दोस्तो जियो के छोटे से स्मार्टफोन का इस्तेमाल भारत के अंदर बहुत से लोग करते है। परंतु काफी सारे लोगों को इस फोन की सेटिंग और इसमें एप्प का इस्तेमाल कैसे करें इस प्रकार की जानकारी नहीं होती है। आजकल सभी स्मार्टफोन में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है। परंतु जियो फोन के अंदर कॉल रिकॉर्डिंग ( Jio Phone Mein Call Recording Kaise Karen ) का ऑप्शन पहले से मोबाइल में नहीं आता है। काफी सारे लोगों को अपने जियो मोबाइल में किसी की बातचीत को रिकॉर्ड करना होता है तो उनके द्वारा मोबाइल में काफी सारी सेटिंग करने के बाद भी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती है। परंतु आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको इस समस्या का समाधान कर देंगे और आपको Jio Phone Mein Call Recording Kaise Karen यह विस्तार से बताने वाले है।
दोस्तो वैसे आपको बता दूँ की जियो का जो 2021 में नया मॉडल जियो फोन का आ रहा है उसके अंदर तो अब कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आ ही रहा है। हम आपको इस ऑप्शन को आप अपने जियो फोन में किस प्रकार से ऑन कर सकते है यह भी बताने वाले है। साथ ही आपको पुराने जियो के मोबाइल जिनमे कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है उनमें किस प्रकार से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है यह स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
Jio Phone mein Call Recording Kaise Hoti Hai | जियो फोन में रिकॉर्डिंग होती है?
दोस्तो जियो फोन के अंदर आप 2 तरीकों से रिकॉर्डिंग कर सकते है। जो नयें मोबाइल आते है उनके अंदर तो आपको जियो ने कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन दिया है जिसे ऑन करके आप रिकॉर्डिंग कर सकते है। वहीं पुराने फोन है तो उसके अंदर आप इंटरनेट की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है।
नयें जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें
दोस्तो हम सबसे पहले आपको 2021 मॉडल के नयें आने वाले जियो फोन में आप कॉल रिकॉर्डिंग किस प्रकार से कर सकते है यह स्टेप बाय स्टेप बता देते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले जियो फोन में मेनू में जाएँ –
दोस्तो जियो फोन के नयें मॉडल में रिकॉर्डिंग करने के लिए आपने सबसे पहले जियो मोबाइल के मेनू में जाना है। आप बीच वाले बटन पर क्लिक करके जियो के मेनू में चले जाएंगे जहां आपको अलग अलग फंकशन दिखाई देंगे।
स्टेप 2 : मेनू में कॉल रिकॉर्डिंग पर जाएँ –
मेनू के अंदर आपको एक ऑप्शन ढूँढना है जिसका नाम कॉल रिकॉर्डिंग होगा। यह ऑप्शन पुराने मॉडल में नहीं बल्कि जियो के न्यू मॉडल में ही होगा। आपको मेनू के अंदर एक अलग से ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम कॉल रिकॉर्डिंग होगा आपने उसे ओपन कर लेना है।
स्टेप 3 : सेटिंग में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करें –
इसके बाद इस ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपने राइट साइड में सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग ऑन का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके उसे ओपन करें। जहां आपको ऑफ, ऑटो और मेनुयल के तीन ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप इसमें ऑटो पर क्लिक कर देते है तो आपकी हर एक कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जाएगा। मेनुयल ऑप्शन सिलैक्ट करने के बाद आप जब चाहे तब कॉल करते समय रिकॉर्डिंग ऑन कर सकते है।
इसके अलावा इसके अंदर आपको रिकॉर्डिंग नोटिफ़िकेशन, रिकॉर्डिंग वाइब्रेशन और रिकॉर्डिंग फॉर्मेट के अन्य ऑप्शन भी मिलते है। जहां आप कॉल रिकॉर्डिंग के फॉर्मेट को एमपी3 में रखते है तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
इस प्रकार आप जियो के नयें मोबाइल फोन में ऑटोमैटिक तरीके से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है और इन्हे जब चाहें आप सुन भी सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो फोन में पैसे कैसे कमाए
Jio Phone me Call Recording Kaise Lagaye | जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें
दोस्तो पुराने जियो मोबाइल के मॉडल आते है उनमें कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं आता है। तो उन जियो मोबाइल फोन में आप इंटरनेट की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 : जियो फोन में ब्राउज़र ओपन करें –
सबसे पहले आपने अपने जियो मोबाइल के अंदर जाकर मेनू में जो ब्राउज़र का ऑप्शन है उसे ओपन कर लेना है। आप जियो फोन में ब्राउज़र को 0 लॉन्ग प्रैस करके भी ओपन कर सालते है।
स्टेप 2 : Speakpipe.com गूगल में सर्च करके वैबसाइट ओपन करें –
ब्राउज़र ओपन करते ही आपके सामने गूगल का सर्च बॉक्स आ जाएगा। आपने इस सर्च बॉक्स के अंदर Speakpipe.com लिखकर सर्च कर देना है और पहले नंबर पर सर्च रिज़ल्ट में जो वैबसाइट आती है उस वैबसाइट को ओपन कर लें।
स्टेप 3 : माइक इस्तेमाल करने की पर्मिशन दें –
आपके जियो मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए यह वैबसाइट आपसे माइक इस्तेमाल करने की पर्मिशन माँगेगा आपने उसे पर्मिशन दे देनी है। अगर आप ज्यादा बार कॉल रिकॉर्डिंग करनी है तो आप remember my permission पर क्लिक कर दें ताकि आपको बार बार कॉल रिकॉर्डिंग करते समय पर्मिशन न देनी पड़ें।
स्टेप 4 : स्टार्ट बटन पर क्लिक करें –
जब भी आपने कॉल करनी हो और आप उस कॉल की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप अपनी रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते है और स्टॉप बटन पर क्लिक करके उस रिकॉर्डिंग को बंद करके सुन सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप इस वैबसाइट से अपने जियो फोन में बड़ी आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग ( Jio Phone Mein Call Recording Kaise Karen ) कर सकते है। आप अपनी रिकॉर्ड की हुई ऑडियो को डाउनलोड करके सुन सकते है।
जरूर पढ़ें : जियो कालर ट्यून कैसे हटाएँ
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली सबसे बढ़िया वैबसाइट –
दोस्तो इंटरनेट पर अनेक वैबसाइट मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने जियो फोन में बड़ी आसानी से कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। मैं आपको यहाँ पर कुछ सबसे ज्यादा पोपुलर वैबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिंका इस्तेमाल हम कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते है।
- online-voice-recorder.com
- speakpipe.com
- virtualspeech.com
- audiovoicerecorder.com
- voicespice.com
- voice-recorder-online.com
इन वैबसाइट की मदद से आप अच्छी क्वालिटी की कॉल रिकॉर्डिंग कोई भी जियो फोन में कर सकते है। इन वैबसाइट से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास में इंटरनेट का होना जरूरी है।
जरूर पढ़ें : जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Jio Phone Mein Call Recording Kaise Karen इसके बारे में डिटेल्स में सारी जानकारी को शेयर किया है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में किसी भी जियो फोन के अंदर बड़ी आसानी से अपनी सभी कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है और उन रिकॉर्डिंग को सुन भी सकते है। अगर आपको जियो में अपनी कॉल रिकॉर्डिंग करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है वैसे हमने अनेक ऐसी वैबसाइट बताई है जिन पर भी जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग हो जाती है आप उन वैबसाइट का इस्तेमाल भी कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते है।
अगर आपको आज का यह आर्टिक्ल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। आप हमारे साथ में हमारे टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते है और नयी नयी अपडेट पाने के लिए सोश्ल मीडिया पर भी हमें फॉलो कर लें।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए