Photo chupane wala apps calculator: प्राइवेसी किसको पसंद नहीं है? अभी के इस डिजिटल युग में हर व्यक्ति को अपनी प्राइवेसी का चिंता रहता है। चाहे वह किसी भी तरीके का बैंक डिटेल्स या पैसे के संबंधित ट्रांजैक्शंस हो या फिर अपना प्राइवेट चैट्स, फोटोस और वीडियोस का किसी और के हाथ लग जाने का चिंता हर वक्त लोगों को सताता रहता है। और अपने फोटोस या वीडियो को प्राइवेटलि सिक्योर लॉक कर के रखने हम अक्सर अपने गैलरी में लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन कैसा हो अगर आपको अपने गैलरी में लॉक लगाकर रखने से भी ज्यादा कोई सिक्योर ऑप्शन मिल जाए जिससे आप अपने फोटोस और वीडियोस को प्राइवेट रख सकते हैं?
यह काम आप calculator photo chupane wala apps के मदद से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। फोटो छुपाने वाला केलकुलेटर ऐप्स आपकी फोन में इंस्टॉल किया हुआ केलकुलेटर एप के जैसा ही दिखेगा लेकिन उसको ओपन करके आप का सीक्रेट पासवर्ड डालने के बाद ही आपके ब्लॉक किए हुए फोटोस या वीडियोस शो होंगे। अगर कोई व्यक्ति आपके फोन का गैलरी लॉक ओपन भी कर लेता है तो आपके प्राइवेट फोटोज को वह नहीं देख पाएंगे। और यह केलकुलेटर फोटो छुपाने वाले एप्स दिखने में एकदम आपके केलकुलेटर जैसा होने के कारण कोई उस ऐप पर शक भी नहीं करेगा।
इस पोस्ट में हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया Photo chupane wala calculator apps के बारे में मेंशन किया हुआ है जिनका यूज़ करके आप अपने प्राइवेसी का लेवल और भी कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं। और यह सारे ऐप्स एकदम फ्री भी है, तो आपको पैसे देने की भी कोई चिंता नहीं रहता है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Best Photo chupane wala apps calculator
अपने प्राइवेट फोटो या वीडियो के सिक्योरिटी को और भी नेक्स्ट लेवल ले जाने के लिए आप इन केलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप का यूज कर सकते हैं। हमने नीचे जिन एप्स के बारे में बताया हुआ है इनमें से कुछ ऐप पर आप से फोटो और वीडियोस ही नहीं साथ में ऑडियो फाइल्स या दूसरे किसी इंर्पोटेंट फाइल्स को भी लॉक कर सकते हैं। इन सारे एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में ही डाउनलोड कर सकते हैं, और सारे ऐप्स साइज में इतना छोटा है कि लगभग हर टाइप के मोबाइल में ही है एप्स चल जाएंगे।
Calculator Lock Calculator Hide App photos Locker
अपने private photos या videos को सिक्योरिटी हाइट करने के लिए यह ऐप सबसे बढ़िया एप्लीकेशंस में से एक है। इस ऐप में आप वीडियो और फोटो के अलावा, music notes, documents और अपने फाइल मैनेजर में मौजूद किसी भी तरीके के फाइल को हाइड कर सकते हैं।
इस ऐप के फ्री वाले वर्शन में आपको एड्स देखने मिलते हैं। आप चाहे तो इसका प्रीमियम प्लांस को खरीद के एड्स को हटा सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करके ओपन करने के बाद आपको अपना नया चार संख्या का पासकोड सेट करना पड़ता है जो आप बाद में अपने फाइल्स को अनलॉक करने के लिए यूज करेंगे। इसके बाद एक सिक्योरिटी क्वेश्चन ऐड करने के बाद यह ऐप यूज करने के लिए रेडी हो जाता है।
नॉर्मल ही जब आप ऐसा कोई उस करेंगे तब इसे आप एक केलकुलेटर की तरह ही यूज कर सकते हैं, लेकिन जब आप अपने पासपोर्ट को इंटर करने के बाद इस इक्वल टू साइन पर क्लिक करेंगे तो आप अपने प्राइवेट फाइनेंस को देख पाएंगे।
जरूर पढ़ें : सबसे टॉप आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप
Calculator – Photo vault
दूसरे ऐप्स की तरह ही इस ऐप में भी आपको फोटो और फाइल्स को लॉक करने का ऑप्शन तो जरूर मिलता ही है। साथ में इस ऐप का यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आपको जरूर पसंद आएगा। सिर्फ 11 एमबी का होने के कारण यह एक बहुत ही लाइटवेट है और लगभग हर मोबाइल फोन में चलने लायक है।
इसमें आपको केलकुलेटर लॉक तो मिलता ही है साथ में इसमें fake vault ऑप्शन भी देखने को मिलता है। इसमें आप अपना कुछ फेक फोटोस और वीडियोस को ऐड करके रख सकते हैं। जिससे आपके सिक्योरिटी का लेवल और भी बढ़ जाता है। अगर इस ऐप को यूज करते वक्त आपके सामने कोई आ गया तो आप इसको एक बार शेक करके जाने की हिला कर लॉक कर सकते हैं।
इस ऐप पे आपको पासकोड के साथ-साथ fingerprint से भी अनलॉक करने का सुविधा मिलता है। और जब भी आपके इस vault को अनलॉक करने का कोशिश किया जाएगा तो एक ऑटोमेटिक सेल्फी इसमें से हो जाएगा, इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कौन आपके प्राइवेट कॉन्टेंट्स को एक्सेस करने का कोशिश कर रहे हैं।
जरूर पढ़ें : Call Details Nikalne Wala App
HideU: Calculator Lock
केलकुलेटर वाले लॉक का यूज करके अपने प्राइवेट फाइल को हाइड करने के लिए यह भी एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है। इस ऐप में आपको कैसे भी तरीके का फोटो वीडियो या फाइल हाइड करने के साथ-साथ इनबिल्ट वीडियो प्लेयर और प्राइवेट ब्राउजिंग का सुविधा भी मिलते हैं। इसमें आप इंटरनेट से फाइल्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसा ऐप का यूज करके फोटो को लॉक करने के साथ-साथ आप चाहे तो उन फोटो उसको या दूसरे फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज पर भी बैकअप ले सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको आपका केलकुलेटर आई कैन चेंज करने का भी काफी सारा ऑप्शन मिलता है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प
Calculator – Photo Vault & Video Vault hide photos
अगर आपके फोन में ज्यादा स्टोरेज नहीं है या फिर आप किसी ऐप के लिए ज्यादा स्टोरेज का खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो यह अब आपके लिए एकदम परफेक्ट है। फोटो हाइड करने वाला यह केलकुलेटर एप सिर्फ 3 एमबी का है, जो आपके मोबाइल में एकदम ना के बराबर ही स्टोरेज लेता है। इस ऐप में आपको बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स तो देखने को नहीं मिलता है लेकिन अपने फोटो को छुपाने का काम यह बखूबी कर लेगा।
Green world inc के तरफ से आने वाला इस ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर 10 million plus download है और 4.1 स्टार का रेटिंग है। इसमें आपके हर फोटो को इंक्रिप्टेड करके ही सेव किया जाता है। तो अपने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए और इस एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
Calc Box App
सिर्फ 12 एमबी का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आपको 4.2 star rating और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स के साथ उपलब्ध होगा। इसमें आप पैटर्न या पासवर्ड सेट करके अपनी एक फोटो को प्राइवेट लॉक कर सकते हैं। इस ऐप में भी आपको लोगों को गुमराह करने के लिए fake vault देखने मिलता है। साथ में जब कोई इस ऐप को ओपन करने का ट्राई करेगा तो उसका एक सेल्फी भी इसके स्टोरेज में सेव हो जाएगा। ऐसा ऐप में सेक्स किया गया फोटोस encrypted version में रहते हैं जिससे इसका सिक्योरिटी और भी बढ़ जाता है।
जरूर पढ़ें : यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
Conclusion/ निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जितने भी photo chupane wala apps calculator के बारे में बताया हुआ है इन सभी एप्स पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यूज होता है और यह सारे ऐप्स में काफी ज्यादा मात्रा में एडवांस फीचर होने के कारण इनका सिक्योरिटी लेवल बहुत बढ़िया है। इन एप्स से अपने फोटोस या प्राइवेट साइंस को ब्लॉक करने के बाद आपको अपनी प्राइवेसी की और चिंता करने का जरूरत नहीं है। यह एप्स आपके प्राइवेसी का जिम्मा खुद संभाल लेंगे।
अगर ऊपर बताए गए किसी भी ऐप को यूज करने में आपको समस्या आ रहा है तो आप उस समस्या के बारे में हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। साथ में अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो आप इससे अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें : Double Photo Jodne Wala Apps