दोस्तो आजकल पैसे की जरूरत हर किसी को कहीं न कहीं पड़ जाती है। कभी न कभी हमें हमारे पास पैसे न होने पर कहीं न कहीं से लोन लेना पड़ता है परंतु ज़्यादातर लोन देने वाले यां तो ब्याज ज्यादा लेते है यां फिर आप किसी एप्प से लोन लेते है तो वह आपके साथ में कुछ न कुछ फ़्रौड करते है। आज के समय में फोन पे भी लोन दे रहा है जो सबसे बढ़िया लोन देने वाली कंपनी में से एक है। आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको फोन पे से लोन कैसे लें ( Phonepe se Loan Kaise Lete Hain ) इसके बारे में बताने वाले है।
अगर आपको भी कभी किसी काम के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप किसी बढ़िया एप्प से ही लोन लें। आज मैं आपको लोन लेने के लिए जिस एप्प के बारे में बताने वाला हूँ उस एप्प की मदद से आपने भी कभी न कभी मोबाइल रीचार्ज, डिश टीवी रीचार्ज यां फिर उससे गैस सिलिंडर बुक किया ही होगा। जी हाँ आपको आज फोन पे से लोन कैसे ले इसके बारे में बताने वाला हूँ ।
अगर आप भी फोन पे से लोन लेने की सोच रहे है तो इस आर्टिक्ल में आपको फोन पे एप्प की मदद से लोन लेने का सारा प्रोसैस पता चल जाएगा। तो इसके लिए आर्टिक्ल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
जरूर पढ़ें : फोन पे से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें?
फोन पे पर लोन कौन देता है। फोन पे से लोन कैसे मिलता है?
हमें किसी भी एप्प से लोन लेने से पहले यह जानना सबसे जरूरी होता है की वह एप्प किस प्रकार से लोन दे रहा है। अगर हम फोन पे की बात करें तो फोन पे खुद लोन नहीं देता है बल्कि फोन पे लोन देने के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करता है।
आप इसे इस प्रकार समझ सकते है की फोन पे ने लोन देने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ में एक साझेदारी की हुई है। जिसके तहत फोन पे के जो यूजर लोन लेना चाहते है वो जो लोन लेंगे उसे फ्लिपकार्ट देगा। इस प्रकार आपको जो लोन मिलेगा वह लोन फोन पे के द्वारा फ्लिपकार्ट से दिलाया जाता है।
दोनों ही कंपनी सबसे ज्यादा विश्वनीय कंपनी है इसलिए आप इन कंपनी से Phonepe se Loan Kaise Lete Hain सकते है। इससे आपको किसी भी प्रकार का धोखा नहीं दिया जाएगा।
जरूर पढ़ें : फोन पे से रिचार्ज कैसे करें
फोन पे से कितने रुपए का लोन ले सकते है?
आप फोन पे से लोन लेने से पहले यह भी जरूर जान लें की आपको फोन पे कितना लोन देगा कहीं ऐसा न हो की फोन पे से लोन लेने के बाद भी आपके पैसों की जरूरत पूरी न हो और आपको किसी और एप्प पर जाकर दुबारा से लोन लेना पड़ें।
मैं आपको बता दूँ की फोन पे से आप फोन पे से 5000 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का लोन ले सकते है। फोन पे के द्वारा दिया जाने वाला यह लोन काफी अच्छा लोन है इसमें आपको काफी पैसा मिल जाता है। इसके साथ में आपको फोन पे के द्वारा कितना लोन दिया जाएगा यह आप PhonePe Loan Process में जान सकते है।
जरूर पढ़ें : PhonePe se DTH Recharge Kaise Kare
फोन पे लोन पर कितना ब्याज लेता है?
जब भी आप लोन लेते है तो उसकी प्राइवसी पॉलिसी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आप फोन पे से लोन ले रहे है तो इसके द्वारा कितना ब्याज लिया जाएगा आपको इसके बारे में सबसे पहले पता करना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं की आपसे बहुत ज्यादा ब्याज लिया जा रहा है।
दोस्तो फोन पे आपको जो लोन देता है उस पर आपको 45 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगता है यानि की अगर आप फोन पे से जो लोन लेते है उसका इस्तेमाल करके 45 दिन के अंदर लोन भर देते है तो आपको इसका एक रुपया भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। इसलिए कम समय के लिए आप लोन लेने की सोच रहे है तो आप फोन पे से ब्याज फ्री लोन लेकर इसका लाभ उठा सकते है।
इसके अलावा अगर आप इससे ज्यादा समय के लिए लोन लेते है तो आपको सालाना 18 प्रतिशत का ब्याज चुकाना होगा यानि की आप 25 हजार रुपए का लोन एक साल के लिए लेते है तो जब आप एक साल बाद लोन चूकते है तो आपको फोन पे को 25000 रुपए लोन के और 4500 रुपए ब्याज के चुकाने होंगे यानि की टोटल आपको 29500 रुपए चुकाने होंगे।
मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप 45 दिन वाला लोन लेकर उसे 45 दिन में भर दें उसके बाद दुबारा ले और इस प्रकार लोन लेते है तो आपको ब्याज नहीं देना होगा।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
फोन पे कितने समय के लिए लोन देता है?
फोन पे आपको 45 दिन से लेकर 1 साल का लोन देता है। अगर आप 45 दिन में लोन भर देते है तो फोन पे की तरफ से आपसे इसके बदले में कुछ भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। परंतु वहीं अगर आप एक साल के लिए लोन लेते है तो 18 प्रतिशत ब्याज भी भरना होगा।
आप कम से कम 4 महीने के लिए और ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए फोन पे पर लोन ले सकते है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक साल के बीच का समय चुन सकते है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Phonepe se Loan Kaise Lete Hain | बिना ब्याज फोन पे से लोन कैसे लें
दोस्तो फोन पे से लोन लेना के प्रोसैस को आप ध्यान से नीचे दिये स्टेप के अनुसार फॉलो करते हुए लोन ले सकते है। तो चलिये फोन पे से लोन कैसे लें स्टेप बाय स्टेप समझते है।
स्टेप 1 : फोन पे इन्स्टाल करके अकाउंट बनाए –
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर फोन पे को इन्स्टाल करना है और उस पर अपना अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट की लिंक करना है। अगर आपके पास फोन पे एप्प मोबाइल में इन्स्टाल नहीं है तो नीचे बटन पर क्लिक करके अभी इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 2 : Flipkart App Install करें –
इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर जाकर Flipkart App को इन्स्टाल करना होगा। क्योंकि इसकी मदद से ही फोन पे लोन देता है। नीचे बटन पर क्लिक करके भी आप फ्लिपकार्ट को इन्स्टाल कर सकते है।
स्टेप 3 : Flipkart App पर फोन पे वाले नंबर से रजिस्टर करें –
इसके बाद आपने FlipKart App के अंदर अपना अकाउंट बनाना है ध्यान रहे जिस नंबर से आपका फोन पे पर अकाउंट बनाया हुआ है उसी नंबर से आपने Flipkart App पर अकाउंट क्रिएट करना है और इस एप्प को ओपन कर लेना है।
स्टेप 4 : Flipkart Pay Latter खोलें –
इसके बाद आपने Flipkart Pay Later को ओपन कर लेना है। इसके अंदर आपने आपके जो डॉकयुमेंट मांगे जाते हौ उनको स्कैन करके अपलोड कर देना है। जिसके बाद यहाँ पर आपको लोन की एक लिमिट फ्लिपकार्ट की तरफ से दे दी जाती है।
स्टेप 5 : फोन पे ओपन करें और My Money चेक करें –
इसके बाद आपको लोन की एक लिमिट मिल जाती है उसे चेक करने के लिए आपने फोन पे एप्प को ओपन करना है। फोन पे एप्प में आप My Money वाले सेक्शन में जाकर देख सकते है जहां पर आपको फोन पे से लोन मिला है वह राशि दिख जाएगी।
स्टेप 6 : फोन पे से लोन मिल गया –
इस प्रकार आपको सिर्फ पाँच मिनट के अंदर फोन पे की तरफ से लोन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन पे एप्प से कहीं पर भी कर सकते है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको फोन पे एप्प की मदद से लोन कैसे लें ( Phonepe se Loan Kaise Lete Hai ) सकते है इसके बारे में पता चल गया होगा। आप ऊपर बताए तरीकों से फोन पे एप्प से अपने लिए लोन ले सकते है।
फोन पे से लोन लेने के लिए क्या डॉकयुमेंट चाहिए?
फोन पे से लोन लेने के लिए आपसे कुछ डॉकयुमेंट मांगे जाते है जिनहे आपको स्कैन करके लोन लेते समय अपलोड करने होते है।
- आपको अपना एक आईडी प्रूव देना होता है जिसके अंदर आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी यां फिर आप अपना पासपोर्ट भी दे सकते है।
- इसके अलावा आपसे आपका एड्रैस प्रूव भी मांगा जाता है जिसमें आप अपना मूल निवास, आदर कार्ड जैसे कोई भी डॉकयुमेंट दे सकते है जिसके अंदर आपके एड्रैस की जानकारी हो।
- तीसरे नंबर पर आपको फोन पे से लोन लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट को फोन पे से लिंक करना होता है। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की भी जरूरत होगी।
- आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जिस पर आपने अपना फोन पे अकाउंट और फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाना है। आप उसी मोबाइल नंबर पर अपना फोन पे अकाउंट बनाए जो नंबर आपके बैंक खाते में दिया गया है और नंबर एक्टिव होना भी जरूरी है।
बस इन सबके अलावा आपको किसी भी प्रकार के और डॉकयुमेंट की जरूरत फोन पे से लोन लेते समय नहीं होती है। यही फोन पे से लोन लेने की सबसे अच्छी बात है की यहाँ आपको ज्यादा डॉकयुमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।
फोन पे से लोन लेने के लिए Eligibility क्या है?
अगर आप फोन पे से लोन लेने की सोच रहे है तो आपको फोन पे के द्वारा लोन लेने के लिए जो Eligibility राखी गयी है उस पर खरा उतरना होगा। तो जानते है आपको फोन पे से लोन लेने के लिए किन बातों को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले तो आप फोन पे से लोन तभी ले सकते है जब आप एक भारतीय नागरिक है। अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
- फोन पे कम से 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 59 साल की उम्र वाले लोगों को ही लोन देता है। आपकी उम्र भी इसके अंदर ही होनी चाहिए।
- आपके पास अपनी income का कोई सोर्स होना चाहिए। आप कोई जॉब कर रहे हो यां आपका कोई बिज़नस हो क्योंकि तभी तो आप लिए गए लोन को चुका पाएंगे। अगर आपके पास कोई Income का सोर्स नहीं है तो आप फोन पे से लोन लेने के बाद चुका कैसे पाएंगे।
फोन पे से लिए लोन का आप कहाँ उपयोग कर सकते है?
दोस्तो एक बार आपको फोन पे से लोन मिल जाता है उसके बाद आप उसे अपनी मर्जी से कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आप उस लोन से कोई बिज़नस शुरू करना चाहते है तो बिज़नस शुरू कर सकते है।
- आप फोन पे के लोन से अपना रीचार्ज कर सकते है अथवा आप दूसरों के रीचार्ज करके भी पैसे कमा सकते है।
- इस पैसे से आपको कोई लैपटॉप, फोन यां किसी भी प्रकार का कोई समान खरीदना है तो उसे भी खरीद सकते है।
- इस लोन से आप अपना घर बनवा सकते है आपको किसी भी जरूरत के लिए पैसे चाहिए वहाँ पर आप इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा आपने किसी की उधर देनी है, कोई किसी से जरूरी वस्तु खरीदनी है कोई दवाई लेनी है जो कुछ करना चाहते है कर सकते है।
फोन पे से लोन लेने के क्या फायदे है?
दोस्तो वैसे तो एक प्लैटफ़ार्म है परंतु हम आपको फोन पे से ही लोन लेने के लिए क्यों बता रहे है तो इसके कुछ फायदे है जैसे
- फोन पे से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कोई कागजी कारवाई नहीं करनी होगी। आप बस कुछ ही डॉकयुमेंट की मदद से ऑनलाइन लोन ले सकते है।
- फोन पे आपको 45 दिन के लिए बिना ब्याज के लोन देता है जो आपको दूसरे प्लैटफ़ार्म पर ब्याज देने पर मिलेगा।
- फोन पे से आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते के अंदर आ जाती है और इसमे सिर्फ पाँच से दस मिनट का समय लगता है।
- फोन पे से लोन लेने के लिए आपको कहीं पर जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन ही अप्लाई करके लोन ले सकते है।
- इसमें आपको 5000 से लेकर 25000 तक आपकी जरूरत के हिसाब से 4 महीने से लेकर 1 साल के समय के लिए लोन मिल जाता है।
इस प्रकार आपको फोन पे से लोन लेने के काफी ज्यादा फायदे है और सबसे बड़ी बात यह एक विश्वनीय और जानी मानी कंपनी है।
फोन पे पर किस प्रकार के लोन मिलते है
फोन पे से आपको अलग अलग 3 से 4 प्रकार के लोन मिलते है। आप जिस भी प्रकार का लोन लेना चाहते है वह फोन पे से ले सकते है।
फोन पे EMI Loan –
फोन पे के अंदर आपको EMI Loan मिलता है जिसके अंदर आपको हर महीने की कुछ किश्तों की EMI मिल जाती है। इस ईएमआई को आप महीने के महीने भर सकते है।
Phone Pe Business Loan –
अगर आपका कोई छोटा मोटा बिज़नस है यां आप बिज़नस शुरू करने की सोच रहे है तो आप फोन पे से बिज़नस लोन भी ले सकते है। आप इस लोन का इस्तेमाल कोई बिज़नस शुरू करने के लिए कर सकते है अगर आप बिज़नस शुरू नहीं करना चाहते है तो इस लोन का आप और किसी जगह पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
Phone Pe Business Loan –
अगर आप कोई जॉब कर रहे है यां आपकी हर महीने कहीं से सैलरी आपके अकाउंट में आ रही है तो आपको फोन पे की तरफ से पर्सनल लोन भी मिल जाता है। पर्सनल लोन के लिए आपके पास में कोई Income Source जरूर होना चाहिए इससे आपको फोन पे से लोन लेने में आसानी होती है।
फोन पे लोन के कस्टमर केयर नंबर –
दोस्तो आपको फोन पे से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए। यां फिर आप फोन पे से ब्याज दर, पैसे की कितनी ईएमआई बनेगी और पैसे चुकाने का क्या प्रोसैस रहेगा इससे जुड़ी कोई जानकारी लेना चाहते है। तो आप फोन पे लोन के कस्टमर केयर से इसके बारें में बात कर सकते है।
फोन पे कस्टमर केयर के नंबर 080-68727374 है जिस पर कॉल करके लोन से जुड़ी कोई भी हेल्प आप ले सकते है। अगर आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आती है तो भी आप यहाँ से डिटेल्स में इसके बारे में पूछ सकते है।
क्या फोन पे से लोन लेना सुरक्षित है?
दोस्तो फोन पे भारत के अंदर ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे टॉप के यूपीआई एप्प में शामिल है। यह एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसमें आपसे किसी भी प्रकार का धोखा नहो किया जाता है। यहाँ आपको जो लोन मिलता है वह आपके बैंक अकाउंट में आता है फोन पे से लोन लेना बिलकुल सुरक्षित है।
फोन पे विश्वनीय और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी है। इसके अलावा फोन पे आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से लोन दिलवाती है यह भी एक बहुत ही बढ़िया और विश्वनीय कंपनी है। आप फोन पे कस्टमर केयर से बात करके सारी जानकारी लेकर फोन पे से अपनी जरूरत के हिसाब से बिलकुल सुरक्षित लोन ले सकते है।
फोन पे लोन से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : क्या फोन पे बिना ब्याज लोन देता है?
उत्तर 1 : जी हाँ आपको फोन पे 45 दिन के लिए बिना ब्याज के ही लोन देता है। अगर आप 45 दिन से ज्यादा दिन का लोन लेते है तो आपको फिर 18 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देना होगा। आप 45 दिन के लिए लोन लेकर उसे 45 दिन में चूककर दुबारा 45 दिन का लोन लेते है तो आपको इस प्रकार बिना ब्याज के लोन मिलता रहेगा।
प्रश्न 2 : फोन पे से कितना लोन ले सकते है?
उत्तर 2 : फोन पे से आप अपनी जरूरत के हिसाब से 5 हजार रुपए से लेकर 25 हजार तक रुपए का लोन 4 महीने से लेकर 1 साल तक के लिए ले सकते है
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको फोन पे से लोन कैसे लें इसके बारे में सारी जानकारी शेयर कर दी है। अगर आपको भी लोन लेने की जरूरत है तो आपको इस आर्टिक्ल में फोन पे से लोन लेने के प्रोसैस, लोन लेने के लिए क्या डॉकयुमेंट चाहिए इसके बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी।
इसमें हमने आपको फोन पे से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है कितने टाइम के लिए फोन पे से हम लोन ले सकते है ये सब डिटेल्स में बताया है। ई आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप Phonepe se Loan Kaise Lete Hain यह जान जाएंगे। अगर आपको इसके अलावा भी फोन पे से लोन लेने के बारे में कोई और जानकारी चाहिए है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।
अगर आपके किसी दोस्तो को लोन लेने की जरूरत है तो उसके साथ में इस आर्टिक्ल को शेयर जरूर करें ताकि उसे हेल्प मिल सके। इसके अलावा आप अपने सोश्ल मीडिया पर आर्टिक्ल जरूर शेयर करें और हमें भी हमारे Social Media Account पर जाकर आप फॉलो कर सकते है।