नमस्कार दोस्तो, काफी बार हमारे फोन में किसी गलती की वजह से यां मोबाइल रीसेट करते समय कांटैक्ट नंबर डिलीट हो जाते है। ऐसे में हमारे लिए अपने जरूरु कांटैक्ट नंबर को वापस रिकवर करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में ज़्यादातर लोग गूगल पर आकार Delete Contact Number Kaise Nikale यही सर्च करते है।
आपके फोन से भी कभी मोबाइल रीसेट करते समय अपने कांटैक्ट नंबर डिलीट हो गए है? तो यह आर्टिक्ल आपकी काफी हेल्प करने वाला है। इसमें हम आपको अपने डिलीट हुए नंबर को वापस रिकवर करने की जानकारी डिटेल्स में देंगे।
आप किसी थर्ड पार्टी के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से उन डिलीट कांटैक्ट को वापस से प्राप्त कर पाएंगे। तो चलिये जानते है मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट नंबर रिकवर कैसे करें? आप गूगल की मदद से कांटैक्ट नंबर निकालने के लिए हमारा लिखा आर्टिक्ल गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले को पढ़ सकते है।
जरूर पढ़ें : ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग एप्स
मोबाइल से डिलीट नंबर वापस लाने के तरीके
यहाँ पर 2 तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से डिलीट हुए नंबर वापस ला सकते है। जिसमें पहला तरीका अपने मोबाइल में Contact App से मोबाइल नंबर रिकवर करने का है, तो दूसरा तरीका किसी थर्ड पार्टी एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके कांटैक्ट नंबर वापस लाने का है।
हम आपको जीमेल से कांटैक्ट नंबर वापस लाने के अलावा 3 कांटैक्ट रिकवरी एप्प से डिलीट हुए कांटैक्ट वापस लाने का प्रोसैस बताएँगे।
जीमेल से मोबाइल से डिलीट नंबर कैसे निकाले?
सबसे पहले जीमेल से आप किस प्रकार सिर्फ 4 से 5 स्टेप में अपने नंबर वापस रिकवर कर सकते है इसके बारे में जान लें।
स्टेप 1 – गूगल कांटैक्ट एप्प इन्स्टाल करें
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर से Contacts App को इन्स्टाल करके Open कर लेना है।
स्टेप 2 – Fix & Manage में जाएँ
आपको Contacts App के ओपन करने के बाद राइट साइड में Fix & Manage का ऑप्शन मिलेगा, आप इसे ओपन करें
स्टेप 3 – Restore Contacts पर जाएँ
Fix & Manage में आपको अलग अलग 7 ऑप्शन मिल जाते है। आपने इसमें Restore Contacts वाले सेक्शन के अंदर जाना है।
स्टेप 4 – Contact Restore करें
अब आपको यहाँ पर आपके कितने कांटैक्ट डिलीट हुए है उनके Backup को Restore करना है। आप नीले रंग के Restore के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – डिलीट कांटैक्ट वापस आए
अब आप देखेंगे की आपके मोबाइल से डिलीट हुए कांटैक्ट वापस आपके मोबाइल में restore हो जाते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन के अंदर Contacts App की मदद से डिलीट हुए कांटैक्ट को वापस निकाल सकते है।
जरूर पढ़ें : फोन आने पर नाम बताने वाला सबसे बढ़िया एप्स
रिकवरी सॉफ्टवेयर से डिलीट कांटैक्ट निकालें –
इसके बाद कुछ ऐसे एप्प भी बने हुए है, जिनहे अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके आप अपने डिलीट कांटैक्ट को वापस से रिकवर कर सकते है।
E2PDF App डिलीट नंबर निकाले –
इस एप्प में आपको कॉल, मैसेज और कांटैक्ट के बैकअप लेने का फीचर मिलता है। इससे आप अपने Backup को प्रिंट भी कर सकते है। तो चलिये इस एप्प से कांटैक्ट वापस कैसे लाए? इसके बारे में जानते है
स्टेप 1 – E2PDF App इन्स्टाल करें –
आपने गूगल प्ले स्टोर से E2PDF App को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करना है। एप्प ओपन करके आप Term & Condition पर टिक करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – Backup ऑप्शन सिलैक्ट करें –
आपको आगे दो ऑप्शन मिलते है जिसमें आप Backup ले सकते है। XML Backup का और दूसरा PDF Backup का, आप Contact के Backup के लिए PDF Backup वाले सेक्शन में Click to Continue पर क्लिक आकर दें।
स्टेप 3 – Contact Select करें
यहाँ आपको कॉल, एसएमएस, WhatsApp Chat, Contact जैसे काफी सारे ऑप्शन मिल जाते है। आपने इसमें Contacts Section में चले जाना है।
स्टेप 4 – कांटैक्ट बैकअप की पीडीएफ़ एक्सपोर्ट करें
इसके बाद आप Contact Recover File का कोई भी नाम देकर उसे PDF के रूप में Export कर लें।
इसके बाद देखना आपके पास आपके मोबाइल से जो भी कांटैक्ट डिलीट हुए है उन सबकी लिस्ट पीडीएफ़ के रूप में आपके सामने आ जाएगी। अब आपको पता चल गया होगा की Mobile se Delete Number Kaise Nikale जाते है।
जरूर पढ़ें : Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare
Recover Deleted Contacts App से डिलीट नंबर निकाले –
इसके बाद दूसरा आंड्रोइड एप्प Recover Deleted Contacts है, तो अब हम इस एप्प से Delete Number Kaise Nikale इसके बारे में जानेंगे।
स्टेप 1 – Recover Deleted Contacts App इन्स्टाल करें
आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और Recover Deleted Contacts सर्च करके इस एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके Open करें।
स्टेप 2 – Limited Version Try करें
एप्प ओपन करने पर आपको प्रीमियम और फ्री दो वर्शन के ऑप्शन मिलेंगे। आप इसके फ्री Version के लिए Try Limited Version पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 – Restore करें
आपको इसमें Backup, Restore, Remove Duplicate जैसे 3 ऑप्शन मिलते है। आपको अपने डिलीट कांटैक्ट को वापस लाने के लिए Restore पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – Deleted Contact Restore करें
यहाँ आपको डिलीट हुए कांटैक्ट का Backup मिलता है। आप इस Backup पर क्लिक करके इसे Restore करके उन डिलीट कांटैक्ट को वापस मोबाइल में ला सकते है।
Recover Deleted Contacts App के फ्री वर्शन का इस्तेमाल करके भी आप अपने डिलीट कांटैक्ट को वापस आसानी से ला सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
Recover Deleted All Contacts App –
इस एप्प का फीचर भी हमें काफी अच्छा लगा है, जो आपको फ्री में अपने मोबाइल से डिलीट हुए कांटैक्ट को वापस लाने का फीचर देता है। तो इससे हम अपने कांटैक्ट कैसे रिकवर करके इसकी जानकारी लेंगे।
स्टेप 1 – एप्प इन्स्टाल करके ओपन करें
आप प्ले स्टोर पर सर्च करके यां नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इन्स्टाल करके ओपन कर लें।
स्टेप 2 – Get Started पर क्लिक करें
अब आपने अपने Get Started के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – History से डिलीट कांटैक्ट निकाले
अब आपने यहाँ History में जाकर Backup पर क्लिक करके Contact को वापस Recover कर लेना है।
इस प्रकार आसानी से आप अपने डिलीट हुए कांटैक्ट को वापस ला सकते है।
जरूर पढ़ें : Jio Phone me Free Recharge Kaise Kare
FAQs
प्रश्न 1 : क्या डिलीट हुए नंबर वापस मिल सकते हैं?
उत्तर 1 : जी हाँ, आप अपने डिलीट हुए नंबर को वापस ला सकते है, इसके लिए आप किसी Trusted Third Party App का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा गूगल कांटैक्ट की मदद से भी आप अपने नंबर वापस ला सकते है।
प्रश्न 2 : डिलीट नंबर रिकवर करने का सबसे बढ़िया एप्प कौनसा है?
उत्तर 2 : गूगल का अपना Contacts App आपके लिए बहुत बढ़िया एप्प रहेगा, जिसका इस्तेमाल करके डिलीट हुए कांटैक्ट को वापस लाया जा सकता है।
निष्कर्ष –
हमने आपके साथ बढ़िया तरीके से Mobile se Delete Contact Number Kaise Nikale इसकी जानकारी शेयर की है। हमने कुछ सबसे ज्यादा trusted App के बारे में भी डिटेल्स में बताया है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट को निकाल पाएंगे।
काफी सारे एप्प में बहुत बार कांटैक्ट का Backup नहीं होने के कारण रिकवर नहीं हो पाते है। ऐसे में आप किसी दूसरे एप्प का इस्तेमाल करके डिलीट कांटैक्ट वापस निकालने की कोशिश करें।
हमारा मोबाइल से डिलीट कांटैक्ट वापस लाने वाला आर्टिक्ल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें। आपको डिलीट कांटैक्ट रिकवर करने में कोई दिक्कत आए तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
जरूर पढ़ें : Conference Call Kaise Karen