नमस्कार दोस्तो, आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत हमें सभी जगह पड़ती है। पैन कार्ड की मदद से आपकी कमाई से जुड़ी सभी जानकारी आकार विभाग तथा भारत सरकार के पास जाती है।
आजकल बैंक में ज्यादा पैसे जमा कराने, पैसे बैंक से निकालते समय आपको अपना पैन कार्ड बैंक में बैंक अकाउंट के साथ में जुडवाना पड़ता है।
अगर आप भी ज्यादा ऑनलाइन लेनदेन अथवा आपके बैंक अकाउंट में बड़ा लेनदेन होता है तो आपको अपना पैन कार्ड जरूर बनाना चाहिए।
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको ऑनलाइन फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएँ [ Pan Card Kaise Banaye ] इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
इसके अलावा मैं आपको बता दूँ की अगर आपके पास पहले से अपना कोई पैन कार्ड है तो आप दूसरा पैन कार्ड बनाना चाहते है तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। अगर आपके पास एक पैन कार्ड से ज्यादा है तो आपको 10 हजार तक का जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।
यह जरूर पढ़ें
यूपीआई पिन कैसे चेंज करें। How to Change UPI Pin in Hindi.
पैन कार्ड क्या है। Pan Card kya hai.
दोस्तो पैन कार्ड आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स की तरह ही एक प्रकार का कार्ड होता है। इस कार्ड के अंदर आपका नाम, आपके पिता का नाम तथा आपकी जन्म की तारीख के साथ साथ आपका हस्ताक्षर और आपकी एक फोटो लगी हुई होती है। इसके अलावा इसमें एक क्यूआर कोड होता है जो आपके पैन कार्ड को कहीं पर भी verify करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पैन कार्ड के अंदर आपको एक युनीक 10 अंक का पैन नंबर मिलता है जिसका इस्तेमाल आप पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स में इस्तेमाल करते है।
PAN Card को हम Permanent Account Number Card कह सकते है। पैन कार्ड एक प्रकार का फायनेन्सियल पहचान पत्र होता है। आपके सभी बैंक तथा पैसे से जुड़े लेनदेन पर नजर रखने के लिए सरकार द्वारा बनाया एक कार्ड पैन कार्ड कहलाता है। जिससे सरकार को आपके बैंक अकाउंट में आने वाले पैसे, आपके द्वारा निकले गए पैसे, आपकी कमाई से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिलती है।
पैन कार्ड बनवाना क्यों जरूरी है।
दोस्तो आपके लिए पैन कार्ड क्यों जरूरी है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
आजकल तो नयें नियम के अनुसार अगर आप अपने बैंक अकाउंट में 50 हजार यां 50 हजार से ऊपर बैंक अकाउंट में लेनदेन करते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ पैन कार्ड जोड़ना होगा।
अगर आप अच्छी कमाई करते है आपका कोई बिज़नस यां अच्छी जॉब है तो आपको अपनी सेलरी यां आमदन के बारे में सरकार को बताने के लिए आप अपनी रिटर्न भरते है तो आपके पास आपका पैन कार्ड होना जरूरी है।
पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट कौनसे है।
अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनाने की सोच रहे है तो इससे पहले आप कुछ डॉकयुमेंट को तैयार कर लें जो आपको अपना पैन कार्ड बनाते समय चाहिए होंगे। पैन कार्ड बनाते समय आपको अपनी आइडैनटिटि प्रूफ करनी होती है आप जिस जगह पर रह रहे है वहाँ का एड्रैस प्रूव करना होता है। साथ ही पैन कार्ड में आपको अपनी जन्म दिनांक को भी प्रूव करना होता है इन सब के लिए आपको अपने डॉकयुमेंट लगाने होते है।
इडेंटिटी प्रूफ –
पैन कार्ड बनाते समय आप अपनी इडेंटिटी प्रूव करने के लिए आप अपने राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट यां आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। इन डॉकयुमेंट की मदद से आप अपनी इडेंटिटी को आसानी से पैन कार्ड बनाते समय प्रूव कर सकते है।
एड्रैस प्रूव –
आपको पैन कार्ड बनवाते समय एड्रैस प्रूव देना होता है इसके लिए आप अपने उस डॉकयुमेंट का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें आपके एड्रैस से जुड़ी सभी जानकारी हो जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास यां फिर अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
जन्म दिनांक प्रूव –
आपके पैन कार्ड में आपकी जन्म दिनांक भी लिखी हुई होती है आप अपनी जन्मदिनांक को प्रूव करने के लिए अपनी 10 वीं यां 12 वीं की मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो अपना जन्म प्रमाण पत्र लगाकर पैन कार्ड बनाते समय अपनी जन्म दिनांक प्रूव कर सकते है।
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएँ। Online PAN Card Kaise Banaye.
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास तीन तरीके है जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना पैन कार्ड अप्लाई करके बनवा सकते है। हम यहाँ पर उन तीनों वैबसाइट के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप पैन कार्ड बनवा सकते है। साथ ही इस आर्टिक्ल में आपको तीनों वैबसाइट पर पैन कार्ड बनवाने के प्रोसैस को आसानी से आपको समझाने वाले है।
- Income Tax Website se PAN Card Kaise Banaye –
- एनएसडीएल की वैबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएँ –
- यूटीआईआईटीएसएल वैबसाइट से पैन कार्ड कैसे बनाएँ –
Income Tax Website se PAN Card Kaise Banaye –
दोस्तो अगर आप इन्कम टेक्स डिपार्टमेंट की वैबसाइट से पैन कार्ड बनाते है तो आपका पैन कार्ड दो मिनट में तैयार हो जाएगा तथा आपको इसकी कॉपी भी मिल जाएगी। तो चलिये सबसे पहले इस वैबसाइट से पैन कार्ड बनाने के प्रोसैस को समझ लेते है।
- दोस्तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल यां कंप्यूटर के अंदर जाकर Income Tax Department की Official Website को ओपन कर लें। आप यहाँ क्लिक Income Tax Website Pan Card करके सीधे भी जा सकते है।
- जब आपके सामने यह वैबसाइट खुल जाए तो आप देखेंगे की आपके सामने पेज पर नीचे दो राउंड कॉर्नर वाले बटन दिखाई देंगे। जिसमें एक बटन Get New Pan का होगा तथा दूसरा पैन आपके बने हुए पैन को डाउनलोड करने तथा दूसरा उसका स्टेटस को जानने के लिए होगा।
- आपने Get New Pan Wale बटन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है। यहाँ आपके सामने एक ऑनलाइन हो फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां आप अपनी सारी डिटेल्स डाल सकते है।
- सबसे पहले आप अपना आधार नंबर डाल दें, उसके बाद इसके नीचे आपने फोटो में देखकर कैप्चा भरना है। इसके बाद आप I Confirm That के आगे टिक करके नीचे बताई बातों पर सहमत हो जाते है। जिसके बाद आपने नीचे जो Generate Aadhaar OTP वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो नंबर दिया गया है उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आप उस ओटीपी को यहाँ क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें Please Enter Aadhaar OTP के आगे डाल देना है। आप अपना ओटीपी डालने के बाद में Valid Aadhaar OTP & Continue वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड में आपका जो भी एड्रैस, आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के अलावा आपकी फोटो यहाँ आ जाती है। आप इन सब को चेक करने के बाद नीचे जो I Accept that लिखा हुआ है उसके सामने टिक कर दें। टिक करने के बाद आप सबसे नीचे जो 2 नीले रंग के बटन है उनमे से Submit PAN Request वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपको एक युनीक नंबर दे दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने PAN Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है तथा पैन कार्ड बनने के बाद आपके पास आएगा तो उसका स्टेटस आप जन सकते है।
इस प्रकार आप आकार विभाग की ऑनलाइन वैबसाइट से 2 मिनट में फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बना [ online pan card kaise banaye ] लेते है। तथा अब आप इस पैन कार्ड का कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप इस मेथड से यानि Income Tax की वैबसाइट से पैन कार्ड बनवाते है तो आपको फ्री में पैन कार्ड मिल जाएगा परंतु अन्य दो वैबसाइट के बारे में हम नीचे बता रहे है उनका प्रोसैस भी काफी लंबा है और आपसे पैन कार्ड बनाने के लिए 107 रुपए भी चार्ज किए जाते है। इसलिए आप इसी मेथड से पैन कार्ड बनाए।
एनएसडीएल की वैबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएँ –
NSDL की वैबसाइट से पैन कार्ड बनवाने का प्रोसैस थोड़ा ज्यादा लंबा होता है तथा इसमें आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए 107 रुपए भी चार्ज किए जाते है।
- इसके लिए आप सबसे पहले NSDL की वैबसाइट में यहाँ NSDL Online PAN Application par क्लिक करके पैन कार्ड फॉर्म को ओपन कर लें।
- अब आपने इस वैबसाइट में जो फॉर्म ओपन हुआ है उसमें Application Type के अंदर जाकर New PAN (Indian Citizen Form 49A) को सिलैक्ट कर लेना है। इसके बाद आप अपनी कैटेगरी सिलैक्ट कर सकते है अगर आप पर्सनल अपना पैन कार्ड बना रहे है तो Individual Select कर लें।
- इसके बाद आपने नीचे Application Information को भरना है। यहाँ टाइटल में आप श्री, श्रीमति, कुमारी लगा सकते है। अगर आप एक पुरुष है तो आप श्री सिलैक्ट कर लें। इसके बाद अपने नाम को यहाँ इससे नीचे डालना है, इसमें आपको अपना नाम फ़र्स्ट नाम, लास्ट नाम और सर नाम के तीनों ऑप्शन में डालने के बाद आगे के प्रोसैस में जाना है।
- इसके नीचे आप अपनी जन्मतारीख, ईमेल आईडी तथा आपका कोई मोबाइल नंबर जो हमेशा चलता हो उसे सबसे नीचे के सेक्शन में आप फिल कर दें।
- अब सबसे अंत में आप प्राइवसी पॉलिसी के सामने टिक करके फोटो में दिये कैप्चा को नीचे भरना है। कैप्चा भरने के बाद आप सबसे नीचे जो नीले रंग का सबमिट बटन है उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिल जाता है तथा टोकन नंबर के नीचे Continue with PAN Application Form का नीले रंग का बड़ा सा बटन दिखाई देगा, आप इस बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपके सामने एक बड़ा सा फोरम आता है। इसके अंदर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आप इनमें से पहले ऑप्शन को ही टिक करके रखें। उसके बाद आप नीचे थोड़ा सा स्क्रॉल करते है तो यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देते है अगर आप पैन कार्ड घर पर मंगवाना चाहते है यान फिर नहीं मंगवाना चाहते है। अगर आप पैन कार्ड मंगवाना चाहते है तो येस पर क्लिक कर दें। मैं तो कहूँगा की आप अपना पैन कार्ड घर पर जरूर मँगवाए।
- इसके नीचे आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक के बारे में पूछा जाएगा, आप यहाँ अपना पैन कार्ड बना रहे है तो अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंको को भर दें। इसके नीचे आपने इनकी प्राइवसी पॉलिसी से सहमत होने के लिए Yes सिलैक्ट कर लेना है।
- इसके नीचे आपका फॉर्म पहले भरा था वह आ जाएगा, इसमें आपने जो शुरुआत में डिटेल्स भरी थी वह सब होगी परंतु यहाँ आपने अपने जेंडर भरना होगा।
- इसके नीचे आपसे पूछा जाएगा की आपको किसी अन्य नाम से जाना जाता है तो आप नीचे No पर ही क्लिक करें।
- इसके नीचे आपसे अपने पिताजी का नाम फिल करने के लिए कहा जाएगा। आप इस सेक्शन में अपने पिताजी का लास्ट नाम और फ़र्स्ट नाम को फिल कर दें। इसके नीचे आपकी माता का नाम पूछा जाएगा, यह ऑप्शनल होगा अगर आप अपने माता का नाम यहाँ नही भरते है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
- अब नीचे आप अपने पैन कार्ड पर अपने पिता का नाम साथ में चाहते है यान फिर अपनी माता का नाम साथ में चाहते है यह सिलैक्ट कर लें। आप अपने पिता का नाम यहाँ सिलैक्ट करके रख सकते है। इसके बाद सबसे नीचे आपने नीले रंग के Next Button पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपसे कुछ ओर डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसमें आपने आपकी Income कहाँ से होती है सबसे पहले इसके बारे में बताना है। यहाँ अलग अलग ऑप्शन होंगे जिसमें से आप अपनी income से जुड़े ऑप्शन पर क्लिक करके भर लेना है।
- इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स आधार कार्ड से भर ली जाएगी अगर कोई डिटेल्स नहीं भरी हुई है तो आप भर सकते है। इसमे आप अपने मोबाइल नंबर वगेरा चेक कर लें और सबसे नीचे नीले रंग के Nexr Button पर क्लिक कर दें।
- अब इसके बाद आपसे आपके AO Code से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी। आपने इसमें सबसे ऊपर Indian Citizen पर कटिक करना है। आपका जो भी स्टेट है आप उसे यहाँ सिलैक्ट कर लें, स्टेट के बाद आपने शहर को चुन सकते है।
- सिटि सिलैक्ट करने के बाद आपको 2 ऑप्शन अलग अलग दिखाई देंगे, आप इन दोनों ऑप्शन में से कोई भी एक ऑप्शन को सिलैक्ट कर सकते है। इन्हे आप ध्यान से पढे और उसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार ही सिलैक्ट करें। उसके बाद आप नीचे बड़े से नीले रंग के Next Button पर क्लिक करके इस स्टेप को पूरा कर लें।
- अब आपका अंतिम चरण Document Detail का है जिसमें आपकी डिटेल्स आपके आधार कार्ड से ऑटोमैटिक फिल कर ली जाती है परंतु कुछ डिटेल्स आपको यहाँ भरनी होगी। इसमें आप Declaration में जाकर Myself यां Herself को चुन लें तथा उसके बाद अपना पैलेस भी डालना है। इसके बाद वापस आपने नीचे नीले रंग के Submite Button पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ डिटेल्स और मांगी जाएगी, इसमें आप अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक को छोडकर पहले सभी अंको को भर दें। इसके बाद आपने इस फॉर्म को स्क्रॉल करके नीचे जाकर Proceed Button पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको पेमेंत गटवे की मदद से पेमेंट करनी है यहाँ से आप अपना पैन कार्ड बनवाते है तो आपको 107 रुपए पेमेंट देनी पड़ती है।
- आप पेमेंट करने के बाद आपने Continue With eKYC पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उस ओटीपी को आपने यहाँ ओपन हुए फॉर्म में ओटीपी वाले सेक्शन में डालकर नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपने आपके Continue with eSign पर क्लिक करना है तथा इसके बाद प्राइवसी सिलैक्ट करके आपसे अपना आधार नंबर यां Virtual Aadhar ID मांगी जाएगी। यहाँ आपने अपना आधार नंबर डाल देना है। तथा Send OTP पर क्लिक कर देना है।
- और अब दोस्तो आपका पैन कार्ड अप्लाई हो गया है, इसके बाद आपको एक recept दी जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। इसे आप ओपन करते समय अपना एक पासवर्ड (जो आपकी डेट ऑफ बर्थ होगी) लगाकर ओपन कर लें। अब आपके पास आपकी ईमेल आईडी पर आपको आपका टोकन नंबर और आपका पैन कार्ड मिल जाता है।
तो इस प्रकार आप दूसरे तरीके से आप अपना पैन कार्ड बना लेते है। इस तरीके से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको थोड़ा लंबा प्रोसैस फॉलो करना होगा साथ ही आपसे 107 रुपए भी भरने होगे। इसलिए आप इस तरीके से पैन कार्ड बनवाने के बजाय पहले तरीके से पैन कार्ड बनवाए तो अच्छा रहेगा।
यूटीआईआईटीएसएल वैबसाइट से पैन कार्ड कैसे बनाएँ –
दोस्तो पैन कार्ड बनाने के 2 तरीको के बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है अब हम आपको तीसरे तरीके से पैन कार्ड कैसे बनाते है इसके बारे में भी बता देते है।
- दोस्तो सबसे पहले आपने गूगल में जाकर UTIITSL की Official Website को ओपन कर लेना है। आप यहाँ क्लिक करके भी UTIITSL Website सीधे ओपन कर सकते है।
- इसके बाद आपको इस वैबसाइट पर सबसे ऊपर मेनू के अंदर 4 नंबर पर For PAN Cards पर क्लिक कर लेना है। जिसके बाद ड्रॉपडाउन में अलग अलग ऑप्शन आएगे जिसमें आप Apply PAN Card के पहले ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अब आपके सामने अगले पेज पर आठ ऑप्शन आएगे जिसमें पहला ऑप्शन भारतीय सिटिज़न के लिए पैन कार्ड बनवाने का होगा। इसमें आपने पहले ऑप्शन में जाकर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको तीन ऑप्शन और दिखाई देंगे इसमें पहला ऑप्शन Apply for New PAN Card (Form 49A) पर क्लिक कर लेना है। अब आपके सामने 49A फोरम ओपन हो जाता है।
- इसमें सबसे पहले आप Physical Mode यां Digital Mode में से Digital Mode को चुनकर उसमें जिस भी Mode से आप अपनी ID Verify करना चाहते है सिलैक्ट कर लें। मैं आपको आधार वाले ऑप्शन को चुनने को कहूँगा ताकि आप अपने आधार कार्ड की मदद से वेरीफ़ी कर सके।
- इसके नीचे आप पैन कार्ड की कैटेगरी सिलैक्ट कर लें, अगर आप अपना पैन कार्ड बना रहे है तो Individual को सिलैक्ट करें। इसके नीचे आप पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी चाहते है यां फिर सॉफ्ट और हार्ड कॉपी चाहते है इसमें आप पहला ऑप्शन सिलैक्ट कर लें।
- इसके बाद आपने अपनी उन सभी डिटेल्स को भर्ना है जिसके बाद का प्रोसैस आप बड़ी आसानी से पूरा करके पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
इस प्रकार आप ऊपर इमेज में दिखाई गयी सारी जानकारी को भरकर तीसरे तरीके से भी अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई करके नया पैन कार्ड बनवा [ Pan Card Kaise Banaye ] सकते है।
मेरी आपको यही सलाह रहेगी की आप पहले तरीके से अपना पैन कार्ड बनाए ताकि आपको ज्यादा डिटेल्स नहीं भरनी पड़े तथा न ही आपको अपना पैन कार्ड बनाने के लिए कोई पैसा देना पड़े।
पैन कार्ड बनवाने से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
उत्तर 1 : दोस्तो अगर आप Income Tax डिपार्टमेंट की वैबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड बनाते है तो आपका पैनकार्ड बिलकुल फ़्र्री में बन जाएगा। परंतु अगर आप अपने पैन कार्ड को एनएसडीएल यां फिर यूटीआईआईटीएसएल की वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको 107 रुपए पैन कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे। ई मित्रा वाले पैन कार्ड बनवाने के लिए इसके साथ में अपना कुछ चार्ज भी आपसे लेते है।
प्रश्न 2 : फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
उत्तर 2 : आप अपने पैन कार्ड को फ्री में बनवाना चाहते है तो हमने आपको इस आर्टिक्ल में जो Income Tax डिपार्टमेंट की वैबसाइट से पैन कार्ड बनाने का तरीका बताया है उससे बना सकते है। Income Tax Department की वैबसाइट पर आपका पैन कार्ड बिलकुल फ्री में बना जाता है।
प्रश्न 3 : पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर 3 : अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको याद करा दें की पैन कार्ड बनवाने के लिए आपकी 18 साल यां 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए।
निष्कर्ष –
दोस्तो अगर आपको भी online pan card kaise banaye इसके बारे में जानकारी नहीं थी तो हमने आपको इस आर्टिक्ल में पैन कार्ड बनाने के तीन तरीकों [ Pan Card Kaise Banaye ] के बारे में बता दिया है। इन तरीको की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे अपने मोबाइल यां कंप्यूटर से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इन तीन तरीको में पहला तरीके की मदद से आपको बिना कोई ज्यादा डिटेल्स भरे फ्री में पैन कार्ड बना सकते है। बाकी 2 तरीकों में प्रोसैस थोड़ा बड़ा है साथ ही आपको 107 रुपए का भुगतान भी करना पड़ता है।
आपको हमारा आज का आर्टिक्ल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें। अगर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।