नमस्कार दोस्तो, मैंने आपको कुछ दिन पहले ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट से जुड़ी जानकारी दी थी, जो आर्टिक्ल बहुत से लोगो को पसंद आया था। ज़्यादातर लोगो ने मुझे मैसेज किए की मैं इन पैसे कमाने वाली वैबसाइट के बारे में एक एक अलग अलग आर्टिक्ल लिखकर सभी वैबसाइट के बारे में बताऊँ। तो दोस्तो आज मैं इसी सीरीज के अंदर आपको फाइवआरआर से पैसे कैसे कमाएं ( Fiverr Se Paise Kaise Kamaye ) जाते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की फाइवआरआर क्या है और फाइवआरआर पर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है। Fiverrr पैसे कमाने के सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म में से एक है और यहाँ पर आपको अपनी सर्विस के बदले में बहुत अच्छा चार्ज दिया जाता है।
अगर आप एक भारतीय है तो फाइवआरआर पर आप काम करके एक सबसे बड़ी ऑफिसर ग्रेड की सरकारी नौकरी से 3 से 4 गुना ज्यादा पैसा आराम से कमा सकते है। अगर आप भी घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें उसके बाद कमेंट में जरूर बताएं आर्टिक्ल कैसा लगा।
जरूर पढ़ें : आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारा Blog se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिक्ल पढ़ सकते है।
Fiverr Kya Hai in Hindi | फाइवआरआर क्या है?
सबसे पहले हमें Fiverr पर काम करने से पहले यह जानना जरूरी है की फाइवआरआर क्या है तो आपको बता दूँ की यह एक ऐसी वैबसाइट है जहां पर आप अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।
फाइवआरआर एक ऐसा प्लैटफ़ार्म है जिस पर फ्रीलांसर अपनी सर्विस देते है तथा जिनहे इन सर्विस की जरूरत है वे फ्रीलांसर को अपना काम देकर उनसे काम करवाते है। काम करने के बदले में फ्रीलांसर को क्लाईंट के द्वारा पैसा दिया जाता है।
आप इसे इस प्रकार भी समझ सकते है की फाइवआरआर एक ऐसी वैबसाइट है जहां पर जाकर लोग अपना काम करवा सकते है तथा जिनहे काम आता है वे इस साइट पर जाकर काम करके पैसे कमा सकते है। Fiverr को पैसे कमाने वाली वैबसाइट भी कहा जाता है।
इन वैबसाइट पर एक तरफ बड़ी कंपनी का एजेंसी अपना जो भी काम होता है उसे पोस्ट करती है तथा दूसरी तरफ उस काम को करने वाले इन काम को लेते है और पूरा करके देते है। यहाँ पर काम करवाने वाले को काम करने वाला मिल जाता है और जिसे काम की जरूरत होती है उसे यहाँ पर अच्छा काम मिल जाता है।
फाइवआरआर की स्थापना फरवरी 2010 के अंदर Micha Kaufman and Shai Wininger के द्वारा एक ऐसे दो तरफा प्लैटफ़ार्म के रूप में की गयी थी जहां पर लोग अपनी डिजिटल सर्विस बेच और खरीद सकते है। आज के समय में फाइवआरआर दुनियाँ की टॉप 200 और अमेरिका की टॉप 100 वैबसाइट के अंदर शामिल है।
जरूर पढ़ें : गूगल से पैसे कैसे कमाए
Fiverr Par account kaise banaye | Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएँ
दोस्तो अगर आपने भी फाइवआरआर से अकाउंट बनाना है तो सबसे पहले तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपके पास सिर्फ एक ईमेल आईडी होना जरूरी है। तो चलिये मैं आपको स्टेप बाइ स्टेप फाइवआरआर पर अकाउंट बनाना सीखा देता हूँ।
दोस्तो सबसे पहले आपने गूगल पर जाकर Fiverr सर्च करके इस वैबसाइट पर चले जाना है आप यहाँ क्लिक करके सीधे फाइवआरआर की वैबसाइट पर जा सकते है। आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके फाइवआरआर को जॉइन करते है तो आपको 100$ का बोनस मिलने वाला है तो आज ही अपना बोनस लें
इसके बाद आपको टॉप राइट साइड में एक जॉइन का बटन दिखाई देगा, आप इस जॉइन बटन पर जाकर इस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको यहाँ पर आगे फेसबुक, गूगल तथा Apple के साथ लॉग इन करने के ऑप्शन मिलते है इसके अलावा आप नीचे मेनुयली ईमेल आईडी डालकर भी नीचे Continue बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद अपने अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है और नीचे Join बटन/ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपने जो ईमेल दिया है उस ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा उसकी मदद से आप अपनी आईडी को कन्फ़र्म कर दें।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपना फाइवआरआर पर बिलकुल फ्री सिर्फ अपनी ईमेल आईडी की मदद से बना सकते है। इसके बाद आपने अपनी स्किलल के हिसाब से अपनी आईडी पूरी कर देनी है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Fiverr se Paise Kaise Kamaye
फाइवआरआर से पैसे कैसे कमाएं : Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Fiverr पर अपना अकाउंट बनाकर प्रोफ़ाइल पूरी करनी है। उसके बाद आप फाइवआरआर पर अपनी गिग बनाकर डाल सकते है और आपको क्लाईंट काम देंगे। आप उन काम को पूरा करके सबमिट कर देते है तो आपको आपके काम के बदले में पैसे मिलते है। इस प्रकार Fiverr se paise kamaye जाते है।
Fiverr से पैसे कमाने के तरीके | Fiverr se Paise Kamane ka Tarika
दोस्तो फाइवआरआर पर एक नहीं हजारों ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप काम करके पैसे कमा सकते है। इन सभ तरीकों के बारे में मैं आपको आर्टिक्ल में विस्तार से सारी जानकारी दूँ तो लाखो शब्दों में भी ब्यान न हो पाये। इसलिए मैं यहाँ आपको फाइवआरआर से पैसे कमाने के कुछ सबसे बढ़िया तरीको के बारे में बताने वाला हूँ।
ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनकर फाइवआरआर से पैसे कमाएं –
दोस्तो आपका दिमाग थोड़ा क्रिएटिव है और आपको ग्राफिक्स डिज़ाइन करना पसंद है तो आपके लिए fiverr से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका डिज़ाइनर बनकर काम करके कमाने का है। आप Fiverr se paise kamane के लिए फोटोशॉप, Canva, Illustarion आदि सीखकर पैसे कमा सकते है।
फाइवआरआर पर आपको ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के अंदर अनेक काम मिल जाते है जिसके अंदर सबसे ज्यादा किसी भी कंपनी के लिए पोस्टर डिज़ाइन, सोश्ल मीडिया पोस्ट बनाना, बैनर डिज़ाइन करना, आइकॉन बनाकर देना इन सब कामो के अनेक ऑर्डर फाइवआरआर पर मौजूद है। आप इन काम को सीखकर आसानी से करके पैसे कमा पाते है।
अगर आपको फोटोशॉप आता है यां आपको मोबाइल पर बढ़िया बढ़िया फोटो एडिट करनी आती है तो आप फोटोशॉप पर फोटो एडिट करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप ग्राफिक्स डिज़ाइन करने के बदले में एक डिज़ाइन के 3 हजार से लेकर 4000 रुपए चार्ज कर सकते है यह आपकी काम पर दीपेंड करता है की आपको कितने पैसे मिलेंगे। अगर आप नयें नए फाइवआरआर पर जाकर काम शुरू कर रहे है तो आपको शुरू में अपना प्राइस कम रखना है ताकि आपके पास अच्छे से पहले काम आना शुरू हो जाए। इसके बाद आप अपने काम की कीमत भी बढ़ा सकते है।
आपको ग्राफिक्स डिज़ाइन से fiverr se paise kaise kamaye जाते है इसके अलावा ग्राफिक्स डिज़ाइन में बुक्स के लिए कवर डिज़ाइन करना, मेनू डिज़ाइन करना, कैटलॉग डिज़ाइन करने का बहुत सारा काम होता है जिनमे आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है।
जरूर पढ़ें : Youtube se Paise Kaise Kamaye
Logo Designing se Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में हर नयें बिज़नस यां स्टार्टअप को शुरू करने के लिए उसका एक अपना युनीक लॉगो होना सबसे जरूरी है। यही लोगो आगे चलकर उस बिज़नस यां स्टार्टअप की पहचान बनती है। जब भी कोई स्टार्टअप शुरू करता है तो उसे अपने बिज़नस के लिए लॉगो की जरूरत होती है और लॉगो बनवाने के लिए सभी फाइवआरआर पर आते है।
अनेक डिज़ाइनर एक बढ़िया लॉगो डिज़ाइन करने के 10 हजार से 20 हजार रुपए चार्ज करते है। अगर आप भी लॉगो डिज़ाइन करना सीख लेते है तो आप फाइवआरआर पर लॉगो डिज़ाइन का काम उठाकर हर महीने अपने घर बैठे बैठे एक से दो लाख रुपए आराम से कमा सकते है।
लॉगो बनाने के लिए आपके पास में फोटोशॉप का थोड़ा बहुत नॉलेज होना जरूरी है। आप फोटोशॉप कॉरलड्रॉ में अच्छा लॉगो डिज़ाइन कर सकते है।
आप अपने लॉगो के कुछ डिज़ाइन किए हुए सेंपल को अपनी फाइवआरआर की आईडी पर डाल सकते हा ताकि क्लाईंट आपके काम को देखकर उसके हिसाब से आपको पैसे दे सके।
फोटो एडिटिंग करके फाइवआरआर से पैसे कमाएं –
बहुत से लोग अपने सोश्ल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए बढ़िया बढ़िया फोटो की एडिटिंग करवाते है। फाइवआरआर पर ज़्यादातर अंग्रेज़ होते है जो अपनी फोटो एडिट इन्ही वैबसाइट से करवाते है। अगर आपको फोटो एडिटिंग अच्छे से आती है तो आप किसी क्लाईंट के लिए फाइवआरआर से फोटो एडिटिंग का काम ले सकते है।
आपको एक फोटो एडिटिंग करने के बदले 5 डॉलर आराम से मिल जाएंगे और आप दिन में 5 फोटो आसानी से एडिट कर सकते है। अप महीने में 100 फोटो भी एडिट करते है तो पाँच डॉलर के हिसाब से 500 डॉलर कमा लेते है। और जब इन पैसों को हम इंडियन रुपए में बदलते है तो 35 से 40 हजार रुपए बन जाते है।
फोटो एडिटिंग सीखना बहुत ही आसान काम है जिसे आप 10 से 15 दिन में सीख सकते है। इसके बाद आप फाइवआरआर पर काम करके महीने 30 से 40 हजार रुपए कमाने लग जाते है। तो दोस्तो कैसा लगा आपको यह fiverr se paise kamane ka tarika पसंद आया तो कमेंट में जरूर बताएं।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
Fiverr पर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाएं –
दोस्तो आपकी डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में अच्छी रुचि है। आपको एसईओ, एसएमओ, कंटैंट मार्केटिंग अच्छे से आती है तो आप फाइवआरआर पर अपनी इन सर्विस को सेल करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इन सर्विस की 2021 के बाद के इस समय में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है।
डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आगे अनेक ऑप्शन है जैसे SEO, SMO, Local SEO, Video Marketing, Email Marketing, Mobile App Marketing में से किसी एक को सिलैक्ट करके उसे आप यूट्यूब से सीख सकते है सीखने के बाद आप इन सर्विस को फाइवआरआर पर आकार बेचे। फाइवआरआर पर आपको इन सर्विस के बदले लाखों रुपए मिलेंगे।
एसईओ आज के समय में बहुत ज्यादा पैसा वाला फील्ड है जिसमें आप हर महीने के लाखों रुपए कमा सकते है। अगर आप फाइवआरआर पर आकण अपनी इस स्किल्स को लोगों के सामने लाते है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया होगा। यहाँ पर आपको घर बैठे बैठे काम करना है और एक अच्छी जॉब से भी ज्यादा कमाई कर सकते है।
फाइवआरआर पर काफी सारे फ्रीलांसर सिर्फ लिंक बिल्डिंग करने के हजारों रुपए चार्ज करते है अगर एक महीने की एक वैबसाइट का एसईओ चार्ज की बात की जाए तो 50 से 60 हजार रुपए नयें एसईओ एक्सेकुटिव लेते है। आप एडवांस लेवल के SEOs की बात करें तो लाखों में चार्ज करते है।
Writing & Translation से फाइवआरआर पर पैसे कमाएं –
अगर आपको लिखने का शौङ्क है और आप किसी टॉपिक पर कुछ लिख सकते है तो फाइवआरआर पर आप कंटैंट राइटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आप एक लैड्ग्वेज से दूसरी लैड्ग्वेज में ट्रान्स्लेशन करना आता है आप ट्रांसलेटर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आपका खुद का ब्लॉग है यां आप ब्लॉग लिखना जानते है तो आप फाइवआरआर पर अपने क्लाईंट के लिए ब्लॉग लिख सकते है। फाइवआरआर पर अनेक हिन्दी कंटैंट रायटर के लिए भी काम मिल जाता है आपको हिन्दी आती है तब भी आप 500 रुपए हर रोज के आराम से कमा सकते है।
आप किसी भी क्लाईंट के लिए उसके सोश्ल मीडिया पेज के लिए कंटैंट लिखकर दे सकते है जिसके बदलें में आपको बहुत अच्छा चार्ज मिल सकता है। आप चाहे तो किसी यूट्यूबर के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग, बूक एडिटिंग करके पैसे कमा सकते है।
अगर आपको टायपिंग आती है तो आप फाइवआरआर पर टायपिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। जरूरी नहीं है की आप खुद ही काम करके पैसे कमाएं आप इस वैबसाइट से काम को उठा सकते है जिसे आप आगे कम कीमत पर शेयर करके बहुत अच्छा कमीशन भी कमा सकते है।
मेरा एक दोस्त फ्रीलांसर वैबसाइट से बड़ी बड़ी बुक टायपिंग के लिए उठाता है और उन बुक को आगे टायपिंग कराकर देकर भी अच्छा पैसा कमा लेता है। आप भी इसी प्रकार काम आगे अपनी टीम से कम पैसे में करवाकर बीच में अपना कमीशन रखकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
फाइवआरआर पर राइटिंग से जुड़ा भी बहुत सारा काम और पैसा है। आप किसी एड् के लिए कॉपीराइटिंग कर सकते है बहुत से ऑप्शन आपको इसमें मिल जाते है।
जरूर पढ़ें : Ludo se Paise Kaise Kamaye
Video & Animation se Fiverr Par Paise Kamaye –
दोस्तो विडियो और एनिमेशन का जमाना आता जा रहा है आज लोग कंटैंट पढ़ने से ज्यादा विडियो देखना पसंद करते है। इसलिए आपको विडियो एडिटिंग यां एनिमेशन करना आता है तो भी आप फाइवआरआर से हर महीने काफी अच्छा पैसा बना सकते है।
आपको फाइवआरआर पर विडियो एडिटिंग, एनिमेशन डिज़ाइन करने के बहुत पैसे मिल सकते है। विडियो एडिटिंग के लिए आप प्रीमियर प्रो, आफ्टरइफैक्ट को सीख सकते है इसके अलावा भी बहुत सारे विडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर है जिनको सीखकर आप फाइवआरआर पर आकार अच्छा पैसा कमा सकते है।
काफी सारे बिज़नस को अपने बिज़नस का प्रमोशन करने के लिए शॉर्ट विडियो एड की जरूरत होती है। आप इस प्रकार की एड बना सकते है तो फाइवआरआर पर इसके अंदर बहुत सारा स्कोप है आपको इसके लिए अच्छा चार्ज दिया जाएगा।
आपको प्रॉडक्ट की अबबॉक्सिंग करना फसाद है तो आप फाइवआरआर पर आकार इस प्रकार का काम उठाकर पैसे कमा सकते है जिसमें आपने उस प्रॉडक्ट को अनबॉक्स करके उस विडियो को क्लाईंट को देना है जिसके बदलें में क्लाईंट आपको पैसा देते है।
दोस्तो विडियो एडिटिंग मे ऐसे बहुत से काम है जिनसे आप फाइवआरआर पर आकार अच्छा पैसा कमा सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको मेरे बताए गए fiverr se paise kamane ke tarike पसंद आ रहे होंगे। आपको अब पता चल गया होगा की Fiverr Se Paise Kaise Kamaye जाते है।
जरूर पढ़ें : Instagram se Paise Kaise Kamaye
फाइवआरआर पर वॉइस ओवर से पैसे कमाएं –
अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप फाइवआरआर पर वॉइस ओवर करके भी पैसे कमा सकते है। आपने देखा होगा की एनिमेशन विडियो के अंदर जो आवाज होती है वो किसी न किसी आदमी के द्वारा ही दी जाती है। आपकी आवाज भी बढ़िया है और सुनने वाले को पसंद आती है तो आप भी वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनकर फाइवआरआर से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको फाइवआरआर पर स्क्रिप्ट क्लाईंट के द्वारा दी जाएगी और आपने उस स्क्रिप्ट को अपनी आवाज में रेकॉर्ड करना है और वापस क्लाईंट को भेज देनी है। इसमें अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आपको इसके बदले में अच्छा पैसा मिल सकता है।
फाइवआरआर पर काफी सारे फ्रीलांसर अपनी 5 मिनट की वॉइस ओवर के लिए 1000 से लेकर 200 रुपए चार्ज करते है। आप अपनी आवाज को सुधारकर बढ़िया क्वालिटी के माइक से अच्छी वॉइस ओवर करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
फाइवआरआर पर वॉइस ओवर करके पैसे कमाने के लिए यह तरीका लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि उनकी आवाज बढ़िया होती है।
Fiverr Refer करके पैसे कमाएं –
दोस्तो मुझे यह ऑप्शन सबसे बढ़िया लगता है इसमें आप फाइवआरआर को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। फाइवआरआर रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल में जाकर रेफर लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना है। जब आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करते है तो आपको 100$ का बोनस मिलता है आप इस बोनस को अपने बैंक में भेज सकते है।
आप मेरे लिंक से फाइवआरआर पर जाकर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 150 डॉलर का बोनस मिलेगा इसलिए आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके ये 150 डॉलर आज ही कमा लें।
फाइवआरआर पर गिग बनाकर पैसे कैसे कमाएं | Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो फाइवआरआर पर आपको पैसे कमाने के लिए गिग बनानी सबसे जरूरी होती है। क्योंकि जब हम फाइवआरआर में गिग बनाते है तो सबसे पहले फाइवआरआर पर जाने पर क्लाईंट को गिग दिखाई देती है। अगर कोई क्लाईंट किसी सर्विस के लिए आता है और उस सर्विस में हमारी गिग उसके सामने आ जाती है तो वह हमें काम दे सकता है।
तो दोस्तो अब हम देखते है की फाइवआरआर पर हम अपनी एक बढ़िया गिग कैसे बनाए ताकि हमें इस वैबसाइट पार काम मिले और हम पैसे कमा सकें।
सबसे पहले आपने अपने फाइवआरआर अकाउंट में जाना है और वहाँ पर आपको एक Become a Seller का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपके सामने गिग का पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको Become A Seller वाले हरे रेंग के बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको कुछ इन्सट्रक्शन दी जाएगी आप उन इन्सट्रक्शन को पढ़कर बड़ी आसानी से पढ़कर नीचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपने अपनी गिग के लिए एक बढ़िया फोटो डिज़ाइन की हुई डालनी है और आप उसके अंदर क्या सर्विस देने वाले है उसका चार्ज क्या होगा ये सब जानकारी शेयर कर सकते है।
इस प्रकार आप अपनी फाइवआरआर पर बड़ी आसनी से सिर्फ 4 से 5 स्टेप में ही गिग बनाकर लाइव कर सकते है। ताकि आपको आपकी गिग से जुड़ा आगे काम मिल सके।
जरूर पढ़ें : Content Writing se Paise Kaise Kamaye
फाइवआरआर से पैसे कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें | Fiverr se Paise Kamane ke Liye Kya Karen
अगर आप भी फाइवआरआर से पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ बातों पर जरूर गौर करनी चाहिए जिनके बारे में हम आपको बता देते है। अगर आप हमारी बताई बातों को ध्यान रखकर काम करेंगे तो आपको काम बहुत ही जल्द मिल जाएगा।
- सबसे पहली बात तो आप अपनी फाइवआरआर की प्रोफ़ाइल को हमेशा पूरी रखे। इसके अंदर आप अपनी स्किल्स, एडुकेशन और क्वालिफ़िकेशन के बारे में सारी जानकारी डाल कर रखें।
- फाइवआरआर पर अपनी खुद की एक प्रोफेसनल प्रोफ़ाइल फोटो होनी बहुत ही जरूरी है, प्रोफ़ाइल फोटो में अपनी पूरी फोटो यां सेलफ़ी लगाने के बजाया पासपोर्ट साइज़ की बढ़िया फोटो लगाए।
- आपकी जिस फील्ड में सबसे बढ़िया पकड़ है उसी फील्ड को अपनी स्किल्स में जोड़ें, ज़्यादातर लोग सारी स्किल्स जोड़ देते है इससे आपको काम नहीं मिलेगा। अगर आप एक स्किल्स को डालते है तो क्लाईंट को लगता है आप इसी फील्ड में बहुत अच्छा कर सकते है।
- अपने बायो में आप अपनी सारी डिटेल्स जरूर डालें, इससे क्लाईंट को आपके बारे में जानने का ऑप्शन मिल जाता है।
- फाइवआरआर पर आप अपने काम से जुड़ी बढ़िया गिग बनाकर डालें। शुरुआत में आप अपने काम की कीमत कम रखे ताकि आपको काम मिलना शुरू हो जाए।
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर फाइवआरआर पर काम करते है तो आपको फाइवआरआर से पैसे कमाने से कोई बही नहीं रोक सकता है।
जरूर पढ़ें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपके साथ फाइवआरआर से पैसे कैसे कमाए ( Fiverr Se Paise Kaise Kamaye ) जाते है इसके बारे में बताया है। हमने आपको यहाँ पर पैसे कमाने के 10 से भी ज्यादा तरीके बता डीएन है जिनकी मदद से आप घर बैठे बैठे फाइवआरआर पर काम करके पैसे कमा सकते है।
मुझे पूरी उम्मीद है हमारे इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको Fiverr Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको अभी भी फाइवआरआर से पैसे कमाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। और कमेंट में यह बताना न भूलें की आप किस तरीके से फाइवआरआर पर पैसे कमाने वाले है।
इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर दें ताकि उन्हे भी ऑनलाइन paisa kamane ka tarika पता चल सके और वे भी घर बैठकर पैसे कमा सके। आप ऐसे ही पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों के बारे में जानने के लिए हमें हमारे सोश्ल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Meesho App se Paise Kaise Kamaye