फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें ( Phone Pay Account Kaise Delete Kare ) : नमस्कार दोस्तो, हम सभी इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करते भी है और अपने अकाउंट में मँगवाते भी है। इसके लिए हम नेफ्ट, आरटीजीएस, यूपीआई आदि का सहारा लेते है।
इंटरनेट पर पैसे का लेनदेन करने के लिए आज के समय में यूपीआई का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसके लिए हम अनेक प्रकार के एप्प जैसे भीम यूपीआई, फोन पे, गूगल पे आदि का इस्तेमाल करते है। इनमें से एक फोन पे का इस्तेमाल भी आप सभी करते होंगे।
कभी कभी हमें अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए इन्हे डिलीट करना होता है। आज हम आपको फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें ( How to Delete PhonePe Account in 2020 ) इसके बारे में बताने वाले है।
यह भी पढ़ें
NEFT क्या है? NEFT Full Form क्या होती है?
दोस्तो आपको अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करने से पहले अपने उस बैंक अकाउंट यां कार्ड को हटाना होगा जो आपके फोन पे अकाउंट से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आपके अपने फोन पे अकाउंट में जो भी पैसे है उसे बैंक में ट्रान्सफर कर दें और फोन पे पर आपने गोल्ड खरीदा है तो उसे भी बेच दें। इसके बाद ही आप अपने PhonePe Account को Permanently Delete कर सकते है। तो चलिये दोस्तो पहले अपने बैंक अकाउंट को फोन पे से हटाते है।
Phone Pe se Account Delete Kaise Kare | फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें?
आपको इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फोन पे एप्प को ओपन कर लेना है और जिस भी फोन पे अकाउंट से बैंक अकाउंट डिलीट करना है उस अकाउंट को लॉग इन कर लें। इसके बाद आप कुछ स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1 : फोन पे एप्प ओपन करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर फोन पे एप्प को ओपन करना है। इसमें आपको फोन पे एप्प में नीचे पाँच ऑप्शन होम, स्टोर स्विच, माइ मनी और हिसटरि के दिखाई देते है।
स्टेप 2 : My Money वाले ऑप्शन में Payment Methods सिलैक्ट करें –
आपने इनमें My Money वाले ऑप्शन पर जाना है। जिसमें नीचे तीसरे नंबर पर Payment Methods में आपको Bank Account, Debit Card, Credit Card तीनों दिखाई देगा। इसमें आपने जो भी कार्ड यां बँक अकाउंट जोड़ रखा है उसे यहाँ से हटा सकते है।
स्टेप 3 : फोन पे से बैंक अकाउंट को हटा दें –
बैंक अकाउंट को फोन पे से डिलीट ( Delete Bank Account from PhonePe App ) करने के लिए आप Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसमें आपका जो अकाउंट फोन पे से जुड़ा है उसकी जानकारी है आपको आपके अकाउंट नंबर के सामने एक डिलीट का आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना Bank Account PhonePe से Delete कर सकते है। इसे आप ऊपर फोटो में देख सकते है।
इसी प्रकार अगर आपका डेबिट कार्ड यां क्रेडिट कार्ड PhonePe से जुड़ा है तो उसे भी हटा सकते है। जिसके बाद आपको PhonePe Account Permanently Delete करने के प्रोसैस को पूरा करना होगा।
How to Delete PhonePe Account Permanently in Hindi. फोन पे अकाउंट परमानेंट कैसे डिलीट करें।
दोस्तो आपको फोन पे अकाउंट परमानेंट डिलीट ( Delete PhonePe Account Permanently ) करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना है आप स्टेप बाय स्टेप कुछ प्रोसैस को पूरा करते हुए अपने फोन पे अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
फोन पे एप्प ओपन करें –
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में जाकर आपने अपना फोन पे अकाउंट ओपन कर लेना है। अगर आपका अकाउंट लॉग इन नहीं है तो इसे पहले लॉग इन जरूर कर लें।
हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करें –
इसके बाद आपको अपने फोन पे अकाउंट का जो पहला होम पेज ओपन हो रखा है उसमें आपको टॉप राइट में एक प्रश्न चिन्ह लगा हुआ हेल्प वाला ऑप्शन दिखाई देगा आपने इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
My Account & KYC ऑप्शन ओपन करें –
क्लिक करने के बाद हेल्प में आपके सामने अलग अलग ऑप्शन दिखाई देते है है जिनमे से आपने My Account & KYC वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है यह ऑप्शन आपको अदर टॉपिक में 2 नंबर पर मिलेगा।
Account Related Issues में जाए –
इसके बाद इसमें भी आपको आगे काफी सारे ऑप्शन दिखाई देते है जिनमें आपने Account Related Issues वाले सेक्शन में जाना है। जहां पर आपको 3 सेक्शन दिखाई देंगे जिनमें दूसरा ऑप्शन डिलीट माइ फोन पे अकाउंट ( Delete My PhonePe Account ) का होगा।
इसमें भी आपको 2 अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे आप इसमें How do I Delete My PhonePe Account पर क्लिक कर दें।
यहाँ पर आपको बताया जाएगा की आपने इन कंडिशन को फॉलो करके अपना फोन पे अकाउंट डिलीट ( PhonePe Account Delete Permanently ) कर सकते है। इसमें आपको नीचे एक Closing Your PhonePe Wallet वाले आर्टिक्ल पर क्लिक कर देना है।
इसमें क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा आर्टिक्ल ओपन होगा जिसमें सबसे नीचे एक बटन Close Wallet का दिखाई देगा। आप इस बटन पर क्लिक कर दें।
Confirm & Deactivate Wallet पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद आपसे PhonePe Wallet आप क्यों Close कर रहे है इसका रीज़न मांगा जाएगा, जिनमें आप कोई भी रीज़न सिलैक्ट करके नीचे नीले बटन Confirm & Deactivate Wallet पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपका फोन पे वैलट क्लोज़ हो जाएगा।
इस प्रकार आपने सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट तथा कार्ड को फोन पे से हटाकर अपने फोन पे अकाउंट को आसानी से पेरमानेंट डिलीट कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको फोन पे अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें ( How to Delete PhonePe Account in Hindi ) इसके बारे में बताया है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर और स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना फोन पे अकाउंट डिलीट कर सकते है। इसके अलावा आपको यह भी हमने बता दिया की आप अपने अकाउंट और डेबिट यां क्रेडिट कार्ड को फोन पे अकाउंट से कैसे हटा सकते है। अगर आप आसानी से अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर पा रहे है आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।