नमस्कार दोस्तो, WhatsApp ने जब से Delete For Everyone नाम का फीचर लॉंच किया है। तब से काफी सारे लोगों को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोग WhatsApp पर मैसेज सेंड करते है और डिलीट कर देते है। ऐसी स्थिति में हमें लगता है की ऐसा क्या मैसेज भेजा था जो पढ़ने से पहले ही डिलीट कर दिया गया। ऐसे में हम इंटरनेट पर व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखे इसके बारे में सर्च करते है।
अगर आप भी WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिक्ल को पढ़ सकते है। यहाँ पर हम आपको व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज देखने की ट्रिक्स और व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप की जानकारी देंगे।
आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप इन्स्टाल करके किसी के भी डिलीट किए हुए मैसेज को बिना किसी दिक्कत के देख पाएंगे।
WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe – सारे प्रोसैस
यहाँ मैं आपको 5 व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप सेटअप करके उनसे डिलीट हुए मैसेज के प्रोसैस को बताने वाला हूँ। आप इन एप्प को प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके मोबाइल में सेटअप कर सकते है।
WAMR App से WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe –
दूसरे नंबर पर WAMR App है जो की WhatsApp के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए बहुत शानदार एप्प है। इस एप्प के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 4.5 स्टार की शानदार रेटिंग है
स्टेप 1 : WAMR App Install करके Open करें –
आपने अपने मोबाइल फोन में सबसे WAMR App Install करके ओपन करना होगा।
स्टेप 2 : Accept पर क्लिक करें –
App Open करने के बाद आपसे पर्मिशन मांगी जाएगी। आपने Accept Button पर क्लिक करके Permission दे देनी है। इसके बाद में आप टिक के निशान पर क्लिक करते जाएँ।
स्टेप 3 : Select App to Monitor करें –
आप जिस एप के डिलीट किए हुए मैसेज देखना चाहते है यहाँ से आप उस एप्प के आगे टिक कर दें और नीचे राइट बने तीर के निशान पर क्लिक करते जाएँ।
स्टेप 4 : Setup करें –
अब आपके सामने Multimedia Files और Notification Reader के ऑप्शन को एनेब्ल करना होगा। दोनों ऑप्शन एनेब्ल करके राइट साइड में बने तीर के इक्कों पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : चैट खोलें –
इसके बाद में आप देख सकते है की आपके पास किन लोगों ने मैसेज करके मैसेज को डिलीट किया है। इसके लिए आप जिस किसी के डिलीट मैसेज देखना चाहते है उसका चैट ओपन करें।
स्टेप 6 : चैट देखें –
अब आप चैट में डिलीट किए हुए सभी मैसेज को आसानी से देख सकते है।
स्टेप 7 : डिलीट इमेज देखे –
आप इसमें ऊपर फ़ाइल वाले सेक्शन के अंदर डिलीट की हुई इमेज को भी देख सकते है। इसमें किसी भी प्रकार की डिलीट की हुई फोटो, विडियो, डॉकयुमेंट को भी देख सकते है।
इस प्रकार से आप WMAR App की मदद से अपने मोबाइल फोन में Delete WhatsApp मैसेज को दुबारा से देख सकते है। यह एक काफी बढ़िया एप्प है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
WhatsDeleted से Delete Message Kaise Dekhe –
इस एप्प लिस्ट में पहला नाम WhatsDeleted : Recover Messages App शामिल है। इस एप्प के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 3.9 स्टार की एक बढ़िया रेटिंग है। तो चलिये इस एप्प से डिलीट मैसेज रिकवर करने के प्रोसैस को जानते है।
स्टेप 1 : WhatsDeleted App Install करें –
आपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WhatsDeleted : Recover Messages App सर्च करके उसे इन्स्टाल कर लेना है।
स्टेप 2 : App Open करके Lets Start करें –
आपने WhatsDeleted : Recover Messages App को ओपन करना है। इसमें आपको शुरुआत में Lets Start के White Button पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : Skip करें –
यहाँ आपको इस एप्प के फीचर के बारे में बताया जाता है। आप इसमें लेफ्ट साइड में Skip पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : Permission Access दें –
अब आपने इस एप्प को अपने WhatsApp का Access देना होगा। आप इनमें से जिनहे एनेब्ल करना चाहते उसे सिलैक्ट करके कर सकते है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप Grant Permission के बटन पर क्लिक करके सारी पर्मिशन दे दें।
स्टेप 5 : Allow करें –
आप Grant Access पर क्लिक करने के बाद आगे आने वाले ऑप्शन पर Allow करते जाएँ।
स्टेप 6 : Notification Access में Allow करें –
सेटटिंग में जाकर आपने Whats Delete के Access के आगे बने ऑप्शन पर क्लिक करें और Allow पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7 : चैट पर जाएँ –
अब यहाँ पर आपको वे सभी चैट देखने को मिल जाएगी। जो भी यूजर आपको मैसेज करके डिलीट करेगा उसकी सारी चैट आपको यहाँ मिल जाएगी।
स्टेप 8 : चैट ओपन करें –
आप जिस यूजर के भेजे हुए मैसेज डिलीट किए है उनके मैसेज देखने के लिए उसकी चैट ओपन कर लें। जिसके बाद में आपको डिलीट किए हुए सभी मैसेज देखने को मिल जाएंगे।
तो दोस्तो आपको WhatsDeleted App से WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में पता चल गया होगा। अब अगले एप्प पर आते है जिससे हम व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज देख सकते है।
टॉप 5 व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप –
इसके अलावा 5 व्हाट्सएप डिलीट मैसेज रिकवरी ऐप और है जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देख सकते है। इन एप्प को सेटअप आप ऊपर दो एप्प बताए गए है उसी हिसाब से कर सकते है।
Recover Deleted Messages WA
गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 3.6 स्टार की रेटिंग वाला यह एप्प भी WhatsApp Delete Message देखने का काफी बढ़िया एप्प है। इस एप्प में आप डिलीट किए हुए मैसेज के साथ में फोटो, विडियो, नोट्स देख सकते है।
इसके अलावा इस में 24 घंटे से पहले डिलीट किए हुए स्टेटस को सेव करके देखने का फीचर भी मिल जाता है। यह एप्प डिलीट किए हुए मैसेज को लाल रंग के हाइलाइट के साथ में दिखाता है। इससे आपको पता चल जाएगा की कौनसा मैसेज डिलीट किया गया था। इस एप्प को आप नीचे बटन पर क्लिक करके प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए
Auto RDM : Recover WA Message :
यह एप्प भी यूजर की पहली पसंद में शामिल है। इस एप्प को 68 हजार से ज्यादा यूजर ने 4 स्टार की औसतन रेटिंग दी है। इस एप्प के डाउनलोड की बात करें तो सिर्फ प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस एप्प में आपको डिलीट किए हुए मैसेज की नोटिफ़िकेशन भी मिल जाती है।
इसमें आप फोटो, विडियो, मीडिया फ़ाइल और डिलीट स्टेटस रिकवर कर सकते है। इसमें आप डाइरैक्ट WhatsApp के स्टेटस सेव कर सकते है। यह एप्प यूजर को डाइरैक्ट इस एप्प से मैसेज रिप्लाइ का ऑप्शन भी देता है। इसे आप नीचे बटन पर क्लिक करके प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Laptop me WhatsApp Kaise Chalaye
QNAs About Delete Message
व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देखने का सबसे बढ़िया एप्प कौनसा है?
WAMR इंटरनेट और प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट एप्प में शामिल है। जिसकी मदद से आप डिलीट व्हाट्सएप्प मैसेज, विडियो, इमेज, फ़ाइल, डॉकयुमेंट तथा स्टेटस को देख सकते है।
डिलीट किए हुए मैसेज कैसे देखते हैं?
आप अपने पुराने डिलीट हुए मैसेज को बैकअप की मदद से रिकवर करके देख सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके लिए दो एप्प से डिलीट मैसेज देखने के प्रोसैस को समझाया है। इसके अलावा मैंने आपको 5 ऐसे अन्य एप्प भी बताएं है जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देख सकते है। इन बाकी एप्प से डिलीट मैसेज देखने के सेटअप का प्रोसैस भी सेम ही है।
मुझे उम्मीद है आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल में इन एप्प को सेट कर पाएंगे। इसके बाद अगर कोई आपको मैसेज करके उसे डिलीट करता है तो उसकी डिलीट चैट आप आसानी से पढ़ पाएंगे।
आपको Delete WhatsApp Message पढ़ने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट में जरूर पुछें। इसके अलावा आप आज के इस आर्टिक्ल व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखे को अपने फ्रेंड के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर भी जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye