इंटरनेट के इस दौर में टेलिकॉम सैक्टर में जियो की 36 प्रतिशत की भागीदारी है। आज हर कोई जियो की सिम का इस्तेमाल करता है। कुछ समय पहले जहां किसी भी सिम पर कॉलर ट्यून लगाने के पैसे देने पड़ते थे। आज आप फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते है। अगर आपको जियो सिम में Jio Caller Tune Kaise Set Kare इसकी जानकारी नहीं है। तो इस आर्टिक्ल में आपको डिटेल्स में जियो में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसकी जानकारी मिलेगी।
जियो में कॉलर ट्यून लगाने का प्रोसैस काफी ज्यादा आसान है। आप हमारे आर्टिक्ल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल में जियो एप्प यां कस्टमर केयर से बात करके आसानी से कॉलर ट्यून लगा पाएंगे। इसके अलावा काफी सारे लोग अपनी जियो ट्यून हटाना चाहते है तो हमारे लिखे Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare आर्टिक्ल को पढ़कर हटा सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
कॉलर ट्यून क्या है?
जब हम किसी व्यक्ति को कॉल करते है तो हमें कॉल करते समय कोई सॉन्ग यां रिंग सुनाई देती है। उसी सॉन्ग यां रिंग को कॉलर ट्यून कहा जाता है।
जियो सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं – 4 तरीके
आपके पास आंड्रोइड मोबाइल है तो आप एप्प की मदद से भी जियो कॉलर ट्यून लगा सकते है। इसके अलावा आप Keypad Jio Phone में मैसेज यां कॉल से जियो ट्यून सेट कर सकते है।
JioSaavn App se Caller Tune Kaise Set Karen –
आप अपनी पसंद का कोई सॉन्ग सुन रहे है, और उस सॉन्ग को आप अपनी जियो सिम की कॉलर ट्यून बनाना चाहते है। तो आपको JioSaavn App काफी मदद करेगा।
स्टेप 1 : JioSaavn App में JioTunes में जाएँ-
आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर जियो सावन एप्प को इन्स्टाल करके ओपन करना है। इसमें आपको सबसे ऊपर टॉप पर Music, Podcast, JioTunes में से JioTunes पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : सॉन्ग सिलैक्ट करें –
इसके बाद आप अपनी पसंद के जिस भी सॉन्ग को जियो ट्यून बनाना चाहते है उसे सर्च करें। सर्च किए हुए सॉन्ग को क्लिक करके Open करें।
स्टेप 3 : Set JioTunes करें –
इसके बाद आपने Set JioTunes के नीचे जो बटन है उस पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 4 : मैसेज चेक करें –
क्लिक करने के बाद में जियो ट्यून सेट हो जाएगी। अगर जियो ट्यून सेट हो गयी है तो आपके पास में इसका मैसेज आ जाएगा। आप मैसेज को देखकर कन्फ़र्म कर सकते है।
आप इस प्रकार से अपने मोबाइल में जियो ट्यून को JioSaavn App की मदद से सेट कर सकते है। तो दोस्तो आपको जियो सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें यह पता चल गया होगा।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ka Balance Kaise Check Kare
एसएमएस से जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करें –
आपके पास में कोई Keypad Mobile है तो उसमें JioSaavn App नहीं चलेगा। इसलिए आप अपने Keypad Mobile में एसएमएस की मदद से जियो कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे।
स्टेप 1 : 56789 पर मैसेज करें –
आपने अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है। इसके बाद में JT मैसेज 56789 नंबर पर जियो सिम से मैसेज भेज दें।
स्टेप 3 : कैटेगरी सिलैक्ट करें –
इसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन Bollywood, Regional, International, Deactivate Jio Tune देखने को मिलेंगे। आप जिस कैटेगरी का सॉन्ग लगाना चाहते है उसी हिसाब से 1 यां 2 लिखकर रिप्लाइ कर दें।
स्टेप 4 : सॉन्ग सिलैक्ट करके कन्फ़र्म करें –
इसके बाद में आपकी पसंद के सॉन्ग को सिलैक्ट करके भेज दें। इसके बाद आपके पास एक कन्फ़र्म मैसेज आएगा उसका जवाब Yes में दें।
अब आप देख सकते है की आपकी जियो सिम पर आपकी पसंद के सॉन्ग की कॉलर ट्यून लगा दी जाएगी।
जरूर पढ़ें : Jio SIM Ki Call Forward Kaise Kare
MyJio App से कॉलर ट्यून कैसे लगाएँ –
जियो का माइजियो एप्प भी आपको जियो कॉलर ट्यून लगाने का फीचर देता है। परंतु आप इस एप्प से पहले से कोई कॉलर ट्यून एक्टिव है तभी लगा सकते है।
स्टेप 1 : MyJio App में प्रोफ़ाइल में जाएँ –
सबसे पहले आपने माय जियो एप्प ओपन करके उसे लेफ्ट साइड में 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें
आपकी प्रोफ़ाइल के आगे एक प्लस का निशान है। आपने उस निशान पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : JioTunes Open करें –
जिसके बाद में आपको नीचे काफी सारे ऑप्शन में से JioTunes को सिलैक्ट करना है।
स्टेप 4 : Trending Jio Tunes चुने –
अब आप अपनी पसंद की जियो ट्यून सर्च करके ढूंढ लें। इसके अलावा आप Trending Jio Tune में से कोई जियो ट्यून भी देख सकते है।
स्टेप 5 : Set as JioTune बटन दबाएँ –
अब आपके सामने More from Album और Set as JioTune के दो बटन दिखाई देंगे। आपने एल्बम के ज्यादा सॉन्ग देखने के लिए पहले पर और सिलैक्ट सॉन्ग को जियो कॉलरट्यून बनाने के लिए Set as Jiotune बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में आपको मैसेज से जियो कॉलर ट्यून सेट कर दी गयी है इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इस प्रकार आप MyJio App से अपने मोबाइल में जियो कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है
FAQs
प्रश्न 1 : jio में कॉलर ट्यून फ्री है?
जियो में ज़्यादातर कॉलर तूने फ्री है, परंतु कुछ कॉलर ट्यून स्पेशल भी जिनहे लगाने के लिए आपको चार्ज देना होगा। जियो सावन के अंदर आप एक महीने में 3 कॉलर ट्यून ही फ्री लगा सकते है।
प्रश्न 2 : जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
आप जियो कॉलर ट्यून लगाने के लिए जियो सावन एप्प, My Jio App को डाउनलोड कर सकते है। इन एप्प की मदद से आप अपनी जियो सिम में कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है।
निष्कर्ष –
मैंने आपके साथ में जियो कॉलर ट्यून सेट कैसे कर सकते है। इसके 3 सबसे आसान तरीके बताएं है। आप इन तरीकों की मदद से बिलकुल फ्री में अपनी जियो सिम में कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे। अगर आपको जियो सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसकी जानकारी समझ में आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर जरूर कर दें।
इसके अलावा आपको बता दें की जियो सावन एप्प में आपको एक महीने में 3 सॉन्ग की फ्री जियो ट्यून लगाने का मौका मिलता है। इसके अलावा आपको किसी दूसरे की जियो ट्यून पसंद आती है तो उसे भी आप अपने मोबाइल में आसानी से लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें