WhatsApp Kaise Download Karen: आपस में मैसेंजिंग में माध्यम से बाते करने के लिए दुनिया का सबसे पोपुलर सर्विस है व्हाट्सएप। भारत के मोबाइल यूजर में से लगभग सारे लोग ही इस एप का उपयौग करते है। ये एप अपने बहतरीन features के लिए लोगो में काफी मसहुर है। आप में से काफी लोग ऐसे है जो पलही बार के लिए स्मार्टफोन का उपियोग कर रहे है, और ये पता नहीं है की अपने फ़ोन में WhatsApp kaise download karen.
आज हम आपको येही बताएँगे की एंड्राइड फ़ोन, iPhone, कंप्यूटर/लैपटॉप या तो जिओ फ़ोन में भी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है।
साथ ही साथ इस पोस्ट में आपको हम bina play store ke whatsapp kaise download karen और WhatsApp web का कैसे उपयोग किया जाता है ये भी बताएँगे।
WhatsApp क्या है?
WhatsApp, मेटा कंपनी के तरफ से आने वाला एक ऑनलाइन मेसेजिंग प्लात्फोर्म जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों से, चाहने वालो से और अन्यो लोगो से भी चैट या मेसेज के माध्यम से बाते कर सकते है।
मेसेजिंग की सुबिधा के साथ साथ इसमें आपको फोटोज, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स, लिनक्स, gifs, स्टिकर अदि भेजने का भी बिकल्प मिलता है। इसके साथ साथ इसमें आपको फेसबुक स्टोरीज के जैसा ही स्टेटस डालने का सुबिधा मिलता है। WhatsApp स्टेटस को कैसे डिलीट करते है जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े- How to Delete Whatsapp Status in Hindi
WhatsApp Kaise Download Karen
अलग अलग डिवाइस पर व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए अलग अलग तरीका होता है, तो व्हाट्सएप डाउनलोड करने का तरीका पूरी तरह से निर्भर करेगा की आप कौनसा डिवाइस use कर रहे है।
इस पोस्ट में हमने एंड्राइड फ़ोन से लेकर जिओ फ़ोन तक सभी डिवाइस पर व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं बताया हुआ है। और तो और bina play store ke whatsapp kaise download karen इसके बारे में भी बताया हुआ है।
Android फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने का मैनली दो तरीका है, एक तो आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप करे, या तो आपको बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सएप डाउनलोड करने का भी कई अलग अलग तरीका मिलता है।
Google Play Store se WhatsApp download kaise kiya jata hai
एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से WhatsApp को इनस्टॉल करना बहुत ही आसन है, आप निचे बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो कीजिये प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए:
1) अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर एप को ओपन कीजिये
2) अब, प्ले स्टोर के सर्च बार में सर्च कीजिये “WhatsApp”
3) आपके सामने WhatsApp को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने का पेज खुलेगा, यहाँ पर Install लिखे बटन पर क्लिक कीजिये
4) एप डाउनलोड हो जाने के बाद Open करके एक बटन दिखेगा जिसपे क्लिक करके आप एप को चालू कर सकते है।
अगर आपको जानना है की WhatsApp download करने के बाद उसको कैसे चालू करे और कैसे उसे use करे तो ये वाला पोस्ट पढ़ सकते है: व्हाट्सएप्प कैसे चालू करते हैं। WhatsApp Kaise Use Karte Hai
यह जाने: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
Bina play store ke whatsapp kaise download karen
बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सएप डाउनलोड के लिए आपको कई अलग अलग तरीका मिलेगा, जैसे की,
- अगर आप एक Xiaomi फ़ोन यूजर है तो आप Mi app store से WhatsApp डाउनलोड कर सकते है।
- सैमसंग मोबाइल के उसेर्स को Samsung Galaxy Store से व्हाट्सएप डाउनलोड को सुबिधा मिलता है
- इसके अलाबा आप गूगल पर सर्च करने के बाद सर्च रिजल्ट्स में आने वाले वेबसाइट से भी WhatsApp डाउनलोड कर सकते है। ऐसे कुछ अच्छे वेबसाइट है-
- apkpure.com
- APKMirror
- F-Droid
- Amazon AppStore
Official WhatsApp के जैसा साथ ही और कुछ एडवांस features के साथ और कई सरे एप आपको इन्टरनेट में देखने मिलता है, ऐसा ही एक एप है Fm WhatsApp, जानिए Fm WhatsApp Download Kaise Kare.
iPhone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है
एप्पल के iPhone में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के समय आपको एंड्राइड के जैसा इतना आप्शन देखने नहीं मिलता, आप या तो App Store से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है।
App Store से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आप क्लिक कीजिये यहाँ पर
इसके अलाबा अगर आपको iPhone में Apps को Sideload करना आता है तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से WhatsApp डाउनलोड करके चला सकते है। (जस्ट एप्पल थिंग्स ब्रो)
Jio Phone me whatsapp download kaise kare in hindi
भारत में जिओ फ़ोन उसेर्स की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसी भी टॉपिक पर बात करे तो Jio Phone को हम अकेले नहीं छोड़ सकते।
अगर आप एक जिओ फ़ोन यूजर है और आपको Jio Phone me whatsapp download करना है तो आप Jio phone में JioStore को ओपन करके WhatsApp सर्च कीजिये और आप एप को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है।
Computer/Laptop me whatsapp download kaise karte hain
अगर आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर है तो आपको मई बताना चाहूँगा की कंप्यूटर पर WhatsApp को use करने का आपको दो तरीका मिलता है, तो आप WhatsApp Web से व्हाट्सएप use कर सकते है, या फिर आप अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप डाउनलोड करके चला सकते है।
तो चलिए जान लेते है कैसे Computer/Laptop में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं।
WhatsApp Web के मदद से
अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप को बिना डाउनलोड किये भी चलने का सुबिधा हमे मिलता है, इसके लिए आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का use कर सकते है।
चाहे आप एक Windows, MacOS, Linux and Chromebook OS जैसे सारे ऑपरेटिंग सिस्टम में इसे use कर सकते है।
WhatsApp Web use करने के लिए निचे के स्टेप्स फॉलो कीजिये:
- अपन डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र ओपन कीजिये
- आब web.whatsapp.com यूआरएल को ओपन कीजिये
- इसके बाद अपने फ़ोन के WhatsApp को open कीजिये
- Menu or Settings पर Tap कीजिये और Linked Device आप्शन पर जाईये
- अब अपने फ़ोन से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला QR Code को स्कैन कीजिये
- स्कैन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र पर व्हाट्सएप चला सकते है
Windows Computer/Laptop par whatsapp download kaise kare in hindi
अगर आप एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का यूजर है और आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp डाउनलोड करके यूजर करना चाहते है और ये है पता की Windows पर व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है तो निचे बताये गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिये-
- सबसे पहले www.whatsapp.com/download लिंक पर जाये
- अब DOWNLOAD FOR WINDOWS बटन पर क्लिक करके WhatsApp को डाउनलोड कीजिये
- सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कीजिये
- अब QR code को स्कैन करके अपने अच्कोउट में लॉग इन कर लीजिये
- बस अब आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप को use कर पाएंगे
MacOS par whatsapp kaise download karen
अगर आप एक एप्पल के MacBook यूजर है और अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप डाउनलोड करके चलाना चाहते है तो आप Mac App store से WhatsApp Desktop application को डाउनलोड करके अपने मैक डिवाइस पर आसानी से व्हाट्सएप चला सकते है।
Chromebook par whatsapp download kaise karte hain
अगर आप एक Chromebook यूजर है तो आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने में ज्यादा कुछ दिक्कत नहीं आएगा, आप आसानी से Chromebook के प्ले स्टोर से WhatsApp application को डाउनलोड करके चला सकते है।
अगर आपके पास Chromebook का 2017 या उससे पहले का वर्शन है तो आपको उसपे व्हाट्सएप चलने के लिए WhatsApp वेब का ही use करना होगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने बताया है की लगभग सारे डिवाइस पर WhatsApp kaise download karen, इसमें हमने एंड्राइड, एप्पल iPhone, विंडोज, chromebook, Mac OS और Jio Phone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है।
इसके अलाबा हमने इस पोस्ट में ये भी बताया है की bina play store ke google se whatsapp kaise download karen जिससे की, अगर आप प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आपके पास और एक बिकल्प हो।
मुझे उमीद है की आपको हमारे ये व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं टॉपिक पर लिखा गया ये पोस्ट पसंद आया है, और इस पोस्ट को पढकेआपको समझमे आया है की आप किसी भी डिवाइस पर व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे।
अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते है, हम उसका हल आपको जरूर बताने की कौशिश करेंगे। धन्यवाद!
FAQs
क्या एंड्राइड फ़ोन में बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है?
जी हां, अगर आप बिना प्ले स्टोर के अपने फ़ोन में व्हाट्सएप को डाउनलोड करके चलाना चाहते है तो आप थर्ड पार्टी सर्विस को use करके इसे डाउनलोड कर सकते है। जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में ऊपर बताया हुआ है।
क्या iPhone में बिना App Store का उपयोग करके WhatsApp डाउनलोड करना सम्ब्हब है?
हां ये सम्ब्हब है, अगर आपको iPhone में साइड लोड करके एप चलाना आता है तो आप आराम से बिना एप स्टोर के अपने iPhone में WhatsApp messenger को डाउनलोड करके use कर सकते है।
क्या मोबाइल फ़ोन पर WhatsApp Web चलाया जा सकता है?
हां आप मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र पर भी व्हाट्सएप वेब को use कर सकते है, लेकिन ज्यादातर वक्त इसमें कोड को स्कैन करने के समय दिक्कत आता है, और तो और फ़ोन में वेब वर्शन को use करना काफी मुश्किल है।