दोस्तो आज के समय में ज़्यादातर लोग घर पर अपने मोबाइल फोन की मदद से ही ऑनलाइन पैसे भेजते और मँगवाते है। परंतु बहुत से लोगों को मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसी के कारण वे अपने मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड से अपने बैंक बैलेन्स को चेक नहीं कर पाते है। आज मैं आपको यहाँ Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ। आप इन आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना App को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके अपने मोबाइल से ही अपना अकाउंट का बैलेन्स चेक कर सकते है।
Aadhar Card se Paise Check Karne Wala Apps को आप अपने आंड्रोइड मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको इन आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प को गूगल प्ले स्टोर की मदद से यां इंटरनेट से इन्स्टाल करना होगा। मैंने अलग अलग फीचर के हिसाब से इन एप्प की लिस्ट को तैयार किया है।
जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने
आधार कार्ड से बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स की लिस्ट
Emitra Hub App –
आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प में Emitra Hub App बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय एप्प है। इस एप पर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके अपने आधार कार्ड से लिंक किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेन्स आसानी से चेक कर सकते है।
इस आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प को आप अपने आंड्रोइड मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्प में आपको काफी सारे फीचर मिल जाते है।
Emitra Hub App के फीचर –
आप Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps Emitra Hub App में आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के अलावा इन फीचर का लाभ भी उठा सकते है।
- एप्प में मोबाइल रीचार्ज का फीचर है।
- डीटीएच रीचार्ज का फीचर है।
- Postpaid Bill Payment इस एप्प से की जा सकती है।
- इस आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के एप्प से आप Domestic Money Transfer भी कर सकते है।
- Micro ATM की मदद से आप इस एप्प से डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार की पेमेंट कर सकते है।
- आप इस एप्प की मदद से अपने आधार कार्ड से लिंक सभी बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
- इस एप्प में आप अपने आधार कार्ड से लिंक हुए सभी बैंक अकाउंट का बैलेन्स बड़ी आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है।
- इसके अलावा भी आपको इस Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala App में काफी सारे अन्य शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।
Easy & Fast Aadhar Enable payment System पर आधारित एप्प है। जिसके इस्तेमाल से आप अपना आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स आसानी से चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं
PayNearby – Aadhaar ATM, DMT –
Nearby Technologies की तरफ से डिवैलप किया गया यह एप्प भी आधार कार्ड से बैलेन्स चेक करने का बहुत ही शानदार एप्प है। इस एप्प का इंटरफ़ेस काफी बढ़िया है जिस कारण आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते है।
इस एप्प के अंदर आपको आधार से बैंक बैलेन्स चेक करने के साथ में मोबाइल रीचार्ज, बिल भरने, डीटीएच रीचार्ज करने, क्रेडिट कार्ड बिल भरने के अलावा भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने जैसे फीचर मिल जाते है।
इस एप्प में आधार कार्ड से पे करने के लिए आधार पे का ऑप्शन भी है। जहां से आप अपने आधार कार्ड को लिंक करके आसानी से पैसे भेज सकते है। इस एप्प में आपको रिवार्ड भी मिलते है और रेफर करके आप अच्छी कमाई भी कर सकते है।
जरूर पढ़ें : नंबर से नाम कैसे पता करे
PayNearby App के फीचर –
इस Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps में आपको काफी बढ़िया फीचर मिलते है। जिनकी लिस्ट बनाकर हम आपको नीचे बता रहे है।
- Easy Retailer Registration : इस एप्प में आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करके पैसों का लेनदेन कर सकते है।
- Cash Withdrawal (Aadhaar-ATM): इस एप्प के अंदर आपको आधार एटीएम का ऑप्शन मिलता है। इसमे आप किसी भी कस्टमर के आधार नंबर और उसे फिंगर प्रिंट से पैसे निकालकर दे सकते है। इसमें आपको Aadhaar Enabled Payment Service मिलती है।
- Domestic Money Transfer : इसमें आप अपने कस्टमर के अकाउंट में पैसे भेज सकते है।
- Bill Payment : इस एप्प में बिल पे करने, डीटीएच रीचार्ज करने, मोबाइल रीचार्ज करने जैसे काफी सारे शानदार फीचर मिलते है।
इसके अलावा इस एप्प को काफी ज्यादा सिक्युर बनाया गया है। इसलिए आपकी जानकारी और अकाउंट में पैसे भी सुरक्षित रहेंगे।
Fino Mitra – Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala App
फैनो मित्र को भी आप सबसे बढ़िया आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के एप्प में मान सकते है। इस एप्प के इस्तेमाल से आप आधार कार्ड से ही अपने बैंक में पैसे भेजना, निकालने जैसे काम कर पाएंगे। इस एप्प में आपको बैंकिंग और merchante जैसी सारी सुविधाएं दी गयी है।
Fino Payments Bank Merchant App को आरबीआई की तरफ से भी मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा इस एप्प में अच्छा कमीशन स्ट्रक्चर दिया गया है।
जरूर पढ़ें : फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे
Fino Mitra App के फीचर –
Account Opening – इस एप्प के अंदर आपको Savings Account and Current Account ओपन करने और डाइरैक्ट ई केवाईसी करने के फीचर भी मिलते है।
Debit Card Issuance : इस एप्प के अंदर आप अपनी स्टेटमेंट के आधार पर डेबिट कार्ड essue करवा सकते है।
Money Transfer : आधार कार्ड की मदद से आपने अपने अकाउंट से पैसे भेजने है तो आप इस एप्प की मदद से अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में बड़ी आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
अन्य Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps की लिस्ट –
इसके अलावा भी आपको काफी सारे एप्प मिल जाते है। मैं आपको उन सभी एप्प की एक लिस्ट दे देता हूँ जिन एप्प से आप आधार कार्ड का बैलेन्स चेक कर सकते है।
AdharPe :
इंटरनेट पर मौजूद सबसे सुरक्षित Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps में से एक है। आप भी इस एप्प के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड के बैंक बैलेन्स को चेक कर सकते है।
Spice Money Adhikari – Start your Digital Dukaan –
RBI की तरफ से मान्यता प्राप्त Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps में शामिल यह एप्प भी काफी बढ़िया एप्प है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के अलावा पैसे भेज सकते है। आपने आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट से रीचार्ज कर सकते है। इस एप्प का IRCTC के साथ में टाई अप है जिसके चलते आप इस एप्प से ट्रेन की टिकिट को बुक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio me Balance Kaise Dekhe
Aadhar Money – Aadhar ATM, Money Transfer, mATM
Sunderkiran Management Services की तरफ से आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प में काफी ज्यादा फीचर दिये गए है। इस एप्प के इस्तेमाल की मदद से आप बड़ी आसानी से बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है। इसके साथ आपको कुछ अन्य फीचर मिलते है जैसे
1.Cash Deposit
2.Cash Withdrawal
3.Balance Enquiry
4.Recharge
5.Bill Payments
6.Easy Money Transfer, etc.
निष्कर्ष –
दोस्तो इस आर्टिक्ल के अंदर मैंने आपके साथ में कुछ सबसे बढ़िया इंटरनेट पर मौजूद Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps के बारे में बताया है। आप इन एप्प को अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ये सभी Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है। इन एप्प में काफी अच्छे फीचर मिलते है उन फीचर को भी हमने आपके सामने रखा है/
इसके अलावा आपको इन एप्प में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना न भूलें।
जरूर पढ़ें : Fm WhatsApp Download Kaise Kare
FAQs
प्रश्न 1 : सबसे बढ़िया आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाला एप्प कौनसा है?
उत्तर 1 : Emitra Hub App सबसे बढ़िया और सुरक्षित आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाला एप्प माना जाता है।
प्रश्न 2 : आधार कार्ड से बैंक बैलेन्स चेक करने वाले एप्प को कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?
उत्तर 2 : आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन में इन एप्प को आसानी से इन्स्टाल कर सकते है।