Airtel Ka Number Kaise Dekhte Hain : भारत में अभी बचे हुए गिनती के सिर्फ चार मोबाइल ऑपरेटर्स में से एयरटेल दूसरे नंबर पर आता है। ऐसे में एयरटेल के पास एक अच्छा खासा यूजरबेस है। और अच्छे खासे नंबर में यूजर इसके साथ दिन प्रीति दिन जुड़ता भी जा रहा है। और इन नए यूजर्स के साथ हरवक्त एक समस्या होता है की इन्हे अपना नया मोबाइल नंबर याद नहीं रहता तो आज हम आपको Airtel Ka Number Kaise Dekhte Hain इसके बारे में बताएँगे।
जब हम कोई नया सिम लेते है तब तब इस सिम के नंबर किसी को देने के वक्त हम इस सोच में पड़ जाते है की, अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने।
इसके अलावा जब भी हम नए सिम के नंबर से किसी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन और साइन अप करना चाहते हैं तब भी मोबाइल नंबर मांगा जाता है, इसलिए अपना Airtel number पता रहना जरूरी हो जाता है।
आपके इसी समस्या का समाधान करने के लिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की airtel ka number kaise dekhte hain.
यहां पर आपको अपना एयरटेल नंबर निकालने के कई सारे अलग अलग तरीका बताएंगे।
जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं
एयरटेल का नंबर कैसे देखते हैं?
अगर आप भी सोच रहे है की अपना airtel ka number kaise check karen तो आप निश्चिंत रहिए, नीचे हम आपको कुल तीन बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिनको यूज करके आप आसानी से अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।
इन तीन तरीकों में से सबसे पहला तरीका जिसमे हमने बताया हुआ है की USSD कोड से कैसे एयरटेल का नंबर निकाले, इसके अलावा बाकी दो तरीकों में हमने बताया हैं की कैसे आप कस्टमर केयर से और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर पता करे।
USSD कोड के मदद से एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?
अगर अब यूएसएसडी कोड के मदद से अपने एयरटेल सिम का नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको airtel number nikalne ka code पता होना चाहिए।
एयरटेल के नंबर चेक करने के लिए कई सारे अलग-अलग कोड मौजूद है जिनको यूज करके आप बड़े ही आसानी से ऑफलाइन तरीके से अपना एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।
USSD code को यूज करके अपना एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए आपको अपने फोन का डायलर ऐप ओपन करके उसमें *121*1# टाइप कीजिए और डायल कीजिए।
डायल करने के बाद आपके सामने आपका एयरटेल का नंबर आ जाएगा जिसे आप अभी कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।
- *129*9#
- *121*1#
- *282#
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Naam aur Address Kaise Pata Kare
कस्टमर केयर से अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने?
अगर आप यूएसएसडी कोड वाला तरीका यूज़ ना करके कोई दूसरा तरीका यूज़ करना चाहते हैं तो आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं।
अगर आपके फोन में यूएसएसडी कोड वाला तरीका काम नहीं कर रहा तो भी आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं।
यूएसएसडी कोड के जैसा ही यह तरीका भी ऑफलाइन है और बिल्कुल फ्री है, उसके लिए आपको एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा और अपने नंबर के बारे में पता करना होगा।
एयरटेल के कस्टमर केयर से बात करने के लिए कई सारे अलग-अलग नंबर होते हैं, और तो और कुछ नंबर ऐसे भी होते हैं जो कि अलग अलग राज्य के लिए स्पेसिफिक होता है, मतलब अगर आप किसी राज्य के नंबर पर कॉल कर रहा है तो आपको उसी राज्य की सिम के संबंधित जानकारी दिया जाएगा।
यहां पर हमने नीचे कुछ नंबर दिए हुए हैं जिन पर कॉल करके कस्टमर केयर से आप अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर्स: 121 or 198
जरूर पढ़ें : फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे
Mobile app के मदद से airtel ka number kaise check karen?
ऊपर हमने जो 2 तरीके बताए हुए हैं, यूएसएसडी कोड वाला और कस्टमर केयर वाला, अगर उनमें से कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं अपना एयरटेल नंबर चेक करने के लिए।
ऊपर बताए गए तरीकों के जैसा यह तरीका ऑफलाइन नहीं है, इस मेथड को यूज करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
तो, मोबाइल ऐप की मदद से एयरटेल का नंबर पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा और वहां से आपको Airtel Thanks नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना होगा।
मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन कीजिए, जिसके बाद आपके मोबाइल पर लगा हुआ एयरटेल नंबर ऑटोमेटिक इस एप के द्वारा फेच कर लिया जाएगा, और साथ ही साथ उसका ओटीपी वेरीफिकेशन भी ऑटोमेटिक हो जाएगा।
ओटीपी वेरीफिकेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आपको आपका एयरटेल का नंबर दिखने लग जाएगा।
इस मोबाइल एप्लीकेशन पर एक बार लॉगिन कर लेने के बाद जब भी आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको अपना नंबर दिखेगा। इस मोबाइल ऐप के मदद से अगर आप चाहे तो अपना मोबाइल रिचार्ज भी करवा सकते हैं, इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर आपको आपके नंबर के संबंधित सारा डिटेल जैसे कि, current plan, data uses, वैलिडिटी, aur offers, सबकुछ देखने को मिलेगा।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
Conclusion –
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारे तरफ से ” airtel ka number kaise dekhte hain ” टॉपिक पर लिखा गया यह पोस्ट आपके लिए कामगार साबित हुआ है।
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया है कि कैसे अपना एयरटेल का नंबर पता करें।
मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगा कि आप अपना नंबर एक बार कष्ट करके याद कर लीजिए ताकि बार-बार आपको अपना नंबर पता करने के लिए दिक्कत झेलना ना पड़े।
अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित किसी भी तरीके का समस्या है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम उसका हल आपको बताने का जरूर से कोशिश करेंगे।
और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
जरूर पढ़ें : मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे
FAQs
प्रश्न 1 : अपना एयरटेल नंबर पता करने के लिए सबसे बढ़िया उपाय कौनसा है?
अपना एयरटेल नंबर पता करने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है यूएसएसडी कोड को यूज करना इसके अलावा आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं। यही दोनों तरीका सबसे भरोसेमंद, आसान और बढ़िया तरीका है।
प्रश्न 2 : क्या हम बिना बैलेंस के भी कस्टमर केयर वाला तरीका अपना सकते हैं?
जी हां जरूर, ऊपर एयरटेल के जो कस्टमर केयर नंबर दिए हुए हैं वह सारे टोल फ्री नंबर है, ओर toll free number पर बात करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता।