नमस्कार दोस्तो, काफी सारे दोस्तों को अपनी फोटो पर गाना लगाना काफी पसंद होता है। इसके लिए वे इंटरनेट पर फोटो पर गाने लगाने के लिए अलग अलग एप्प को इस्तेमाल करते है। इसमें काफी सारे एप्प सही ढंग से बढ़िया क्वालिटी में फोटो पर गाना लगाकर नहीं देते है। इसके लिए मैंने काफी सारी रिसर्च करके 7 से ज्यादा ऐसे Photo Par Song Lagane Wala Apps को ढूंढा है। जिनहे प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।
इन एप्प से आप अपनी किसी भी फोटो पर गाना सेट कर सकते है। इन एप्प का इस्तेमाल काफी आसान है और इनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री कर सकते है। इन एप्प की मदद से आप अपनी फोटो पर सॉन्ग लगाकर बड़ी आसानी से स्टेटस बनाकर उसे अपनी सोश्ल मीडिया अकाउंट पर आसानी से शेयर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Photo Colour Karne Wala Apps
सबसे शानदार फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स – 7 एप्स लिस्ट
इस लिस्ट के इन सभी 7 एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टाल कर सकते है। तो चलिये अब डिटेल्स में उन फोटो पर गाना सेट करने वाली ऐप्स की जानकारी लेते है।
- Photo Video Maker With Song –
- Video Maker with Songs & Photo –
- mAst: Music Status Video Maker –
- Noize: Video Editor With Music –
- Vido : Video Status Maker –
Photo Video Maker With Song –
10 मिलियन से ज्यादा इन्स्टाल वाला Silveroot Software कंपनी द्वारा डिज़ाइन एप्प काफी शानदार है। इस एप्प के अंदर आप अपनी इमेज और विडियो पर सॉन्ग लगाकर स्टेटस तैयार कर सकते है।
इस एप्प में आपको ट्रेंड के हिसाब से , बर्थड़े, लव, वैडिंग वाले अलग अलग म्यूजिक फोटो पर लगाने के लिए मिल जाते है। इस एप्प की Animated Theme का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार की Love Video Story वाले विडियो स्टेटस भी तैयार कर सकते है।
आप अपनी अलग आला फोटो पर सॉन्ग लगाकर उनकी एक अच्छी स्लाइडशॉ भी तैयार कर सकते है। इसके साथ में Round illusion Video, Magic Effect Video बना सकते है। इसके साथ में आप 30 सेकंड की लीरिक्स विडियो स्टेटस भी इंस्टा, WhatsApp के लिए तैयार कर सकते है।
10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 51 हजार से अधिक लोगों ने 4 स्टार रेटिंग दी है। आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
Photo Video Maker With Song के फीचर –
- Amazing और Attractive Fast Animated Video Templets मिलते है।
- Cube मोशन, लव इफैक्ट, फेस्टिवल थीम टेम्पलेट्स मिलते है।
- आप अपनी Favorite Photo Video Import कर सकते है।
- इसमें आपको ट्रेंडिंग म्यूजिक और उनकी लीरिक्स फ्री में मिलेगी।
- Beats Animation का इस्तेमाल अपनी फोटो पर कर सकते है।
- विडियो को हाइ क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते है।
- एप्प ईज़ी टू यूस और सिम्पल इंटरफ़ेस वाला है।
जरूर पढ़ें : स्लो मोशन वीडियो बनाने वाला एप
Video Maker with Songs & Photo –
इसके बाद अगला फोटो पर गाने लगाने वाले एप्प में इस एप्प का नाम शामिल है। इस एप्प में आप फोटो पर Transition Effect सॉन्ग लगाकर बढ़िया स्टेटस बना सकते है। Amazing Effect की मदद से सॉन्ग की लीरिक्स लगाकर स्टोरीस क्रिएट कर सकते है।
आपको अलग Customize Layout Photo लगाने के फीचर मिलेंगे। आप अलग अलग फोटो को क्रिएट करके Slidshow Video भी क्रिएट कर सकते है। इसमें काफी सारे म्यूजिक मिलते है जिनहे आप अपनी इमेज में फ्री में लगा सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है और रेटिंग भी 3.9 स्टार की 1 लाख से ज्यादा लोगों ने दी है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Video Maker with Songs & Photo के फीचर –
- Easy to Use है और सेकंड में फोटो पर ऑडियो जोड़ सकते है।
- फोटो एडिटिंग भी इस टूल में कर सकते है।
- Customize Effect, Layout, Filter, Layers मिलते है।
- फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी के सॉन्ग इस्तेमाल कर सकते है।
- फ्री वर्शन में कोई वॉटरमार्क नहीं आता है।
- इंटरफ़ेस काफी सिम्पल है।
जरूर पढ़ें : Photo Ka Background Change Karne Wala App [2023 टॉप अपडेट लिस्ट]
mAst: Music Status Video Maker –
वन क्लिक में फोटो पर गाना लगाकर विडियो बनाने का सबसे बढ़िया एप्प है। जिसकी मदद से आप पॉपुलर म्यूजिक विडियो स्टेटस, ट्रेंडिंग स्टेटस बना सकते है। आप अपनी किसी भी फोटो पर गाना लगाकर उसे विडियो की तरह अलग अलग इफैक्ट के साथ क्रिएट कर सकते है।
इसमें आपको फोटो पर सॉन्ग लगाने के काफी सारे अलग अलग टेम्पलेट्स लगा सकते है। यह एप्प इंडिया की सभी लोकल लैड्ग्वेज में काम करता है। इस एप्प से आप किसी भी फोटो की मदद से फ़ेस्टिवल विडियो, बर्थडे विश विडियो, Magical Video बना सकते है।
इसके अंदर आपको Magic Video Effect भी मिलते है। आप फोटो को ब्लर, एचडीआर कर सकते है। इस एप्प के प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा इन्स्टाल है, इसके साथ में 4.5 स्टार की 5 लाख से अधिक रेटिंग्स है। आप इस mAst Photo Par Song Lagane Wala App को Download नीचे बटन पर क्लिक करके प्ले स्टोर से फ्री में कर सकते है।
mAst App के फीचर –
- फ्री में और आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
- Trending Song मिल जाते है जिनहे फोटो पर लगा सकते है।
- एप्प में फ्री म्यूजिक, इफैक्ट और लीरिक्स मिलते है।
- विडियो में सॉन्ग लगाने के अलग अलग टेम्पलेट्स मिल जाते है।
- मैजिक विडियो इफैक्ट को आप अपनी विडियो में भी इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Top 13+ Video Banane Wala App [Updated 2023]
Noizz: Video Editor With Music –
आप अपनी इमेज पर गाना लगाकर बढ़िया स्टेटस बनाना चाहते है तो यह एप्प काफी यूजफूल है। इस एप्प में आप अपनी फोटो पर सॉन्ग लगाकर Neon Light Video बना सकते है। इसके साथ में 10000 से भी ज्यादा मैजिक इफैक्ट मिलते है उन्हे इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आप अपने पसंद के किसी भी Favourite Music को सिलैक्ट करके अपनी इमेज पर लगा सकते है। इस एप्प के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसकी 4 स्टार रेटिंग है। इस एप फोटो पर गाना लगाने के एप्प को गूगल प्ले स्टोर से नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Noizz App के फीचर –
- गूगल प्ले स्टोर द्वारा 2022 का टॉप रेकोमेंडेड एप्प है।
- विडियो एफफ़ेक्ट्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
- फोटो पर गाना लगाने के अलग अलग टेम्पलेट्स मिल जाते है।
- इसके अंदर आपको Shooting Function का फीचर भी मिल जाता है।
जरूर पढ़ें : फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड
Vido : Video Status Maker –
यह भी एक फोटो पर गाना लगाकर स्टेटस बनाने वाले सबसे शानदार एप्प में शामिल है। इस एप्प के अंदर आप अपनी फोटो पर सॉन्ग और उसकी लीरिक्स लगाकर इफैक्ट लगाकर विडियो स्टेटस तैयार कर सकते है।
इसमें आपको अपनी फोटो पर म्यूजिक लगाकर विडियो स्टेटस बनाने के लिए काफी सारे नयें नयें इफैक्ट थीम देखने को मिल जाएगी। आप अपने तैयार किए हुए स्टेटस को हाइ क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते है।
इस एप्प के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। इसके साथ में 4.1 स्टार की 4 लाख से ज्यादा रेटिंग है। आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस एप्प को प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर लें।
Vido App के फीचर –
- फ्री टेम्पलेट्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- अपनी फोटो पर सॉन्ग के साथ Customize Lyrics लगा सकते है।
- इंटरफ़ेस काफी सिम्पल है और ईज़ी टू यूस है।
- Spectrum Video Status बना सकते है।
जरूर पढ़ें : फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड
फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप्स से जुड़े FAQs –
प्रश्न 1 : फोटो पर गाना लगाने का कौन सा ऐप है?
उत्तर 1 : सबसे बढ़िया फोटो पर गाना लगाने वाला एप्प mAst और Noize App है। जिनहे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न 2 : किसी भी गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाएं?
उत्तर 2 : आप इन एप्प को इन्स्टाल करके अपनी फोटो पर गाना लगाकर बड़ी आसानी से फोटो जोड़कर सॉन्ग लगा सकते है।
जरूर पढ़ें : सबसे बढ़िया दो फोटो बनाने वाला ऐप्स
निष्कर्ष –
इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में कुछ सबसे बढ़िया Photo Par Song Lagane Wala App की जानकारी शेयर की है। इनके फीचर के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है। इन एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिंक भी दे दिये है। आपको इनमें से सबसे बढ़िया फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स कौनसा लगा इसके बारे में जरूर बताएं।
आपको इन एप्प को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आए तो हमसे इसके बारे में कमेंट में पूछ सकते है। इसके साथ आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : Top 10+ वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स