हैलो फ्रेंड्स, आप सभी का एक ओर नए ब्लोग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Ghar Baithe Online paise kaise kamaye की जानकारी देने वाला हूँ। इसलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़े।
आजकल हर व्यक्ति स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग करता है। ऐसे में वह कहीं बाहर जाकर जॉब करने से ज्यादा घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने को ज्यादा महत्व देता है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जाते है जो घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके महीने के लाखो रुपये कमा रहे है।
इसलिए आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके पैसा कमाना चाहता है। यदि आप भी उनमे से एक है तो आपको इस आर्टिकल में बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है। मैं पूरा रिसर्च करने के बाद यह आर्टिकल लिख रहा हूँ, ताकि आप तक सही जानकरी पहुँच पाये।
काफी सारे लोग गांवों से होते है, उन्हे गाँव में पैसे कमाने में दिक्कत आती है। अगर आप गाँव में रहकर पैसा कमाना चाहते है तो मैने इस पर एक आर्टिक्ल गाँव से पैसे कैसे कमाएं आर्टिक्ल लिखा है, जिसमें आपको गाँव से पैसे कमाने के 25+ आसान तरीके बताए है।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – 7 आसान से तरीके
दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है की इंटरनेट के इस युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जिनसे आप घर बैठे काम करके किसी जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
यदि आप भी अपनी पढ़ाई या दूसरे काम के साथ साथ एक्सट्रा पैसे कमाना चाहते है तो ऑनलाइन काम करके कमा सकते है। नीचे मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ। आप अपनी योग्यता के अनुरूप सिलैक्ट कर सकते है।
1. Facebook पर विडियो शेयर करके –
दोस्तो हम सभी अपने मनोरंजन के लिए facebook का यूज करते है। लेकिन मैं आपको बता दूँ की बहुत से लोग ऐसे भी है जो फेस्बूक से महीने के लाखो रुपये छाप रहें है।
शायद आपको यकीन नहीं आ रहा होगा लेकिन ये सच है। फेस्बूक पर जो विडियो हम अपने मनोरंजन के लिए देखते है, फेस्बूक उसी विडियो बनाने वाले क्रिएटर को पैसे देता है।
जिस प्रकार यूट्यूब चैनल मोनेटाइज़ होता है ठीक उसी प्रकार facebook पेज भी मोनेटाइज़ होता है। मोनेटाइजेशन के बाद विडियो पर एड दिखाई जाती है और उन एड के जरिये क्रिएटर को पैसे मिलते है।
ध्यान दें :- आप भी फेसबुक से घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते है? तो आपको हमारा लिखा आर्टिक्ल Facebook से पैसे कैसे कमाएं को जरूर पढ़ना चाहिए। जिसमें हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 25 से ज्यादा तरीके बताए है।
2. Instagram reels बनाकर –
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन मे से एक है। टिक टॉक बैन होने के बाद सभी टिक टॉक यूजर इंस्टाग्राम पर आ गए क्योंकि इंस्टाग्राम ने मौके का फायदा उठाते हुए इंस्टाग्राम में Reels का ऑप्शन एड कर दिया।
जिससे यूजर अब इंस्टाग्राम पर भी टिक टॉक की तरह शॉर्ट्स विडियो बनाकर सांझा कर सकते है। स्टार्टिंग में इंस्टाग्राम डाइरैक्ट रील्स पर कोई पैसे नहीं देता था, लेकिन थोड़े समय पहले इंस्टाग्राम ने रील्स क्रिएटर्स के लिए Instagram reels bonus program लॉन्च किया है। जिसमें इंस्टाग्राम रील्स क्रिएटर्स को पैसे देगा
आप इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने की डिटेल्स में जानकारी चाहते है तो हमारे लिखे आर्टिक्ल Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते है।
इसके अलावा आप शॉर्ट्स विडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। इससे अनेक ब्रांड अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए अच्छे खासे पैसे देंगे।
इस तरह आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर घर बैठे Instagram से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
3. यूट्यूब विडियो बनाकर –
दोस्तो अगर आप टेक्नोलॉजी के इस दौर में बिना इनवेस्टमेंट किए अपनी स्किल से कोई बिज़नस शुरू करना चाहते है तो वो यूट्यूब है। इसमे आपको किसी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती। बस अपना फ्री समय देना है और अपने इंटरेस्ट के एकोर्डिंग विषय पर विडियो बनाकर रेगुलर यूट्यूब पर शेयर करनी है।
शुरुआती समय में आपको बिना किसी लाभ के काम करना होगा, अगर आप कंसल्टेंसी के साथ रेगुलर अच्छी क्वालिटी की विडियो अपलोड करेंगे तो 6-8 महीनो के अंदर चैनल ग्रो हो जाएगा। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 subscriber और 4 हजार घंटे वॉच टाइम होना अनिवार्य है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के पश्चात ही चैनल मोनेटाइज़ होगा। चैनल मोनेटाइज़ होने के बाद विडियो में एड दिखाई जाएगी, जिससे अरनिंग होगी।
एडसेंस के अलावा भी आप यूट्यूब से कई अलग अलग तरीको से पैसे अर्न कर सकते है। जैसे Affiliate Marketing, Sponsor post, brand promotion इत्यादि।
आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए डिटेल्स में जानकारी चाहते है? तो हमारे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए आर्टिक्ल को पूरा पढ़ें, जिसमे चैनल बनाने से लेकर 15 तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में डिटेल्स में बताए है।
4. Blogging करके –
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में सबसे शानदार और आरामदायक तरीका Blogging ही है। इंटरनेट के इस दौर में ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना सबसे बढ़िया और भविष्य में चलने वाला काम है। आपमे से बहुत से लोग ब्लॉगिंग के बारे में नही जानते होंगे, तो आप सोच रहे होगे कि ब्लॉगिंग किसे कहते है? तो मैं आपको बता दूँ की यदि आप किसी भी विषय में अच्छी जानकारी रखते है, और इसे अच्छे से लिखकर लोगो को अपनी भाषा में समझा सकते हो, तो आप इसे वैबसाइट के जरिये इंटरनेट पर अपलोड कर सकते है।
किसी विषय पर आप जो लेख लिखते है उसे आर्टिकल कहते है और आर्टिकल को लिखकर ब्लॉग या वैबसाइट पर पोस्ट करने के प्रोसेस को ब्लॉगिंग कहते है। ब्लॉग दो तरीके के बनते है- एक फ्री में बनता है जो ब्लॉग्स्पॉट पर बनाया जाता है और दूसरा wordpress में आपकी साइट बनती है।
wordpress में अपनी नॉर्मल साइट बनाने के लिए आपको 1500-3000 तक का खर्चा करना पढ़ता है क्योंकि इसमे आपको डॉमैन व होस्टिंग खरीदनी होगी। यदि आप इस फील्ड में थोड़ी बहुत जानकारी रखते है तो wordpress में अपनी वैबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।
यदि आपको इसके बारे में नॉलेज नही है तो आप अपनी साइट किसी वेब डिज़ाइनर से बनवा सकते है। इसके अलावा यूट्यूब की मदद से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल अपलोड करना सीख सकते है]
ये तो था वैबसाइट बनाकर आर्टिकल पब्लिश करने का काम, लेकिन इससे हमें क्या फायदा होगा तो आपको बता दूँ की जब आप किसी भी आर्टिकल को लिखकर इंटरनेट के जरिये वैबसाइट पर अपलोड करते है, तो लोग अपनी जानकारी के लिए इंटरनेट पर उस विषय के बारे में सर्च करेंगे। लोगो के सर्च करने से आपका लिखा आर्टिकल उनके सामने आएगा जिसे वे पढ़ेगे।
जब यूजर आपके लिखे आर्टिकल पढ़ेंगे तो गूगल द्वारा लगाई गई add आपके आर्टिकल के बीच शो होगी, अब जैसे ही कोई यूजर उस एड पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। ये पैसे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिये जाएगे। जीतने ज्यादा क्लिक आएंगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।
Google adsense के अलावा भी आप अपनी वैबसाइट से पैसे कमा सकते है जैसे- sponserd post के जरिये, brand promotion के जरिये इत्यादि।
5. Content writing करके –
फ्रेंड्स अगर आपकी राइटिंग Skill अच्छी है तो content writing के जरिये भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे कंटेंट वेबसाइट और ब्लॉग होते हैं, जो नए कंटेंट लेखकों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकते हैं। यदि आप कंटेंट लिखने में माहिर हैं, तो आप इसे अपना करियर बना सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। यहां नीचे मैं आपको कुछ तरीके बताता हूँ, जिनके माध्यम से आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं:
- फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म: इंटरनेट पर कई वेबसाइट जैसे Upwork, Fiverr और Freelancer हैं जो फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटरों को काम देते हैं। आप इन प्लेटफार्मों पर रजिस्टर कर सकते हैं और वहां पर क्लाइंट्स से कंटेंट लिखने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। यह आपके कंटेंट लिखने के अनुभव और कौशल पर निर्भर करता है, लेकिन इसके माध्यम से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग: आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए टाइम देना होगा। यदि आप ब्लॉग के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो कम से कम 6-8 महीनो का समय देना होगा। पहले एडसेंस लेना होगा, उसके पश्चात ब्लॉग पर आने वाले ट्रेफिक पर आपकी इन्कम डिपेंड करती है।
जरूर पढ़ें : कंटैंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं
6. विडियो एडिटिंग करके –
यदि आप अच्छी क्वालिटी के विडियो एडिटिंग करने की स्किल रखते है तो घर बैठे भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आजकल टेक्नोलोजी का जमाना है। ऐसे में हर व्यक्ति यूट्यूब को बिजनेस के रूप में देखता है और वास्तव में यह एक बहुत बड़ा बिजनेस है। ऐसे में हर व्यक्ति यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाना चाहता है। बहुत से लोग सफल भी होते है। जो आगे चलकर अपने चैनल और सोश्ल मीडिया एप्स पर विडियो शेयर करने के लिए विडियो एडिटर हायर करते है। जिनहे अच्छा पैसा दिया जाता है।
आपने देखा होगा की इंस्टाग्राम, फ़ेसबूक जैसे सोश्ल मीडिया एप्स पर video editor हायर करने के पोस्टर या एड शो होते है। ऐसे में जो व्यक्ति विडियो एडिटिंग में माहिर है उन्हे पैसे कमाने की ऑपरच्युनिटी मिलती है। ऐसे में अगर आप विडियो एडिट करने की स्किल सीखते है तो ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीको से पैसे कमा सकते है।
7. Affiliate Marketing करके –
Affiliate marketing घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे हम बिना कोई इनवेस्टमेंट के अच्छे खासे पैसे अर्न कर सकते है।
एफ़िलिएट मार्केटिंग हमे किसी कंपनी के साथ मिलकर उसके प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करके प्रॉडक्ट बिकवाना होता है। इसमे कंपनी द्वारा कुछ परसेंट कमीशन दिया जाता है। आपका कमीशन प्रॉडक्ट कि कीमत पर निर्भर करता है। यदि प्रॉडक्ट की कीमत ज्यादा है, तो कमीशन भी ज्यादा होगा और यदि कीमत कम है तो कमीशन भी कम होगा।
एफ़िलिएट मार्केटिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते है। क्योंकि इसे स्टार्ट करने से पहले इसके बारे में अच्छे से समझना जरूरी है। इसके अलावा यदि आपके पास उचित ओड़िएन्स है तो आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है।
जैसे मान लें आप technology से जुड़ा यूट्यूब चैनल चलाते है तो आप विडियो में टेक्नोलोजी से जुड़े किसी प्रॉडक्ट का लिंक दे सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके दिये इस लिंक से प्रॉडक्ट buy करेगा तो कंपनी द्वारा आपको कमिशन दिया जाएगा।
इसके लिए आपको Affiliate Program चलाने वाली वैबसाइट जैसे Amazon, Shoppsy, Meesho, Myntra आदि में एफ़िलिएट अकाउंट बनाना होगा।
8. freelancing करके –
आजकल हर व्यक्ति बिना किसी दबाब के स्वतंत्र रहकर काम करना चाहता है। यदि आप भी ऐसा सोचते है तो freelancing अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इसमे आप अपनी skill के एकोर्डिंग काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
freelancing में आप बेस्ट freelancing वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी योग्यता के अनुरूप ऑनलाइन काम उठा सकते है। यदि आपको कम्प्युटर का बेसिक नॉलेज है तो आप Data Entry जैसा बेसिक काम ले सकते है।
इसके अलावा अगर आप अच्छी क्वालिटी की विडियो एडिटिंग करने की दक्षता रखते है तो video editing का काम ले सकते है।
यदि आप भी freelancing website से काम उठाना छाते है तो आपको best freelancing website की जानकारी होनी चाहिए, जिसमे अकाउंट बनाकर आप अपनी योग्यता के अनुरूप काम ले सके। नीचे मैंने बेस्ट freelancing website बताई है-
- Up work
- Behance
- Freelancer
निष्कर्ष –
फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में मैंने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके सरल व स्पष्ट भाषा में समझाने का प्रयास किया है। आशा है कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आप इसे अच्छे से समझ गए होंगे।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। इसके अलावा आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते है।