Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain : दोस्तो आजकल इंटरनेट और टेक्नॉलजी के जमाने में हमें अपनी Privacy को बनाए रखने के लिए हर जगह पर पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। परंतु शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसको पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं इसकी जानकारी हो। हम में से अधिकतर लोग हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल हर रोज अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर करते ही रहते है।
काफी सारे लोग इंटरनेट पर Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain सर्च करके इसके बारे में जानने की कोशिश करते है। परंतु इसका जवाब आपको इंटरनेट पर सटीकता से नहीं मिल पता है। इसीलिए हम आज आपको Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर करने वाले है।
इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपके मन में उठाने वाले सवाल जैसे पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? पासवर्ड का मीनिंग क्या होता है इसे सभी सवाल का जवाब आज के आर्टिक्ल Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain को पढ़कर मिल जाएंगे।
जरूर पढ़ें : BPO Kya Hai सारी जानकारी
Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain? पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है?
दोस्तो आप अपने सोश्ल मीडिया और सभी पर्सनल अकाउंट पर जिन कोड का इस्तेमाल करते है उन्हे पासवर्ड कहते है परंतु यह इंग्लिश मतलब है। हिन्दी में पासवर्ड को कटुशब्द यां गुप्तशब्द कहा जाता है। परंतु हम में से ज़्यादातर लोग अपनी लाइफ में शायद 100 प्रतिशत बार भी पासवर्ड ही शब्द इस्तेमाल करते है न की कटु शब्द यां गुप्त शब्द।
असल में पासवर्ड के हिन्दी मतलब की बात की जाए तो पासवर्ड को हिन्दी में आप “गुप्तशब्द” “कटुशब्द” “सांकेतिक शब्द” “गुप्तकोड” जैसे शब्द में कह सकते है। मुझे उम्मीद है आपको Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain यह समझ में आ गया होगा।
इसके अलावा आप कहना चाहे तो पासवर्ड को हिन्दी भाषा में पहचान का शब्द भी कह सकते है।
जरूर पढ़ें : ओटीपी से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में
पासवर्ड क्या होता है?
दोस्तो जब भी हम किसी भी प्रकार से कोई सोश्ल मीडिया यां अकाउंट बनाते है। तो उस अकाउंट को सिर्फ अथॉरिटी वाला बंदा लॉग इन कर सकें यां एक्सैस करे। इसके लिए कुछ शब्दों और अंको से मिलकर बना एक कोड लगाया जाता है ताकि उस नंबर से ही उस अकाउंट को एक्सैस किया जा सके। इस युनीक नंबर यां कोड को ही पासवर्ड कहा जाता है।
हर किसी प्लैटफ़ार्म के लिए पासवर्ड सेट करने का अलग अलग क्रिटेरिया होता है। जैसे कई प्लैटफ़ार्म पर 6 अंक का तो किसी पर 8 अंक का पासवर्ड डालना जरूरी होता है।
आसान भाषा में आप समझना चाहते है की पासवर्ड क्या है तो इस प्रकार समझ सकते है। कुछ शब्दो, अंको और चिन्हो के सायोंजन से बना एक युनीक कोड पासवर्ड कहलाता है।
पासवर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है?
दोस्तो बहुत से लोगों के अंदर जिज्ञासा होती है की पासवर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है? तो आज हम आपको इस शब्द Password की फुल फोरम के बारे में डिटेल्स में बताते है।
Password अलग अलग आठ अक्षरो से मिलकर बना है। जिसमें हर एक अक्षर का अपना मतलब होता है। पासवर्ड के सभी आठ अक्षर का मतलब Personal Access Security Service Without Regular Decloser होता है।
P = Personal
A = Access
S = Security
S = Service
W = With
O = Out
R = Regular
D = Decloser
जरूर पढ़ें : OK की Full Form क्या होती है जाने
अपना पासवर्ड क्या रखें?
बहुत से लोग अपना पासवर्ड बहुत से सरल अक्षरों में रख लेते है। आप अपना पासवर्ड हमेशा एक स्ट्रॉंग रखें क्योंकि अगर आप आसान पासवर्ड रखते है तो आसानी से चोरी किया जा सकता है। ज़्यादातर कठिन पासवर्ड अलग अलग सिम्बल, वर्ड, नंबर से मिलकर बने होते है।
आप अपना पासवर्ड भी इसी प्रकार के छोटे बड़े अक्षरो के कोम्बिनेश्न के साथ में वर्ड, नंबर और सिम्बल इस्तेमाल करके रख सकते है।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने बड़े सरल शब्दों में आपको Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain यह समझने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपके सवाल पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको इसके अलावा भी पासवर्ड से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आपको हमारे आर्टिक्ल पसंद आते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना बिलकुल न भूलें। साथ ही आर्टिक्ल अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दें।
जरूर पढ़ें : Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
FAQs
प्रश्न 1 : पासवर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है
पासवर्ड का फुल्ल फॉर्म Personal Access Security Service Without Regular Decloser होता है।
प्रश्न 2 : पासवर्ड को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
शुद्ध हिन्दी में पासवर्ड को “कटुशब्द” यां “गुप्तशब्द” कहा जाता है।
जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने