kar wala game download kaise kare : अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलना हम सबको पसंद है। और अगर बात हो गाड़ी वाला गेम का तो बात तो कुछ अलग ही लेवल का होता है। ये गेमिंग के एक ऐसी केटेगरी है जो बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सबको बहुत ही पसंद आता है।
Gadi wala game की केटेगरी लोगों में चरम स्तर पर पोपुलर होने के कारन हमे ऑनलाइन इतने सारे कार वाली गेम मिलते है की उनमे से सबसे अच्छे वाले गेम को चुन लेना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।
अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है, क्यू की इस पोस्ट में हमने बताया है गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें, इसके साथ साथ ये भी बताया है की मोबाइल और कंप्यूटर के लिए सबसे बहतरीन कार वाले गेम कौनसे है जिसको आप डाउनलोड करके खेल सकते है।
जरूर पढ़ें : Paise Kamane Wala Game
गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें
आगर आप भी सोच रहे है की अच्छा और बहतरीन ग्राफ़िक्स वाला गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें कैसे करे और कहा है करे तो आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिये, क्यू की “माई डियर चिंगम इस हियर”
एंड्राइड मोबाइल के लिए कार वाले गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है गूगल का अपना प्ले स्टोर जो की सारे एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में पहले से ही आता है, लेकिन बात जब एंड्राइड की हो तो आपके पास और भी काफी सारे दूसरे बिकल्प है जहा से आप अपने “kar wala game download kaise kare?” प्रश्न का समाधान पा सकते है।
इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगा जिससे आप ऐसे ऐसे gadi wala game download कर सकते है जिनमे से कुछ तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं मिलेगा। इसके अलाबा इन सरे वेबसाइट से आप ऐसे एंड्राइड गाड़ी वाला गेम भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है जिनको प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आमतौर पर पैसे देने पड़ते है। निचे ऐसे कुछ वेबसाइट का लिंक है:
- apkpure.com
- APKMirror
- F-Droid
- Amazon AppStore
iPhone me gadi wala game download करने के लिए आपके लिए iPhone के App store के अलाबा ज्यादा कुछ बिकल्प नहीं है, क्यू की Android फ़ोन के जैसा ios में sideload करके apps install करने सम्ब्हब नहीं है।
लेकिन, अगर आप एक “प्रो” है तो आप इसे भी कर सकते है। अगर आप ios में गेम sideload करना चाहते है तो Beebom का इस आर्टिकल की सहायता ले सकते है।
Computer में कार का गेम डाउनलोड करने के लिए आपको काफी सरे बिकल्प मिल जाते है, आप चाहे तो अलग अलग ऑनलाइन गेम स्टोर से अपने मन पसंद गेम को खरीदने के बाद डाउनलोड करके खेल सकते है, इन गेम स्टोर्स में आपको कुछ गेम फ्री में भी डाउनलोड करने को मिलता है।
कुछ अच्छे गेम स्टोर का नाम निचे दिया हुआ है:
- Steam
- Epic Games Store
- GOG.com
- Origin
- Microsoft Store
- Xbox for PC
PC या Laptop में आप ऑफिसियल गेम स्टोर्स से गेम्स डाउनलोड करने के अलाबा भी आपको काफी थर्ड पार्टी वेबसाइट से पोपुलर गेम्स को फ्री में डाउनलोड करने का बिकल्प मिलता है। पहले ही बता देता हु की, pirated games को डाउनलोड करना ईल्लिगल है और हम इसे किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते।
जरूर पढ़ें : PUBG Kis Desh Ka Game Hai
Best Gadi wala games
अभीतक आपने जाना की बेस्ट गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें और कहा से करे, लेकिन अब शायद सोच रहे है की आखिर अच्छा कौन कौनसे गेम्स मार्किट के मौजूद है।
आपके इसी समस्या का समाधान कर्ण एके लिए हम निचे कुछ बहतरीन और जबरदस्त Mobile wala car games (Android+ios) और कंप्यूटर गेम्स के बारे में बताऊंगा जिनके हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स और जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस आपके होश उड़ाने के लिए काफी है।
Mobile Ke Liye Best Gadi Wala Game Download Karen
अगर आप एक मोबाइल गमेर है तो इस लिस्ट में बताये गए एक एक गेम्स आपको बहुत ही पसंद आएगा। इन गेम्स को अपने मोबाइल फ़ोन में खेलकर आप सोच में पढ़ जायेंगे की इतना Mindblowing ग्राफ़िक्स और एक्सपीरियंस आपको एक मोबाइल गेम में कैसे मिल सकता है।
यहाँ पर जितना भी गेम्स के बारे में बताया जौएगा सारे गेम बड़े और काफी पोपुलर कम्पनीज के द्वारा बनाया गया है, एक भी गेम खेलकर आप बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं मिलेगा।
और साथ ही साथ आपको ये भी बता दे की यहाँ पर जितने भी गेम्स बताये गए है वो आपको एंड्राइड और iPhone दोनों पर ही खेल सकते है।
Asphalt 9: Legends
गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग और 50,000,000+ डाउनलोड के साथ Gameloft के तरफ से आने वाला ये गाड़ी वाला गेम कई लोगो के मुताबिक बेस्ट ग्राफ़िक्स वाला मोबाइल रेसिंग गेम है।
इस गेम में आपको दुनिया के 70+ पोपुलर गाड़िया चालने मिलता है, जैसे की Ferrari, Porsche, Lamborghini, W Motors आदि।
ये गेम आपको अपने मोबाइल में गेम खेलते खेलते एक अलग ही दुनिया में ले जायेगा, इसके Career Mode में आपको over 60 seasons and 900 events देखने को मिलेगा।
इस होश उदा देने वाले ग्राफ़िक्स और गेमप्ले वाले रेसिंग गेम में online multiplayer mode होने के कारन से आप पुरे एक बार में पूरे दुनियाभर के अधिकतम 7 प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों के साथ गाड़ी चलने का नहीं बल्कि उड़ने का मज़ा ले सकते है।
आप Android and ios दोनों में ये कार वाले गेम डाउनलोड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलाबा ये गेम Microsoft Windows, Nintendo Switch, macOS, Xbox One, Fire OS, Xbox Series X/S, Arcade सबमे उपलब्ध है।
जरूर पढ़ें : घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प
मोबाइल के लिए और कुछ अच्छे कार का गेम डाउनलोड कैसे करें:
Game | Download Link |
---|---|
Need for Speed: No Limits | Android | iOS |
Dr. Driving | Android | iOS |
Real Racing 3 | Android | iOS |
CSR Racing 2 | Android | iOS |
Asphalt 8: Airborne | Android | iOS |
Hill Climb Racing 2 | Android | iOS |
PC Ke Liye Best Gadi Wala Game Download Karen
Computer/PC के लिए अगर आप सबसे अच्छे कार रेसिंग गेम ढूंढ रहे है तो निचे दिए गेम लिस्ट को फॉलो कीजिये:
Forza Horizon 5
अगर ज्यादातर लोगों की बात मान ले तो, दिमाग को हिला देने वाले जबरदस्त ग्राफ़िक्स के साथ Playground Games के तरफ से आने वाला Forza Horizon 5 ही है अभी के समय का सबसे बढ़िया PC का गाड़ी गेम।
ये गेम 4 November 2021 को रिलीज हुआ था और अभी Xbox Series X and Series S, Xbox One, Microsoft Windows, Android में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
Computer/PC के लिए और कुछ अच्छे कार का गेम डाउनलोड कैसे करें:
Game | Official Site Link |
---|---|
Forza Horizon 4 | https://forzamotorsport.net/en-US/games/fh4 |
Asphalt 9: Legends | https://asphaltlegends.com/ |
Need for Speed Heat | https://www.ea.com/games/need-for-speed/need-for-speed-heat |
जरूर पढ़ें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
मुझे उमीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें, कहा से डाउनलोड कर और कौनसे kar wali game download डाउनलोड करे इसे लेकर आपका सारा डाउट क्लियर हो गया है।
इस पोस्ट में हमने कौनसे सबसे अच्छे gadi wala game download karen तो आपका मोबाइल और PC पर गेमिंग एक्सपीरियंस एकदम बहतरीन बन जायेगा उसके बारे में सबकुछ बताया है।
अगर आपको इस पोस्ट के सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न या सुझाव है वो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है।
FAQs
क्या थर्ड पार्टी वेबसाइट से गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना चाहिए?
गूगल प्ले स्टोर के अलाबा दूसरे वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना कई वक्त सेफ नहीं होता है, ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप वहा से गेम डाउनलोड करना चाहते है या नहीं।
Computer/PC के लिए फ्री में गाड़ी वाला गेम डाउनलोड कैसे करें?
आपको ऐसे बहोत सरे साइट्स मिल जायेगा जहा से आप फ्री गेम्स को कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर सकते है, कुछ साईट ऐसे भी है जहा आपको पेड गेम फ्री में डाउनलोड करने मिलता है। हमारा सलाह है की आप ऐसे वेबसाइट से कभी भी गेम डाउनलोड न करे।
कार वाले गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा जगह कौनसा है?
एंड्राइड और iOS में गेम डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा जगह है गूगल प्ले स्टोर और एप्पल का App Store, और कंप्यूटर में गेम डाउनलोड के लिए आपको हमने ऊपर कुछ अच्छे साइट्स बताये है।