नमस्कार दोस्तो, आजकल हमारे देश में Hacking का खतरा काफी बढ़ गया है। आज बड़े बड़े लोगों से लेकर हम जैसे छोटे लोगों के मोबाइल भी हैक होने लग गए है। हम में से बहुत से लोगों को कभी कभी लगता है की कहीं हमारा मोबाइल हैक तो नहीं हो गया है? परंतु ज़्यादातर को Phone Hack Kaise Pata Kare इसकी जानकारी नहीं है।
आपका मोबाइल भी हैक हो चुका है यां नहीं यह जानना है तो इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ें। आज हम अपने यूजर के साथ में मोबाइल हैक होने के लक्षण और अपने मोबाइल हैक को कैसे रोके इसकी विस्तार से जानकारी देंगे।
वैसे तो मोबाइल हैक होने पर हमें पता नहीं चल पाता है परंतु आपके मोबाइल में होने वाली कुछ गतिविधियों से इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Phone Hack Kaise Pata Kare इससे पहले हमें मोबाइल हैक होने के लक्षण के बारे में जान लेना चाहिए।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Hack Kaise Kare
मोबाइल हैक होने के लक्षण –
अगर आपको लगता है की Mobile Hack Kaise Pata Chalega । तो आप अपने मोबाइल के अंदर ज़्यादातर 5 से 7 लक्षणो की मदद से जान सकते है, की आपका मोबाइल हैक है यां नहीं
- बिना इन्स्टाल किए एप्प इन्स्टाल होना –
- पॉप एड आना शुरू होना –
- फ़ाइल यां डॉकयुमेंट का क्रप्ट हो जाना –
- मोबाइल का गर्म होना –
- ज्यादा डाटा खर्च होना –
- स्पीड कम होना –
बिना इन्स्टाल किए एप्प इन्स्टाल होना –
मोबाइल हैक होने के सबसे पहले लक्षण में से एक यह है। अगर आपके मोबाइल में भी आपके इन्स्टाल किए बिना ही कोई एप्प इसन्तालल हो रहा है। तो आपको सचेत होने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है किसी ने आपके मोबाइल को हैक करके उसका एक्सैस ले लिया हो।
अगर आपके मोबाइल फोन में कोई वेवजह एप्प इन्स्टाल हुआ है तो आप अपने फ़ैमिली मेम्बर और दोस्तो से पूछे की उन्होने तो इन्स्टाल नहीं किए है। अगर कोई एप्प इन्स्टाल न किया फिर भी हुआ है तो समजिये की मोबाइल हैक है।
क्योंकि मोबाइल में किसी एप्प को इन्स्टाल होने के लिए पर्मिशन जी जरूरत होती है। बिना पर्मिशन के कोई भी एप्प बिना Hacking के इन्स्टाल नहीं हो सकता है। तो आपको Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare का पहला तरीका पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना सीखें
पॉप एड आना शुरू होना –
दोस्तो हम में से ऐसे अनेक मोबाइल फोन यूजर है। जिनके मोबाइल में दिन में पता नहीं कितनी बार हजारों पॉपअप एड आती रहती है। पॉप एड आना भी आपके मोबाइल के हैक होने का मुख्य लक्षण है।
अगर आपके मोबाइल फोन में आप किसी एप्प को ओपन करते है और उससे पहले आपके सामने पॉपअप एड आती है। तो आप तुरंत समझ जाएँ की आपके मोबाइल के Notification का कंट्रोल किसी Hacker के पास में जा चुका है।
ऐसी स्थिति में जिस एप्प से पॉप अप एड आए उसे हटा दें। काफी बार क्रोम पर ऐसी एड आती है तो आप क्रोम में जाकर उनकी नोटिफ़िकेशन को ऑफ कर सकते है।
आप भी अगर Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare यह जानने के लिए उत्सुक थे। तो आपको यह Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare का दूसरा तरीका भी पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
फ़ाइल यां डॉकयुमेंट का क्रप्ट हो जाना –
बहुत से लोगो का मोबाइल जब किसी के द्वारा हैक कर लिए जाता है। तो उसके मोबाइल के अंदर फोटो, डॉकयुमेंट और विडियो जैसी फ़ाइल अपने आप क्रप्ट होनी शुरू हो जाती है।
अगर आपके मोबाइल फोन में आपकी फ़ाइल बार बार खराब हो रही है। तो यह संकेत है की आपका मोबाइल भी किसी ने हैक कर लिया हो।
साल में एक दो बार कोई फ़ाइल क्रप्ट होती है तो यह एक नॉर्मल है। क्योंकि ऐसा कई बार मोबाइल में ग्लित्च के कारण हो सकता है। परंतु आपके मोबाइल में ऐसा महीने में काफी बार हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल को चेक करने की जरूरत है।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
मोबाइल का गर्म होना –
बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर अपना Experience शेयर किया है। की जब उनका मोबाइल हैक हुआ था तो उससे पहले मोबाइल ने बहुत ही ज्यादा गर्म होना शुरू कर दिया था।
वैसे तो मोबाइल फोन पुराने होने यां बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी गर्म होने लग जाते है। परंतु अगर आपका मोबाइल न्यू है और उसमे ज्यादा हैवि काम आप नहीं करते है। इसके बावजूद आपका मोबाइल काफी गर्म हो रहा है तो आप समझ जाए की आपका मोबाइल किसी ने हैक न कर लिया हो।
इसमें ज़्यादातर हैक हुए मोबाइल बिना इस्तेमाल करने पर भी पड़े पड़े गर्म होते है। इस्तेमाल करने पर मोबाइल गर्म होना एक नॉर्मल बात है।
जरूर पढ़ें : Block Number Par Call Karne Wala App
ज्यादा डाटा खर्च होना –
मेरे बहुत से दोस्त कहते है की उनका डाटा बहुत ज्यादा लगता है। अगर आपके मोबाइल में कोई ऑटो एप्प अपडेट यां डाउनलोडिंग नहीं लगाया हुआ है इसके बाद भी डाटा ज्यादा लगता है। तो डाटा ज्यादा तभी लगता है जब आपके मोबाइल का कंट्रोल किसी दूसरे के पास हो।
आप अपने मोबाइल में सभी ऑटोमैटिक अपडेट, सॉफ्टवेयर अपडेट, डाउनलोडिंग को बंद करके चेक करें। इन सबके बंद करने के बाद भी आपका डाटा बिना बजह बहुत ज्यादा खर्च होता है तो आपको जरूर अपने मोबाइल के कुछ Privacy के साथ छेड़छाड़ करने वाले एप्प को हटा देना चाहिए।
स्पीड कम होना –
आपने कोई नया मोबाइल लिया हो और उसकी रेम ओर मेमोरी भी अच्छी है। उसके बावजूद आपका मोबाइल फोन कम समय काम करते ही स्पीड कम हो जाती है। तो आपको अपने मोबाइल को चेक करने की जरूरत हो सकती है।
मोबाइल की स्पीड कम होना भी एक मोबाइल हैक होने के लक्षण है। आप अपने मोबाइल के उन एप्प को ऐसी स्थिति में हटा दें। जिनहे आपने प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरी ऐसी वैबसाइट से डाउनलोड किया है, जो विश्वनीय नहीं है।
मोबाइल की कई बार स्पीड कम आपके मोबाइल का स्पेस कम होने के कारण भी हो जाती है। ऐसा जरूरी नहीं है की कभी आपके मोबाइल की थोड़ी स्पीड कम हुई और आपको लगे की आपका मोबाइल फोन हैक हो गया है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप
मोबाइल हैक को कैसे रोके –
मोबाइल हैक को कैसे रोके यह जानना हम सबके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जब हमें यह पता होगा तभी हम अपने मोबाइल को हैक होने से रोक पाएंगे। मैं आपको कुछ टिप्स मोबाइल हैक को कैसे रोके इस पर देने वाला हूँ। आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल को हैक होने से रोक सकते है।
असुरक्षित लिंक ओपन न करें –
दोस्तो काफी बार हमारे सोश्ल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook यां Telegram पर लिंक आता है। जिसमें हमें कोई फ्री मोबाइल, लैपटॉप यां अन्य चीज मिलने का कहा जाता है।
ऐसे लिंक पर आप कभी भी क्लिक न करें। ऐसी वैबसाइट ज़्यादातर आपके मोबाइल को हैक करने के लिए बनाई जाती है। बहुत से लोगो फ्री गिफ्ट में उन्हे लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन का एक्सैस दे देते है।
सिक्युर वैबसाइट से एप्प डाउनलोड करना –
आपने देखा होगा बहुत से एप्प प्ले स्टोर पर नहीं होते है। हम इन एप्प को गूगल से किसी ऐसी वैबसाइट से डाउनलोड करते है जो सुरक्षित नहीं होती है। ये एप्प इन्स्टाल करने के बाद हमारे मोबाइल को हैक कर लेते है।
इसलिए आप जब भी कोई एप्प अपने मोबाइल में इन्स्टाल करें। तो सबसे पहले उसे प्ले स्टोर से ही इन्स्टाल करे। प्ले स्टोर पर न होने पर आप उसे किसी Official यां Trusted वैबसाइट से डाउनलोड करें।
अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें –
मोबाइल हैक को कैसे रोके इसमें यह स्टेप सबसे महत्वपूर्ण है। आप अपने मोबाइल में मैसेज यां कॉल पर आने वाले ओत्प किसी दूसरे को कभी न बताएं।
बहुत से लोग भूलवश अपना ओटीपी किसी दूसरे के साथ में शेयर कर देते है। अगर आप अपना ओटीपी शेयर नहीं करते है तो आप अपना मोबाइल हैक होने से बड़ी आसानी से बचा सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आपकी समस्या Phone Hack Kaise Pata Kare को दूर करने की पूरी कोशिश की है। इस आर्टिक्ल में हमने आपको फोन हैक पता लगाने के कुछ लक्षणो के बारे में बताया है। साथ ही आपको यह भी बताया की आप अपने हैक हुए फोन को वापस से रिकवर कैसे कर सकते है।
अगर आपका फोन हैक हो चुका है, आपसे रिकवर नहीं हो रहा है। तो आप कमेंट में बताए हम आपकी हेल्प करके आपके मोबाइल फोन को रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे। आर्टिक्ल को अपने सभी दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।
जरूर पढ़ें : टॉप आंड्रोइड आवाज बदलने वाला ऐप