हैलो फ्रेंड्स, आज मैं आपको हम सबके प्रिय दिन मदर्स डे के बारे में बताने वाला हूँ। इस लेख में आप जानेंगे की हमारे देश भारत में मदर्स डे किस दिन मनाया जाता है? या 2023 में Mothers day kab hai.
वैसे तो हर दिन की शुरुआत माँ से होती है, लेकिन माँ के प्रति अपना प्यार जाहीर करने का एक खास दिन आता है जिसे Mother’s Day का नाम दिया गया है। मदर्स डे माँ और बच्चो के लिए एक खास दिन है। क्योंकि यह खास दिन माँ को समर्पित होता है। इस दिन हर बच्चा अपनी माँ के लिए कुछ खास करना चाहता है। मदर्स डे पर माँ के लिए गिफ्ट लाना, सोश्ल मीडिया पर स्टेटस लगाकर माँ के प्रति अपने प्रेम जाहीर करना आदि सब शामिल है।
प्रत्येक व्यक्ति अपनी माँ के लिए कुछ खास करके इस दिन को स्पेशल बनाना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोगो को Mothers day kab aata hai की जानकारी रहती है जिसके चलते वे खास प्लान नहीं बना पाते। इसीलिए आप सब के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ ताकि हर व्यक्ति को 2023 में मदर्स डे कब है? की जानकारी रहे।
Mothers Day कब है?
मदर्स डे विश्व भर में अलग – अलग दिन मनाया जाता है, लेकिन अधिकतर देशों में, यह मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। 2023 में, मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा।
इसलिए 14 मई 2023 को आप सब मदर्स डे पर अपनी माँ के लिए कुछ स्पेशल कर सकते है।
मदर्स डे क्यो मनाया जाता है?
मां हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और अमूल्य संवेदनशील संबंधों में से एक होती हैं। वे हमें जन्म देने और हमारी परवरिश करने के लिए नैतिक और आर्थिक समर्थन प्रदान करती हैं। मदर्स डे के माध्यम से हम अपनी मां का सम्मान करते हैं और उन्हें उनकी प्रेम, संवेदनशीलता, और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका का आभार व्यक्त करते हैं।
मदर्स डे का उद्देश्य मां के साथ बंधन को मजबूत करना होता है और मां के तीव्र तपस्या और समर्पण के बारे में समझना होता है। यह एक विशेष दिन होता है जब हम अपनी मां का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें एक खास दिन का उपहार देते हैं।
यह भी पढ़े- Age Calculate Kaise Kare – 3 उम्र निकालने की ऑनलाइन वैबसाइट
Mothers Day 2023 : पहली बार कब मनाया गया
सर्वप्रथम 1908 में मदर्स डे को एना जार्विस द्वारा वेस्ट वर्जीनिया में अपनी माँ के स्मारक पर मनाया गया था। जिसे अब अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस घोषित कर दिया गया है। इसलिए अब माँ का आभार व्यक्त करने, सम्मान देने, बच्चो का माँ के प्रति प्यार व्यक्त करने के लिए हर वर्ष मई माह के दूसरे Sunday को मदर्स डे मनाया जाता है।
Mothers Day Shayari in Hindi
हैप्पी मदर्स डे शायरी 2023 के लिए बेहतरीन शायरी-
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
Happy Mothers Day
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
Happy Mothers Day
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
हैप्पी मदर्स डे
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
हैप्पी मदर्स डे
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
हैप्पी मदर्स डे
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
हैप्पी मदर्स डे
इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है !!

हमारे हर मर्ज की
हैप्पी मदर्स डे
दवा होती है मां
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां !
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हैप्पी मदर्स डे
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!
यह भी पढ़े- WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe – [100% Working Tricks]
Mothers Day Quotes in Hindi
हैप्पी मदर्स डे 2023 पर बेहतरीन Quotes
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
Happy Mother’s Day Maa!!
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
रुके तो चांद जैसी है,
Happy Mother’s Day Maa!!
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
मां के हाथों में मन्नत है
Happy Mother’s Day Maa!!
मां के पैरों में जन्नत है !
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
Happy Mother’s Day Maa!!
मेरी मां की बदौलत है..
उसके रहते जीवन में कोई
Happy Mother’s Day Maa!!
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली
Happy Mother’s Day Maa!!
जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में
Happy Mother’s day Wishesh in hindi 2023
मदर्स डे पर इन खास मैसेज को शेयर करके माँ को करा सकते है स्पेशल फील-
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
Happy mother day
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
रुके तो चांद जैसी है,
हैप्पी मदर्स डे
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
जो आपकी खुशी के
मदर्स डे की शुभकामनाये! !!
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते…
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!…
Happy Mothers day
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों को
हैप्पी मदर्स डे !
जब मां सर पर हाथ रखती है
तो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों को
मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
हैप्पी मदर्स डे !
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं !
मांग लूँ यह मन्नत की
हैप्पी मदर्स डे !
फिर यही “जहाँ” मिले…💫
फिर वही गोद ,
फिर वही ✨माँ ✨मिले…
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
Happy Mothers Day Maa
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!
यह भी पढ़े- 2023 के Paise Kamane Wala Game लिस्ट – डेलि कमाएं
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैंने Mothers Day kab hai और मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? की जानकारी दी है। इसके अलावा मदर्स डे के इस खास पल को ओर खास बनाने के लिए Mothers day special Wishes, Quotes or shayari hindi में लिखी है। जिसे सोश्ल मीडिया पर पोस्ट, स्टेटस लगाकर माँ के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर सकते है।
अगर मातृ दिवस से जुड़ा यह लेख पसंद आया हो तो अपने करिबियों के साथ सांझा जरूर करें, ताकि वे भी इस खास पल को बेहतर और यादगार बना सके।
इसके अलावा जो भी अपनी माँ से सच्चा प्यार करता है वह कमेंट में I LOVE MAA जरूर लिखे।
धन्यवाद