गेम खेलना सभी को पसंद है और बहुत से वक्त हमें गेम खेलते वक्त अच्छा होता है कि हम भी अपना बनाएं। गेम बनाने के लिए वैसे तो बहुत ही हाई एंड कंप्यूटर और और एक्सपेंसिव सॉफ्टवेयर चाहिए होता है लेकिन कैसा हो अगर आप अपने फोन की मदद से ही गेम बना पाते? जी हां यह भी मुमकिन है, आप प्ले स्टोर पर मौजूद game banane wala apps का यूज करके अपने फोन पर ही गेम बना पाएंगे।
इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे बेहतरीन game banane ka app बताया हुआ है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही घर बैठे गेम बना पाएंगे। हालांकि आप इन एस्से बहुत एडवांस गेम तो नहीं बना पाएंगे लेकिन इनसे आप एक साधारण से गेम को जरूर पढ़ा पाएंगे। मोबाइल पर गेम बढ़ाने के वक्त हमें लिमिटेशंस का ध्यान रखते हुए सिंपल गेम्स ही बनाने का मौका मिलता है।
जरूर पढ़ें : फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Best Game Banane Wala App List
इस लिस्ट में बताए गए सारे ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में देखने को मिल जाता है। इन एप्स का यूज करके आप अपने मोबाइल से ही एडवांस 3D ऐप बना पाएंगे। जिनमें आपको अपने गेम पर यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ drag and drop करके गेम बनाने मिलेगा, और अपने गेम में फ्री गेम एलिमेंट्स और रेस्पॉन्सिव कंट्रोल सेट करने का सुविधा मिलता है।
Struked: Game Banane Ka App
मोबाइल पर गेम बनाने वाले एप्स जितने भी मौजूद है उनमे से सबसे बढ़िया ऐप में से यह एक है। इसमें आपको अपना खुदका गेम बनाकर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके खेलने का सुविधा मिलता है। इसमें मौजूद ड्रैग एंड ड्रॉप टेक्नोलॉजी का यूज करके कोई भी आसानी से गेम बना पाएगा। अपने गेम में आप अपना खुद का डायलॉग भी इस गेम बनाने के ऐप के मदद से डाल सकते हैं।
इसमें Attack power, movement speed जैसे चीजों को एडजस्ट करके अपने गेम एलिमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ में इस ऐप पर आपको 1000 से भी ज्यादा फ्री गेम एलिमेंट्स जैसे कि Characters, heroes, animals, robots, cars, vehicles, landscape elements, buildings, road elements, collectibles, platforms और भी बहुत कुछ ऐड करने का सुविधा मिलता है।
इसकी मदद से आप बहुत सारे स्टाइल और अलग अलग टाइप के गेम मैकेनिज्म का यूज करके अपना खुद का racers, adventures, jump and runs, physic puzzles, या खुद के स्टाइल का गेम बना पाएंगे। इसमें आपको बहुत सारे वर्चुअल 3D वर्ल्ड जैसे कि Pirates, dungeons, foreign planets, deserts, forests, dinosaurs और भी बहुत सारे ऑप्शन सेट करने का सुविधा उपलब्ध होता है।
आपके इतने सारे एडवांस फीचर्स के साथ साथ इसका एक बहुत बड़ा और फास्ट को इन कम्युनिटी भी है जो आपको गेम बनाने में काफी मदद करेगा। तो इस जबरदस्त ऐप का यूज करके अपना खुद का गेम बनाकर आप जरूर खेल सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Instagram Par Follower Badhane Wala App
Max2D
Game banane wala ये दूसरा ऐप भी एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन है अगर आप अपने मोबाइल फोन के मदद से गेम बनाना चाहते हैंI इस ऐप का यूज करके गेम बनाना बहुत ही आसान काम है। ये एक Unreal Engine, Unity जैसे प्रोफेशनल गेम डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर के जैसा यह एक सिमिलर एप है जिससे आपको गेम डेवलपमेंट के बारे में थोड़ा और बेटर अंडरस्टैंडिंग मिल जाएगा।
इस ऐप में आप गेम डेवलपमेंट के बेसिक्स को देखकर आसानी से अपना पहला गेम बना पाएंगे, जिसके लिए साडे लर्निंग रिसोर्सेस इस ऐप पहले से ही प्रोवाइड किया गया है। इसमें मौजूद ट्यूटोरियल्स को देखकर आप आसानी से इस ऐप के मदद से अपना नया 2D गेम बना पाएंगे।
यह आप लो साइज होने के कारण किसी भी डिवाइस पर चलने में इसको दिक्कत नहीं आता है। इस ऐप में आप इसके दिए गए प्रो टूल्स का यूज करके ऑफलाइन ही गेम बना पाएंगे। साथ में इनके पास एक बहुत ही बढ़िया गेम डेवलपमेंट कम्युनिटी भी है जहां से भी आप सीख सकते हैं। इस ऐप का एक प्रो/प्रीमियम version भी मौजूद है जिसमें आपको और भी बहुत ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं।
जरूर पढ़ें : Question Ka Answer Dene Wala App
Pocket Game Developer
अगर आप कोई गेम बनाना चाहते हैं और उसके लिए कोई अच्छा android app ढूंढ लगे है तो यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता। यह आप आपको प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा, जीपी डाउनलोड करके आप आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन के मदद से गेम बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का यूज करके आपको एडवांस गेम नहीं बना पाएंगे लेकिन सिंपल 2D गेम इसकी मदद से आप जरूर बना पाएंगे। यह ऐप आपको animations, sound effects, game objects, levels बना के उन सब के मदद से गेम बढ़ाने का सुविधा प्रदान करता है। तो गेम डेवलपमेंट पर हाथ आजमाने के लिए आप इस ऐप का एक बार जरूर यूज़ करके देख सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Photo Chupane Wala App
Game Maker
गेम बनाने के ऐप्स में से यह भी एक अच्छा एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपको प्ले स्टोर पर फ्री में मिलेगा। अपने निजी यूज के लिए सिंपल गेम बनाने में यह आपको मदद कर सकता है, जिसमें आपको कई सारे सिंपल और एडवांस टूल्स और फीचर्स देखने को मिल जाएगा। इसमें आप सिंपल रनर गेम, shooting game, smasher game जैसे गेम्स को बना पाएंगे।
बस 16mb का यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार रेटिंग और 500000 से भी ज़्यादा डाउनलोड के साथ उपलब्ध मिलेगा जिसे आप अपना खुद का गेम बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Game Creator
यह हमारे लिस्ट में एकमात्र पैसे देकर खरीदने वाला ऐप है। एप पर आपको सिंपल के मनाने जैसा फीचर्स मिलता है। इससे पहले कि अपना पैसा लगाकर आप इस ऐप को खरीदे आपको यह जरूर बता देना चाहिए कि यह कोई प्रोफेशनल गेम बनाने वाला ऐप नहीं है, इस ऐप से आप कोई ऐसा हाई लेवल गेम नहीं बना पाएंगे जैसे आप लाखों का कमाई करने की हाउस गेम की खूब पॉपुलर हो जाने का उम्मीद रख सके।
ये बस एक सिंपल है लेकिन पावरफुल टूल है जिसमें दिए गए फीचर्स का यूज करके आप अपने पर्सनल यूसेज देश के लिए सिंपल गेम्स बना सकते हैं। इस ऐप की मदद से अपने गेम के साथ इसके कैरेक्टर साउंड इफैक्ट्स मैं जैसे एलिमेंट्स को भी बना सकते हैं साथ में लेवल को भी एडजेस्ट कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप
Conclusion/निष्कर्ष :
इस लिस्ट में हमने जितने भी सारे game banane wala app के बारे में उन सभी का यूज करके आप सिर्फ सिंपल गेम्स ही बना पाएंगे, इन सब से कोई प्रोफेशन आला हाई लेवल गेम बनाने का आशा अगर आप रखते हैं तो वह आपको छोड़ देना चाहिए।
अगर आप सीरियसली गेम डेवलपमेंट को अपने कैरियर के रूप में लेना चाहते हैं तो आपको प्रोफेशनल ग्रेट सॉफ्टवेयर जैसे कि Unity, Unreal engine, ऐसे software को सीखने और यूज़ करने की जरूरत है। अगर आप सिर्फ अपनेपन के लिए कोई गेम बना रहे हैं तो उसी के लिए ही सिर्फ यह सारे ऐप्स है।
हमे उम्मीद है कि game banane ka app के ऊपर लिखा गया यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, और इन को यूज करने का परपस के बारे में भी आपको क्लियर्टी मिल गया होगा। बाकी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Ka App
FAQs
प्रश्न 1: क्या गेम बनाने वाले एप्स से प्रोफेशनल गेम बनाया जा सकता है?
किसी भी गेम बनाने वाले ऐप से आप एकदम पर प्रेशर लो लेवल के हाई क्वालिटी गेम नहीं बना पाएंगे। गेम हराने के लिए बहुत ही हाई प्रोसेसिंग पावर और एक्सपेंसिव सॉफ्टवेयर्स का यूज करना पड़ता है, जो कि मोबाइल के द्वारा करना एकदम ही असंभव है। गेम बनाने के ऐप्स से सिर्फ और सिर्फ आप सिंपल गेम्स को ही बना सकते हैं और अपने पर्सनल यूजर्स के लिए खेल सकते हैं।
प्रश्न 2: गेम बनाने वाले एप्स ऑनलाइन है या ऑफलाइन?
कुछ गेम बनाने वाले एप ऑफलाइन यूज करने के लिए उपलब्ध है और कुछ ऐसे ऐप हैं जो आपको यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
प्रश्न 3: क्या ऐप से गेम बनाकर पैसा कमाया जा सकता है?
इन एप्स से गेम बनाकर पैसे कमाने की चांस बहुत कम रहता है क्योंकि इन सब से काफी सिंपल गेम बनते हैं जिन से पैसा बनाने का आशा रखना लगभग बेकार है।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare