नमस्कार दोस्तो, हम में से ज़्यादातर लोग अपने मोबाइल में आस पास की खबरें पढ़ने और देखने के लिए कोई न कोई एप्प इन्स्टाल करके जरूर रखतेन है। रखें भी क्यों न हर किसी को अपने आस पास होने वाली सभी घटनाओं के बारे में जानकारी चाहिए होती है। परंतु आपको शायद की पता हो की प्ले स्टोर पर एक एप्प ऐसा भी है जिसे इन्स्टाल करके आप खबरें पढ़ने के साथ साथ में इस एप्प से पैसे भी कमा सकते है।
जी हाँ हम आपको पब्लिक एप्प के बारे में बताने वाले है। इस आर्टिक्ल में आपको पब्लिक एप्प कैसे डाउनलोड करें ( Public App Download ) और इस पर आप अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है। इसके अलावा आप पब्लिक एप्प पर अपने आस पास की खबरों की विडियो बनाकर यां आर्टिक्ल अपलोड करके कंटैंट डाल सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
पब्लिक एप क्या है | Public App ki Jankari
Public App एक सिम्पल से इंटरफेस वाला न्यूज़ मेगज़ीन बेस्ड एप्प है जिस पर आप अपने आस पास की कोई भी खबर पढ़ सकते है और विडियो देख सकते है। यह एप्प लोकेशन आधारित न्यूज़ एप्प है। इसके अलावा आप इस एप्प पर अपने आस पास की किसी भी खबर की विडियो बनाकर यां उस पर आर्टिक्ल लिखकर अपलोड कर सकते है।
इस एप्प की सबसे खास बात यह है की पब्लिक एप्प पर आपको लोकल खबरें मिलती है। आप अपने एरिया की खबरें इस एप्प पर पढ़ सकते है। अगर आप भी पब्लिक एप्प के साथ काम करना चाहते है तो इस पर अपना अकाउंट बनाकर आप अपने आस पास होने वाली नयी ताजा खबरों को अपलोड कर सकते है।
आसान भाषा में समझे तो पब्लिक एप्प एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से आप अपने आस पास की खबरों को अपने मोबाइल से ही पढ़ सकते है। यह एप्प इतना पोपुलर है की प्ले स्टोर से इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने रेटिंग की है। प्ले स्टोर पर इस एप्प की एवरेज रेटिंग 4.3 स्टार है जी बहुत अच्छी रेटिंग है।
इस एप्प पर बड़े बड़े राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन के दौरान इस एप्प की मदद से लोगों को जागरूक करने और गलत खबरों से बचने के लिए जुड़े थे। इस कारण इस एप्प की डाउनलोडिंग में बढ़ोतरी आई और आज यह सबसे ज्यादा डाउनलोड और पसंद किए जाने वाले लोकल न्यूज़ एप्प में सबसे पहले नंबर मौजूद है। पिछले कुछ समय में हर रोज इस एप्प की लगभग 3 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हर रोज होती है।
जरूर पढ़ें : पैसे कमाने के 25 तरीके
पब्लिक एप्प कैसे डाउनलोड करें | Public App Download Karen
दोस्तो अगर आप अपने आस पास की खबरें पढ़ना चाहते है यां आपने आस पास की खबरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते है तो आपको पब्लिक एप्प को डाउनलोड ( Public App Download ) करना चाहिए। मैं आपको यहाँ पर Public App Download Kaise करें यह बताने वाला हूँ। आप नीचे बटन पर Click करके Public App Download कर सकते हैं।
स्टेप 1 : गूगल प्ले स्टोर ओपन करें –
आपने अपने मोबाइल में Public App Download करना है तो आपने सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
स्टेप 2 : सर्च में जाकर Public App लिखकर सर्च करें –
इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर में जहां सर्च करने का ऑप्शन होता है वहाँ पर जाकर Public App लिखकर सर्च कर देना है।
स्टेप 3 : Public App Install करें –
सर्च करने के बाद आपके सामने जो पहला रिज़ल्ट आएगा वह Public App का होगा और आपने उस पर Install Button पर क्लिक करके Public App को इन्स्टाल कर लेना है।
इस प्रकार आप सिर्फ 3 स्टेप में अपने मोबाइल के अंदर पब्लिक एप्प को इन्स्टाल कर लेते है। अगर आप अपने लैपटॉप पर पब्लिक एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको लैपटॉप में ब्लूस्टाक चलाना पड़ेगा।
जरूर पढ़ें : गांव में पैसा कैसे कमाए
Public App Kaise Chalate Hain | पब्लिक एप्प कैसे चलाएं
दोस्तो अगर आप भी पब्लिक एप्प की मदद से अपनी आस पास होने वाली खबरें लोगों के साथ में शेयर करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पब्लिक एप्प चलाना सीखना होगा।
पब्लिक एप पर अकाउंट कैसे बनाएँ
दोस्तो अगर आप पब्लिक एप्प को डाउनलोड कर चुके है तो अब आपने इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाना है मैं आपको यहाँ स्टेप बाइ स्टेप पब्लिक एप्प पर अकाउंट बनाना सीखा देता हूँ।
Public App Open करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में इन्स्टाल किए हुए पब्लिक एप्प को ओपन करना है। यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलते है की आप Facebook यां गूगल अकाउंट से साइन इन करने के दो ऑप्शन मिलते है।
Public App पर साइन इन करें –
इसमें आप गूगल यां Facebook जिस भी अकाउंट से साइन इन करना चाहते है उस पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपने अपना ईमेल डालकर पब्लिक एप्प को जॉइन कर लेना है।
लोकेशन सेट करें –
इसके बाद आपने अपने एरिया की लोकेशन सिलैक्ट करनी है। यहाँ आप मेनुयल और ऑटोमैटिक दोनों तरीके से अपनी लोकेशन को ट्रेस कर सकते है। आप यहाँ Give Permission पर क्लिक करके लोकेशन सिलैक्ट कर लेने दें। इसके बाद आपकी लोकेशन ट्रेक करके आपको बताया जाएगा की आप इस एरिया की खबरें पढ़ना चाहते है। अगर लोकेशन सही है तो आपने हाँ पर क्लिक कर देना है।
आपका पब्लिक एप्प पर अकाउंट बन गया –
अब इसके बाद आपका पब्लिक एप्प पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है और आपके सामने आके एरिया के आस पास की खबरें और विडियो दिखाई देनी शुरू हो जाएगी।
इस प्रकार आप 4 से 5 स्टेप को पूरा करके बड़ी आसानी से अपना पब्लिक एप्प पर अकाउंट बना लेते है। इसके बाद आप कोई भी खबर इस एप्प से पढ़ सकते है विडियो देख सकते है और अपने एरिया के आस पास की खबरें भी शेयर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
Public App Par News Kaise Dale | पब्लिक एप पर न्यूज़ कैसे डालें
दोस्तों आपने भी अपने आस पास की खबरें पब्लिक एप्प के जरिये लोगों तक पहुंचानी है तो आप इस पब्लिक एप्प पर न्यूज़ डाल सकते है। तो चलिये जानते है पब्लिक एप्प पर न्यूज़ कैसे डालें। पब्लिक एप्प पर आप विडियो के रूप में न्यूज़ डाल सकते है।
Public App Par Video Kaise Banaye | पब्लिक एप पर वीडियो कैसे डालें
दोस्तो आप पब्लिक एप्प पर अपने आस पास होने वाली किसी भी घटना की विडियो बड़ी आसानी से बनाकर डाल सकते है।
पब्लिक एप्प को ओपन करें
इसके लिए आपने अपने मोबाइल में पब्लिक एप्प को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको पब्लिक एप्प के इंटरफ़ेस में नीचे बॉटम में 5 अलग अलग आइकॉन दिखाई देंगे। इसमें बीच में 3 नंबर पर आपको राउंड सर्कल के अंदर प्लस के निशान के साथ में एक आइकॉन देखने को मिलेगा। आपने इस आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
विडियो रिकॉर्ड करें यां अपलोड करें –
इसके बाद आप बीच वाले बटन को दबाकर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है यां फिर आप गेलरी से विडियो को सिलैक्ट कर सकते है।
विडियो में टाइटल और टैग लगाएँ –
इसके बाद आपने अपनी विडियो के लिए हेडिंग डालनी है यहाँ आपको 120 शब्दों में हेडिंग डालनी होती है। और आप इसमें हैसटैग लगा सकते है और आप चाहे तो इसमें किसी को @ पर क्लिक करके टैग कर सकते है।
अपनी आवाज जोड़ें –
अगर आप इसके अंदर अपनी आवाज जोड़ना चाहते है तो अपनी आवाज जोड़े ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी आवाज रेकॉर्ड करके लगा सकते है।
बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ें –
आप अपनी विडियो में किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाना चाहते है तो आपको पब्लिक एप्प में विडियो के साथ में बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ने का ऑप्शन मिलता है जिसमें जाकर आप बैकग्राउंड में म्यूजिक लगा सकते है।
स्थान जोड़ें –
आप जिस जगह की खबर यां विडियो पब्लिक एप्प पर डाल रहें है उसकी लोकेशन को आप यहा से सिलैक्ट करके जोड़ दें। इससे यह विडियो उस लोकेशन के लोगों के सामने ज्यादा से ज्यादा दिखाई देगी।
इसके बाद आप अपनी विडियो को पब्लिक करने के लिए टॉप में बटन पर क्लिक कर दें। अगर आप पहली बार पब्लिक एप्प पर विडियो अपलोड कर रहे है तो आपको अपना मोइबले नंबर जोड़ना होगा।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पब्लिक एप्प पर विडियो अपलोड कर सकते है। अब आपको पब्लिक एप्प पर विडियो कैसे डालें यह समझ में आ गया होगा और आप अपने आस पास की खबरों की विडियो बनाकर डाल सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
पब्लिक एप्प से पैसे कैसे कमाएं | Public App se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो पब्लिक एप्प पर आपको पैसे कमाने का कोई ऑप्शन वैसे तो नहीं मिलता है। परंतु अगर आप Public App पर रेगुलर कंटैंट अपलोड करते है और आप अपने अच्छे लाखों में फॉलोवर कर लेते है तो आप किसी भी प्रकार का स्पोंसर कंटैंट, विडियो डालकर पब्लिक एप्प से बहू अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा आप Public App पर किसी रेफर करके पैसे कमाने वाले एप्प पर विडियो बनाकर अपना रेफरल लिंक देकर उसे डाउनलोड करवा सकते है। इससे आपको Public App से अच्छी कमाई हो जाएगी।
आप पब्लिक एप्प से पैसे कमाने के लिए लिंक शॉर्ट करने वाली वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप Public App पर आने वाली अपने आस पास के एरिया की खबर का लिंक कॉपी करके उसे शॉर्ट करना है। इसके बाद Social Media Platform जैसे Facebook WhatsApp पर उस खबर को पढ़ने के लिए अपना शॉर्ट किया हुआ लिंक शेयर कर दें। जब लोग उस लिंक पर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करेंगे तो आपको इससे अच्छी कमाई होगी।
पब्लिक एप्प के फीचर क्या है। Public App Features in Hindi
पब्लिक एप्प के काफी सारे फीचर है और इन फीचर की मदद से आप अलग अलग प्रकार से ईस एप्प को अच्छे से मैनेज कर सकते है।
होम –
जब भी आप अपना पब्लिक एप्प पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको सबसे होम पेज पर ले जाया जाता है। इस होम पेज पर आपको अलग अलग प्रकार की खबरें देखने को मिलेगी। यहाँ पर ज़्यादातर आपको आपने जिस लोकेशन को सिलैक्ट किया वहाँ की ही विडियो देखने को मिलेगी।
इसमें आपको विडियो के नीचे आपको विडियो को दुबारा अपने पब्लिक अकाउंट पर रीशेयर, विडियो को लाइक करने और विडियो पर कमेंट करने के ऑप्शन मिलते है। इसके अलावा आपको लास्ट में विडियो को किसी दूसरे सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है।
विडियो के ऊपर जिसने विडियो अपलोड की है उसका नाम आपको दिखाई देगा और इसके साथ में एक फॉलो का लाल रंग का बटन भी दिखाई देगा। अगर आप विडियो के ऊपर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करते है तो आपको उसकी प्रोफ़ाइल दिख जाएगी।
इसमें आपको उस विडियो अपलोड करने वाले के फॉलोवर, उसने कितने ग्रुप जॉइन किए है। इसके अलावा प्रोफ़ाइल पर डाली गयी सारी विडियो और लिव विडियो दिख जाएगी। यहाँ आप विडियो अपलोड करने वाले को संदेश भेजना चाहते है तो संदेश पर क्लिक करके मैसेज सेंड करके आप बात कर सकते है।
आपको विडियो खबर पसंद आती है तो आप विडियो डालने वाले को फॉलो कर लें। ताकि आपको उसके द्वारा बाद में जो भी खबर डाली जाए उसकी इन्फॉर्मेशन आपके पास में सबसे पहले आ जाएँ।
जरूर पढ़ें : रोजधान एप्प से पैसे कैसे कमाए?
फाइंड यां ढूँढना –
दूसरे नंबर आपको किसी भी चीज को फाइंड करने का ऑप्शन मिलता है। इसके अंदर आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
पॉपुलर हैसटैग –
इसमें आप उन हैसटैग को देख सकते है जिंका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा विडियो के अंदर किए गए है। जितनी ज्यादा खबर में किसी हैसटैग का इस्तेमाल किया जाता है वह आपको यहाँ उतना ही ट्रेंडिंग में दिखाई देगा। आप अगर पोपुलर हैसटैग का इस्तेमाल करके यां पोपुलर हैसटैग पर विडियो बनाते है तो आपको उतने ज्यादा व्यू आने के चान्स रहेंगे।
आप जिस हैसटैग से जुड़ी विडियो देखना चाहते है उसी हैसटैग पर क्लिक करके उसमें मोजूद सभी विडियो को देख सकते है। अगर आप उस हैसटैग से जुड़ी सभी विडियो अपनी प्रोफ़ाइल में रेकोमेंड सेक्शन में देखना चाहते है तो हैसटैग को फॉलो कर सकते है।
पॉपुलर यूजर –
दूसरा सेक्शन सर्च में पॉपुलर यूजर का है। इसके अंदर आपको पब्लिक एप्प पर उन पॉपुलर यूजर की प्रोफ़ाइल दिखाई जाती है। जो आपके एरिया में सबसे ज्यादा पब्लिक एप्प पर एक्टिव है यां उनके अच्छे फॉलोवर है। यहाँ आपको जो लोग मिलेंगे उनकी खबरों को लाखों में व्यू आते होंगे और लाखों में ही इनके फॉलोवर होंगे।
ट्रेंडिंग विडियो –
यहाँ पर पिछले कुछ समय में पब्लिक एप्प पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली विडियो देखने को मिलेगी। इसमें जिस खबर को जितनी ज्यादा देखि जाती है उन्हे शेयर किया जाता है और जीतने ज्यादा लाइक कमेंट होंगे उतने ही चान्स ट्रेंडिंग विडियो में जाने के होंगे। इस सेक्शन में आप अपने आस पास के एरिया की ट्रेंड करने वाली विडियो की लिस्ट देख सकते है।
ग्रुप सुझाव –
यहाँ इस सेक्शन में आपने जो लोकेशन को सिलैक्ट किया है। उसके आस पास के एरिया के जो पब्लिक एप्प के पॉपुलर ग्रुप है उन्हे देखने को मिलेगा। आप इन ग्रुप को जॉइन करके इस ग्रुप के पार्टनर बन सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
विडियो अपलोड –
इस सेक्शन मे आप अपनी कोई भी खबर की विडियो बनाकर पब्लिक एप्प पर अपलोड कर सकते है। वैसे मैंने पब्लिक एप्प पर विडियो बनाने के बारे में आपको विस्तार से ऊपर बता दिया है। आप ज्यादा इसके बारे में ऊपर पढ़कर जान सकते है।
एक्टिविटी –
इसमें आपने आज जिस भी विडियो को देखा है। विडियो पर कोई लाइक यां कमेंट शेयर किया है। उसके बारे में आपको पता चल जाएगा। यहाँ पर आपको आपके द्वारा पब्लिक एप्प पर जो एक्टिविटी की गयी है वह सारी दिख जाएगी।
प्रोफ़ाइल –
इस सेक्शन में आपको अपनी प्रोफ़ाइल देखने को मिलेगी। इसके अंदर आप अपना नाम, यूजर नाम, प्रोफ़ाइल फोटो अपना बायो जो कुछ डालना चाहते है डाल सकते है। यहाँ पर आपके कितने फॉलोवर है, आप कितने लोगों को फॉलो करते है। आपने कितने ग्रुप जॉइन किए है और आपने किस विडियो को अपलोड किया है कौनसी विडियो को आपने सेव करके रखा है हर प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी।
मैसेज –
प्रोफ़ाइल के अंदर आपको टॉप में एक मैसेज का आइकॉन दिखाई देगा। जहां पर आप क्लिक करके किसी को भी पब्लिक एप्प पर लोगों को सर्च करके उन्हे मैसेज कर सकते है।
सेटिंग –
प्रोफ़ाइल में दूसरे नंबर पर सेटिंग का ऑप्शन है। इसके अंदर जाकर आप अपने पब्लिक एप्प की सेटिंग कर सकते है।
पहले नंबर पर आपको नोटिफ़िकेशन का सेक्शन दिखाई देगा। इसमें आप नयी आने वाली खबरों की नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल पर आने के लिए ऑन यां ऑफ कर सकते है।
ऑटो प्ले में आप पब्लिक एप्प को ओपन करने के बाद जो विडियो आती है उसे आप ऑटो चालू करना चाहते है यां फिर खुद क्लिक करके विडियो चलाना चाहते है सिलैक्ट कर सकते है।
इसके बाद आप एक विडियो अपने आप प्ले करना चाहते है यां नहीं तो यहाँ से आप चालू बंद कर सकते है।
जिला बदले में में आप अपने एरिया की लोकेशन को चेंज कर सकते है। इसके नीचे आपको एप्प को शेयर करने। अपनी प्रोफ़ाइल को वेरिफ़ाई करने और अकाउंट को लॉग आउट करना होगा आपको ये सारे ऑप्शन मिलेंगे।
जरूर पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
पब्लिक एप कौन से देश का है
दोस्तो पब्लिक एप्प को भारत की एक कंपनी इन्शोर्ट ( Inshort ) ने लॉंच किया था। यह एक भारत की की ही न्यूज़ कंपनी है जिस कारण पब्लिक एप्प भारत देश का एप्प है।
पब्लिक एप्प के मालिक कौन है
दोस्तो पब्लिक एप्प के मालिक तीन भारतीय है जिनका नाम Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav है। इस एप्प को इनशॉर्ट कंपनी के द्वारा लॉंच किया गया है।
Public App से जुड़े FAQs
प्रश्न 1 : क्या Public App एक स्वदेशी एप्प है?
उत्तर 1 : जी हाँ, Public App भारतीय एप्प है। इसे भारतीय News Company Inshorts के द्वारा बनाया गया है। इसलिए यह एक स्वदेशी एप्प है।
प्रश्न 2 : Public App पर हम कोई भी खबर अपलोड कर सकते है?
उत्तर 2 : आप पब्लिक एप्प पर अपने आसा पास की कोई भी खबर की विडियो बनाकर इस एप्प पर डाल सकते है। यह प्लैटफ़ार्म बिलकुल फ्री है और इस पर लाखों लोग काम कर रहे है।
प्रश्न 3 : Public App पर न्यूज़ अपलोड करने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर 3 : इसके लिए आपको सिर्फ पब्लिक एप्प पर अपनी ईमेल आईडी की मदद से अकाउंट बनाना है।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Public App के बारे में सारी जानकारी विस्तार से शेयर करने की कोशिश की है। यहाँ आपको पब्लिक एप्प पर अपना अकाउंट बनाने से लेकर पब्लिक एप्प पर न्यूज़ विडियो अपलोड करने तक की जानकारी दी है। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर पब्लिक एप्प के फीचर और इसे इस्तेमाल करने की डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आप भी पब्लिक एप्प को इस्तेमाल करने से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जरूर शेयर करेंगे। आपको आर्टिक्ल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें और हमें Social Media पर Follow कर लें।