नमस्कार दोस्तो, बहुत से लोग आजकल Snapchat पर Streak भेजते रहते है। Snapchat Online Communication और फोटो शेयर करने का एक बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है। परंतु काफी बार हमें किसी दोस्त यां अनजान के Snapchat पर मैसेज और कॉल आने लग जाती है।
जिससे हम परेशान हो जाते है, ऐसे में आप भी यही सोचते है की Snapchat par Block Kaise Kare? Snapchat पर आने वाले Unwanted Message से बचने के लिए आप किसी फ्रेंड की प्रोफ़ाइल को ब्लॉक कर सकते है।
उसके अलावा किसी जानकार के साथ मज़ाक करने के लिए उसे ब्लॉक कर रहे है, तो हम आपको Snapchat par Unblock Kaise Kare इसकी भी जानकारी देंगे।
Snapchat पर आप किसी फ्रेंड को ब्लॉक कर देते है, तो वह यूजर आपको किसी भी प्रकार का कोई मैसेज, कॉल, विडियो कॉल यां Snap नहीं भेज पाएगा। इसके अलावा ब्लॉक किए हुए यूजर को सर्च करने पर भी वह यूजर दिखाई नहीं देता है।
आप उस यूजर को Unblock करके ही उससे दुबारा Intract कर सकते है। Snapchat पर किसी को ब्लॉक और Unblock करना काफी आसान है।
snapchat par block kaise karte hain, snapchat par block list kaise dekhe, snapchat par block kaise hataye
जरूर पढ़ें : WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye
Snapchat पर ब्लॉक कैसे करें?
सबसे पहले हम देखेंगे की कोई आपको बार बार तंग कर रहा है, तो आप उसे Snapchat से Block कैसे करे?
स्टेप 1: Snapchat Open करें
आपने अपने मोबाइल में इन्स्टाल Snapchat को ओपन करना है।
स्टेप 2: अकाउंट में जाएँ –
जिसके बाद आप जिस भी अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते है, उसकी प्रोफ़ाइल को ओपन करना है।
स्टेप 3: राइट 3 डॉट पर जाएँ –
इसके बाद राइट साइड में टॉप पर 3 डॉट पर क्लिक करके Manage Friendhship में जाएँ।
स्टेप 4: Block करें
इसके बाद आप यहाँ ब्लॉक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपसे Confirm Block करने को कहा जाएगा और सामने वाला Block हो जाएगा।
इस प्रकार बड़ी आसानी से किसी भी Sbapchat user को आप ब्लॉक कर सकते है। जिसके बाद वह यूजर आपको मैसेज, कॉल, विडियो कॉल नहीं कर पाएगा। इसके साथ साथ आप किसी को ब्लॉक कर देते है तो उसे सर्च करने पर आपकी प्रोफ़ाइल भी दिखाई नहीं देगी।
स्नैपचैट पर अनब्लॉक कैसे करें – स्टेप बाय स्टेप
आपने अपने Snapchat Account पर किस किस को Block कर रखा है, इसकी लिस्ट देखना चाहते है और उन्हे Unblock करना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें
Snapchat ओपन करके प्रोफ़ाइल में जाएँ –
आप अपना Snapchat Account Open करने के बाद सबसे पहले प्रोफ़ाइल पर चले जाएँ।
Setting में जाएँ –
इसके बाद आपने राइट साइड में टॉप सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Blocked में जाएँ –
इसके बाद सारी setting को स्क्रॉल करके सबसे नीचे Blocked में जाएँ। यहाँ इसके अंदर आप अपने Block किए हुए लोगों को देख सकते है।
Unblock करें –
अब आपने यहाँ Block किए हुए लोगों में जिसे भी Unblock करना है, उसके नाम के आगे Wrong के Icon पर क्लिक कर दें। अब आपसे उस प्रोफ़ाइल को को Unblock करने के लिए Yes पर क्लिक करके कन्फ़र्म करना होगा।
जिसके बाद आपके द्वारा ब्लॉक किया हुआ अकाउंट Unblock हो जाएगा। तो दोस्तो आप Snapchat par Unblock Kaise Kare इसके बारे में जान गए होंगे।
snapchat par unblock kaise kare, snapchat par unblock kaise kiya jata hai
जरूर पढ़ें : Whatsapp Par Location Kaise Bheje
FAQs
प्रश्न 1: क्या आप स्नैप पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं?
जी हाँ, आप Snapchat पर किसी को भी ब्लॉक कर सकते है परंतु Unblock उनही लोगों को कर सकते है जिनहे आपने Unblock किया है। अगर किसी यूजर ने आपको ब्लॉक किया है तो उसे आप Unblock नहीं कर सकते है।
प्रश्न 2: जब आप स्नैपचैट पर ब्लॉक करते हैं तो क्या यह संदेशों को हटा देता है?
कोई भी यूजर किसी को ब्लॉक कर देता है तो उसके बाद उनकी चैट भी डिलीट हो जाती है। इन चैट में सिर्फ आपके Save किए हुए मैसेज दिखाई देते है।
प्रश्न 3: स्नैपचैट पर किसी को अनब्लॉक करने में कितना समय लगता है?
स्नैपचैट पर किसी को अनब्लॉक करने में सिर्फ 30 से 40 सेकंड का समय लगता है।
निष्कर्ष : Snapchat पर अनब्लॉक कैसे करे
इस प्रकार आप अपने Snapchat Account पर किसी को भी Block और Unblock कर सकते है। Snapchat पर ब्लॉक करने के बाद कोई भी यूजर आपको Snap नहीं भेज सकता है और न ही कॉल, मैसेज कर पाएगा।
आप किसी को पेरमानेंट ब्लॉक न करके उसे दुबारा Unblock करते है, तो उसे आपको दुबारा से Friend के रूप में जोड़ना होगा। Unblock करने के बाद दुबारा Friend Add करने के बाद ही आप उसे Snap भेज सकेंगे और कॉल, विडियो कॉल कर पाएंगे।
तो दोस्तो आपको आज का हमारा Snapchat par Unblock Kaise Kare इस टॉपिक पर दी गयी जानकारी कैसी लगी। आपको Snapchat पर Block यां Unblock करने में कोई दिक्कत आए तो आप कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर जरूर करें।
snapchat par unblock kaise kiya jata hai, snapchat par block kaise karte hain, snapchat par block list kaise dekhe, snapchat par block kaise hataye, snapchat par unblock kaise kare