नमस्कार दोस्तो, काफी बार हम अपनी फोटो क्लिक करते है तो हमारी फोटो बहुत ही अच्छी आती है परंतु उस फोटो को थोड़ा सा साफ करने की जरूरत होती है। ऐसे में काफी सारे एप्प आपको मिल जाएगे जो आपकी फोटो को साफ कर देते है परंतु इनमें से ज़्यादातर फोटो साफ करने वाला एप्प आपकी फोटो को तो साफ कर देंगे परंतु उसकी क्वालिटी खराब कर देते है। आज मैं आपको कुछ ऐसे Photo Saaf Karne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप बिना फोटो की क्वालिटी को खराब किए हुए भी फोटो साफ कर सकते है।
अगर आपने भी अपनी फोटो साफ करनी है तो आप इन एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। आप इन फोटो साफ करने वाला एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इन एप्प की मदद से फोटो साफ करने में आपको काफी आसान से प्रोसैस को फॉलो करना होता है। तो चलिये दोस्तो आज फिर इन Photo Saaf Karne Wala App के बारे में डिटेल्स में
Snapseed : चेहरा साफ करने वाला एप्प | Download |
Face App : फोटो गोरा करने वाला ऐप | Dowwnload |
PicsArt : फोटो साफ करने वाला | Download |
Photo Lab Picture Editor Art | Download |
Remini | Download |
Photo Editor Pro | Download |
YouCam Perfect | Download |
10 बेस्ट फोटो साफ करने का एप्स | Photo Saaf Karne Ke Liye App List
- Snapseed
- FaceApp : Face Editor
- PicsArt : Photo Saaf Karne Ki App
- Photo Lab Picture Editor Art
- Remini : Photo Saaf Karne Ke Liye App
- Photo Editor Pro : फोटो साफ करने वाला एप्लीकेशन
- YouCam Perfect : फोटो साफ करने का ऍप
Snapseed –
आप भी फोटो साफ करने के लिए सबसे बढ़िया फोटो साफ करने वाले एप्प की तलाश में है तो आपके लिए गूगल का अपना Photo Edit Karne Wala App Snapseeds सबसे बढ़िया रहेगा। आप इस एप्प के फीचर का इस्तेमाल करके अपनी कोई भी फोटो बड़ी आसानी से साफ कर सकते है।
इस एप्प की मदद से आप अपनी फोटो को व्हाइट बैलेन्स कर सकते है। उसके अंदर बड़ी आसानी से कलर करेक्शन की जा सकती है। इसके अंदर आप अपनी फोटो को साफ करते समय उसे उस समय एडिट करने के बाद फोटो कैसे दिखाई देगी यह भी चेक कर सकते है।
अगर आपने अपनी किसी भी फोटो को साफ करना है तो एक बार snapseed को गूगल के प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके इसके फीचर का इस्तेमाल करके जरूर देखें। इस Photo Saaf Karne Wala App का इस्तेमाल आप फ्री में करने के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है।
Snapseeds के फीचर –
- इसके अंदर आप अपनी फोटो को अलग अलग लुक दे सकते है।
- इमेज की ट्यून को अपने हिसाब से सेट कर सकते है, साथ ही आप चाहे तो फोटो को ग्लैमर लुक दे सकते है।
- इस एप्प के अंदर आप अपनी फोटो को साफ कर सकते है।
- आप अपनी किसी भी इमेज को क्रॉप कर सकते है और उसे बड़ी आसानी से रोटेट कर सकते है।
जरूर पढ़ें : विडमेट डाउनलोड कैसे करते हैं
FaceApp : Face Editor –
फेसएप्प भी फोटो साफ करने के लिए Wireless Lab के द्वारा बनाए गए सबसे पॉपुलर एप्प में से एक है। इस एप्प के अंदर आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंसी का इस्तेमाल करके फोटो को बहुत ही साफ बना दिया जाता है। इसके अलावा इसके अंदर फोटो को आप अपनी Younge Age, Old Age के हिसाब से भी देख सकते है।
यह एप्प इंटरनेट पर फोटो साफ करने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर भी रहा था। इस एप्प को आप बिलकुल फ्री में अपनी फोटो में इफैक्ट डालने के लिए प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है। Photo Saaf Karne Wala App में इस एप्प के अन्य फीचर भी काफी काम के है जो आपकी फोटो को एक बहुत ही सुंदर लुक देते है।
FaceApp के फीचर –
- इस एप्प से आप किसी भी फोटो में चेहरे पर स्माइल ला सकते है।
- आप अपनी फोटो को नेचुरल तरीके से जवान, बूढ़े रूप में देख सकते है। जिसके अंदर आपकी फोटो को AI का इस्तेमाल करके उम्र के हिसाब से तैयार कर दिया जाता है।
- FaceApp में किसी भी पुरुष को फोटो को महिला की फोटो के रूप में और महिला की फोटो को पुरुष की फोटो के रूप में भी बड़ी आसानी से कन्वर्ट किया जा सकता है।
- इस एप्प के फ्री वर्शन के अलावा पैड वर्शन भी है जिसमें आपको कुछ काफी अलग अलग फीचर मिल जाते है।
PicsArt : Photo Saaf Karne Ki App –
Photo Editing के मामले में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प में शामिल PicsArt App की मदद से भी आप अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है। इंटरनेट पर इस एप्प की सबसे बड़ी Facebook Group की Community है। Photo Saaf Karne Wala App PicsArt का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके इंटरफ़ेस में आपको सभी टूल्स आसानी से समझ में आ जाते है।
इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी फोटो को बड़ी आसानी से साफ कर सकते है। इस एप्प में आप फ़िल्टर का इस्तेमाल करके भी अपनी फोटो को बड़ी आसानी से साफ कर सकते है। यहाँ इस में फोटो के लिए अनेक फ़िल्टर आपको मिल जाते है।
इसके अलावा आप अपनी फोटो को इस एप्प के अंदर एडिट कर सकते है। इसमें अपनी फोटो में आ रहे किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से साफ किया जा सकता है। यह फोटो साफ करने वाला एप्प सबसे ज्यादा पोपुलर है इसलिए आप एक बार प्ले स्टोर से फोटो साफ करने वाला एप्प इन्स्टाल करके इसका इस्तेमाल करके जरूर देखें।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
PicsArt के फीचर –
- पिकसार्ट में आपको अपनी फोटो के अंदर इस्तेमाल करने के लिए अलग अलग फॉन्ट, स्टिकर, इमोजी और फ्रेमस मिलते है।
- आप इस एप्प की मदद से प्रॉफेश्नल ड्राविंग कर सकते है।
- इसमें सबसे बढ़िया बात यह है की आप इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करके दूसरा लगा सकते है।
- आप अलग अलग फोटो को एक ही फोटो के अंदर रिमिक्स कर सकते है।
- इस एप्प की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके अंदर आप फोटो को लेयर के हिसाब से एडिट कर सकते है जो फॉटोशॉप कि तरह मिलता जुलता है।
- Photo Saaf Karne Wala App PicsArt की एक Facebook Group की Community है जहां से आप इस एप्प के इस्तेमाल के बारे में सारी जानकारी ले सकते है।
Photo Lab Picture Editor Art –
आप फोटो लैब की मदद से भी अपनी किसी भी फोटो को साफ कर सकते है। इस एप्प में आपको किसी भी फोटो की क्व्वलिटी को साफ करने और किसी Unwnted Object को हटाने का भी ऑप्शन मिलता है।
इस फोटो लैब Photo Saaf Karne Wala App में अपनी फोटो पर फ़िल्टर का इस्तेमाल करके भी उसे अच्छा बना सकते है। यह एप्प आपको अपनी फोटो के अंदर Realistic photo effects, Neural Art Styles, Face photo montages और Photo frames लगाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है।
Remini : Photo Saaf Karne Ke Liye App –
Artificial intelligence पर काम करने वाला यह फोटो साफ करने वाला एप्प भी बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा अपनी फोटो को साफ करने के लिए रेकोमेंड किया जाता है। आप इस एप्प के अंदर जाकर अपनी किसी भी फोटो को Enhance फीचर की मदद से साफ कर सकते है।
इस एप्प में आपको फोटो साफ करने के साथ में, फोटो को क्रॉप करने, फोटो के अंदर अलग अलग इफैक्ट डालने के काफी सारे फीचर मिल जाते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से वायरस हटाने का तरीका
Photo Editor Pro : फोटो साफ करने वाला एप्लीकेशन
Inshot Company के द्वारा डिज़ाइन किया गया यह Photo Saaf Karne Wala App काफी काम की चीज है। आप इस एप्प को इन्स्टाल करके अपनी खराब क्लिक की हुई फोटो को बड़ी आसानी से साफ करके बढ़िया बना सकते है।
इस एप्प में आपको अपनी फोटो साफ़ करने के लिए 200 से भी अधिक फ़िल्टर दिये गए है। साथ ही काफी बार हमारी फोटो तो बढ़िया आती है परंतु उसका बैकग्राउंड बहुत खराब होता है, तो इसमें हम अपनी फोटो का भी बैकग्राउंड आसानी से एक क्लिक में बादल सकते है।
इस एप्प मीन मुझे एक्सट्रा ऑब्जेक्ट को रिमूव करने का फीचर बहुत पसंद आया है। इसके अंदर हम जब किसी अच्छी लोकेशन पर फोटो ले रहे होते है तो फोटो के बीच में कोई ऑब्जेक्ट आ जाता है इस प्रकार के ऑब्जेक्ट को इस Photo Saaf Karne Wala App ई मदद से हटाया जा सकता है।
अगर आपने अपना फेस साफ करना है तो Face Retouch का इस्तेमाल करना है जिससे आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।
Photo Editor Pro के फीचर –
- 200 से भी ज्यादा फ़िल्टर मिलते है जिससे आपकी फोटो को आप बहुत सारे लुक में बदल सकते है।
- फोटो के बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है।
- face Touch की मदद से चेहरे को साफ बना सकते है।
- किसी भी प्रकार के एक्सट्रा ऑब्जेक्ट को फोटो से रिमूव किया जा सकता है।
- फोटो को बड़ी आसानी से ब्लूर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बढ़िया Photo Saaf Karne Wala App कौन कौन से है इसके बारे में में जानकारी दी है। आप भी अपनी कोई फोटो साफ करना चाहते है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इनमें से किसी भी Photo Saaf Karne Wala App इन्स्टाल करके कर सकते है।
इसके अलावा भी आपको फोटो साफ करने यां एडिट करने के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो हमसे आप कमेंट में पूछ सकते है।
जरूर पढ़ें : जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें