दोस्तो सरकार के द्वारा लोगों को कुछ बढ़िया सुविधाएं देने के लिए उनका राशन कार्ड बनवाया जाता है। इस राशन कार्ड की मदद से आपको मिट्टी का तेल, राशन लेने मेँ मदद मिलती है। परंतु बहुत से लोग नयें राशन कार्ड बनवाते है तो उन्हे पता ही नहीं चल पाता है की उनका नाम राशन कार्ड मेँ शामिल है यां नहीं है। आप अपने नाम को ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मेँ अब ऑनलाइन भी चेक कर सकते है।
हर राज्य के अंदर सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मेँ नाम देखने के लिए राशन कार्ड देखने की वेबसाइट बनवाई गयी है। आप इन वैबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची मेँ अपना नाम देख सकते है।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची मेँ आप भी अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद मेँ नाम राशन कार्ड की पूरी लिस्ट देखना सीख जाएंगे।
इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान, अपना राशन कार्ड कैसे देखें इनसे जुड़ी जानकारी डिटेल्स मेँ शेयर करने की कोशिश करेंगे। ताकि आपको ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें यह आसानी से समझ मेँ आ जाएँ
जरूर पढ़ें : ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड की सूची मेँ अपना राशन कार्ड कैसे देखें स्टेप बाय स्टेप –
NFSA की वैबसाइट से अपना राशन कार्ड देखें –
सबसे पहला तरीका तो आप अपने मोबाइल में NFSA की वैबसाइट पर जाकर वहाँ से राशन कार्ड की सूची चेक करने का है। मैं आपको वैबसाइट की मदद से राशन कार्ड चेक करने के प्रोसैस को नीचे स्टेप में समझता हूँ।
स्टेप 1 : गूगल मेँ जाकर NFSA सर्च करें –
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत की राशन कार्ड की फुल लिस्ट देखने के लिए गूगल मेँ जाना है। गूगल मेँ जाकर आपने NFSA लिखकर सर्च कर देना है।
स्टेप 2 : Ration Card / Beneficiars पर क्लिक करें –
गूगल में जब आप NFSA लिखकर सर्च करेंगे तो सबसे पहले नंबर पर NFSA Govt की वैबसाइट दिखाई देगी। जहां पर आपको इसके नीचे Ration Cards Beneficiars वाले लिंक पर क्लिक करके इसे ओपन करना होगा।
स्टेप 3 : अपना स्टेट चुने –
अगले स्टेप के अंदर आपको भारत के सभी राशन कार्ड की लिस्ट के लिए राज्यों की सूची दिखाई देगी। आपने इनमें से उस राज्य के नाम पर क्लिक करना है जिस राज्य के अंदर आपने अपना रैशन कार्ड बनवाया हुआ है यां अप्लाई किया है। मेरा स्टेट राजस्थान है तो मैं राजस्थान को सिलैक्ट कर लेता हूँ।
स्टेप 4 : जिलों की सूची में जाएँ –
इसके बाद आपके स्टेट के राशन कार्ड के लिए जिलों की सूची आ जाती है। आपने अपने जिले के नाम पर जाकर फिर से दुबारा क्लिक करके इसे ओपन करना है।
स्टेप 5 : अपने एरिया को चुने –
अब आपके जिले के अंदर मौजूद सभी राशन कार्ड के एरिया की लिस्ट में पहुँच जाएंगे। जहां पर आपका राशन कार्ड जिस एरिया यां फिर जिस तहसील के अंदर आता है आपने इस लिस्ट में उसे ओपन करना है।
स्टेप 6 : अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक करें :
इसके बाद आपकी तहसील यां एरिया के सभी कोटेदार के नाम आ जाते है। यानि जो आपको राशन कार्ड का समान देते है, आपने यहाँ अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6 : राशन कार्ड की फुल लिस्ट देखें :
कोटेदार के नाम पर क्लिक करते ही आपको अपने ग्राम पंचायत की राशन कार्ड की सारी सूची दिख जाएगी। जिसमें आप अपने और अपने पिता के नाम को खोजकर अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन देख सकते है।
तो इस प्रकार बड़ी ही आसानी से अपनी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड नाम देख सकते है।
जरूर पढ़ें : ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप
राशन कार्ड देखने की वेबसाइट
भारत सरकार के द्वारा लगभग हर राज्य की एक अलग राशन कार्ड देखने की वेबसाइट बनाई गयी है जिसकी मदद से आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन उस राशन कार्ड देखने की वेबसाइट में जाकर देख सकते है। मैं आपको सभी राशन कार्ड देखने की वेबसाइट की लिस्ट दे रहा हूँ जहां आप अपने स्टेट के हिसाब से वैबसाइट पर जा सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपके साथ ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखें इसके बारे में डिटेल्स से स्क्रीनशॉट के साथ में समझाया है। हमने आपको इस आर्टिक्ल में भारत सरकार की वैबसाइट से राशन कार्ड में नाम देखने का विस्तरत ब्यौरा दे दिया है। अब आप अपने घर बैठे बैठे मोबाइल फोन की मदद से अपनी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को देख पाएंगे।
अगर आपको अपने मोबाइल से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम देखने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर दें ताकि उन्हे भी अपना राशन कार्ड कैसे देखें इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएँ। आप इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते है।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Naam aur Address Kaise Pata Kare
कुछ सामान्य FAQs –
प्रश्न 1 : राशन कार्ड नाम लिस्ट श्रीगंगानगर, राजस्थान कैसे देखें?
उत्तर 1 : हमने इस आर्टिक्ल में यूट्यूब की विडियो दी है जिसमें हमने राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के राशन कार्ड को देखने के बारे में बड़े डिटेल्स से समझाया है। आप उस विडियो को देखकर गंगानगर राजस्थान की राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है।
प्रश्न 2 : मोबाइल से राशन कार्ड देखने की वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 2 : वैसे तो हर स्टेट का राशन कार्ड सूची देखने का एक अलग पोर्टल बना हुआ है। परंतु आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी स्टेट की राशन कार्ड सूची NFSA की वैबसाइट पर जाकर देख सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए