नमस्कार दोस्तो, आप सभी के घर पर डिश टीवी पर अपने पसंदीदा शॉ तो जरूर देखते होंगे। आजकल हर कोई डिश टीवी पर नए नए शॉ और फिल्म देखना पसंद करता है परंतु जब डिश टीवी के रीचार्ज की बात आती है तो हम डिश टीवी वाले के पास जाते है और उसे चैनल बताकर उसके हिसाब से रीचार्ज के पैसे देकर उससे अपनी डिश टीवी का रीचार्ज करवाते है।
परंतु क्या आपको पता है यह काम आप बड़ी आसानी से घर बैठे बैठे भी कर सकते है। जी हाँ आप अपने मोबाइल की मदद से फोन पे से डिश टीवी का रीचार्ज कर सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में देने वाले है।
अगर आपके मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प इन्स्टाल है और इंटरनेट चलता है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी है। इसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी डिश टीवी का रीचार्ज कर पाएंगे परंतु इसके लिए आपको यह आर्टिक्ल पूरा पढ्न होगा और वह भी स्टेप बाय स्टेप
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करें? PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare
दोस्तो, फोन पे से डिश टीवी का रीचार्ज करने के लिए आपके मोबाइल में पहले फोन पे एप्प का इन्स्टाल होना जरूरी है। अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप्प इन्स्टाल नहीं है तो नीचे बटन पर क्लिक करके इन्स्टाल कर सकते है। इसके बाद आप फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करें इसके बारे में स्टेप देखें
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल फोन पे एप्प को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको इसके इंटरफ़ेस पर एक Recharge & Pay Bills लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा। आपने इस बिल वाले सेक्शन में दूसरे नंबर पर DTH ( डीटीएच ) लिखा हुआ दिखाई दे रहा है इसको ओपन करना है।
स्टेप 2 : इसके बाद दूसरे स्टेप में आपके सामने अलग अलग डिश टीवी प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाती है जैसे Airtel Digital TV, Dish TV, Sun Direct Tata Sky जैसी। आपके घर पर जो भी डिश टीवी प्रोवाइडर की डिश टीवी लगी है उसे यहाँ से आप पहले क्लिक करके सिलैक्ट कर लें।
स्टेप 3 : अब अपने डिश टीवी प्रोवाइडर को सिलैक्ट करने के बाद आपको अपनी Subsucriber ID यां जिस नंबर से डिश टीवी का कनैक्शन रजिस्टर है उसे डालना है। अगर आपको Subscriber ID यां मोबाइल फोन मे से कोई एक भी याद है तो आप डाल सकते है। ये जानकारी डालने के बाद आप नीचे नीले रंग के Confirm बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : Confirm पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट वाला ऑप्शन आएगा। जहां पर आपने कितने रुपए का रीचार्ज करना है यह डालना है और बाद में जिस पेमेंट मेथड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड यां यूपीआई को सिलैक्ट करके नीचे बड़े सारे नीले रंग के पे बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : पे बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे फोन पे अपना यूपीआई पिन डालने को कहेगा आपने अपना फोन पे का यूपीआई पिन डाल देना है। यूपीआई पिन डालने के कुछ समय में ही आपका डिश टीवी का रीचार्ज हो जाएगा।
तो दोस्तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल की मदद से फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज ( PhonePe se DTH Recharge Kaise Kare ) कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की आप अपने मोबाइल में फोन पे से डिश टीवी का रीचार्ज कैसे करें।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
फोन पे से डीटीएच रीचार्ज करने के बारे में विडियो देखकर जाने
फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें :-
हर ऑनलाइन काम में कुछ न कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत होती है, आपको डिश टीवी का रीचार्ज करते समय भी कई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
- सबसे पहले तो आपको अपने डिश टीवी में कितने रुपए का रीचार्ज करना है इसकी सही जानकारी होना जरूरी है ताकि आप कोई गलत रीचार्ज न कर दें।
- अपने डिश टीवी कनैक्शन के सही नंबर डालें ताकि किसी दूसरे की डिश टीवी पर रीचार्ज न हो जाए।
- आपको यह पता होना चाहिए की आपकी डिश टीवी का प्रोवाइडर कौनसी कंपनी है और साथ में आपकी डिश टीवी के साथ में कौनसा मोबाइल नंबर कनैक्ट है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
- आपके फोन पे के साथ में बैंक अकाउंट जुड़ा होना चाहिए और आप जीतने रुपए का डिश टीवी रीचार्ज कर रहे है उतने रुपए आपके अकाउंट में होंगे तभी रीचार्ज होगा। इसलिए आप पहले अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करा लें।
इस प्रकार आपको इन सभी बातों का फोन पे से डीटीएच का रीचार्ज करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके रीचार्ज में कोई प्रोब्लेम न आए।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें
फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज करने से जुड़े सामान्य FAQs
प्रश्न 1 : क्या फोन पे से डीटीएच रीचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है?
उत्तर 1 : फोन पे से अगर आप डिश टीवी का रीचार्ज करते है तो आपको फोन के द्वारा समय समय पर कैशबैक ऑफर और रिवार्ड दिये जाते है। आप इन रिवार्ड का इस्तेमाल करके कुछ डिस्काउंट प सकते है कई बार आपको रिवार्ड में 10 से 20 रुपए भी मिल जाते है। इसमें आपको मूवी टिकट भी मिल सकती है जिससे आप फ्री में मूवी देख सकते है।
प्रश्न 2 : क्या फोन पे से रीचार्ज करने के लिए एटीएम होना जरूरी है?
उत्तर 2 : जी बिलकुल, अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप इसकी मदद से पैसे दे सकते है वरना अगर आपके पास एटीएम नहीं है तो आप अपनी यूपीआई आईडी के अंदर पैसे है उससे भी डिश टीवी का रीचार्ज कर पाएंगे।
प्रश्न 3 : फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज कैन्सल हो जाए तो क्या करें?
उत्तर 3 : कई बार सर्वर डाउन होने के कारण यां फिर आपके बैंक अकाउंट में कोई प्रोब्लम होने के कारण रीचार्ज कैन्सल हो जाता है तो आप कुछ टाइम बाद कर सकते है यां फोन पे के कस्टमर केयर से बात करने पर आपको वो समस्या का समाधान दे देंगे।
जरूर पढ़ें : पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल के अंदर आपके साथ में फोन पे से डिश टीवी रीचार्ज कैसे करे ( PhonePe se Dish TV Recharge Kaise Kare ) इससे जुड़ी सारी जानकारी स्टेप में शेयर करने की कोशिश की है। आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद फोन पे से डीटीएच रीचार्ज करने का तरीका समझ में आ गया होगा, अगर आपको फोन पे से रीचार्ज करने में फिर भी कोई दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
दोस्तों हम आपके लिए ऐसी जानकारी काफी रिसर्च करके लाते है इसलिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर किया करें आपके एक शेयर से ही हमें इस प्रकार की जानकारी लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। आप हमसे हमारे Social Media Account जैसे Facebook, Instagram, Telegram और यूट्यूब पर भी जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए