नमस्कार दोस्तो, हम में से बहुत से लोग ऑनलाइन टिकिट बुक करते है। काफी बार हम पहली बार किसी ट्रेन की यात्रा करते है तो हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम अपनी बुक की हुई ट्रेन की टिकट के बारे में जानकारी लेने के बारे में सोचते है। अगर आप भी कभी पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना चाहे तो आज के आर्टिक्ल में हम आपको जो तरीके बताने वाले है आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।
पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना काफी आसान सा काम है। भारत सरकार की Official Website के अलावा इंटरनेट पर अनेक ऐसे एप्प और वैबसाइट है जहां से आप पीएनआर से टिकट डाउनलोड कर सकते है।
आज के आर्टिक्ल में हम आपको उन सभी एप्प की मदद से आप PNR No se Ticket Kaise Nikale यां फिर पीएनआर से टिकट डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे।
जरूर पढ़ें : Phonepe se Train Ticket Kaise Book Kare
पीएनआर नंबर से टिकट चेक/डाउनलोड करने के तरीके –
पीएनआर नंबर से टिकट चेक करने के अनेक तरीके है। इन तरीकों से आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन अपनी ट्रेन टिकट डाउनलोड कर सकते है। साथ ही आप अपने ट्रेन की टिकट से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते है।
मैं आपको इन सभी तरीको से पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट चेक करने के प्रोसैस को स्क्रीनशॉट के साथ में बताने वाला हूँ।
IXIGO App से पीएनआर से टिकट डाउनलोड कैसे करें
दोस्तो IXIGO App मुझे ट्रेन टिकट बुक करने, पीएनआर स्टेटस चेक करने, कोच पोसिशन जानने के लिए सबसे बढ़िया लगता है। आप इसी एप्प की मदद से पीएनआर नंबर से टिकर चेक करते है तो आपके लिए बढ़िया रहेगा।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में IXIGO App को इन्स्टाल करें। आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके App Install करके यह कूपन कोड PAWWQT0N लगाते है तो आपको 50 रुपए का बोनस मिल जाएंगे।
स्टेप 2 : IXIGO App को अपने मोबाइल में ओपन करना है। इसमें आपको PNR Status का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
स्टेप 3 : सबसे ऊपर अपना 10 अंको का रेल टिकट का पीएनआर नंबर को एंटर करके सर्च पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : इसके बाद आप अपने पीएनआर नंबर की ट्रेन टिकट की सारी डिटेल्स चेक कर पाएंगे। इसमें आपको आपके स्लीपर, कोच, बर्थ और ट्रेन टिकट बुक हुई इसकी सारी जानकारी मिल जाती है।
स्टेप 5 : टिकट डाउनलोड करें – आप इसमें नीचे Download E-TICKET पर क्लिक करके अपनी टिकट को डाउनलोड भी कर सकते है। इस डाउनलोड की हुई पीडीएफ़ फ़ाइल का प्रिंट निकाल सकते है।
स्टेप 6 : इसके अंदर आप नीचे Coach Position पर क्लिक करके अपनी सीट यां स्लिपर की सारी जानकारी ले सकते है। क्लिक करते ही आपको ट्रेन के डिब्बे में जहां पर आपकी सीट होगी उसका 3D View देखने को मिलेगा।
तो इस प्रकार से आप इस एप्प की मदद से बड़ी आसानी से पीएनआर नंबर से टिकट चेक करने के साथ में पीएनआर से टिकट डाउनलोड भी कर सकते है।
जरूर पढ़ें : जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
इंडियन रेल वैबसाइट पर पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले –
दोस्तो सबसे विश्वनीय पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट चेक करने का तरीका इंडियन रेल की वैबसाइट है। मैं आपको इस तरीके से पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना सीखाने वाला हूँ।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर गूगल में रेलवे की वैबसाइट सर्च करनी है। आप इस लिंक Indian Railway PNR Status Link पर क्लिक करके भी रेलवे की वैबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 2 : यहाँ आपको Enter PNR Number का कॉलम दिखाई देगा। आपने यहाँ अपना पीएनआर नंबर एंटर करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है। आप पीएनआर नंबर अपनी टिकट से यां जहां से ऑनलाइन टिकट बुक की है वहाँ से चेक कर सकते है।
स्टेप 3 : अब आपसे एक पज़ल पुछी जाएगी। आपने इसे सॉल्व करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है। इसमें कुछ जोड़ यां घटाव पूछा जाता है।
स्टेप 4 : अब आप अपने पीएनआर नंबर से जुड़ी टिकट की सारी जानकारी यहाँ डिटेल्स में देख सकते है। इसमें आपको कोच नंबर, बर्थ नंबर, ट्रेन नंबर, स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल्स में मिल जाती है।
तो दोस्तो इस प्रकार इस वैबसाइट से आप पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना जान गए होंगे।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Confirmtkt से पीएनआर नंबर से टिकट कैसे चेक करें –
दोस्तो दूसरी वैबसाइट का कन्फ़र्मटीकट है। जहां से आप पीएनआर नंबर की मदद से टिकर चेक कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपने इस लिंक Confirm TKT PNR Status Link पर क्लिक करके कन्फ़र्म टिकट वैबसाइट के पीएनआर स्टेटस पेज पर जाना होगा।
स्टेप 2 : इसके बाद आपने अपने 10 अंक के पीएनआर नंबर को डालना है। पीएनआर नंबर डालकर Check PNR Status बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 : अब आपके दिये गए पीएनआर नंबर की जो टिकट बुक की गयी है उसकी सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको ट्रेन का स्टेशन, तारीख, समय और कोच से जुड़ी जानकारी मिल जाती है।
जरूर पढ़ें : डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले [सभी सिम की]
WhatsApp पर पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना –
दोस्तो आप इन सभी लफड़ों में पड़ने के बजाय अपने WhatsApp की मदद से भी ट्रेन टिकट ऑनलाइन पीएनआर नंबर से चेक कर सकते है।
स्टेप 1 : इसके लिए सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में MakeMyTrip का WhatsApp Number 7349389104 को सेव कर लेना है।
स्टेप 2 : अब आपने अपने WhatsApp में जाकर इस नंबर को जिस नाम से सेव किया है। उस नंबर के चैट को ओपन कर लेना है।
स्टेप 3 : आपने अपनी टिकट का पीएनआर नंबर इस चैट में लिखकर WhatsApp Message भेज देना है।
स्टेप 4 : इसके कुछ ही समय बाद आपके भेजे गए पीएनआर नंबर की ट्रेन टिकट से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको WhatsApp पर मिल जाएगी।
तो इस प्रकार दोस्तो आप WhatsApp की मदद से भी पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना जान गए होंगे।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Where is My Train App से ट्रेन टिकट चेक –
आज के समय में ज़्यादातर रेल यात्री के मोबाइल में Where is My Train App इन्स्टाल ही मिलता है। हम आपको इसी एप्प की मदद से पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना भी बताने वाले है।
स्टेप 1 : इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के अंदर आपने इस एप्प को इन्स्टाल करके ओपन करना है। इसके बाद आप अपनी पसंद की लैड्ग्वेज को सिलैक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : आपने इस एप्प में ऊपर स्पॉट, पीएनआर और टिकर के तीनों ऑप्शन में PNR के ऑप्शन पर जाना है।
स्टेप 3 : इसके बाद आपने यहाँ पर भी अपना 10 अंक का ट्रेन टिकट का पीएनआर नंबर डालकर नीचे दिये बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : इसके बाद में आपके पीएनआर की सारी डिटेल्स में जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको सीट, ट्रेन नाम और ट्रेन नंबर जैसी सारी जानकारी डिटेल्स में मिलती है।
तो दोस्तो आप इस एप्प की मदद से भी इस प्रकार बड़ी आसानी से पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट को डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे
FAQs
प्रश्न 1 : पीएनआर नंबर कितना है? कैसे जाने
पीएनआर नंबर एक 10 अंको का युनीक कोड होता है जिसे IRCTC के द्वारा जारी किया जाता है। ताकि रेल यात्री इस नंबर से अपनी टिकट की जानकारी ऑनलाइन ले सकें। आप अपना पीएनआर नंबर कितना है यह टिकट से यां आपने जहां से ऑनलाइन टिकट किया है वहाँ से जान सकते है।
प्रश्न 2 : सीट नंबर कैसे पता करें?
इसके लिए हमने आपको ऊपर आर्टिक्ल के अंदर IXIGO App से अपने सीट नंबर और सीट की जानकारी से जुड़ी बातें डिटेल्स में बताई है।
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपकी सहायता के लिए ऊपर 4 से 5 तरीके बताएं है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से PNR No se Ticket Kaise Nikale इसके बारे में जान गए होंगे। आप घर बैठे बैठे इन एप्प और वैबसाइट की मदद से अपने पीएनआर नंबर से ऑनलाइन टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।
हो सकता है WhatsApp की मदद से पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट चेक करने का तरीका अब काम न कर रहा हो। इसके अलावा आपको किसी भी तारीकें में ऑनलाइन ट्रेन टिकट डाउनलोड करने यां चेक करने में दिक्कत आए तो आप कमेंट में हमसे सहायता ले सकते है।
आज के आर्टिक्ल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयो है? तो इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ भी सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?