नमस्कार दोस्तो आजकल हम सभी के पास में गाड़ी होती है। रोड पर गाड़ी चलाने के लिए काफी सारे डॉकयुमेंट की जरूरत पड़ती है। इसी प्रकार गाड़ी की सेफ़्टी के लिए गाड़ी का इंश्योरेंस होना काफी जरूरी है। काफी बार हम में से अधिकतर लोग गाड़ी के इंश्योरेंस खत्म हो गया है यां अभी तक पड़ा है इसके बारे में जानना चाहते है। तो इसके लिए हमें गाड़ी के इंश्योरेंस को चेक करने की जरूरत पड़ती है। आजकल काफी सारे ऑनलाइन एप्प है जहां से आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस चेक कर सकते है। आज मैं आपको इन ऑनलाइन एप्प से Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare इसके बारे में बताने वाला हूँ।
मैं आपको इन एप्प को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने से लेकर इन एप्प से अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें ये सब स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ। अगर आप भी अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस को ऑनलाइन चेक करने के इस प्रोसैस को समझना चाहते है तो आर्टिक्ल पूरा डिटेल्स में जरूर पढ़ें।
जरूर पढ़ें : Bike Ka Insurance Kaise Check Kare
Gadi Ka Insurance Kaise Dekhe – ऑनलाइन चेक करने का तरीका
भारत सरकार की तरफ से परिवहन विभाग ने अपना एक पोर्टल बना रखा है। जहां पर जाकर आप अपनी किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन Insurance चेक कर सकते है। इसके अलावा काफी सारे सिक्युर और विश्वनीय एप्प है जहां से भी आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से इन्शुरेंस चेक कर पाएंगे।
मैं भारत सरकार के और अन्य एप्प पर इन्शुरेंस चेक करने के प्रोसैस को आपको स्क्रीनशॉट के साथ में समझाने वाला हूँ।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
RTO Vehicle Information App Insurance Check Kare –
किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन इन्शुरेंस चेक करने के लिए सबसे बढ़िया एप्प परिवहन विभाग का सरकारी एप्प है। इस एप्प से आप अपने किसी भी वहाँ का इन्शुरेंस आसानी से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1 : गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information App इन्स्टाल करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। गूगल प्ले स्टोर में RTO Vehicle Information App लिखकर सर्च करें और इस एप्प को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर लें।
स्टेप 2 : RTO Vehicle Information App Open करें :
अब आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल किए हुए RTO Vehicle Information App को ओपन कर लें।
स्टेप 3 : लैड्ग्वेज/भाषा चुने :
आप इस एप्प को ओपन करने के बाद अपनी भाषा सिलैक्ट कर सकते है। यहाँ आपको हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती जैसी अलग अलग भाषा मिलती है। आपने अपनी पसंद की भाषा को सिलैक्ट करके राइट साइड में मोबाइल की स्क्रीन पर बने टिक के व्हाइट निशान पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : अपना जिला चुने :
अब आपने इस एप्प की लिस्ट में से अपना जो भी जिला है उसे सिलैक्ट कर लेना है। आप अपने जिले को ऊपर सर्च वाले फॉर्म में सर्च करके ढूंढ सकते है।
स्टेप 5 : होम पेज पर जाकर RC Details पर क्लिक करें :
आपने जैसे ही अपना जिला सिलैक्ट किया तो इस एप्प का होम पेज ओपन हो जाता है। जहां पर आपको सबसे पहले नंबर पर RC Details वाला सेक्शन दिखाई देगा। आप इस सेक्शन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
स्टेप 6 : Vehicle Number डालें :
आपने जिस गाड़ी का इन्शुरेंस चेक करना है उस वहीकल के नंबर को डालना है। नंबर में आपको RJ13SZ1739 इस प्रकार से डालना है और नीचे नीले रंग के सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। यहाँ RJ हमारे राजस्थान के स्टेट को ओर, 13 जिले के RTO कोड को दिखाता है जिसके आगे के बाकी गाड़ी के नंबर है।
स्टेप 7 : अपनी गाड़ी का इन्शुरेंस देखें :
अब आपको अपनी गाड़ी की सारी इन्शुरेंस डिटेल्स देखने को मिल जाती है। यहाँ आपको अपनी गाड़ी की इन्शुरेंस डेट, गाड़ी के मालिक का नाम, वेहिकल डिटेल्स जैसी जरूरी जानकारी मिल जाती है।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें – मोबाइल से घर बैठे
निष्कर्ष :
दोस्तो मैंने आपके साथ आज डिटेल्स में गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना है कैसे करें इसके बारे में बताया है। आप हमारे इस आर्टिक्ल को पढ़कर अपनी किसी भी गाड़ी के इन्शुरेंस और अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते है। मुझे उम्मीद है इस आर्टिक्ल में हमारे द्वारा आपको Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare के बारे में दी गयी जानकारी समझ में आ गयी होगी।
अगर आपको अपनी गाड़ी के इन्शुरेंस से जुड़ी जानकारी पता करने में कोई अन्य दिक्कत आ रही है तो कमेंट में पुछे। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
जरूर पढ़ें : डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले [सभी सिम की]
FAQs
प्रश्न 1 : गाड़ी का इंश्योरेंस कितने रुपए का होता है?
उत्तर 1 : 150 सीसी से 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 1366 रुपये होगा. 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए यह दर 2,804 रुपये रखी गई है
प्रश्न 2 : 1 2 और 3 पार्टी बीमा क्या है?
उत्तर 2 : पॉलिसीधारक व्यक्ति (Policyholder) ही First Party होता है। Second-party (द्वितीय पक्ष): वह बीमा कंपनी होती है, जिससे कि वाहन बीमा पॉलिसी खरीदी जाती है। Third–party (तृतीय पक्ष): वह व्यक्ति होता है, जिसे पॉलिसीधारक (first Party) के वाहन से नुकसान पहुंचा है।