क्या आप भी फ्री फायर के बैन होने की वजह से परेशान हो? क्या आप भी यह जानना चाहते हो की फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे? यदि आप अपने इन सवालों के जवाब ढूंढते हुए इस ब्लॉग पोस्ट में आए हो और आप जानना चाहते हो तो की free fire download kaise karen तो इसका जवाब आपको आज इस ब्लॉग में मिलने वाला है। इस लेख में आज आपको जानने को मिलेगा की फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे गूगल की मदद से।
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की भारत सरकार द्वारा फ्री फायर को बैन कर दिया गया है जिसकी वजह से बहुत से फ्री फायर गेम प्रेमियों को काफी निराशा हुई है। बैन होने के साथ इसे प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है जिसकी वजह से को लोग फ्री खेलना चाहते है और जिनके फोन से फ्री फायर डिलीट हो गई है वो इंटरनेट पर फ्री डाऊनलोड कैसे करते है के बारे में जानना चाहते हैं।
इसलिए आज हम आपको इस ब्लॉग में आज कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके जरिए आप फ्री फायर बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। हम step by step सारी चीजें आपके साथ शेयर करने जा रहे है। साथ ही फ्री फायर क्या है और फ्री फायर के कुछ फीचर्स के बारे में भी हम बताने जा रहे है। चलिए फिर Google Se Free Fire Download Kaise Karen जानते है।
जरूर पढ़ें : Fake Number se Call Kaise Kare
Free Fire क्या है?
पब्जी और कॉल ऑफ ड्यूटी की तरह ही फ्री फायर भी एक्शन और एडवेंचर से भरपूर एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम है। इस गेम को सिंगापुर की एक कंपनी गेरेना के द्वारा लॉन्च किया गया और इसे 111dots Studio के द्वारा बनाया गया है। इस गेम में आपको एक आइलैंड में पैराशूट की मदद से उतारा जाता है और आपको दूसरे प्लेयर्स के साथ लड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है।
गेम के दौरान कुल 50 प्लेयर्स हिस्सा लेते है जो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते है। खुद को आखिर तक बचाने के लिए वेपन ढूंढने पड़ते है ताकि आप खुद को बचा सको और दूसरे प्लेयर को एलिमिनेट कर सको। साथ ही छुपने के लिए घर, फैक्ट्री, टावर और बिल्डिंग जैसी जगह मौजूद होते है। इसके अलावा आपको अगर ड्राइविंग का अनुभव चाहिए तो गेम में कई सारे व्हीकल भी उपलब्ध होते है जैसे की कार, बाइक, जीप और कॉमस्टर ट्रक।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे
Google से Free Fire Download कैसे करते हैं?
नीचे हमने आपको कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे मे बताया है जो गूगल पर उपलब्ध है जिनसे आप फ्री फायर डाउनलोड कर सकते हो।
पहली वेबसाइट
Step 1
सबसे पहले गूगल या क्रोम ब्राउजर को अपने फोन मे ओपन करे और ऊपर सर्च बार में “फ्री फायर डाउनलोड” लिखकर सर्च करें।
Step 2
इसके बाद आपको नीचे एक वेबसाइट दिखाई देगी जैसा की आप चित्र पर देख सकते हो। इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
Step 3
जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आप फ्री फायर डाउनलोड वाले पेज पर पहुंच जाओगे। यहां पर आपको Download का एक विकल्प नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करना हैं।
Step 4
डाउनलोड पर क्लिक करने पर फ्री फायर आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। कुछ देर में फ्री फायर डाउनलोड हो जाए तो आप इसे अपने फोन मे इंस्टॉल कर लें।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को लॉक कैसे करें
दूसरी वेबसाइट
Step 1
एक बार फिर गूगल पर “free fire download” लिखकर सर्च कीजिए।
Step 2
अब आपको नीचे नजर आ रहे वेबसाइट पर क्लिक करना है जो चित्र में भी अंकित किया गया है।
Step 3
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Download Free Fire का आइकन नजर आयेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4
डाउनलोड पर क्लिक करते ही एक pop up खुलेगा जिमसे OK पर क्लिक करना और फ्री फायर डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी फोन में आपके।
डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल कर लें। इस तरह से आप फ्री फायर को गूगल की मदद से डाउनलोड कर सकते हो वो भी कुछ ही मिनटों में आसानी से।
जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे
Instagram से Free Fire Download कैसे करें?
आप सोच रहें होंगे की इंस्टाग्राम से फ्री फायर डाउनलोड कैसे किया जा सकता हैं। तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप इंस्टाग्राम पर freefiresportsindia नाम से मशहूर ऑफिशियल फ्री फायर के पेज पर जाके इस गेम को डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए हमने नीचे कुछ सिंपल से steps दिए हैं।
Step 1
अपने फोन मे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
Step 2
इसके बाद सर्च बार में freefireesportsindia लिखे और सर्च करें।
Step 3
अब स्क्रीन पर दिख रहे पेज को ओपन कर ले और इसके बायो में दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
Step 4
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने pop up आयेगा जहां पर OK पर क्लिक करना हैं।
Step 5
जैसा की आप देख सकते हो फ्री फायर आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो गया है। डाउनलोड हो जाने के बाद इसको इंस्टॉल कर ले और खेलिए फ्री फायर।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?
PC मे Free Fire Download कैसे करते हैं?
यदि आप अपने कम्प्यूटर में फ्री फायर डाउनलोड करके खेलना चाहते होंती नीचे दिए गए steps को फॉलो करिए।
Step 1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Blue Stacks को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
Step 2
इसके बाद गूगल sign in को पूरा कर ले ताकि प्ले स्टोर को access कर सको।
Step 3
अब Blue Stacks में सर्च बार में Free Fire सर्च कीजिए।
Step 4
जैसे ही फ्री फायर दिखे तो उसे इंस्टाल करे और अब आप फ्री फायर खेल सकते हो।
जरूर पढ़ें : स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें
Free Fire में कौन कौन से Features है?
- फ्री फायर एक ऑनलाइन गेम जिसे आप अन्य दोस्तो के साथ और दुनिया में किसी भी प्लेयर्स के साथ खेल सकते हो।
- यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनो डिवाइस के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हैं।
- फ्री फायर गेम को खेलना ज्यादा कठिन नही है इसलिए कोई भी आसानी से खेल सकता है।
- यह एक एक्शन, एडवेंचर और शूटिंग गेम है इसलिए आपका मनोरंजन अच्छे से हो जाता हैं।
- फ्री फायर में आपको कई सारे कैरेक्टर मिलते है जिनकी अपनी–अपनी एबिलिटी और पावर होती हैं।
- गेम में आपको सरवाइव करने के लिए कई सारे वेपन/बंदूके मिल जाती है।
- इस गेम को आप 1 GB रैम वाले स्मार्टफोन में भी खेल सकते हो।
- इस गेम में कई सारे व्हीकल जैसे की कार, जीप, मॉन्स्टर ट्रक उपल्ब्ध है जिनको चलाकर आप ड्राइविंग का मजा ले सकते हो।
- पुरी दुनिया में फ्री फायर को 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
- यह मात्र 10 मिनट की गेम है इसलिए आपका ज्यादा समय गेम के चक्कर में बर्बाद नही होने वाला हैं।
- इस गेम में कुल 50 प्लेयर्स होते है और आखिर में बचा हुआ खिलाड़ी ही विजेता होता हैं।
- गेम में आपको पांच से अधिक मैप्स मिलते है जहां पर आपको उतारा जाता है।
- अगर आप किसी प्लेयर के साथ व्यक्तिगत रूप से खेलना चाहते हो, उनको चैलेंज देना चाहते हो, किसी टीम को चैलेंज देना हो या फिर दोस्तों के साथ टीम बनाकर खेलना चाहते हो तो आप Clash Squad Mode में सारी चीजे कर सकते हो।
- फ्री फायर में आप कैरेक्टर के लिए कपड़े, नए वेपन, व्हीकल के लिए स्किन आदि खरीद सकते हो।
- समय–समय पर आपको कई सारे ऑफर भी दिए जाते है और इवेंट भी आयोजित किए जाते हैं।
- इसके अलावा pets मिलते है जिनको आप GamePlay के दौरान इस्तेमाल कर सकते हो।
- फ्री फायर में diamond के नाम से मशहूर एक डिजिटल करेंसी भी है जिससे आप कोई भी iteams खरीद सकते हो।
ये रहे कुछ बेहतरीन फीचर्स फ्री फायर के। इनके अलावा भी कई सारे फीचर्स है जो आपको खुद ही देखे को मिल जायेंगे जब आप गेम को डाउनलोड करोगे तो।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
Conclusion / निष्कर्ष –
Free Fire Download Kaise Karen आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा इस लेख को पढ़ने के बाद। हमने इस लेख में अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में आपको जानकारी दी हैं वो भी बिल्कुल सरल शब्दों में।
लेख में आपको गूगल के द्वारा और इंस्टाग्राम पेज के द्वारा फ्री फायर को डाउनलोड करने के बारे के step by step हमने बताया हैं।साथ ही फ्री फायर क्या है और फ्री फायर में कौन–कौन से फीचर्स है इसके बारे में आपको हमने संक्षिप्त में जानकारी दी हैं। हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
जरूर पढ़ें : गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें