क्या आपको कॉल डिटेल्स यां डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने की जरूरत पड़ी है? अगर हाँ तो आज हम आपके लिए डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में डिटेल्स जानकारी लेकर आए है। काफी बार बहुत से लोगों को अपने मोबाइल की यां किसी अन्य के मोबाइल की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में ज़्यादातर लोगों को समझ में नहीं आता है की हम ऑनलाइन Call Details Kaise Nikale
सिम कंपनी के द्वारा ऐसे अनेक तरीके दिये जाते है। जिन तरीकों का इस्तेमाल करके हम आसानी से किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है। इसके अलावा कुछ ट्रिक्स भी होती है जिनकी मदद से आसानी से पुरानी डिलीट हुई कॉल डिटेल्स निकाली जाती है।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Call History Kaise Nikale | डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
आप डिलीट कॉल हिस्ट्री देखने के लिए अनेक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। इनमें से प्रमुख तरीके दो है। आप इन तरीकों का किसी भी सिम में इस्तेमाल करके उस सिम की कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।
- एप्प से कॉल हिस्ट्री निकालना –
- वैबसाइट से कॉल हिस्ट्री निकालना –
Jio Call Details Kaise Nikale –
भारत में सबसे पॉपुलर सिम कंपनी जियो की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में सबको जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि ज़्यादातर लोग आजकल इसी सिम का इस्तेमाल कर रहे है।
My Jio App से कॉल हिस्ट्री कैसे देखे –
आप अपने स्मार्टफोन में जाकर गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को इन्स्टाल कर लें। इसके बाद हमारे बताए स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1 : मोबाइल में My Jio App को ओपन करके लेफ्ट साइड में टॉप पर तीन आइकन दिखाई देंगे। आपने इन Icon पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : इसमें बाद आपकी जियो प्रोफ़ाइल में आपको Statements का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन करें
स्टेप 3 : अब आप कितने समय तक की कॉल डिटेल्स / कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है उस टाइम पीरियड को सिलैक्ट करें। यहाँ आपको 7, 15 ओर 30 दिन के 3 ऑप्शन मिलते है। इसके अलावा आप अपने हिसाब से Custome Date भी सिलैक्ट कर सकते है।
स्टेप 4 : टाइम पीरियड डेलेक्ट करने के बाद आप अपनी स्टेटमेंट को ईमेल से, डाइरैक्ट डाउनलोड करने यां व्यू स्टेटमेंट को सिलैक्ट करना है। ऑप्शन सिलैक्ट करके आप नीचे बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : स्टेटमेंट को अब आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके पीडीएफ़ व्यूवर से देख सकते है। इसमें आपको सारी कॉल डिटेल्स, कॉल हिस्ट्री देखने को मिल जाएगी।
इस प्रकार आप Jio App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन अपने मोबाइल में डिलीट कॉल हिस्ट्री देख सकते है।
जरूर पढ़ें : Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
Jio Website से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले –
सबसे पहले आप इस लिंक Jio Official Website पर क्लिक करके अपने मोबाइल में जियो की वैबसाइट पर चलें जाएँ।
स्टेप 1 : जियो की वैबसाइट पर जाकर आपने सबसे पहले Mobile लॉगइन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : जिस सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है, उसके मोबाइल नंबर को डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अब आपकी सिम पर जो ओटीपी आएगा उसे डालकर आप Submit के बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आप जियो वैबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगे।
स्टेप 4 : अब आपने थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है। जहां पर आपको Balance, My Plans, Recharge के बाद My Statement लिखा हुआ दिखाई देगा। आप इस My Statement पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आपने जिस टाइम पीरियड की कॉल डिटेल्स निकलनी है वह सिलैक्ट कर लें। इसके बाद आप नीचे View Statement, Download Statement, Email Statement किसी एक पर क्लिक करके स्टटमेंट को देख सकते है।
स्टेप 6 : View Statement पर क्लिक करने के बाद आप Usage Charge में जाकर अपनी सारी जियो सिम की कॉल डिटेल्स को चेक कर सकते है।
तो दोस्तो आपको ऑनलाइन जियो की वैबसाइट से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
VI की Call Details Kaise Nikale –
दोस्तो बहुत से लोग VI की सिम इस्तेमाल करते है। अगर आप VI की सिम इस्तेमाल करते है तो आप भी वीआई की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में जानने के इच्छुक होंगे।
VI App se Call Details Kaise Nikale –
वोडाफ़ोन आइडिया सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप अपने मोबाइल में सबसे पहले VI App को इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 1 : VI App को इन्स्टाल करने के बाद ओपन करें। इसके बाद अपनी वोडाफ़ोन की सिम से VI App में लॉग इन कर लें।
स्टेप 2 : इसके बाद आपको Home Page पर नीचे My Account पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : My Account में आपको Transaction History वाले ऑप्शन के अंदर जाना होगा।
स्टेप 4 : जहां पर आप Calls & SMS में क्लिक करके अपनी सारी वीआई की डिलीट कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।
इस प्रकार आप वीआई के एप्प की मदद से वोडाफ़ोन आइडिया / वीआई की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में भी विस्तार से जान गए होंगे।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
एसएमएस से वीआई की कॉल डिटेल्स निकालें –
वीआई सिम के अंदर आप एसएमएस के द्वारा भी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज एप्प को ओपन कर लें। इसके बाद एसएमएस में EBIL लिखें और जिस महीने की आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उसके पहले तीन अंक डालें। जैसे : EBIL MAR और उसे फिर 199 पर भेज दें।
इसके बाद में आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर वोडाफ़ोन की तरफ से डिलीट हुई कॉल डिटेल्स भेज दी जाएगी।
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
Code से वीआई कॉल हिस्ट्री कैसे देखे –
आपके पास में कीपैड फोन है, तो आप USSD Code की मदद से भी कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसमें आप सिर्फ लास्ट 3 कॉल की कॉल हिस्ट्री ही चेक कर सकते है।
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में कीपैड में जाकर *199# डायल कर दें। अब आपके सामने अलग अलग ऑप्शन आएंगे। इनमें आप तीसरे ऑप्शन को सिलैक्ट करके अपनी लास्ट 3 कॉल डिटेल्स को चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें
Airtel Call Details Kaise Nikale –
Airtel सिम की कॉल डिटेल्स को निकालने के लिए आप एयरटेल एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। बहुत से लोग एयरटेल एप्प की मदद से अपनी कॉल हिस्ट्री को निकालते है।
एयरटेल एप्प से Airtel Sim Ki Call Detail Kaise Nikale –
दोस्तो आपके पास स्मार्टफोन है तो आप इस तरीके की मदद से एयरटेल के एप्प से कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। अब हम एयरटेल एप्प से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले यह स्टेप में समझते है।
स्टेप 1 : एयरटेल एप्प इन्स्टाल करके लॉग इन करें – आप जिस भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उस मोबाइल फोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को इन्स्टाल कर लें। इसके बाद जिस एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकालनी है उस नंबर से एप्प में लॉग इन करें
स्टेप 2 : होम पेज पर जाएँ – इसके बाद आपको एयरटेल एप्प में होम पेज के अंदर जाकर More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : एयरटेल कॉल हिसटरि में जाएँ : More में आपको My Airtel सेक्शन में जाना है। जहां आप Transaction हिस्ट्री में जाकर एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स से जुड़ी सारी जानकारी देख पाएंगे। इसमें आप कॉल डिटेल्स के साथ में अपनी बैलेन्स detaction को भी देख सकते है।
इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को इन्स्टाल करके एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स पता कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको Airtel Call Details Kaise Nikale का यह तरीका भी पसंद आया होगा।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
एयरटेल की वैबसाइट से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले –
अगला नंबर एयरटेल की वैबसाइट की मदद से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने का है। जिसमें आप एयरटेल की वैबसाइट पर जाकर डिटेल्स निकाल सकते है।
स्टेप 1 : एयरटेल की वैबसाइट ओपन करें – सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में क्रोम यां अन्य ब्राउज़र में जाकर एयरटेल की Official वैबसाइट airtel.in को ओपन करना है।
स्टेप 2 : एयरटेल नंबर से लॉग इन करें – इसके बाद आपको अपने एयरटेल नंबर को लगाकर ओटीपी मंगवाना होगा। आपके एयरटेल नंबर पर ओटीपी आने के बाद आप उस ओटीपी की मदद से अपने एयरटेल अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे।
स्टेप 3 : Call History में जाएँ – इसके बाद आप इसके अंदर मेनू में कॉल डिटेल्स के सेक्शन में चले जाएँ। जहां पर आप टाइम पीरियड को सिलैक्ट करके उतने टाइम की अपनी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स को देख सकते है।
इस तरीके से आप बड़ी आसानी से एयरटेल की वैबसाइट पर जाकर एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। उम्मीद है आपको एयरटेल सिम की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी मिली होगी।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
QNAs About Call History
प्रश्न 1 : कॉल डिटेल कितने दिन तक निकल सकती है?
उत्तर 1 : आप चल रहे साल की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। इसके अलावा ज़्यादातर सिम आपको अंतिम 6 महीने की कॉल डिटेल्स प्रोवाइड करवा सकती है।
प्रश्न 2 : क्या बिना ओटीपी के कॉल डिटेल्स निकाल सकते है?
उत्तर 2 : कई तरीके ऐसे है जिनमे आपको लॉग इन करने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी। इसके अलावा यूएसएसडी, कस्टमर केयर से बाय करके आप बिना ओटीपी के भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
निष्कर्ष –
डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे इसके बारे में आपको इस आर्टिक्ल में सारी जानकारी हमने दी है। यहाँ पर आप एयरटेल, जियो वीआई की किसी भी सिम की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में जान पाएँ होंगे। आप हमारे इस आर्टिक्ल में बताए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी डिलीट कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते है।
अगर आपको किसी भी सिम में डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट में जरूर पुछे। आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ में फेसबुक और WhatsApp पर शेयर भी कर दें।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए