क्या आपके दोस्तों को किसी भी जगह या फिर आपके घर की लोकेशन नही पता है । ऐसे में आप उन्हें व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना चाहते है जिससे उनको पता चल सके । लेकिन आपको मालूम ही नही कि Whatsapp Par Location Kaise Bheje ( व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे ).
दोस्तों कई साथ हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों को किसी जगह की लोकेशन के बारे में नही पता होता है । ऐसे में वे हमसे बोलते हैं कि आप हमे उस जगह की व्हाट्सएप पर लोकेशन भेज दीजिये । जिसको देख कर वे उस जगह तक आसानी से पहुच जाये । ऐसे में हमे उन्हें व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजने की जरूरत पड़ती है ।
दोस्तों कभी – कभी हम अपने घर से कही घुमने बाहर जाते हैं । ऐसे में हमारे घर वाले हमसे बार – बार फोन करके पूछते हैं कि हम कहाँ पहुच गये । हमे ड्राइविंग करते समय फ़ोन पर बात करने में भी दिक्कत होती है । ऐसे में आपको नहीं मालूम कि हम अपने घर वालो को व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेज सकते हैं ।
जिससे हम कहाँ पहुच गये इसके लिए हमारे घर वालो को कॉल नही करना पड़ेगा । वे आसानी से हमारे लाइव लोकेशन को देख कर पता कर सकते हैं कि आखिर हम कहाँ पहुच गये ।
जरूर पढ़ें : Google Map Par Location Kaise Add Kare
Whatsapp Par Location Kaise Bheje – मजेदार ट्रिक्स
दोस्तों व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजने के लिए आपके फ़ोन में Google Map होना बहुत जरुरी है । इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं ।
व्हाट्सएप पर कोई भी लोकेशन भेजने के लिए आप दो तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं । पहला आप गूगल मैप की मदद से किसी भी जगह की लोकेशन सर्च करके उसे आप व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं । दूसरा आप सीधे व्हाट्सएप अप्प पर ही लोकेशन भेज सकते हैं ।
दोस्तों यहाँ पर हमने आपको दोनों तरीके से स्टेप बाय स्टेप व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजने के बारे में बताया है । आप दोनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : Location Check Karne Wala App – पॉपुलर 10 एप्प
गूगल मैप से व्हाट्सएप्प पर लोकेशन कैसे भेजे
दोस्तों यहाँ पर हमने आपको गूगल मैप से व्हाट्सएप पर अपने दोस्त या फिर किसी को भी लोकेशन भेजने के बारे में बताया हुआ है । हम बहुत ही अच्छे से समझाने की कोशिश की है जिससे आपको लोकेशन भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।
तो दोस्तों चलिए स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।
Step 1 : सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल मैप को ओपन करना है । यदि आपके फ़ोन में गूगल मैप अप्प नही है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल मैप को डाउनलोड करके उसे अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हैं ।
Step 2 : मैप अप्प ओपन करने के बाद ऊपर साइड में आपको इसका सर्च बार मिल जायेगा । उसमे आपको उस लोकेशन को सर्च करना है जिसको आप अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार के पास भेजना चाहते हैं ।
Step 3 : सर्च करने के बाद आपको एक शेयर का आप्शन मिल जायेगा । उस पर क्लिक करेगे तो आपको अलग – अलग अप्प दिख जायेगे ।
Step 4 : उन अप्प में आपको व्हाट्सएप को सेलेक्ट करके आगे बढना है । जैसे ही आप व्हाट्सएप पर क्लिक करेगे आपके सामने आपके सारे कांटेक्ट नंबर दिख जायेगे । अब आप जिसको भी लोकेशन भेजना चाहते हैं । उस पर क्लिक करके लोकेशन सेंड कर सकता हैं ।
इस तरह आप गूगल मैप से किसी भी जगह की लोकेशन व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
व्हाट्सएप से पर अपनी लोकेशन कैसे भेजें
व्हाट्सएप पर आपको अपने आस पास के लोकेशन भेजने के आलावा आप अपनी Current लोकेशन और लाइव लोकेशन भी भेज सकते हैं । दोनो ही लोकेशन के बारे में हम बारी बारी से जानेंगे की किस तरह आप अपनी लोकेशन को दूसरे के पास भेज सकते है।
लेकिन दोस्तों आपको लोकेशन भेजने से पहले Current Location और Live Location के बारे में बताना चाहते हैं । जिससे आपको लोकेशन भेजने कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े ।
Current location
दोस्तों कर्रेंट लोकेशन हमारी वह लोकेशन होती है । जहाँ पर अभी हम बैठे हैं । आप किसी को भी अपनी कर्रेंट लोकेशन भेज कर अपने पास बुला सकते हैं । यह येसी लोकेशन होती है कि यदि आपने कर्रेंट लोकेशन भेज कर आप कही दूसरी जगह चले जायेगे । तो आपकी कर्रेंट लोकेशन में व्ही लोकेशन रहेगी ।
इसका मतलब सिखा सा यही है कि आपके लोकेशन बदलने से भेजी गयी कर्रेंट लोकेशन की लोकेशन नही बदलती है । ऐसे में यदि आपने किसी के साथ कर्रेंट लोकेशन भेजने के बाद कही दुसरे जगह चले जाते हैं तो आपका दोस्त आपकी पुराणी जगह पर ही पहुचेगा जहाँ पर आप लोकेशन भेजने समय पर थे ।
एक बात हमेशा ध्यान रखे कि कर्रेंट लोकेशन और लाइव लोकेशन भेजते समय हमेशा अपना फोन का लोकेशन चालू रखें । और खासकर लाइव लोकेशन भेजने के बाद भी अपनी फोन की लोकेशन को बंद न करें अन्यथा आपकी लाइव लोकेशन समय के साथ नही बदलेगी । इससे हमारे घर वालो को हमारी लोकेशन अपडेट नही होगी और वे परेशान हो जायेगे ।
Live location
दोस्तों लाइव लोकेशन भी व्ही लोकेशन हैं जहाँ पर इस समय मौजूद है । हम किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं । लाइव लोकेशन आपके लोकेशन बदलने पर अपडेट होती रहती है । इससे आपके लोकेशन बदलने पर आप जिसको लोकेशन भेजेगे उसको भी पता चलेगा कि अब आप किस लोकेशन पर पहुच गये हैं ।
ऐसे में यदि आप अपने दोस्त को लाइव लोकेशन भेजने के बाद अपनी लोकेशन बदल भी देते हैं तो भी आपका दोस्त आपके पास बहुत ही आसानी से पहुच जायेगा ।
दोस्तों व्हाट्सएप पर अपने आस पास की लोकेशन भेजने के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है । हमने यहाँ पर आपको बहुत ही अच्छे से समझाने की कोशिश की है कि आखिर Whatsapp Par Location Kaise Bheje .
Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन में Whatsapp को ओपन करना हैं । अब आप जिसको भी अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं । उसकी चैट को व्हाट्सएप पर खोलना है ।
Step 2 : अब आप देखेगें कि आपको मेसेज लिखने के बगल में एक अटैचमेंट वाला आप्शन मिल जायेगा । उस पर आपको क्लिक करना है ।
Step 3 : उस पर क्लिक करेगे तो आपको बहुत सारे आप्शन नजर आ जायेगे उसी में आपको एक आप्शन लाइव लोकेशन का भी मिल जायेगा ।
Step 4 : लाइव लोकेशन पर क्लिक करके आप अपने आस – पास के आलावा अपनी current Location और लाइव लोकेशन भेजने का आप्शन भी मिल जायेगा ।
दोस्तों इस तरह आप अपने व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेज सकते हैं ।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें – मोबाइल से घर बैठे
निष्कर्ष/Conclusion –
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Whatsapp Par Location Kaise Bheje ( व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजे ). इस पोस्ट में हमने आपको तरीके के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी दोस्त को किसी जगह या फिर अपनी लोकेशन भेज सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Whatsapp Par Location Kaise Bheje की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके ।