Live Match Kaise Dekhen | लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल

भारत मैं खेले और देखे जाने वाले सभी खेलों में से सबसे लोकप्रिय खेल है क्रिकेट। शायद ही इस देश के लोगों को क्रिकेट से ज्यादा किसी और खेल से प्यार है। यहां पर वनडे से लेकर T20 मैच सारे भारी मात्रा में देखे जाते हैं। और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लोकप्रियता के बारे में क्या ही बात करें। ऐसे में काफी लोग सोचते हैं कि लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री मैं कैसे करते हैं यां फिर Live Match Kaise Dekhen

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है जो जानना चाहते हैं live match kaise dekhen? और कौन-कौन से ऐसे लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्स अभी मौजूद है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की लाइव ऑनलाइन क्रिकेट मैच कैसे देखें? और लाइव ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन-कौन से उपलब्ध है।

जरूर पढ़ें : रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें

लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल

मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको बहुत सारे अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलता है। कुछ जगह से आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई जगह पर आपको लाइव ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के लिए पैसे भी देने पड़ते हैं।

हमने यहां पर आपको दोनों तरीका बताया हुआ है कैसे आप फ्री में या फिर पैसे देकर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

तो चलिए देख लेते हैं लाइव क्रिकेट मैच देखने की कुछ तरीके।

जरूर पढ़ें : गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें

Hotstar ऐप से लाइव क्रिकेट मैच देखें

लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल हॉटस्टार
Hotstar live cricket match

लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत में हॉटस्टार से बढ़िया कोई और ऑप्शन ही नहीं है। आईपीएल से लेकर बाकी अन्य तरीके की सभी मैच में से ज्यादातर ही आपको हॉटस्टार पर देखने को मिलता है।

Hotstar पर देखने के लिए आपको हॉटस्टार का प्लस या फिर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है, इन सब्सक्रिप्शन को खरीदे बिना आप हॉटस्टार पर लाइव मैच नहीं देख सकते हैं।

तो चलिए देख लेते हैं कि कैसे आप हॉटस्टार से लाइव मैच देखने का मजा ले सकते हैं।

१. हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।

२. ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिए और फेसबुक या फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर आप एप्लीकेशन पर साइन अप/लॉग इन कर लीजिए।

३. अगर आपका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदा हुआ नहीं है तो वह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीद लीजिए।

४. एक बार आपके पास premium subscription आ जाने के बाद आपको एप के होम स्क्रीन पर ही अभी के समय में चल रहे मैथ्स का बैनर देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप उन मैच को लाइव देख सकते हैं।

और अगर आपको होम पेज पर कोई मैच नहीं दिख रहा है तो आप सर्च बाहर से सर्च करके भी मैच को ढूंढ सकते हैं।

हॉटस्टार पे आपको फ्री में लाइव मैच देखने को तो नहीं मिलता है लेकिन, आप इस ऐप के मत से पिछले दिन के मैच का हाइलाइट्स जरूर फ्री में देख सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता।

साथ ही आपको ये भी बता दे की, अभी आपके पास कोई भी सिम कार्ड हो, जैसे की Vi, Airtel या फिर जिओ, हर सिम कोई न कोई ऐसा प्लान रहता है जिसको रिचार्ज करने से आपको फ्री में Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जरूर पढ़े : फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें

Facebook से लाइव क्रिकेट मैच वाच

अगर आप फ्री में क्रिकेट मैच लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम है फेसबुक। वैसे तो फेसबुक पर ऑफिशियल तरीके से कोई भी मैच का लाइव प्रसारण नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे फेसबुक पेजेस है जिन पर वे लोग मैच का लाइव टेलीकास्ट करते हैं। आपको बस ऐसे फेसबुक पेजो से लाइव मैच देखना है।

फेसबुक पर लाइव मैच देखने के लिए, जिस वक्त पर मैच चल रहा है तब फेसबुक एप के सर्च बाढ़ में उस मैच का नाम टाइप कीजिए, जैसे कि मान लीजिए आप वर्ल्ड कप देखना चाहते हैं तो टाइप कीजिए “वर्ल्ड कप लाइव”, ऐसे करके आपको बहुत सारे लाइव वीडियो का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।

इन रिजल्ट्स में से कई सारे रिजल्ट्स ऐसे होते हैं जिन पर सिर्फ कॉमेंट्री चल रही होती है, ऐसे में आपको सारी वीडियो उसको एक बार चेक करना है कि किसने रियल में चल रहा है।

नोट: फेसबुक से फ्री लाइव क्रिकेट मैच वॉच करने का एक दिक्कत है की जो पेजेस लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं उन पर अक्सर स्ट्राइक आ जाने से मैच बंद हो जाता है, तब आपको नया वीडियो ढूंढना पड़ता है।

जरूर पढ़ें : Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare

SonyLIV app se live cricket match watch karen

लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल सोनी लिव का यूज करके
Sony LIV लाइव क्रिकेट मैच वॉच

लाइव क्रिकेट मैच वॉच करने के लिए सोनी लिव एप भी एक बढ़िया माध्यम है, इस ऐप पर आपको आईपीएल तो देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन आपको सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर आने वाले लाइव मैचेस को देखने का सुविधा मिलता है। आप केबल उन्हीं मैचेस इस ऐप पर देख सकते हैं जिनका टेलीकास्ट लाइव (मतलब चैनल पर दिखाने का अधिकार) सोनी के पास है।

जरूर पढ़े: Hindi Ko English Me Translate Karna Hai

इस मोबाइल ऐप पर भी मैच देखने के लिए आपको पैसे देने पढ़ते हैं, मतलब इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बिना यहां पर भी आपको सिर्फ मैच की हाइलाइट्स ही देखने को मिलेगा।

BCCI TV पर लाइव मैच देखें

Domestic cricket मैचेस को लाइव देखने के लिए बीसीसीआई टीवी एक बहुत ही बढ़िया लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन app है। 

BCCI के इस ऑफिशल वेबसाइट पर आपको लाइफ है किसके साथ साथ बाकी अन्य अलग-अलग न्यूज अपडेट्स  आदि भी देखने को मिलता। तो लाइव मैच स्कोर देखने के लिए आप बीसीसीआई टीवी का भी उपयोग करके देख सकते है।

जरूर पढ़ें : अपना एयरटेल नंबर कैसे जाने

Jio TV पर लाइव मैच वाच करे

Jio TV लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्स

फ्री में आनलाइन लाइव टीवी देखने का वन ऑफ द बेस्ट मोबाइल ऐप है रिलायंस जियो के तरफ से आने वाला Jio TV ऐप। इस ऐप में आपको लगभग सारे लाइव टीवी चैनल्स को फ्री में देखे का सुविधा मिलता है।

इस ऐप पर बहुत सारे स्पोर्ट्स चैनल्स भी मौजूद है जिन पर आप लाइव क्रिकेट मैच वॉच कर सकते है। लेकिन आपको बता के की इस पर आप वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे मैच नहीं देख सकते है।

जरूर पढ़े: Jio me Balance Kaise Dekhe जाने 2 मिनट में

Mod apps के मदद से

वैसे तो ये ऑनलाइन लाइव मैच वॉच करने का यह तरीका कानूनी रूप से सही नहीं है फिर भी आप इस तरीके की मदद से फ्री ऑनलाइन लाइव मैच देख सकते हैं। इंटरनेट पर कई सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस मौजूद होते हैं जिन पर आपको फ्री में लाइव मैच देखने का ऑप्शन मिलता है।

यह एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है, ऐसे applications आपको गूगल से डाउनलोड करके फिर यूज करना पड़ता है।

हम नैतिक कारणों से ऐसे कोई भी ऐप का नाम यहां पर नहीं बता रहे हैं।

जरूर पढ़ें : वोडाफोन का नंबर कैसे चेक करते हैं

टेलीग्राम से लाइव मैच कैसे देखें?

टेलीग्राम से लाइव क्रिकेट मैच वॉच

वैसे तो टेलीग्राम पर कोई लाइव स्ट्रीमिंग और सुविधा नहीं है जिससे आप लाइव क्रिकेट मैच को फ्री में देख सके। लेकिन, telegram नाम के इस ऐप पर बहुत सारे अलग-अलग ऐसे ग्रुप्स और चैनल्स मौजूद है जहां पर लाइव मैच देखने के लिए लिंक शेयर किए जाते हैं, जहां से आप इन मैचेस देख सकते हैं।

टेलीग्राम से क्रिकेट लाइव मैच लिंक लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम एप को अपने फोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा और उस पर अपना एक अकाउंट बना लेना होगा।

अकाउंट बनाने के बाद आपको ऐसे चैनल्स या फिर ग्रुप में ज्वाइन करना है जहां पर आपको लाइव क्रिकेट मैच का लिंक मिल सके।

जरूर पढ़ें : एमपीएल से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे तरफ से “लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन फ्री इन मोबाइल” टॉपिक पढ़ लिखे गए इस पोस्ट में हमने बताया है कि कैसे लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देखें, और live cricket match देखने के लिए कौन कौनसे बढ़िया एप्लीकेशंस उपलब्ध है।

यह पर बताए गए तरीकों में से हमने फ्री में लाइव मैच देखने वाला तरीका और पैसे देकर मतलब की paid subscription लेकर मैच देखने वाला, दोनो ही तरीका बताया है।

अगर आप किसी भी तरीके का रुकावट के बिना स्मूथ रूप से लाइव मैच देखना चाहते है तो मैं आपको रिफोमेंड करूंगा की आप पैसे देकर ही मैच को देखे। फ्री में देखे वक्त कई बार कंपनी के तरफ से कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाने के कारण मैच देखने में रूकावट आ जाता है, जिससे हम काफी परिशानी का सामना करना पड़ता है।

दोस्तो मुझे उम्मीद है की यह पर बताए गए लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन इन हिंदी वाले तरीके और लाइव क्रिकेट देखने वाला एप्स का लिस्ट आपको पसंद आया है। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, जिससे की उनको भी फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने का मौका मिले।

धन्यवाद!

जरूर पढ़ें : नंबर से नाम कैसे पता करे

FAQs

प्रश्न 1: क्या यूट्यूब पर लाइव मैच देख सकते है?

नहीं, यूट्यूब पर आप लाइव क्रिकेट मैच को नहीं देख सकते है। कॉपीराइट के कारण से कोई भी लाइव मैच यूट्यूब पर अपलोड किया नहीं जा सकता है।

प्रश्न 2: क्या हॉटस्टार पर लाइव मैच देखना फ्री है?

Hotstar पर लाइव मैच देखना बिलकुल भी फ्री नही है, इसके लिए आपको पैसे देकर subscription लेना होता है। लिकन आप मैच के हाइलाइट्स को फ्री में Hotstar पर देख सकते है।

प्रश्न 3: आईपीएल कहा से फ्री में देख सकते है?

लीगल तरीके से आईपीएल देखने का 2 ही तरीका है, एक तो आप TV पर देख सकते है या तो आप हॉटस्टार पर देख सकते है। इसके अलावा कोई भी लीगल तरीका उपलब्ध नहीं है आईपीएल के मैचेस को फ्री में देखने का।

जरूर पढे : व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे किया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top