नमस्कार दोस्तो, आजकल आपने देखा होगा की आपका कोई दोस्तो आपके साथ Socila Media पर कोई लिंक शेयर करता है और कहता है की इस लिंक से किसी एप्प को डाउनलोड करने के बाद मेरे रेफरल कोड ( Referral Code ) का इस्तेमाल करना ताकि मुझे भी कुछ पैसे मिलेगे और तुझे भी कुछ पैसे मिलेंगे।
इसके अलावा यूट्यूब पर अनेक यूट्यूबर अपनी विडियो के अंदर किसी एप्प के बारे में बताते है की अगर आप साइन अप करते समय हमारे इस रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको साइन अप करने पर इतना बोनस मिलेगा। जब हम इस प्रकार से सुनते है और देखते है तो हमारे दिमाग में एक सवाल तो जरूर आता है की यह रेफरल कोड क्या होता है और इस रेफरल कोड को बनाया कैसे जाता है।
अगर आपके दिमाग में भी ऐसे ही सवाल आते है तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको रेफरल कोड ( Referral Code Kya Hota Hai ) क्या होता है तथा आप रेफरल कोड की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
रेफरल कोड क्या होता है जाने | Referral Code Kya Hota Hai
दोस्तो रेफरल एक प्रकार का कुछ अंको यां शब्दों से मिलकर बना एक विशेष कोड होता है जिसे ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई भी यूजर हमें कोई रेफर लिंक भेजता है तथा उस लिंक से हम किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाते है तो उसमें एक कोड डालने को कहा जाता है हम वह पर जो कोड डालते है उसी कोड को रेफरल कोड कहा जाता है।
Referral Code Kya Hota Hai : दोस्तो आसान भाषा में समझे तो रेफरल कोड एक प्रकार से ट्रैक करने के लिए बनाया एक कोड होता है जिसकी मदद से जब हम किसी वैबसाइट पर जाते है यां एप्प को डाउनलोड करके उसमें उस कोड को डालते है तो पता चल जाता है की इस कोड की मदद से किसी वैबसाइट पर कितने लोग आए है यां इस कोड की मदद से कितने एप्प इन्स्टाल किए गए है।
अब आपसे कोई पुछे की रेफरल कोड क्या होता है तो आपने कहना है की ऑनलाइन दुनियाँ में किसी भी एप्प यां वैबसाइट पर किसी स्पेशल लिंक के द्वारा आपने वाले लोगों को ट्रैक करके बनाए गए कोड को ही रेफरल कोड कहा जाता है।
रेफरल कोड के बारे में विडियो देखें
जरूर पढ़ें : Paisa Kamane Ka Tarika
रेफरल कोड का मतलब क्या होता है? referral code ka matlab
रेफरल कोड का मतलब होता है की किसी भी प्रॉडक्ट, वैबसाइट, एप्प यां सॉफ्टवेयर को प्रमोट करने के लिए बनाए जाने वाले एक ऐसे कोड से होता है जिसका इस्तेमाल साइन अप, डाउनलोड को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
रेफरल कोड का मतलब आप यह भी समझ सकते है की किसी की द्वारा रेफर करने के लिए अपना एक अलग यूनिक कोड बना देना।
रेफरल कोड का अर्थ क्या है? | Referral Code Meaning in Hindi
रेफरल कोड का अर्थ होता है की एक ऐसा यूनिक लिंक यां कोड किसी यूजर को देना जिसके द्वारा उस यूजर के द्वारा डाउनलोड करवाए जाने वाले एप्प यां किसी वैबसाइट प्पर भेजे जाने वाले लोगों को अथवा उसके द्वारा सेल किए जाने वाले प्रॉडक्ट को उस लिंक से ट्रैक किया जा सके।
रेफरल कोड इन हिंदी क्या होता है?
अगर आप गूगल के अंदर जाकर रेफरल कोड इन हिन्दी सर्च करते है तो आपको वहाँ पर बताया जाएगा की “ रेफरल कोड एक प्रकार से शब्दों और नंबरो का एक प्रकार का कॉम्बिनेशन होता है जिसका इस्तेमाल ट्रैक करने के लिए किया जाता है इन नंबरों और शब्दों से बने विशेष कोड को ही रेफरल कोड इन हिन्दी ” कहा जाता है।
जरूर पढ़ें : Blog se Paise Kaise Kamaye
मेरा रेफरल कोड क्या है?
दोस्तो अगर आप मेरे रेफरल कोड के बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको मेरे रेफरल कोड के बारे में बता देता हूँ। आप मेरे रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको काफी अच्छा पैसा एप्प इन्स्टाल करने के बदले में मिलेगा।
मेरा रेफरल कोड क्या है? : दोस्तो मेरा गूगल पे का रेफर कोड a7jb7b है, मेरा फोन पे का रेफरल कोड k2i8iuba है और अगर आप इन एप्प को डाउनलोड करके मेरे बताए मेरे रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको 150 रुपए का फ्री रीचार्ज बोनस मिलेगा।
रेफरल कोड ऑप्शनल क्या होता है | Referral Code Optional Kya Hota Hai
काफी सारे एप्प और वैबसाइट में आपको रेफरल कोड ( Referral Code ) के साथ में ऑप्शनल ( Optional ) लिखा हुआ भी दिखाई दिया होगा। तो रेफरल कोड ऑप्शनल का मतलब होता है की यहाँ पर आप अगर रेफरल कोड लगाना चाहते है तो लगा सकते है अगर आपके रेफरल कोड नहीं है तो आप यहाँ रेफरल कोड नहीं लगते है तब भी आप साइन अप कर सकते है।
रेफरल कोड कैसे बनाते हैं? Referral Code Kaise Banaye
दोस्तो आप किसी वैबसाइट यां एप्प में अपना अकाउंट बनाते है और उस एप्प को आगे रेफर करने यां शेयर करने पर अगर पैसा मिलता है तो आपको आपका रेफर कोड उस एप्प में अपने आप बना हुआ मिलेगा।
रेफरल कोड बनाने के लिए यां अपना रेफरल कोड पता करने के लिए आपको सबसे पहले जिस एप्प का रेफरल कोड पता करना है उसे ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको उसके अंदर कहीं पर रेफर का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन में ही आपको आपका रेफरल कोड भी मिल जाएगा।
अगर आप रेफर एंड अर्न एप्प के अंदर अपना रेफरल कोड ढूँढना चाहते है तो इन एप्प में आपको रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन दिखाई देता है आप इस ऑप्शन में अपना रेफरल कोड देख सकते है तथा इस कोड की मद्दद से पैसे भी कमा सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
रेफरल कोड के फायदे क्या होते हैं?
दोस्तो रेफरल कोड के यूजर और कंपनी दोनों को ही काफी फायदा होता है, तो हम जानते है की रेफरल कोड की मदद से क्या क्या फायदे होते है।
रेफरल कोड का कंपनी को फायदा –
दोस्तो रेफरल कोड का ऑप्शन देने पर काफी सारी कंपनी को बहुत ही फायदा मिलता है इन कंपनी को कैसे और क्या फायदे मिलते है इसके बारे में जानते है।
- रेफरल कोड की मदद से कंपनी यूजर को उसके रेफरल कोड से किसी भी वैबसाइट पर साइन अप करने, वैबसाइट पर अकाउंट बनाने, किसी एप्प को डाउनलोड करवाने के बदलें में पैसे देती है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपने रेफरल कोड से डाउनलोड करवाने के लिए आगे शेयर करते है इससे कंपनी का अच्छा प्रमोशन होता है।
- इसके अलावा कंपनी रेफरल कोड को देकर बहुत ही कम समय में अपने एप्प को बहुत से मोबाइल के अंदर डाउनलोअर करवा लेती है। जैसे शुरुआत में पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी कंपनी भी अपने रेफरल कोड से डाउनलोड करवाने के बदले अच्छा पैसा देती थी जिससे इनके मिलियन में डाउनलोड हुए थे।
- कंपनी को किसी भी प्रकार का टीवी पर यां बड़े बड़े स्टार से प्रमोशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि उन पैसों से रेफर करके प्रचार हो जाता है।
- इससे कंपनी बहुत कम समय में अपने बिज़नस को बहुत अच्छे लेवल पर ले जाती है तथा इसका बहुत ही कम खर्च आता है। साथ ही कंपनी डाउनलोड यां अकाउंट बनाने पर पैसा देती है यानि जीतने ज्यादा डाउनलोड उतना ही पैसा यूजर को मिलता है।
- रेफरल कोड एक ट्रैकिंग कोड की तरह काम करता है जिससे कंपनी को किस मोबाइल में, किस जगह से और किसके द्वारा रेफर करने पर कोई वैबसाइट पर रजिस्टर हुआ है यां किसी ने एप्प इन्स्टाल किया है इसकी सारी जानकारी मिल जाती है।
इसके अलावा भी कंपनी को यूजर के डाटा से जुड़ी बहुत सारी जानकारी रेफर कोड से मिल जाती है इससे कंपनी को अपने ब्रांड को बिल्ड करने में बहुत मदद मिलती है।
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye
रेफरल कोड से हमें क्या फायदा है –
दोस्तो रेफरल कोड का कंपनी को फायदा तो होता ही है इसका फायदा हम जैसे यूजर को भी बहुत होता है। तो चलिये यह भी जान लेते है की रेफरल कोड से हमें क्या फायदे मिल सकते है।
- सबसे पहला फायदा तो यही है की आप अपने रेफरल कोड की मदद से किसी को कोई एप्प डाउनलोड करवाते है यां किसी वैबसाइट पर रजिस्टर करवाते है तो आपको इसके बदलें में अच्छा कमीशन मिलता है। यानि आप अपने रेफरल कोड की मदद से पैसे भी कमा सकते है।
- दूसरा फायदा आपको Affiliate Marketing में मिलता है जहां पर आपको आपके रेफरल लिंक से सेल किए गए प्रॉडक्ट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है।
- तीसरा और सबसे बढ़िया फायदा यही है की आप अपने रेफरल कोड को अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग यां किसी भी social media network पर शेयर करते है तो इसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
तो दोस्तो आपने जान लिया की कंपनी के प्रॉडक्ट का फ्री में प्रमोशन हो जाता है और यूजर को अपने रेफरल कोड की मदद से होने वाली सेल के बदलें में कमीशन मिल जाता है। ऐसी स्थिति दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक रहती है।
रेफरल कोड से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
क्या रेफरल कोड की मदद से पैसे कमा सकते है?
जी हाँ, आप अपने रेफरल कोड की मदद से किसी को एप्प डाउनलोड करवाकर यां किसी वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर पैसे कमा सकते है। हम आपके लिए रेफरल कोड से पैसे कमाने के बारे में अलग से आर्टिक्ल लिखकर आपको बताने वाले है?
क्या आपके बताए रेफरल कोड से हमें 150 रुपए का मिलेंगे?
जी हाँ, अगर आप मेरे आर्टिक्ल में बताए रेफरल कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको आपके फोन पे और गूगल पे के अंदर 150 रुपए का बोनस मिलेगा। इसके लिए आपका फोन पे और गूगल पे पर अकाउंट बनाना होगा।
क्या रेफरल कोड से हम कोई एप्प डाउनलोड करवाते है तो पैसे मिलते है?
अगर आप अपने दोस्तों के साथ में अपना रेफरल कोड यां रेफरल लिंक शेयर करते है और आपके दोस्तो उस लिंक से एप्प डाउनलोड करते है यां डाउनलोड करने के बाद आपका रेफरल कोड देते है तो आपको उस एप्प को डाउनलोड करवाने के बदलें में पैसा जरूर मिलता है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड का हिन्दी में मतलब क्या होता है इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है। मुझे उम्मीद है आपको रेफरल कोड से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिक्ल में आपको पता लग गयी होगी साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा की रेफरल कोड के फायदे क्या होते है।
अगर आपको रेफरल कोड से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए यां फिर आपको भी रेफरल कोड के बारे में ऐसी जानकारी पता है जो हमारे आर्टिक्ल में नहीं है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है हम आपके नाम के साथ उस जानकारी को अपने इस आर्टिक्ल में शेयर करेंगे।
अगर आपको आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ में Social Media जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर शेयर जरूर कर दें। आप हमसे जुडने के लिए हमें भी हमारे सोश्ल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते है।
जरूर पढ़ें : लूडो गेम से पैसे कैसे कमाए
जरूर पढे : Meesho App se Paise Kaise Kamaye
जरुर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए