दोस्तो क्या आपकी भी कोई जरूरी कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो गयी है? और आपको डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है? काफी बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल में मौजूद एक्सट्रा डॉकयुमेंट, फ़ाइल और ऑडियो को डिलीट करते समय अपनी जरूरी कॉल रिकॉर्डिंग भी डिलीट कर देते है।
आप भी कभी गलती से अपनी जरूरी कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट कर देते है फिर उसे वापस लाना कठिन हो जाता है। आज हम आपको Delete Call Recording Kaise Nikale इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है।
हमारे इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपनी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर कर पाएंगे। हम इंटरनेट पर माजूद सबसे बढ़िया कॉल रिकॉर्डिंग रिकवरी एप्प से डिलीट हुई रिकॉर्डिंग को कैसे निकालते हैं, इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी शेयर करने वाले है।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
Delete Call Recording Wapas Kaise Laye [स्टेप बाय स्टेप]
प्ले स्टोर पर ऐसे अनेक एप्प मौजूद है, जिन्हे अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके आप डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस ला सकते है। ज़्यादातर एप्प में आपको शायद पूरी कॉल रिकॉर्डिंग न मिले।
इसके लिए हम आपको उनही एप्प से डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग वापस लाने के बारे में बताएँगे। जिन्हे हमने खुद इस्तेमाल करके देखा है और उनसे कॉल रिकॉर्डिंग सही तरीके से वापस आई हो।
जरूर पढ़ें : Mobile Mein Hindi Typing Kaise Kare
Audio Recovery से Delete Call Recording Nikale –
पहले नंबर पर आप Audio Recovery App का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस एप्प से भी बड़ी आसानी से डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाया जा सकता है।
स्टेप 1 : प्ले स्टोर से एप्प इन्स्टाल करके ओपन कर लें। ओपन करने के बाद File Manager का एक्सैस देने के लिए Allow पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : अब आपने सबसे ऊपर जो Recovery Method 1 लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : Recovery Method 1 पर क्लिक करके आपने Start पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : स्टार्ट पर जैसे ही आप क्लिक करते है, आपके मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस रिकवर होना शुरू हो जाती है। Recover होने के बाद आप फिनिश पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : इसके बाद आप View Recovered Audio पर क्लिक करके अपनी डिलीट हुई वापस आई कॉल रिकॉर्डिंग को देख सकते है।
तो दोस्तो आपको इस एप्प से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले इसके बारे में पता चल गया होगा। मेरी नजर में यह एप्प अपने मोबाइल में डिलीट हुए कॉल रिकॉर्डिंग वापस लाने के लिए सबसे अच्छा है।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Deleted Audio Recovery App से –
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Deleted Audio Recovery App आपकी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस लाने में मदद कर सकता है। इस एप्प को सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर लेना है।
स्टेप 1 : एप्प को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करने के बाद ओपन करें। ओपन करने के बाद आपने Restore बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद यह एप्प आपको एक एड दिखाएगा।
स्टेप 2 : अब इस एप्प को आपने अपने मोबाइल की फ़ाइल मैनेजर का एक्सैस देना होगा। ताकि यह डिलीट की हुई कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सके।
स्टेप 3 : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के लिए आपको Restore Deleted Audios पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : जिसके बाद यह एप्प आपके मोबाइल को स्कैन करके डिलीट फ़ाइल को रिस्टोर करेगा।
स्टेप 5 : अब आप Show Deleted File पर करके इन Restore हुई फ़ाइल को देख पाएंगे। इसमें आपके मोबाइल की डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग की डिटेल्स आ जाएगी।
स्टेप 6 : आप इन फ़ाइल पर क्लिक करके सिलैक्ट करें। सिलैक्ट करने के बाद आसानी से इन डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को आप अपने मोबाइल में वापस रिकवर कर पाएंगे।
तो दोस्तो आपको Deleted Audio Recovery App की मदद से Delete Call Recording Kaise Nikale इसके बारे में डिटेल्स में पता चल गया होगा। काफी सारे लोग डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को निकालने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करते है।
जरूर पढ़ें : ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स #1 टॉप लिस्ट 2022
Audio Photo Video App से कॉल रिकॉर्डिंग निकालना –
5 एमबी का छोटा सा एप्प आपकी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने में काफी मदद कर सकता है।
स्टेप 1 : अपने मोबाइल फोन में इस एप्प को प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके ओपन कर लें। इसके बाद आपको Pro यां Free Version में से एक ऑप्शन को सिलैक्ट करना है।
स्टेप 2 : आपने Allow पर क्लिक करके File Manager का एक्सैस इस एप्प को देना है।
स्टेप 3 : Photo, Video, Audio Recovery के ऑप्शन में से आप Audio Recovery वाला ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद यह एप्प स्कैन करके आपकी सारी डिलीट हुई ऑडियो को रिकवर करने की कोशिश करेगा।
स्टेप 4 : स्कैन करने के बाद आपके फोन की सारी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग आ जाती है। आपने जिस डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लान है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : क्लिक करने के बाद उन डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को सिलैक्ट करके नीचे ग्रीन रंग के Restore Now Button पर क्लिक कर दें।
इसके बाद वह डिलीट हुए कॉल रिकॉर्डिंग आपके मोबाइल फोन में रिस्टोर हो जाती है। तो इस प्रकार आप इस एप्प से Delete Call Recording वापस ला सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
कॉल रिकॉर्डिंग रिकवरी एप से –
इस एप्प का इस्तेमाल भी आप अपनी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए कर सकते है। इसे सबसे पहले प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 1 : Call Recording Recovery एप्प को ओपन करें। ओपन करने के बाद Buy Now ओर Skip के दो ऑप्शन आएंगे। आप Skip के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : फ्री वर्शन में आपको Scan Audio के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : Scan Audio पर क्लिक करते ही आपसे File Manager का एक्सैस मांगा जाएगा। आपने Allow पर क्लिक करना है।
स्टेप : इसके बाद आपके मोबाइल की डिलीट की हुई कॉल रिकॉर्डिंग को यह एप्प रिकवर कर देगा। आप इन डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के बाद फ़ाइल मैनेजर में देख सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप इन अलग अलग एप्प की मदद से डिलीट रिकॉर्डिंग कैसे वापस लाये यह जान गए होंगे।
जरूर पढ़ें : Airtel Call Details Kaise Nikale
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है मेरे सभी प्यारे पाठकों को डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल गयी होगी। अब आपने मोबाइल में बड़ी आसानी से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को जब चाहे तब निकाल पाएंगे।
Delete Call Recording Kaise Nikale आर्टिक्ल पढ़कर भी आपको कोई डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग निकालने में दिक्कत आती है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। हम आपको इसके अलावा भी अन्य तरीकों के बारे में बता देंगे। आपको आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ में Facebook, WhatsApp शेयर करें। ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए Hubby Digital गूगल पर सर्च करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स