर निर्भर करता है। इसमें आपको कौनसा बैलेन्स चेक करना है इसके लिए अलग अलग कोड तथा नंबर होते है। हम आपको इंटरनेट बैलेन्स, टॉक टाइम बैलेन्स, मिनट बैलेन्स, एसएमएस बैलेन्स सभी चेक करने के बारे में बताने वाले है। जिससे आपको वोडाफ़ोन के सभी प्रकार के बैलेन्स चेक करने के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
वोडाफ़ोन टॉकटाइम बैलेन्स कैसे चेक करें? How to Check Vodafone Talktime Balance
वोडाफ़ोन के अंदर टॉक टाइम बैलेन्स चेक करने के लिए आप MyVodafone App का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप USSD Code को लगाकर Vodafone में Talktime Balance Check कर सकते है।
My Vodafone App से Balance Check –
इसके लिए आपने सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर My Vodafone App Install करना होगा। इस एप्प को इन्स्टाल करने के बाद आप अपने वोडाफ़ोन मोबाइल नंबर को को रजिस्टर करें। नंबर रजिस्टर करने के बाद आप अपने अकाउंट में जाकर आप अपना Vodafone Talktime Balance, Vodafone Data Balance आसानी से चेक कर सकते है। इसमे आपके द्वारा कितना डाटा इस्तेमाल किया जा चुका है तथा कितना डाटा आपके पास अभी रहा हुआ है यह सब बता दिया जाता है।
Vodafone में USSD Code से Balance Check –
वोडाफ़ोन में बैलेन्स चेक करने के लिए आपको कुछ यूएसएसडी कोड का पता होना जरूरी है आप इनका इस्तेमाल करके आसनी से अपने मोबाइल में मौजूद बैलेन्स चेक कर सकते है। USSD Code से Balance Check करने के लिए आपने अपने मोबाइल में Vodafone Balance Check USSD Code *141# तथा *111# को डायल करना है। इसके बाद आपके मोबाइल पर Notification आएगी जिसमें आपके द्वारा कराये गए बैलेन्स की जानकारी दे दी जाएगी इस प्रकार आप बड़ी आसानी से वोडाफ़ोन में बैलेन्स चेक कर सकते है।
वोडाफ़ोन डाटा बैलेन्स चेक । Vodafone Data Balance Check.
वोडाफ़ोन में आप Net Balance को MyVodafone App तथा USSD Code दोनों के द्वारा चेक कर सकते है। इसमें आपने यूएसएसडी कोड से बैलेन्स चेक करने के लिए 2G, 3G, 4G इंटरनेट के लिए अलग अलग कोड दिये होते है जिनका इस्तेमाल करके आप बैलेन्स चेक कर सकते है। अपने मोबाइल के अंदर अलग अलग यूएसएसडी कोड लगाने होते है।
USSD Code | Balance Check |
Internet Balance | *111*6*2# |
2G Internet Balance | *111*2*2# |
3G Internet Balance | *111*2*2# |
वोडाफ़ोन बैलेन्स चेक कोड । Vodafone Balance Check Code.
वोडाफ़ोन के अंदर Vodafone Balance Check के अलावा भी काफी सारे ऐसे USSD Code है जिनका इस्तेमाल वोडाफ़ोन सिम में अलग अलग प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आपके पास वोडाफ़ोन की सिम है तो इन कोड के बारे में पता होना भी जरूरी है।
जानकारी | यूएसएसडी कोड |
वोडाफ़ोन बैलेन्स चेक | *141# & *111# |
वोडाफ़ोन वैलिडिटि चेक | *141# & *111# |
वोडाफ़ोन मिनट चेक | *148# |
वोडाफ़ोन बैलेन्स चेक | *111*2# |
वोडाफ़ोन मोबाइल नंबर चेक | *111*2# |
वोडाफ़ोन बेस्ट ऑफर चेक | *121# |
वोडाफ़ोन फोन नंबर चेक | *111*2# or *141# |
वोडाफ़ोन डाटा बैलेन्स चेक | *111*2*2# |
वोडाफ़ोन एसटीडी बैलेन्स चेक | *147# |
वोडाफ़ोन मिस कॉल अलर्ट | *888*810# |
वोडाफ़ोन टॉकटाइम लोन | *111*1*6*1# |
वोडाफ़ोन डाटा लोन | *111*1*6*2# |
वोडाफ़ोन सेल्फ केयर मेनू | *111# |
वोडाफ़ोन जीपीआरएस नेट सेटिंग | *111*1*3*3# |
वोडाफ़ोन हैलो ट्यून | *567# |
वोडाफ़ोन 2जी डाटा बैलेन्स | *111*2*2# or *111*6# |
वोडाफ़ोन 3जी डाटा बैलेन्स | *111*2*2# or *111*6# |
वोडाफ़ोन 4जी बैलेन्स चेक | *111*2*2# or *111*6# |
वोडाफ़ोन एसएमएस बैलेन्स चेक | *111*2*5*2# |
वोडाफ़ोन डाटा लोन यूएसएसडी कोड | SMS “ICREDIT” to 144 |
वोडाफ़ोन मोबाइल नंबर पोर्ट | PORT<space> Mobile number” To 1900 |
वोडाफ़ोन डाटा ऑफर डिटेल्स | *444*1# |
आप इन कोड को कॉपी करके अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है जाभ भी आपको जरूरत पड़े तो आप इंका इस्तेमाल करके अपनी वोडाफ़ोन सिम से जुड़ी सभी जानकारी निकाल सकते है।
निष्कर्ष –
आज के इस Article में हमने वोडाफ़ोन का बैलेन्स कैसे चेक (How to Vodafone Balance Check) करते है इसके बारे में बताया है। इसमें आपको वोडाफ़ोन नेट बैलेन्स चेक करने के तरीकों के बारे में भी पता चल गया होगा । साथ ही आपको कुछ ऐसे यूएसएसडी कोड के बारे में हमने बताया जिनकी जानकारी हर वोडाफ़ोन सिम यूजर को होनी जरूरी है।
अगर आपको आज का यह आर्टिक्ल पसंद है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कर दें। इसके अलावा मोबाइल पर अपडेट पाने के लिए हमें Social Media पर Follow जरूर कर लें।
वोडाफ़ोन में बैलेन्स कैसे चेक करें यूट्यूब विडियो
वोडाफ़ोन में बैलेन्स चेक करने से जुड़े FAQs
वोडाफोन नेट बैलेंस चेक करने का नंबर
वोडाफ़ोन नेट बैलेन्स चेक करने का नंबर *111*2*2# है।
वोडाफोन ऑफर चेक नंबर
आप वोडाफ़ोन में स्पेशल ऑफर *121# नंबर डायल करके चेक कर सकते है।