दोस्तो आज के समय में हर किसी को गाना सुनना पसंद है। परंतु बहुत से लोगों के पास इंटरनेट की कमी होती है जिस कारण वे ऑनलाइन गाने सुन नहीं पाते है। इसके लिए आपके पास में मोबाइल में गाना डाउनलोड करके रखना पड़ेगा। परंतु ज़्यादातर लोगों को गूगल से गाना डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम आपको Google se Gana Kaise Download Karen इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है।
इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको गूगल की मदद से अलग अलग वैबसाइट से गाना कैसे डाउनलोड किया जाता है इसका पता चल जाएगा। यहाँ हम आपको सभी लैड्ग्वेज के गाने डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताएँगे।
जरूर पढ़ें : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें
Google se Gana Download Karne Ka Tarika | गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें
दोस्तो गूगल से गाना डाउनलोड करना काफी आसान है। अगर आपको गूगल से गाना डाउनलोड करना नहीं आता है तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ।
गूगल से गाना डाउनलोड करने का पहला तरीका
मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करें – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में जाकर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें।
गूगल को ओपन करें – आपने इसके बाद ब्राउज़र को ओपन करने के बाद गूगल सर्च करके गूगल पर चले जाना है।
गाना सर्च करें – इसके बाद आपने जो भी गाना डाउनलोड करना है, उस गाने को गूगल पर सर्च कर लेना है। गूगल पर सर्च करने के लिए आप उस गाना के सामने mp3 गाना डाउनलोड यां विडियो गाना डाउनलोड लिखकर सर्च करना है।
वैबसाइट ओपन कर लें – इसके बाद गूगल पर आपके सामने वे सभी वैबसाइट आ जाएगी जहां से आप गाना डाउनलोड कर पाएंगे। आपने उनमें से किसी भी वैबसाइट को ओपन करना है।
गाना डाउनलोड कर लें – उसके बाद आपको उस वैबसाइट में गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस गाना को इस प्रकार बड़ी आसानी से गूगल से गाना को डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
गूगल से गाना डाउनलोड करने का दूसरा तरीका –
अब मैं Google se Gana Kaise Download Karen इसका दूसरा तरीका बताने वाला हूँ। जिस तरीके से आप गूगल से कोई भी गाना डाउनलोड कर पाएंगे।
गूगल पर सॉन्ग डाउनलोड करने वाली वैबसाइट सर्च करें – सबसे पहले आपने गूगल पर सॉन्ग डाउनलोड करने वाली वैबसाइट को सर्च करना है। आप जिस भी लैड्ग्वेज के गाना को डाउनलोड करना चाहते है उसी लैड्ग्वेज के गाना डाउनलोड वैबसाइट लिखकर सर्च कर लेना है।
गाना डाउनलोड करने की वैबसाइट ओपन कर लें – अब आपने गाना डाउनलोड करने की अलग अलग वैबसाइट आ जाती है। आप उन गाना डाउनलोड करने की किसी भी वैबसाइट को ओपन कर सकते है।
अपनी पसंद का गाना डाउनलोड करें – इसके बाद आप उसी वैबसाइट में जाकर अपनी पसंद के गाना को सर्च कर लें। सर्च करके आपके सामने वह सॉन्ग आ जाएगा। आपको उस सॉन्ग की अलग अलग ऑडियो यां विडियो क्वालिटी के ऑप्शन मिलेंगे। आप किसी भी क्वालिटी के सॉन्ग को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से गूगल से कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते है। तो दोस्तो आपको Google se Gana Kaise Download Karen इसके बारे में दोनों तरीकों की मदद से समझ में आ गया होगा।
जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आप सभी के साथ में गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी दी है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद बड़ी आसानी से गूगल से कोई भी गाना डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा भी गूगल पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जहां से आप कितने भी गाने डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में आपको किसी भी प्रकार से गूगल से गाना डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में जरूर पूछें।
जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं
प्रश्न 1 : पंजाबी गाना डाउनलोड करने की सबसे बढ़िया वैबसाइट कौनसी है?
उत्तर 1 : पंजाबी गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया वैबसाइट Djpunjab है जहां से आप किसी भी प्रकार के पंजाबी गाने को डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न 2 : ऑनलाइन गाना कहाँ से सुने?
आप ऑनलाइन गाना spotify, जियो सावन जैसे एप्प की मदद से सुन सकते है?