नंबर से नाम कैसे पता करे: हमारे रोज मारा की ज़िन्दगी में हमे दिन में कई कई बार अनचाहे नंबर से कॉल आते रहते है। कई बार लोग बस हमे परेशान करने के लिए कॉल करते है। और बिसेष रूप से लादिकियोको इन समस्या को ज्यादा झेलना पड़ता है। ऐसे में हमे लगता है की मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे, mobile number se naam aur address kaise pata kare और जाने की कौन हमे कॉल करके बार बार डिस्टर्ब कर रहा है।
इस पोस्ट में हम आपको येही बताएँगे की कैसे मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए, जिससे आप अपने दोस्तों के तरफ से भी करने वाला प्रैंक फोने कॉल का एक मुहतोड़ जबाब दे सकते है और उन्हें आश्चर्य कर सकते है।
Mobile number se naam aur address kaise pata kare
Mobile number se naam नाम और address जानने के लिए इन्टरनेट पार ज्यदा तो नहीं पर कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिससे आप सिर्फ मोबाइल नंबर के मदद से आसानी से उसके मालिक का नाम और पता और अगर आप लकी हुए तो फोटो भी बड़े ही आसानी से निकाल सकते है।
निचे कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट और तरीके बताये गए है जिससे आपका “mobile number se naam aur address kaise pata kare?” प्रश्न का हल मिल सकता है और आप अपने परिशानी से छुटकारा प सकते है।
Eyecon App से मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए
Eyecon एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके मदद से आपको सिर्फ नाम ही नहीं, उसके साथ साथ अगर आप ज्यादा लकी हुए तो आपको मोबाइल नंबर के मालिक का फोटो, फेसबुक प्रोफाइल लिंक अदि भी मिल सकता है।
Read: Flipkart Franchise Kaise Le और कमाए 2 लाख तक महिना
Eyecon App को यूज करने के लिए
1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Eyecon App को अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए।
2) अब ऐप को ओपन कीजिए
3) ओपन करने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करे
4) इसके बाद अपना कंट्री कोड और मोबाइल नंबर डालके कनेक्ट पे क्लिक कोर
5) अब आपको इस ऐप को अपना डिफॉल्ट कलर ऐप के रूप में सेट करने के लिए पूछा जायेगा, जिसे करने के लिए Set as Default कीजिए
6) इसके बाद आप जिस नंबर से रजिस्टर करना चाहते हैं वो सिम सिलेक्ट कीजिए
6) अब आपका नंबर ऑटोमेटिकली वेरिफाई होने में थोड़ा समय लगेगा
7) वेरिफाई होने के बाद आपको ऐप के ऊपर एक सर्च बार मिलेगा, उसपे आप जो नंबर के बारे में डिटेल्स निकालना चाहते है उसे डालिए और सर्च कीजिए
8) सर्च करने के बाद उस नंबर के रिलेटेड डिटेल्स आपको दिख जायेगा
Showcaller
Google Play Store पर 4.1 star रेटिंग और 10 million+ download के साथ उपलब्ध इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते।
इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको स्पैम डिटेक्शन और स्टेम नंबर को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है।
यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, तो आप इससे एंड्राइड मोबाइल पर भी चला सकते हैं और आई फोन पर भी चला सकते हैं।
Read: WhatsApp Kaise Download Karen | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है
कुछ अन्य एप:
ऊपर बताये गए अप्प्लिकैतोन के अलाबा भो बहित से और अलग अलग मोबाइल एप्लीकेशन आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगा, ऐसे ही कुछ एप के नाम और डाउनलोड लिंक मई निचे दे रह हु:
App Name | Download Link |
---|---|
Whoscall | Android, iOS |
Hiya | Android, iOS |
CallApp | Android |
Mr. Number | Android, iOS |
TrapCall | Android, iOS |
Callblock | iOS |
Truecaller Website से नंबर से नाम कैसे पता करे
अगर आप सोच रहे है की किसी ऐप को बिना डाउनलोड किए mobile number se naam kaise pata kare तो आप इस वेबसाइट का use कर सकते है|
मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस पता करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट है Truecaller, जिसका एंड्राइड और ios एप्लीकेशन भी आपको मिल जायेगा।
Truecaller से मोबाइल नंबर का डिटेल्स पता करने के लिए
- सबसे पहले www.truecaller.com पर विजिट कीजिये
- अब साइड के 3 दाग वाला साइन पर क्लिक करके साइन इन पर क्लिक करे
- इसके बाद अगर आप गूगल से लॉगिन करना चाहते है तो गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिए और माइक्रोसॉफ्ट से लॉगिन करना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट से लॉगिन करे (माई गूगल का यूज कर रहा हु)
- गूगल से लॉगिन करने के लिए आप जिस अकाउंट से लॉगिन करना चाहते है उसको सिलेक्ट कीजिए
- अब आपसे कुछ परमिशन के लिए पूछा जायेगा, उसको अप्रूव कीजिए
- अब सर्च बार पर जिस नंबर के बारे में पता करना चाहते हैं उसको टाइप कीजिए और सर्च कीजिए
- अब आपको उस नंबर के रिलेटेड details दिख जायेगा
ऐसे और कुछ वेबसाइट:
Truecaller के जसी और भी कुछ वेबसाइट है जिनके मदद से आप मोबाइल नंबर से मलिक का नाम पता कर सकते है।
मोबाइल नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट से मौजूद है जिनके मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी भी नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।
लेकिन आपको पहले से ही बता दूं कि ज्यादातर वेबसाइट्स पर आपको काम का डिटेल्स नहीं मिलेगा।
ऐसे कुछ वेबसाइट्स है:
- Mobilenumbertracker.com
- https://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
व्हाट्सएप से मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए
वैसे तो व्हाट्सएप मोबाइल नंबर से डिटेल्स पता करने का ऐप नहीं है, लेकिन अगर थोड़ा दिमाग लगाकर उसका यूज़ किया जाए तो इसके मदद से काफी आसानी से किसी भी नंबर के मालिक का नाम और उसका फोटो हमें मिल सकता है।
अभी के समय में लगभग हर नंबर पर व्हाट्सएप रजिस्टर्ड होता है, ऐसे हैं व्हाट्सएप नंबर से नाम पता करने के लिए हमें उस नंबर को अपने फोन में सेव कर ले रहा होगा।
अपने फोन में सेव करने के बाद अगर उस नंबर पर पहले से व्हाट्सएप रजिस्टर्ड होगा तो हमें उसके मालिक का नाम और फोटो दोनों ही मिल सकता है।
लेकिन याद रखें कि यह ट्रिक हर बार काम नहीं करेगा, अगर आप लकी हुए तो ही आप व्हाट्सएप की मदद से फोन नंबर का डिटेल पता कर सकते हैं।
Read: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye [50 हजार] | व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने बताया है कि नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे, और नंबर से नाम पता करने के लिए आप कौन-कौन से ऐप्स या वेब साइट्स का यूज कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया हुआ है।
इसके अलावा इस पोस्ट में हमने इंटरनेट पर उपलब्ध 2 बेस्ट मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाला टूल्स को यूज़ करने का तरीका भी इस पोस्ट में आपको बताया है।
अगर आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने में किसी प्रकार का समस्या आ रहा है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, हम आपको उसका कोई ना कोई हल निकाल कर देने का कोशिश करेंगे।
और अगर यह पोस्ट आपके काम आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते। धन्यवाद!
FAQs
Kya Truecaller यूज करना सेफ है?
मैं पर्सनली Truecaller app को उसे नहीं करता, के को ये फोन में saved सारा कॉन्टैक्ट्स अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है।
और Truecaller के वेबसाइट को यूज़ करने के टाइम भी ऐसे गूगल अकाउंट से लॉगिन करना चाहिए जिस अकाउंट में कॉन्टैक्ट्स saved न हो।
क्या ये एप्स सही नाम और एड्रेस दिखते है?
ज्यादातर वक्त में डाटा सही होता है लेकिन कई कई मामलों में हमें गलत डिटेल्स भी देखने को मिलता है।
और कुछ है पर वेबसाइट कैसे भी है जिनमें आपको काम लायक ज्यादा डाटा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।
नंबर से नाम निकालने का सबसे बढ़िया टूल कौन सा है?
मेरे हिसाब से अगर आप नंबर से नाम निकालना चाहते हो तो उसके लिए सबसे बढ़िया टूल है Truecaller.