Facebook Video Download Kaise Kare : दोस्तो हम में से ज़्यादातर लोग फेसबुक पर कोई स्टोरी यां विडियो देखेते रहते है। काफी बार हमें विडियो पसंद आ जाती है और हम उस फेसबुक विडियो को डाउनलोड करना चाहते है। हमें Facebook Video Download Kaise Kare इसके बारे में पता नहीं होता है। आज मैं आपको इस आर्टिक्ल के अंदर फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे।
आप इस आर्टिक्ल Facebook Video Download Kaise Kare से उन सभी तरीकों के बारे में जान जाएंगे। जिनसे आप अपने मोबाइल यां लैपटॉप में फेसबुक विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है। त दोस्तो आप भी Facebook Video Download Kaise Kare यह जानने के लिए इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें
जरूर पढ़ें : Jio Phone se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करें पाँच पॉपुलर तरीके
SnapSave से फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करें –
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने गूगल पर SnapSave की वैबसाइट को सर्च करके ओपन करना है। आप डाइरैक्ट SnapSave Official Website पर क्लिक करके डाइरैक्ट उस साइट पर जा सकते है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपने जिस फेसबुक विडियो, स्टोरी को डाउनलोड करना है। उस विडियो का लिंक कॉपी कर लेना है। लिंक कॉपी करने के लिए आपको उस विडियो में साइड में 3 बिन्दु वाले आइकॉन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप कॉपी लिंक पर क्लिक करके विडियो के लिंक को कॉपी कर सकते है।
स्टेप 3 : SnapSave की वैबसाइट पर जाकर वहाँ आपको फेसबुक विडियो का कॉपी किया हुआ लिंक Download Facebook Video के नीचे पेस्ट करना है। लिंक पेस्ट करने के बाद आपने डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : Quality सिलैक्ट करके उस क्वालिटी के सामने दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद में आप जिस क्वालिटी की फेसबुक विडियो डाउनलोड करना चाहते है उसी क्वालिटी की विडियो डाउनलोड हो जाएगी।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से सिर्फ 4 स्टेप में SnapSave से फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है। तो दोस्तो आपको facebook video download kaise kare इसका यह तरीका उम्मीद है समझ में आ गया होगा।
सेवफ़्रोम से फेसबुक विडियो डाउनलोड करें –
इसके बाद फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के लिए सेवफ़्रोम वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। यह वैबसाइट भी फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया है।
स्टेप 1 : आपने गूगल पर सर्च करके SaveFrom वैबसाइट को सर्च करना है। इसके बाद आपको SaveFrom.Net नाम की साइट को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आपने फेसबुक की जिस विडियो को डाउनलोड करना है। उसी विडियो के लिंक को फेसबुक से कॉपी कर लेना है।
स्टेप 3 : आप फेसबुक से कॉपी किए हुए इस लिंक को savefrom.net की वैबसाइट पर जाकर उस यूआरएल को एंटर कर देना है। यूआरएल को एंटर करके आपने ग्रीन बटन में Arrow के निशान वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपने विडियो की क्वालिटी को सिलैक्ट करके उस विडियो को डाउनलोड कर लेना है।
इस प्रकार दोस्तो आप savefrom.net की वैबसाइट से कोई भी फेसबुक विडियो, स्टोरी डाउनलोड कर सकते है। आपको facebook se video download kaise Karen इसका दूसरा तरीका भी समझ आ गया होगा।
जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
FDOWN se Facebook Video Download Kaise Kare –
FDown भी इंटरनेट की उन पॉपुलर वैबसाइट में से शामिल है जिनका इस्तेमाल आज के समय में फेसबुक की विडियो डाउनलोड करने के लिए किया जाता है। इस वैबसाइट से फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के स्टेप हम आपको नीचे बता रहे है।
स्टेप 1 : गूगल पर जाकर आप FDown Website को सर्च करें। जिसके बाद आपको गूगल में सर्च करने के बाद जो रिज़ल्ट दिखाई देंगे उनमें से पहले लिंक को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : इसके बाद आप जिस किसी भी फेसबुक की विडियो यां स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है। उस स्टोरी के साइड में जो 3 डॉट के निशान दिखाई देंगे उन पर क्लिक करके विडियो लिंक को कॉपी करना है।
स्टेप 3 : फेसबुक विडियो के कॉपी किए हुए लिंक को आपने FDOWN वैबसाइट में जाकर एंटर कर देना है। लिंक एंटर करके आप Download के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको उस फेसबुक विडियो से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी। जिसमें दो ऑप्शन विडियो क्वालिटी के भी मिलेंगे। आप इनमें नॉर्मल क्वालिटी यां एचडी क्वालिटी की जिस भी क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना चाहते है सिर्फ एक क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप इस वैबसाइट की मदद लेकर फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है। आपको फेसबुक से विडियो डाउनलोड कैसे करें इसका यह तरीका भी समझ में आ गया होगा।
जरूर पढ़ें : आसानी से वीडियो एडिट करने वाला ऐप
GetFVid se फेसबुक विडियो डाउनलोड करें –
इन तीन वैबसाइट के अलावा फेसबुक की विडियो को डाउनलोड करने के लिए आप चाहे तो GetFVid का भी इस्तेमाल कर सकते है। इस वैबसाइट की मदद से भी फेसबुक की विडियो को डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान काम है।
स्टेप 1 : गूगल पर जाकर आप GetFVid लिखकर सर्च करेंगे तो आपको पहला रिज़ल्ट इसी वैबसाइट का दिखाई देगा। आपने इस वैबसाइट को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : उसके बाद फेसबुक की विडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है। आप जिस भी विडियो, स्टोरी, रिल्स की लिंक को कॉपी करना है।
स्टेप 3 : GetFVid वैबसाइट में जाकर आपको उस फेसबुक विडियो के कॉपी किए लिंक को डालना है। इसके बाद उसके नीचे ग्रीन रंग के डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : यहाँ पर आप उस विडियो की क्वालिटी सिलैक्ट कर सकते है। आप एचडी क्वालिटी, फुल एचडी क्वालिटी और ऑडियो को सेव कर सकते है।
इस प्रकार आप अलग क्वालिटी फॉर्मेट में फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी मिल गयी है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
FB Downloader se Facebook Video Download –
फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के लिए यह वैबसाइट भी सबसे बेस्ट है। इस वैबसाइट में आप बड़ी आसानी से कोई भी फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 1 : FBDownloader को गूगल पर सर्च करके उसकी Official Website को आपने ओपन करना है।
स्टेप 2 : जिस भी फेसबुक की विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है। उस फेसबुक विडियो के लीक को फेसबुक से कॉपी करके ले आना है।
स्टेप 3 : FB Downloader पर जाकर आप उस लिंक को पेस्ट करना है। पेस्ट करने के बाद आपने Go के नीचे बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बद्द कुछ टाइम प्रोसैस लेकर आपके सामने वह विडियो ओपन हो जाएगी।
स्टेप 4 : उस विडियो की आपको यहाँ पर अलग अलग विडियो क्वालिटी, MP3 फॉर्मेट दिखाई देगी। आप अपने हिसाब से उस विडियो के फॉर्मेट को देखकर डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार आप 4 स्टेप के अंदर ही किसी भी फेसबुक की विडियो को डाउनलोड कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिक्ल के अंदर Facebook Video Download Kaise Kare के सारे तरीके पसंद आए होंगे।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष –
दोस्तो आपके साथ में हमने आपको उन सभी पॉपुलर वैबसाइट से फेसबुक विडियो डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बता दिया है। Facebook Video Download Kaise Kare के इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप किसी भी वैबसाइट से बड़ी आसानी से कोई भी फेसबुक की विडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपको इन वैबसाइट से फेसबुक विडियो को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
हमारे द्वारा बताए गए तरीकों के अलावा भी फेसबुक से विडियो डाउनलोड कैसे करें इसके काफी सारे तरीके है। अगर आपको उन तरीकों के बारे में जानना है तो हमें कमेंट में बता सकते है। साथ ही आर्टिक्ल पसंद आया है तो दोस्तों के साथ शेयर करे और टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर लें।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
प्रश्न 1 : फेसबुक वीडियो कैसे सेव करे
हमने आपको आर्टिक्ल पाँच तरीके बताएं है, आप इनकी मदद से किसी भी फेसबुक की विडियो को सेव कर सकते है।
प्रश्न 2 : क्या किसी प्राइवेट फेसबुक विडियो को डाउनलोड कर सकते है?
ज़्यादातर फेसबुक विडियो डाउनलोड करने वाले एप्प से आप फेसबुक की किसी भी प्राइवेट विडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते है।
प्रश्न 3 : फेसबुक विडियो डाउनलोड करने की सबसे शानदार वैबसाइट कौनसी है?
SnapSave एक काफी बढ़िया वैबसाइट है, इस वैबसाइट की मदद से आप एड फ्री और बड़ी आसानी से फेसबुक की विडियो को डाउनलोड कर सकते है।