नमस्कार दोस्तो, आजकल ज़्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन यां सिम में नंबर सेव करने की बजाय जीमेल में कांटैक्ट सेव करते है। काफी बार आपने देखा होगा की आपके मोबाइल फोन यां सिम से कांटैक्ट डिलीट हो जाते है, अगर आपके भी कभी कांटैक्ट नंबर डिलीट हो जाए तो आप गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले इसके बारे में हम आज आपको बताएँगे।
कई यूजर का मोबाइल फोन खो जाता है और उस फोन में उसके बहुत जरूरी कांटैक्ट नंबर होते है। वह उन कांटैक्ट नंबर को वापस लाने के लिए काफी सारे तरीके अपनाता है परंतु उसके वह नंबर रिकवर नहीं हो पाते है। परंतु आज हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आए है जिससे आप जीमेल कांटेक्ट नंबर लिस्ट को आसानी से निकाल पाएंगे।
दोस्तो आप डिटेल्स में गूगल अकाउंट से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते है तो आज के आर्टिक्ल को विस्तार से पढ़ें।
जरूर पढ़ें : किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
Google se Contact Number Kaise Nikale
गूगल से कांटैक्ट नंबर निकालने का प्रोसैस काफी आसान है। आप इस प्रोसैस को फॉलो करके अपने जीमेल कांटेक्ट नंबर लिस्ट को एक से दो मिनट में पा सकते है।
स्टेप 1 : मोबाइल की सेटिंग में जाएँ –
दोस्तो सबसे पहले आप जिस भी मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर रहे है। उस मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है। ध्यान रहे आपका उस मोबाइल में जिस जीमेल से नंबर निकालना है वह लॉग इन होना जरूरी है।
स्टेप 2 : अकाउंटस में जाएँ –
सेटिंग के अंदर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस अकाउंट ऑप्शन को ओपन कर लें।
स्टेप 3 : जीमेल अकाउंट सिलैक्ट करें –
आपने यहाँ पर जिस जीमेल अकाउंट से मोबाइल नंबर निकालना है उसे सिलैक्ट कर लेना है। यहाँ आपको अलग अलग अकाउंट दिखाई देंगे इसमें आप जीमेल के अकाउंट पर क्लिक करके ओपन कर लें।
स्टेप 4 : गूगल अकाउंट पर क्लिक करें –
अब आपको Google Account और Account Sync के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपने गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : सर्च के आइकॉन पर जाएँ –
इसके बाद आपको ऊपर टॉप राइट साइड में एक सर्च का आइकॉन बना हुआ दिखाई देगा। आपने इस सर्च के आइकॉन पर जाकर क्लिक करना है।
स्टेप 6 : Contact लिखकर सर्च करें –
इसमें आप Contact लिखकर सर्च करते है तो काफी सारे ऑप्शन आएगे। आप इनमें से Contact : People & Sharing वाले को ओपन कर लें।
स्टेप 7 : कांटैक्ट सिलैक्ट करें –
इसके बाद में आपके सामने आपके जीमेल की कांटेक्ट नंबर लिस्ट आ जाएगी। आप इन कांटैक्ट पर क्लिक करके इन्हे सिलैक्ट कर लें।
स्टेप 8 : कांटैक्ट एक्सपोर्ट पर जाएँ –
जब आप कांटैक्ट को सिलैक्ट कर लेते है तो उसके बाद में आपने राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना है। इनमें आपको एक्सपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
स्टेप 9 : कांटैक्ट एक्सपोर्ट करें –
इसके बाद आप गूगल सीएसवी, आउटलुक सीएसवी, वीकार्ड में से किसी एक को सिलैक्ट करके Export बटन पर क्लिक करके गूगल से सारे कांटैक्ट को निकाल सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से जीमेल कांटेक्ट नंबर लिस्ट को रिकवर कर पाएंगे। यह प्रोसैस काफी आसान है। आप इस पर हमारे द्वारा बनाई विडियो को देखकर भी आसानी से गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले यह जान सकते है।
नोट : दोस्तो आप सीधे इस लिंक Google Contact Link पर जाकर भी बड़ी आसानी से अपने गूगल कांटैक्ट लिस्ट को चेक कर सकते है। इसके अलावा इस लिंक से आप अपने कांटैक्ट लिस्ट को डाउनलोड करके भी रख सकते है।
जरूर पढ़ें : डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले [सभी सिम की]
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में अपने मोबाइल फोन में जीमेल से कांटैक्ट नंबर कैसे निकाले इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर करने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त हुई है और आपके लिए यह काफी मददगार रहेगी। इसके बावजूद भी आपको गूगल से कांटैक्ट लिस्ट निकालने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
आपको आज का आर्टिक्ल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर फॉलो करना बिलकुल न भूलें।