हम सभी को गाने सुनना और फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद होता है, परंतु अगर एक अच्छी क्वालिटी के साथ हम अपनी मनपसंद फिल्म देख रहे होते है तो मजा दोगुना हो जाता है। आज के समय में वायर्ड इयरफोन की बजाय ब्लुटूथ इयरफोन ज्यादा अच्छे होते है क्योंकि इनमें हमें किसी भी वायर के टूटने यां उलझाने का डर नहीं होता है। परंतु ज़्यादातर लोगो को आज भी यही लगता है की ब्लुटूथ इयरफोन महंगे आते है इसलिए आज हम आपके लिए 12 इयरफोन (Best Bluetooth Earphones Under 1000) लेकर आए है जिनकी कीमत 1000 रुपए में है तथा इस कीमत में ये सबसे बेस्ट इयरफोन है।
Top 11+ Bluetooth Earphones List Under 1000 Price
Vogix Wireless Bluetooth Earphone –
Vogix का यह स्पीकर 1000 की कीमत में सबसे ज्यादा अच्छी क्वालिटी का Bluetooth Earphone है। इस ब्लुटूथ इयरफोन को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की यह आपके कानों के अंदर सही ढंग से पूरा आए। यह इयरफोन आपको 2 कलर वेरिएंट रेड ब्लैक और ग्रे ब्लैक में Amazon पर मिल जाते है।
Vogix Wireless Bluetooth Earphone 10 मीटर की रेंज के अंदर फुल सिग्नल के साथ में काम करते है आप इन्हे 10 मीटर 2 किसी डिवाइस से कनैक्ट करके बड़े अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। इनका इस्तेमाल आप बाइक चलते समय, ट्रैवलिंग करते समय आसानी से कर सकते है।
इस Wireless Earphone में आपको प्रीमियम साउंड क्वालिटी मिलती है तथा बिना किसी बाहरी आवाज के बड़ी आसानी से सॉन्ग यां ऑडियो सुन सकते है। इसकी साउंड क्वालिटी और बैस दोनों अच्छा है जो आपको 1000 रुपए की वर्थ बड़ी आसानी से दे देते है।
इसके अंदर आपको हाइ क्वालिटी की पॉलिमर बैटरि मिलती है जिसका 1.5 घंटे का चार्जिंग टाइम है। बैटरि फुल चार्ज करने के बाद 6 घंटे तक का टॉकटाइम तथा 350 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम है।
यह ब्लुटूथ इयरफोन आपको Amazon पर सिर्फ 999 रुपए में मिल जाते है। Amazon से खरीदने पर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम तथा 3 महीने की वारंटी भी मिलती है।
Pro –
इसका कलर और डिज़ाइन दोनों काफी अच्छे है।
इसमें आपको 6 घंटे का लंबा टॉकटाइम और 350 घंटो का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है।
इसकी आवाज और बेस क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है।
Amazon की तरफ से 3 महीने की वारंटी और 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम मिलता है।
इसे आप आसानी से मोबाइल, लैपटॉप के साथ कनैक्ट कर सकते है।
10 मीटर तक इसका सिग्नल बिलकुल कमजोर नहीं होता है।
Cons
इसका चार्जिंग टाइम 1.5 घंटे है जो थोड़ा ज्यादा है।
Arbily Bluetooth Earphones –
Arbily का यह ब्लुटूथ इयरफोन 5.0 टेक्नॉलजी का सबसे अच्छी क्वालिटी का एअरफोन है। जिस कारण इस ईयरफोन में आपको फास्ट और काफी अच्छी साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसे आप अपने मोबाइल और टैब्लेट के साथ बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप इनका इस्तेमाल रेडमी, सैमसंग, ऑनर तथा वन प्लस स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल करते है तो आपको क्वालिटी और भी ज्यादा अच्छी मिलती है क्योंकि इसे इन मोबाइल फोन के लिए ही खास डिज़ाइन किया गया है।
इसमें आपको 3 बटन भी दिये गए है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से सॉन्ग बादल सकते है आवाज कम ज्यादा कर सकते है तथा इनहि बटन की मदद से आप कोई भी कॉल उठा सकते है उसे कट कर सकते है। इस ब्लुटूथ इयरफोन को लगाने के बाद आपको अपने मोबाइल के हाथ लगाने की जरूरत कम ही पड़ने वाली है।
इस इयरफोन को स्पेशल आपके कान के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है इन्हे आप कान में फिट करने के बाद बार बार निकलने की दिक्कत नहीं होगी। आप इस इयरफोन का इस्तेमाल दोड़ते समय, साइकलिंग करते समय यान जॉगिंग करते समय इस्तेमाल कर सकते है। इसकी सबसे खास बात यह है की Arbily Bluetooth Earphone IPX5 वॉटरप्रूव है जो आपके बारिश के समय में किसी भी प्रकार से इयरफोन के खराब होने का दर नहीं सताएगा।
इसकी बैटरि काफी अच्छी क्वालिटी की है आप इसे एक बार 1.5 घंटे चार्ज करने के बाद लगातार 8 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है। इसके अलावा इसका 240 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम है, जिसे आप ब्लैक कलर में खरीद सकते है। इसका इस्तेमाल आप 10 मीटर तक की दूरी पर ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट करके कर सकते है।
इस इयरफोन को अगर आप Amazon से खरीदते है तो आपको यह Bluetooth Earphone 900 रुपए में मिलता है जिसके साथ 7 दिन की रिप्लेसमेंट तथा पूरे एक साल की गारंटी भी मिलती है। इस इयरफोन को आप एक समय पर किसी भी 2 अलग अलग ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट कर सकते है। मेरी सलाह में यह इयरफोन Best Bluetooth Earphones Under 1000 रुपए में है।
Pro –
Arbily का यह Earphone IPX5 WaterProof है।
इसमें आपको 8 घंटे का टॉकटाइम और 240 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है।
आपको Amazon से खरीदने पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट तथा 1 साल की वारंटी मिलती है।
कंपनी की तरफ से मोबाइल पर कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
इसमें आपको 3 बटन में सारे फीचर मिलते है।
इस Arbily Bluetooth Earphone को एक साथ 2 Device के साथ कनैक्ट कर सकते है।
यह मोबाइल सैमसंग, रेडमी, वनप्लस तथा ऑनर मोबाइल के लिए सबसे अच्छे है।
इसमें आपको साउंड और बेस दोनों अच्छी मिलती है।
Cons –
इसका वजन 80 ग्राम है।
इसकी बैटरि को चार्ज करने में कम से कम 1.5 घंटे का समय लगता है।
यह 2 ब्लुटूथ डिवाइस के साथ कनैक्ट कर सकते है जो इसका Pro और Cons दोनों है।
SBA – BMB – Z014 Light –
यह Bluetooth Earphone कम कीमत में आपको काफी सारे फीचर देता है। इस इयरफोन में आपको ईयरफोन और कॉलिंग के सारे फंकशन मिलते है। इसमें आपको हाइ क्वालिटी की वॉल्यूम के साथ में Enhanced Bass Effect मिलता है। Android Mobile Phone के साथ में आप इस Best Bluetooth Earphone को बड़ी आसानी के साथ कंट्रोल कर सकते है।
इसमें आपको एक अच्छा बैटरि बैकअप मिलता है, इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगातार 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है इसका स्टैंडबाइ टाइम भी इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है जो आपको 175 घंटे तक मिल जाता है। यह इयरफोन ब्लैक कलर के अंदर मिल रहा है।
SBA – BMB – Z014 Light सभी स्मार्टफोन, टैब्लेट और पीसी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 3 बटन मिलते है जिसकी मदद से आप वॉल्यूम अप डाउन और सॉन्ग चेंज कर सकते है। यह ज़्यादातर ब्लुटूथ सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन के लिए एक Best Bluetooth Earphone है।
इसमें आपको क्लियर साउंड मिलती है नोइस की दिक्कत को दूर करने के लिए इसमें The Noice Cancelling Technology ensures Crisp, Skip Free Stereo Sound System है जो इसकी आवाज को काफी ज्यादा क्लियर और स्वीट कर देता है। इस इयरफोन की स्पेशल क्वालिटी इसका Sweat Proof and Splash Proof होना है।
इस इयरफोन की Amazon पर कीमत सिर्फ 276 रुपए है जो इस कीमत में Best Bluetooth Earphones Under 1000 Rupees है। इस ब्लुटूथ इयरफोन को Amazon पर ऑनलाइन खरीदने पर आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट भी मिलती है। कुछ दिक्कत होने पर आप इसे 10 दिनों में रिप्लेस करके दूसरा प्रॉडक्ट भी मँगवा सकते है।
Pros-
यह ब्लुटूथ इयरफोन आपको सिर्फ 276 रुपए में मिल जाता है।
यह वजन में काफी ज्यादा हल्का है।
Amazon से खरीदने पर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम भी मिलता है।
इयरफोन का बैटरि बैकअप और स्टैंडबाइ टाइम काफी अच्छा है।
यह सभी ब्लुटूथ मोबाइल फोन के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता है।
इसकी साउंड क्वालिटी नॉइस फ्री ओर अच्छी बेस वाली है।
Cons –
इसमें आपको कंपनी की तरफ से कोई भी वारंटी नहीं मिलती है।
SYL LVL U Bluetooth Wireless Earphones –
SYL के इस प्रॉडक्ट में आपको ब्लुटूथ इयरफोन, हैडफोन तथा U Neck Band तीनों मिल जाते है। इस वायरलेस ब्लुटूथ इयरफोन में आपको टॉप रेटेड प्रीमियम साउंड क्वालिटी मिलती है, जिसके साथ में आपको काफी सारे एडवांस ऑडियो फीचर मिल जाते है। इस इयरफोन में एनहेन्स बैस, एचडी वॉइस तथा क्लियर साउंड मिलती है।
इसको आप अपनी गर्दन में लगाने के लिए नेक बैंड को छोटा बड़ा कर सकते है। इस इयरफोन को कण के अंदर लगाने के बाद आपको एक स्मूथनेस की फील आएगी। आप इसे अपने मोबाइल के साथ में बड़ी आसानी से कनैक्ट कर सकते है। इसका बैटरि बैकअप काफी ज्यादा अच्छा मिलता है।
SYL LVL U Bluetooth Earphone में हमें वॉल्यूम एडजस्ट करने, म्यूजिक कंट्रोल करने कॉल रिसीव करने यान कट करने के सारे फीचर मिलते है। इसके साथ इसमें आपको इयरफोन, ईयरबड, नेक बैंड सभी मिल जाते है।
यह प्रॉडक्ट क्वालिटी के हिसाब से काफी अच्छा प्रॉडक्ट है इसका इस्तेमाल आप कहीं पर भी बड़ी आसानी से कर सकते है। Amazon पर इस प्रॉडक्ट की कीमत सिर्फ 849 रुपए है। जिसके साथ में आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट टाइम और 10 दिन की वारंटी दोनों मिलती है।
Pros –
इसमें आपको ब्लुटूथ इयरफोन, हैडफोन, U Neck Band तीनों मिलते है।
साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है।
Amazon पर दिन दिन का रिप्लेसमेंट टाइम तथा 10 दिन की वारंटी दोनों मिलती है।
इसे आप आंड्रोइड मोबाइल, टबलेट के साथ में कनैक्ट कर सकते है।
इयरफोन में सारे वॉइस कंट्रोल और कॉल कनैक्शन के फीचर मिलते है।
Amazon पर इसके काफी ज्यादा अच्छे रिव्यू आप देख सकते है।
देखने में प्रॉडक्ट काफी ज्यादा सुंदर है।
इयरफोन के साथ माइक की सुविधा भी है।
Cons –
इसमें आपको वारंटी सिर्फ 10 दिन की मिलती है।
iDAD Jumbo Wireless Universal Bluetooth Bass Earphones –
iDad का यह इयरफोन काफी अच्छी क्वालिटी के अंदर आता है, इसका डिज़ाइन इसे बाकी ईयरफोन से काफी ज्यादा यूनिक बनाता है। इस ईयरफोन के साथ में हैंड्स फ्री कम्युनिकेशन के साथ में इन बिल्ट माइक्रोफोन मिलता है। यह ईयरफोन कान में लगाने के बाद आपको किसी भी प्रकार से एरिटेट नहीं करता है बल्कि कम्फर्ट फील देता है।
यह ईयरफोन ब्लुटूथ 4.1 के साथ में सपोर्ट करता है साथ ही आपको इसमें रॉक सॉलिड बेस म्यूजिक साउंड मिलता है। ईसा इयरफोन की सबसे खास बात इसकी ड्यूल बैटरि है जो दूसरे ईयरफोन से अलग बनाती है। इसकी दोनों बैटरि को चार्ज करने के लिए बाद 10 घ्नते तक लगातार इयरफोन को बिना चार्ज किए आप इस्तेमाल कर सकते है।
इस इयरफोन का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते है यह वॉटरप्रूफ है जिस कारण आपको पानी गिरने पर खराब होने की चिंता करनेकी जरूरत नहीं है। इसके अलावा इस ब्लुटूथ इयरफोन में माइक्रोफोन, आईपीएक्स 5 मगनेट, Noise Cancellition का फीचर भी है।
इस इयरफोन को भी आप एक ही समय पर 2 ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में एक साथ में कनैक्ट कर सकते है। इसकी ब्लुटूथ सिग्नल की रेंज 33 फीट तक की लंबी होती है जिस कारण आप अपने घर में कहीं पर भी रखे मोबाइल फोन के साथ कनैक्ट करके बड़ी आसानी से यूज कर सकते है।
इस इयरफोन की मदद से आप कॉल एक्सैप्ट और रिजैक्ट कर सकते है। इसमें CVC wind noise reduction, Profiles: A2DP, AVRCP, HSP, HFP जैसे अनेक प्रीमियम फीचर मिलते है।
अगर आप इस प्रॉडक्ट को Amazon से ऑनलाइन खरीदते है तो यह आपको सिर्फ 799 रुपए में मिलेगा। इसके Amazon पर दो कलर वेरिएंट ब्लैक और येल्लो आपको मिल जाएंगे। Amazon से खरीदने पर 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम और पूरे एक साल की कंपनी की तरफ से वारंटी भी आपको दी जाएगी।
Pros –
इसे आप एक साथ 2 ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट कर सकते है।
आपको 110 mAh की ड्यूल बैटरि मिलती है।
इयरफोन का टॉक टाइम 6 घंटे से लेकर 10 घंटे तक का है।
Amazon से खरीदने पर 10 दिन का रिप्लेसमेंत और 1 साल की कंपनी वारंटी मिलती है।
वजन में लफ़ी ज्यादा हल्का है सिर्फ 10 ग्राम वजन है।
इयरफोन के साथ में माइक का भी ऑप्शन है।
Waterproof, Sweatproof Bluetooth Earphone है।
इसके साथ में आपको चार्जिंग केबल, प्लास्टिक बॉक्स भी मिलते है।
आपको पीला और काला दो कलर वेरिएंट मिलते है।
Cons –
दो डिवाइस के साथ में एक साथ कनैक्ट होते है। [/i2cons][/i2pc]
Kmnic Bluetooth Wireless Earphone –
आपने एक कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का ब्लुटूथ इयरफोन लेना है तो आप Kmnic Bluetooth Wireless Earphone ले सकते है। यह इयरफोन आपको दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ब्लैक रेड में मिलता है। इस ब्लुटूथ इयरफोन के द्वारा 5.0 टेक्नॉलजी का ब्लुटूथ सपोर्ट है, साथ ही 10 मीटर तक की लंबी दूरी का ब्लुटूथ कनैक्शन मिलता है।
इस इयरफोन की साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतरीन है जो आपको इस प्राइस रेंज के अंदर मिल जाती है। इसमें आपको एचडी स्टेरिओ साउंड की म्यूजिक मिलती है। Kmnic इयरफोन IPX7 Sweat और Waterproof Bluetooth Earphone मिल जाता है, जिस कारण आपको अपने इयरफोन के बारिश यां पसीने से खराब होने की दिक्कत से अब बिलकुल भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसकी डिज़ाइनिंग काफी ज्यादा अच्छी है जिसे पहनना बिलकुल आसान है इसमें आपको एक हंगर टाइप मिलता है जो आपके कान के ऊपर से इयरफोन को कवर कर लेता है। इस इयरफोन को आप ड्राइविंग करते समय, जिम में, स्पोर्ट्स खेलते समय कहीं पर भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको कॉल रिसीव करने, सॉन्ग और वॉल्यूम बदलने के 3 बटन भी मिलते है।
इयरफोन में मेग्नेटिक फीचर मिलता है जिससे आपका यह इयरफोन गलें में डालने के बाद एक दूसरे की तरफ आएंगे जिससे इयरफोन के गुमने का बिलकुल भी डर नहीं रहता है। इस इयरफोन को स्पेशल रूप से पबजी, फ्री फायर, Rules of Survival, Survivor Royale, Battle Royale,Critical जैसे गेम के लिए तैयार किया गया है।
आपको इस ब्लुटूथ इयरफोन के साथ में 55 mAh की बैटरि मिलती है, जो आपको 2.5 घंटे का लॉन्ग टाइम टाइम देता है इसका स्टैंडबाइ टाइम भी 120 घंटे से ज्यादा का है जो इस कीमत में आपको मिल रहा है। इसके अलावा इस इयरफोन का आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद फोन पर 2 घंटे तक लगातार कॉल कर सकते है। इसे आप आंड्रोइड, टबलेट और कंप्यूटर के साथ बड़ी आसानी से कनैक्ट कर सकते है।
इस Bluetooth Earphone को Amazon से खरीदने पर आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट और 1 साल की कंपनी की तरफ से वारंटी भी मिल जाती है। Amazon पर इसकी कीमत सिर्फ 379 रुपए है।
Pros –
10 मीटर की लंबी ब्लुटूथ कनैक्शन की सिग्नल पावर मिलती है।
2 से 3 घंटे तक का तलक टाइम और 120 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है।
Amazon से खरीदने पर 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम और 1 साल की वारंटी मिलेगी।
फीचर के मुक़ाबले इसकी कीमत काफी कम है।
WaterProof our Sweat Proof Bluetooth Earphone है।
Cool Magnetic Attraction मिलता है।
Ear-clip Design भी आपको इसमें आपको मिलता है।
Cons –
इयरफोन का वजन 220 ग्राम है जो काफी ज्यादा है।
Staunch Flex 100 in Ear Wireless Bluetooth –
Best Bluetooth Earphones Under 1000 में Staunch Flex 100 भी शामिल है। इसमें आपको ब्लैक कलर का प्रीमियम क्वालिटी वाला ब्लुटूथ इयरफोन मिल जाता है। इस इयरफोन में हमें आवाज की क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी लगी थी। मेग्नेटिक डिज़ाइन होने के कारण ये इयरफोन जब आप इस्तेमाल न कर रहे हो तो आपकी गर्दन के आस पास अच्छे तरीके से फिट हो जाते है। इसमें हमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है।
इसका ब्लुटूथ कनैक्शन काफी ज्यादा स्ट्रॉंग होने के कारण किसी भी प्रकार की डिसकनैक्शन की प्रॉबलम देखने को नहीं मिलेगी। इसके साथ ही इसकी बैटरि लाइफ भी बाकी सभी इयरफोन से ज्यादा 5 घंटे तक की है जो बाकी इयरफोन से इसे बैटरि बैकअप में अलग बना देती है। इसमें 100mAh की लिथियम की बैटरि मिलती है जो अगर आप वर्कआउट करते समय इस इयरफोन से सॉन्ग सुनते है तो यह आपको एक बार चार्ज करने के बाद 1 हफ्ते तक का लंबा टॉकटाइम दे देता है।
इसमें आपको इंटीग्रेट कंट्रोल के फीचर मिलते है जीससे बिना मोबाइल को छूए आप इसी इयरफोन से कॉल रिसीव, म्यूजिक बदलना आवाज कम ज्यादा करना सब कुछ कर सकते है। इसका चार्जिंग टाइम भी सिर्फ 1.5 घंटे का ही है, 5H केए प्लेबैक भी इस ब्लूटूथ इयरफोन में मिलता है। दूसरी तरफ ये इयरफोन PX4 Splash Proof है, जिससे इस इयरफोन को राउंड और चारों तरफ के एंगल से वॉटरप्रूफ और स्वीटप्रूफ मिलता है जो आपकी जिम वर्कआउट में काफी ज्यादा हेल्पफुल रहेगा अगर आपको पसीना आता है।
इसे Amazon से खरीदने पर 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम के साथ में 1 साल की वारंटी मिलती है। इसकी Amazon पर कीमत सिर्फ 899 रुपए ही है, इसे आप मोबाइल, लैपटाप, टबलेट के साथ में आसानी से कनैक्ट कर सकते है।
Pros-
इसका बैटरि बैकअप काफी ज्यादा है तथा स्टैंडबाइ टाइम भी एक हफ्ते का मिल जाता है।
इयरफोन का ब्लुटूथ सिग्नल कनैक्शन काफी ज्यादा स्ट्रॉंग है।
ब्लैक कलर में यह ब्लुटूथ इयरफोन प्रीमियम लूक देता है।
IPX4 water Resistance function मिलता है।
Amazon से खरीदने पर 10 दिन की रिप्लेसमेंट और 1 साल की वारंटी मिलती है।
वजन 100 ग्राम है जो आपके लिए सही है।
आपको Earphone में Integrated Controls मिलता है।
MIFAUN Infinity & Beyond AIR –1 Ultra Light Weight Bluetooth –
1000 रुपए की कीमत में सबसे अच्छे इयरफोन में से एक इयरफोन MIFAUN Infinity & Beyond AIR -1 Ultra Light Weight Bluetooth Earphone भी है जो आपको काफी ज्यादा फीचर के साथ में मिलता है। इसमें आपको 120 mAh की बड़ी बैटरि मिलती है जो आप 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है। एकबार बैटरि पूरी चार्ज होने के बाद आप लगभग 200 गाने लगातार सुन सकते है। इसका टॉक टाइम लगभग 10 घंटे से लेकर 14 घंटे तक का है।
इस इयरफोन में इन लिने वॉल्यूम कोंट्रोलर बटन भी आपको मिल जाते है साथ ही आप इसमें हाइ बेस के गाने सुन सकते है। क्यूंकी इसकी बेस क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है, और माइक भी आपको इयरफोन के अंदर ही मिल जाता है। इसको कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की आप सोते समय भी अपने कान में इसे आसानी से फिट कर सकते है। इसे आप वर्कआउट, जिम, स्पोर्ट्स खेलते समय सॉन्ग सुनने के लिए काम में ले सकते है।
Bluetooth 5.0 को इस ब्लुटूथ इयरफोन द्वारा सपोर्ट किया जाता है। इसमें आप ज़ीरो नॉइस के साथ ओरिजनल ऑडियो में सॉन्ग सुन सकते है। इयरफोन IPX5 Waterproof और SweatProof होने के चलते आप बड़ी आसनी से बारिश में और पसीने वाले काम करते समय में इस्तेमाल करते है तो खराब होने का डर बिलकुल भी नहीं है।
इसे Amazon से खरीदने पर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम और 1 साल की कंपनी वारंटी मिलती है। Amazon पर इस Best Bluetooth Earphone की कीमत मात्र 999 रुपए है। इसके साथ में आपको एक ब्लुटूथ इयरफोन, एक चार्जर और 5 Pairs of Earmuffs मिलते है।
Pros –
इसमें आपको अच्छी बेस और Noise Free Sound मिलती है।
इयरफोन के साथ पैकिंग में आपको चार्जर औ 10 Earmuffs भी मिलते है।
बैटरि बैकअप 10 से 14 घंटे का है।
चार्जिंग टाइम सिर्फ 30 मिनट है।
120 Mah की बड़ी बैटरि है।
IPX5 waterproof Bluetooth Earphone है।
Amazon से खरीदने पर रिप्लेसमेंट और 1 साल की वारंटी मिलती है।
इसका वजन 100 ग्राम है जो ज्यादा भारी नहीं है।
JOKIN B11 Wireless Bluetooth Earphones –
इस माइक के साथ में आने वाले इयरफोन की क्वालिटी भी कम कीमत पर काफी ज्यादा अच्छी है। इसका डिज़ाइन काफी ज्यादा अच्छा है तथा यह नेकबैंड इयरफोन भी है। इसे आप एक साथ 2 ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट कर सकते है। इसकी ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट होने की क्षमता काफी ज्यादा अच्छी है। Jokin का B11 Bluetooth Earphone Bluetooth V4.1 Support है, इसे आप किसी भी ब्लुटूथ डिवाइस के साथ में कनैक्ट कर पाते है।
इस वायरलेस ब्लुटूथ इयरफोन को आप मोबाइल फोन, कंप्यूटर, आईफोन, एमपी3 तथा एमपी4 एनब्लेड डिवाइस के साथ में आसानी से कनैक्ट कर पाएंगे। इसकी ब्लुटूथ कनैक्शन रेंज 30 फीट तक की है इसे कनैक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल पर इसकी बैटरि कितनी चार्ज है इसके बारे में जान सकते है।
इसकी बैटरि को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 6 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते है इसका स्टैंडबाइ टाइम भी लगभग 200 घंटे का है। इसकी बैटरि को पूरी चार्ज करने में आपको 2 घंटे का समय लग सकता है इयरफोन को चार्ज करने के लिए साथ में चार्जिंग केबल भी आती है।
Amazon से खरीदने पर आपको इसकी कीमत लगभग 599 रुपए तक की पड़ेगी। Amazon आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट टाइम भी देता है। इसके साथ में यह वॉटरप्रूफ और स्वीटप्रूफ आता है जिससे आपको पानी गिरने के बाद खराब होने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
Pros –
इसका बैटरि बैकअप काफी ज्यादा अच्छा है।
इसे आप किसी भी ब्लुटूथ एनब्लेड डिवाइस के साथ आसानी से कनैक्ट कर सकते है।
यह वजन में काफी हल्का है।
ब्लुटूथ इयरफोन के साथ आपको चार्जिंग केबल भी मिलेगी।
Amazon से खरीदने पर 10 दिन का रिप्लेसमेंत टाइम मिलेगा।
एक साथ 2 ब्लुटूथ डिवाइस कनैक्ट कर सकते है।
Cons –
आपको इसकी कंपनी की तरफ से कोई वारंटी नहीं मिलती है।
Dvao Wireless Bluetooth Earphones –
आपको Dvao Company के काफी सारे इयरफोन 1000 की कीमत में अच्छी क्वालिटी के साथ में मिल जाएंगे, सभी इयरफोन की साउंड काफी ज्यादा अच्छी है। इस कंपनी के 7 इयरफोन है जो प्रत्येक 1000 रुपए की कीमत के अंदर आपको मिल जाएंगे। ये सभी इयरफोन अच्छे डिज़ाइन वाले इयरफोन है जो आपके कान के अंदर कम्फर्ट फील देते है।
Dvao के Bluetooth Earphone 10 मीटर तक की रेंज में स्ट्रॉंग ब्लुटूथ सिग्नल के साथ में काम करते है। इनका इस्तेमाल आप बाइक चलते समय यां रनिंग करते समय स्पोर्ट्स खेलते समय आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इनको कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है की ये आपके कान के अंदर पूरे फिट आते है।
इसमें आपको साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है आप नॉइस फ्री साउंड में सॉन्ग सुन सकते है। जो आपको इस प्राइस में काफी अच्छी साउंड क्वालिटी दे रहे है इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। अगर आप इन इयरफोन को अपने गले में डालकर सॉन्ग नहीं सुन रहे है तो ये मेगनेट सिस्टम से एक दूसरे की तरफ अट्रेक्टिव होते है।
इस इयरफोन को जब मैंने खुद इस्तेमाल किया था तो इसकी फिनिशिंग मुझे काफी ज्यादा पसंद आई थी। इयरफोन में आपको 3 इनबिल्ट साउंड, वॉल्यूम बदलने वाले बटन मिलते है। IPX4 Waterproof और Sweateproof होने के कारण आप इन्हे वर्कआउट करते समय यां जिम में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ये आपके पसीने यां पनि से बिलकुल भी खराब नहीं होते है।
बैटरि भी इस इयरफोन की काफी ज्यादा अच्छी है एक बार फुल चार्ज करने के बाद इन्हे आप 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदर माइक भी आपको मिलता है, इसकी सबसे खास बात इसमें आपको 3डी ऑडियो को सुनने का मजा भी मिलेगा जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
Amazon पर आपको Dvao के 4 Wireless Bluetooth Earphones 599 रुपए प्रति इयरफोन तथा 3 Earphones 999 रुपए में प्रति इयरफोन मिल रहे है। Amazon से खरीदने पर आप 10 दिन तक रिप्लेसमेंट भी कर सकते है। कंपनी के द्वारा इयरफोन की 3 महीने की वारंटी मिलती है।
Pros –
Dvao Bluetooth Earphones की आपको काफी अच्छी क्वालिटी मिलती है।
इस इयरफोन की बैटरि बैकअप भी अच्छा है।
इयरफोन वजन में काफी ज्यादा हल्के है।
Amazon से खरीदने पर 10 दिन तक रिप्लेसमेंट और 3 महीने की वारंटी मिलती है।
फीचर के हिसाब से इयरफोन की कीमत ज्यादा नहीं है।
इसे आप मोबाइल फोन, लैपटॉप के साथ आसानी से कनैक्ट कर सकते है।
इयरफोन की ब्लुटूथ र्रेंज भी 10 मीटर तक की है।
Wowlook V25 Best Wireless Sports Earphones –
आपको भी स्पोर्ट्स Bluetooth Earphones पसंद है तो हम आपके लिए Best Bluetooth Earphones Under 1000 में ये स्पोर्ट्स इयरफोन लेकर आए है। यह इयरफोन स्पेशल जॉगिंग करने वालों, रनिंग करने वालों, यां साइकलिंग करने वालों के लिए खास डिज़ाइन किया गया है। इसमें आपको बस एक छोटी से केबल के साथ में ब्लुटूथ इयरफोन मिलेगा, जिसे आप बड़ी आसानी से अपने कान में फिट करके अपने पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते है।
यह इयरफोन Bluetooth V4.1+EDR for stereo sound के लिए आता है, इसमें हेवी बेस में प्रीमियम साउंड इफैक्ट आपको मिलने वाले है। मैंने खुद इस इयरफोन को इस्तेमाल किया है तो मुझे पता चला की इसमें साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है।
इसमें आपको चार्जिंग करने के लिए 2 घंटे से लेकर 3 घंटे का टाइम देना होगा जो थोड़ा ज्यादा हो सकता है। इसमें आपको बैटरि बैकअप ठीक ठाक सा 2 घंटे का मिल ही जाता है। इसमें आपको माइक्रोफोन भी इयरफोन के अंदर मिलता है।
इयरफोन के अंदर आपको 3 इनबिल्ट बटन मिलते है जिसकी मदद से आप साउंड को हाइ लॉ कर सकते है सॉन्ग आगे पीछे कर सकते है मोबाइल पर कॉल आने पर आप रिसीव और कट कर सकते है। यह इयरफोन आपको सिर्फ ब्लैक कलर के अंदर मिलता है।
Amazon पर इसकी कीमत सिर्फ 300 रुपए है। Amazon से इस इयरफोन को खरीदने पर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम मिलता है जिसमें आप इयरफोन में दिक्कत आने पर रिप्लेस करके दूसरा मँगवा सकते है।
Pros –
इसकी कीमत काफी कम है।
साउंड और बेस दोनों आपको अच्छे मिल जाते है।
Amazon से खरीदने पर आपको 10 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम मिलता है।
Cons –
इसकी बैटरि बैकअप ठीक ठाक है।
वॉटरप्रूफ और स्वीटप्रूफ नहीं है।
आपको कंपनी की तरफ से कोई वारंटी नहीं मिलती है।
BT-06 – Bluetooth Wireless Earphones
Best Bluetooth Earphones Under 1000 में BT-06 भी एक अच्छी क्वालिटी के साथ इस लिस्ट में शामिल है। यह इयरफोन आपको ब्लैक गोल्ड कलर में मिलता है। इसकी लॉन्ग बैटरि लाइफ है आप इसे 1 घंटे से 1.50 घंटे में पृ बैटरि चार्ज कर सकते है। एक बार बैटरि पूरी चार्ज होने के बाद 6 घंटे ताल का लंबा टॉकटाइम और 1 से 2 दिन का स्टैंडबाइ टाइम देती है।
यह इयरफोन Bluetooth 4.2 पर डिज़ाइन किया गया है इसमें आपको हाइ क्वालिटी का माइक सपोर्ट मिलता है। इसकी कॉल परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा अच्छी है। इसमें आपको सुपरसॉफ्ट एअरपोड्स मिलते है जो स्पेशल आपके कानो की सेहत का ख्याल रखके डिज़ाइन किए गए है।
इसमें आपको वॉल्यूम कम यां ज्यादा करने, सॉन्ग बदलने के लिए दो बटन मिलते है। साथ ही आपको एक बटन कॉल कनैक्ट डिस्कोनेक्ट करने, पावर ऑन ऑफ करने के लिए भी बटन दिया गया है। इसमें आपको बॉक्स के अंदर चार्जर और केबल भी मिलती है।
Amazon पर यह Bluetooth Earphone 599 रुपए में मिलता है जिसके साथ 10 दिन का रिप्लेसमेंट समय भी आता है। इसे आप किसी भी मोबाइल और ब्लुटूथ एनेब्ल डिवाइस के साथ में बड़ी आसानी से कनैक्ट कर सकते है। इसके दो कलर वेरिएंट ब्लैक गोल्ड और ब्लैक मिलते है।
निष्कर्ष –
आपको आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको सबसे अच्छी क्वालिटी, डिज़ाइन और साउंड देने वाले ब्लुटूथ इयरफोन के बारे में बताया है। ये सभी इयरफोन 1000 की कीमत में सबसे अच्छे (Best Bluetooth Earphones under 1000 Price) ब्लुटूथ इयरफोन है। इस आर्टिक्ल में आपको प्रत्येक ब्लुटूथ इयरफोन की वारंटी, रिप्लेसमेंट टाइम, प्राइस और फीचर के बारे में बताया है।
इसके साथ हर इयरफोन की कमी के बारे में भी बताया है ताकि खरीदने के बाद आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हे Amazon से यां किसी अन्य ऑनलाइन वैबसाइट से खरीद सकते है। हमने जो Bluetooth Earphones के Price बताए है वो Amazon से लिए गए है ये कम यां ज्यादा भी हो सकते है। आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आर्टिक्ल को शेयर जरूर कर दें।