ySense [ClixSense] se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तो, आजकल हर किसी को घर बैठकर पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी चाहिए। ऐसे अनेक काम है जिनको आप घर बैठकर पूरा करके अपनी 9 से 6 की जॉब से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
परंतु इनमें से कुछ तरीके किसी प्रॉफेश्नल के लिए होते है कुछ तरीके स्टूडेंट के लिए तथा कुछ काम ऐसे होते है जो हर कोई घर बैठकर कर सकता है। आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको क्लिकसैन्स[Now Ysense] से पैसे कैसे कमा [ ySense se Paise Kaise Kamaye ] सकते है इसके बारे में बताने वाले है।
वैसे तो आजकल काफी सारे लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च करते रहते है। सर्च करने के बाद आपके सामने अनेक रिज़ल्ट आते है जो शायद लाखों में हो, परंतु उनमें से कुछ साइट ऐसी होती है जो आपके साथ फ़्रौड नहीं करती है।
इनमें से सबसे अच्छी वैबसाइट में से एक Ysense भी है जो पैसे कमाने की ऑनलाइन साइट में मेरे द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
सबसे पहले आपको बता दूँ की इस वैबसाइट से अनेक ऐसे लोग है जो सर्वे पूरे करके यां फिर Ysense को रेफर करके इस प्लैटफ़ार्म से लाखों रुपए कमा रहे है। इसी वैबसाइट की मदद से प्रीतम नगराले जी ने 81,000 डॉलर (53 लाख) से भी ज्यादा रुपए कमाएं है।
यह भी पढ़ें
अगर आपको Ysense से पैसे कमाने के बारे में जरूर विश्वास नहीं होगा परंतु मैं आपको नीचे स्क्रीनशॉट दिखा देता हूँ।
अगर आप हर रोज 10 मिनट से लेकर एक घंटे भी इस प्लैटफ़ार्म पर काम करते है तो आपको यहाँ से अच्छी कमाई हो सकती है। तो चलिये दोस्तो आज हम ySense यां फिर Clixsense का हिन्दी रिवियू [ySense Hindi Review] देखते है।
ySense/ClixSense क्या है। ySense/Clixsense Kya Hai.
आपको बता दें की ySense एक पीपीसी वैबसाइट है जो आपको छोटे छोटे टास्क देती है जिनहे पूरा करके आप ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमा सकते है। इस वैबसाइट ClixSense को 2007 के अंदर लॉंच की गयी थी। इस वैबसाइट के अंदर आपको छोटे छोटे टास्क, एड्स, ऑफर, रेफरल प्रोग्राम देखने को मिलेगा। इन सभी टास्क में से जो काम आप सबसे ज्यादा और जिसमें आपकी अच्छी पकड़ हो उसे शुरू करके पैसे कमा सकते है।
नोट : आपको बता दूँ की पीपीसी यां फिर पे पर क्लिक वे वैबसाइट होती है जिन पर आपको प्रत्येक क्लिक यां एड्स देखने के बदले में पैसे मिलते है। उसी प्रकार से Ysense भी पीपीसी वैबसाइट है।
क्लिकसेंस वैबसाइट आज के समय में सबसे ज्यादा भारत, पाकिस्तान, चाइना, क्यूबा, ईरान जैसे अनेक देशों के अंदर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वैबसाइट है। इस वैबसाइट पर ज़्यादातर इन देशों के लोग इस कारण से भी है क्योंकि इसमें आपको अकाउंट बनाते समय किसी भी प्रकार से कोई चार्ज नहीं देना होता है। साथ ही इस वैबसाइट में आप 8 डॉलर का काम करके आसानी से अपना पैसा ले सकते है।
वाईसैन्स/क्लिकसैन्स पर अकाउंट कैसे बनाएँ। Ysense/ClixSense Par Account Kaise Banaye.
अगर आप भी Ysense/ClixSense की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले इस पर आपको अपना अकाउंट बनाकर क्लिक्ससेंस को जॉइन करना होगा। तो चलिये Clixsense/Ysense पर अकाउंट बनाने के बारे में हम आपको विस्तार से समझा देते है।
दोस्तो सबसे पहले आपको यहाँ Join Ysense/Clixsense & Earn Money पर क्लिक करके Ysesne की वैबसाइट पर जाना है।
इसके बाद में आपको राइट साइड में जो SIGN UP फॉर्म दिखाई देगा आपने उसके अंदर सबसे पहले ईमेल आईडी डालनी है, उसके बाद पासवर्ड डालकर आपने Join Now पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपने इस फोरम में अपना First Name तथा Last Name डालकर Next Step वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
दूसरे स्टेप के अंदर आप अपना यूजर नाम डाल दें। ध्यान दे यह युनीक होना जरूरी है। इसकी मदद से आप अपनी आईडी को लॉग इन करते समय भी इस्तेमाल कर सकते है। अब आपने यूजर नाम को डालकर Complete के नीले रंग वाले बटन पर क्लिक कर देना है। Complete वाले बटन पर क्लिक करते ही Ysense/Clixsense पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
परंतु अब आपको आपने जो ईमेल आईडी से Ysense Account Create किया है उस ईमेल आईडी को Open कर लेना है। आपकी ईमेल आईडी पर ySense का Activate ईमेल आया होगा, कई बार यह ईमेल स्पैम बॉक्स में भी आता है तो स्पैम बॉक्स भी जरूर चेक करें।
आपने इस ySense के Email को ओपन कर लेना है, इसमें आपको नीले रंग का एक Confirm Email Address लिखा हुआ बटन दिखाई देगा। आपने इस बटन पर क्लिक करके अपने ySense Account को Activate कर लेना है।
इस प्रकार आप अपना ySense Account को बना लेते है और अब आपने ySense पर काम करके पैसे कमाने की शुरूआत करनी है।
ySense पर अपनी प्रोफ़ाइल कैसे पूरी करें।
दोस्तो आपको ySense पर अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा जरूर करना चाहिए जिससे अगर आप इस प्रोग्राम को रेफर करते है तो आपका अकाउंट भी देखने वाले को प्रॉफेश्नल लगे। तो चलिये हम ySense पर प्रोफ़ाइल कैसे पूरी कर सकते है इसके बारे में भी जान लेते है।
सबसे पहले आपने अपने ySense Account में लॉग इन कर लेना है। यहाँ पर आपको राइट साइड में टॉप पर आपका नाम दिखाई देगा जिस नाम से आपने अपना अकाउंट बनाया है।
आपने इस नाम वाले सेक्शन पर कर्सर को ले जाना है जिसके बाद ड्रॉपडाउन में स्नेक ऑप्शन दिखाई देंगे।
आपने इनमें से Profile & Setting पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक पेज पर आपकी प्रोफ़ाइल ओपन हो जाएगी।
यहाँ आपने अपना नाम, एड्रैस, सिटि, स्टेट, ज़िप कोड डालकर नीचे अपडेट वाले नीले रंग के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपने यहाँ Avatar वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल फोटो भी लगा देनी है।
इस प्रकार हमने ySense की प्रोफ़ाइल के अंदर अपनी इमेज, एड्रैस डालकर पूरी तैयार कर ली है। अब हमने ySense से पैसे कमाने के बारे में सीखना है।
ySense/ClixSense से पैसे कैसे कमाएं। ySense se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Ysense सबसे अच्छे तरीको में से एक है। जहां पर स्टूडेंट से लेकर घर पर काम करने वाली औरते घर बैठे बैठे काम करके पैसे कमा सकती है। यहाँ पर आपको पैसे कमाने के अनेक ऐसे तरीके मिलते है जिनपे आप आसानी से काम कर सकते है।
इस वैबसाइट पर पैसे कमाने के मुख्य रूप से 4 तरीके है जिनके बारे में आज हम बात करने वाले है तो चलिये इन चारों तरीको के बारे में जान लेते है।
- सर्वे पूरा करके पैसे कमाएं
- ऑफर से पैसे कमाएं
- माइक्रो टास्क की मदद से पैसे कमाएं
- रेफर करके पैसे कमाएं
सर्वे पूरा करके ySense से पैसे कैसे कमाएं –
ज़्यादातर लॉग ySense पर आते है वे सभी पैड सर्वे पूरा करके ही पैसे कमाते है। यहाँ पर हर रोज आपको अनेक सर्वे मिलते है जिनहे आप कंप्लीट करके अच्छे पैसे कमा सकते है। पैड सर्वे पूरा करने के लिए जरूरी नहीं की आपको ज्यादा इक्स्पीरियंस हो, आप इस वैबसाइट पर नयें है तो भी शुरू में भी सर्वे आसानी से कर सकते है।
यहाँ पर आपको 2 प्रकार के सर्वे मिलते है जिनकी मदद से आप शुरूआते में ySense पर कमाई कर सकते है। इसमें पहला सर्वे इनवाईट है, तथा दूसरा ऑप्शन डेलि सर्वे है।
Survey Invites से पैसे कमाएं –
अगर आप चाहते है की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Invites Survey आए और आप उन्हे कंप्लीट करके अच्छा पैसा कमाएं तो मैं आपको बता दूँ की इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सर्वे प्रोफ़ाइल को पूरा कंप्लीट करना होगा। इसमें आपको सबसे ऊपर मेनू में सर्वे का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको जो राइट साइड में टॉप में अनलॉक सर्वे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सर्वे को अनलॉक कर लेना है।
सर्वे को अनलॉक करने के लिए आपसे आपका जेंडर क्या है, आपकी उम्र क्या है? आपका जन्म कब हुआ था। आपका पिन कोड क्या है, आप किस राज्य से है? आपने अपनी पढ़ाई कहाँ तक पूरी की है। आपकी रिलेशनशिप स्टेटस कैसी है, आप इस समय अपने घर में रहते हौ यां फिर किराए के घर में इस प्रकार की काफी सारी जानकारी पुछी जाती है। आपके घर के अंदर कितनी उम्र के लॉग रहते है, आपके अलावा आपके घर में और कितने बच्चे रहते है। आप इस टाइम क्या काम कर रहे है, आप जहां काम करते है वहाँ आपके अलावा और कितने लोग काम करते है। आपकी एक साल की कितनी कमाई है ये सभी जानकारी देकर आप अपने सर्वे को ओपन कर सकते है।
जब आपके सर्वे ओपन हो जाते है तो आपने अपना सर्वे कंप्लीट करना शुरू कर देना है। इसमें आपको बता दूँ की ySense के द्वारा आपके द्वारा सर्वे पूरा करने में लिए गए समय को ध्यान में रखते हुए 0.03 डॉलर से लेकर 2 डॉलर तक एक सर्वे के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा आपको कई सर्वे में अपना सर्वे पूरा करने के बाद तुरंत पैसा दे दिया जाता है परंतु कुछ सर्वे में जिसमें आपको लाल रंग का झण्डा दिखाई देता है उनमें आपको सर्वे पूरा करने के 30 दिन बाद में पैसा मिलता है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप जल्दी पैसे मिलने वाले सर्वे पर पहले काम करें।
आपको बता दूँ की यहाँ से आपने अच्छी कमाई करने के लिए हर रोज ySense पर लॉग इन करके 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक मिले हुए सर्वे को पूरा करें जिससे आपको धीरे धीरे ज्यादा पैसे वाले सर्वे मिलने शुरू हो जाएंगे। सबसे जरूरी बात जो आपके लिए जानना जरूरी है आप ySense पर किसी भी सर्वे पर सिर्फ एक बार क्लिक कर सकते है इसके बाद आप बिना सर्वे कंप्लीट किए वापस जाएंगे तो आपको वह सर्वे दुबारा नहीं मिलने वाला है।
अगर आप भी यहाँ पर सर्वे पूरा करके पैसे कमाने की सोच रहे है तो हर रोज मिलने वाले अपने सर्वे को पूरा करें और अपनी प्रोफ़ाइल को बिल्ड करते हुए यहाँ से हर रोज 1 डॉलर से लेकर 3 डॉलर तक कमाई करने की कोशिश करें।
Daily Survey Routers से ySense पर पैसे कमाएं –
अगर आप चाहते है की आप एक दिन के अंदर जितनी मर्जी बार किसी भी सर्वे को कर सकें तो इसके लिए आपको डेलि सर्वे मिलते है। इन सर्वे को आप अपनी मर्जी के अनुदार जीतने समय में चाहे पूरा कर सकते है। इसमे आप अपने फ्री समय में ySense को ओपन करके जो सर्वे आप आसानी से कर सके उसे दिन में कभी भी पूरा कर सकते है।
इस सर्वे को ज़्यादातर आप नयें नयें ClixSense पर आए है तो सबसे पहले शुरू करें ताकि आपको सर्वे में कोई प्रोब्लेम आती है तो इसमें आपके पास कोई टाइम लिमिट नहीं होगी। टाइम लिमिट न होने के कारण आप इसे बड़ी आसानी के साथ गूगल की हेल्प की मदद से पूरा कर सकते है। आप नीचे फोटो में देख सकते है की यह सर्वे आपको 1 डॉलर तक भी दे देता है।
इस प्रकार आपके लिए डेलि सर्वे ऑनलाइन पैसे कमाने के Ysense पर सबसे अच्छा तरीका है। यहाँ पर ज़्यादातर नयें आने वाले यूजर के द्वारा सर्वे की मदद से सबसे ज्यादा पैसा कमाया जाता है।
वाईसैन्स पर ऑफर्स से पैसे कमाएं –
आपके सामने यह तरीका भी पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप सर्वे की बजाय ySense की मदद से ऑफर शेयर करके पैसे कमाते है तो आपको यहाँ पर 1 डॉलर से लेकर हजारों डालर तक मिलने के चान्स है।
ऑफर की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ySense Account पर लॉगइन करके सबसे ऊपर Offers वाले सेक्शन में जाना है जहां पर आपको अलग अलग ऑफर मिल जाते है। जैसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है अगर आपने Godaddy वाले को ऑफर को शेयर करके किसी के द्वारा डोमैन बिकवा दिया जाता है तो आपको उसके बदले में 3.20 डॉलर मिल जाएंगे।
इसके अलावा भी अनेक मोबाइल एप्प डाउनलोड करवाने, ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लोगो को invite करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा भी यहाँ पर कैनवा प्रो का 30 दिन का ट्राइल को भी आप शेयर कर सकते है। अगर कोई आपके शेयर किए गए लिंक से कैनवा प्रो के 30 दिन के ट्राइल को इस्तेमाल करता है तो आपको इसके बदले में ySense के द्वारा 2 डॉलर दिये जाएंगे।
अगर आप एक ब्लॉगर यां यूट्यूबर है आपके चैनल पर थोड़े बहुत व्यू आते है तो आप इन ऑफर को अपने चैनल पर लोगो के साथ शेयर कर सकते है। शुरुआत में आप फ्री वाले ऑफर शेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
ClixSense पर ऑफर वाला सेक्शन आपको पैसे अच्छे देगा परंतु इसके लिए आपके पास कोई प्लैटफ़ार्म होना चाहिए जहां आप उन्हे शेयर कर सके। अगर आप ब्लॉगर है तो यह तरीका आपके काम आ सकता है आप अपने यूजर को अपना ऑफर शेयर करके हर रोज ज्यादा नहीं तो 2 डॉलर से 10 डॉलर तक बड़ी आसानी से कमा सकते है।
आपने ऑफर से पैसे कमाने है तो आपने ऑफर में जाकर जिस ऑफर को आप पूरा कर सकते है उसे जॉइन करना है। उसका Disclaimer पढ़ना है उसके बाद आप उस ऑफर को शेयर कर सकते है जिसके बाद उससे होने वाली सेल के बदले आपको कमीशन मिलने वाला है।
ySense पर टास्क से पैसे कमाएं –
अगर आप ySense पर छोटे छोटे टास्क पूरा कर सकते है तो आप टास्क की मदद से भी अच्छा पैसा कमा सकते है। टास्क से पैसे कमाने के लिए आपने अपनी ySense के अकाउंट में लॉग इन कर लेना है जिसके बाद आप उसके टॉप मेनू के अंदर टास्क पर क्लिक कर दें। यहाँ आपको कुछ टास्क दिखाई देंगे।
आपने इन टास्क को ओपन करके उनके बारे में दी गयी गाइडलाइन को सबसे पहले ध्यान से पढ़ना है उसके बाद आप टास्क पर काम शुरू कर सकते है।
जब आप टास्क में जाते है तो अलग अलग टास्क को कंप्लीट करने के बाद कितने पैसे मिलेंगे तथा इस समय कितने टास्क है जिन पर आप काम कर सकते है उससे जुड़ी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।
यहाँ आपको जो भी टास्क पसंद आता है उसे ओपन करें उसके बाद उस टास्क पर अपना अकाउंट बनाएँ और टास्क पूरा करके पैसे कमा लें।
ClixSense/ySense रेफर करके पैसे कमाएं –
अगर आप ySense का Affiliate Join करते है तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा पैसे देने वाले प्रोग्राम में से एक है। आज के समय में ये काम कठिन जरूर होगा परंतु आपको इसमें ज्यादा कंपीटीशन नहीं मिलने वाला है। इसमें आपने ySense के इस प्रोग्राम को रेफर करना है, इसमें आपको रेफर करने के बाद जीतने लॉग आपके रेफर से जॉइन करते है उसके बदले आपको कमाई होगी।
रेफरल करके पैसे कमाने के लिए आपने सबसे पहले अपना ySense Account Create करने के बाद में मेनू में ऊपर Affiliates वाले ऑप्शन में जाकर Affiliate Program पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको Affiliate Program Join करके पैसे कमाने से जुड़ी डिटेल्स दी जाएगी। जो कुछ इस प्रकार से है :-
- आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक से ySense Join करने पर आपको पर जॉइन पर 0.10 डॉलर से लेकर 0.30 डॉलर तक रुपए मिलेंगे।
- अगर आपके रेफरल से कोई ySense को जॉइन करके पहले 5 डॉलर कमा लेता है तो आपको इसके बदले में 2 डॉलर का बोनस दिया जाएगा।
- इसके अलावा अगर आपके रेफरल लिंक से कोई भी ySense की मदद से सर्वे पूरा करके पैसे कमाता है तो आपको उस पैसे के 20 प्रतिशत कमीशन मिलने वाला है।
आपको मैं एक उदाहरण से समझाता हूँ अगर आपके लिंक से एक महीने में 10 लोग ySense Join कर लेते है तथा अपने 10 डॉलर कमा लेते है तो आपको 10 लोगों के द्वारा जॉइन करने के बदले में 1 डॉलर से लेकर 3 डॉलर मिल जाते है। इसके अलावा आपके लिंक से जॉइन किए गए 10 लोग 10-10 डॉलर कमा लेते है तो उनके द्वारा 100 डॉलर कमा लिए जाएंगे। 100 डॉलर का 30 डॉलर आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रकार आप 10 लोगो को अपने रेफरल लिंक से जॉइन करवाकर महीने में 30 से लेकर 35 डॉलर कम से कम कमा सकते है।
इसके अलावा आपके लिंक से जॉइन करने वाले लोग ज्यादा कमाते है तो आपको उतना ज्यादा ही कमीशन मिलने वाला है।
रेफरल प्रोग्राम के लिए टिप्स –
अगर आप रेफरल प्रोग्राम की मदद से ySense को लोगो तक प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते है तो अपने Social Media पर लोगो को इससे जुडने के लिए कह सकते है। उनके द्वारा जॉइन करने के बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।
क्लिक्ससैन्स से पैसे कैसे मँगवाएँ।
दोस्तो क्लिक्ससेंस के द्वारा आप 8 डॉलर पूरे होने के बाद अपनी पेमेंट को पायोनीर के द्वारा मँगवा सकते है। कुछ समय पहले पेपाल की मदद से भी पैसे मँगवा सकते थे परंतु अब आप पायोनीर का इस्तेमाल कर सकते है यह भी बिल्कुल पेपाल की तरह ही है। आप पायोनीर पर अकाउंट बनाकर उस पैसे को अपने बैंक में वहाँ से ट्रान्सफर कर सकते है।
वाईसैन्स से जुड़े कुछ टिप्स –
दोस्तो अगर आप ySense से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप हर रोज कम से कम 30 मिनट का समय निकालकर सर्वे को रोज पूरा करें। इससे आपकी प्रोफ़ाइल बिल्ड होगी और 6 महीने के बाद आपको 1 डॉलर से लेकर 10 डॉलर तक वाले सर्वे मिलने शुरू हो जाएंगे। 6 महीने के बाद आप यहाँ से 500 डॉलर महीने के भी कमा सकते है।
अगर आप रेफरल प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर यूट्यूब चैनल पर, Social Media पर इसे शेयर करना होगा। आप Facebook Group Join करके अपने लिंक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
आप छोटे छोटे टास्क पूरे करना पसंद करते है तो आपको टास्क हर रोज जरूर पूरे करने चाहिए।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको वाईसैन्स क्या है इस पर अकाउंट बनाकर हम पैसे कैसे कमा सकते है इससे जुड़ी सभी जानकारी शेयर की है। यहाँ पर हमने आपको ysense पर पैसे कमाने के अलग अलग तरीके जैसे टास्क, रेफर, ऑफर और सर्वे से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी डिटेल्स में शेयर की है। अगर आप इस प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाने की सोच रहे है तो मेरे लिंक से अभी ySense को जॉइन कर सकते है
आपको मेरे लिंक से जॉइन करने पर 2 डॉलर का कमीशन जॉइन करते ही मिल जाएगा। इसके अलावा भी अगर आपको ySense से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
Join ySense/Clixsense & Earn Money for 2$ Bounse
QNAs About Ysense/ClixSense