नमस्कार दोस्तो, आज के समय में हर जगह पर डोकोडेमो का क्रेज़ चल रहा है। हर कोई इस एप्प में पैसा लगाकर अपने पैसे को डबल करने में लगा हुआ है। हमारे गंगानगर हनुमानगढ़ में काफी सारे लोगों ने इस एप्प की मदद से लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में पैसे कमा लिए है। परंतु काफी सारे लोगों के withdrawal अब रुकने शुरू हो गए है। तो आज मैं आपको ऐसे मेथड के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप डोकोडेमो में फसे अपने पैसों को बाहर निकाल सकते है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आप डिटेल्स में dokodemo se withdrawal kaise kare in hindi में जान पाएंगे।
काफी सारे लोग Binance App की मदद से पैसे निकालने की कोशिश करते है। परंतु Binance App की मदद से अब जब हम अपने पैसों का Dokodemo से withdrawal मारते है तो 7 दिन में पैसे वापस Dokodemo App में आ रहे है।
यह सिर्फ उनही लोगों के साथ में हो रहा है जिनहोने पहले काफी सारे withdrawal लगा रखें है। जिनका पहला withdrawal है उनका पैसा तो Binance Account में भी आ रहा है। तो अब डिटेल्स में जानते है की डोकोडेमो से पैसे कैसे नीकालें यां डोकोडेमो से Withdrawal कैसे लगाएँ?
जरूर पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye [2 लाख महिना]
डोकोडेमो से Withdrawal कैसे लगाएँ – 4 तरीके
हम यहाँ पर जिंका पहला Withdrawal है और जिनके एक से ज्यादा Withdrawal लग चुके है उन सभी को Withdrawal लगाने के अलग अलग तरीके बताने वाले है। अगर आप पहली बार Dokodemo में Withdrawal लगा रहे है तो आपको Binance App का इस्तेमाल करना चाहिए
Binance App से Withdrwal कैसे लगाएँ –
काफी सारे दोस्तों ने Dokodemo में अपना एक भी Withdrawal नहीं लगाया है। तो वे अपना पहला Withdrawal इस Binance App में लगा सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 : Binance App Install करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में Binance App को इन्स्टाल कर लेना है। इस एप्प पर आप अपना अकाउंट बना लें।
स्टेप 2 : आधार कार्ड Verify करें –
दूसरे नंबर पर आप अपना आधार कार्ड को Digilocker की मदद से Verify कर दें। Binance App में काफी बार आधार Verify करने में 24 घंटे का समय भी लग सकता है। एक बार आधार verify हो जाए उसके बाद आगे का स्टेप फॉलो करना है।
स्टेप 3 : Binance App में Depost में जाएँ –
अब आपने अपने Binance App में Deposit का बटन बना हुआ है उस पर क्लिक करना है। जिसके अंदर आगे दो ऑप्शन होंगे आप इसमें Crypto वाले सेक्शन में चले जाएँ
स्टेप 4 : TetherUS पर क्लिक करके –
Crypto वाले सेक्शन के अंदर आप देखेंगे की tetherus का एक ऑप्शन है। आप इसे सर्च करके इसके ऊपर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : Tron(TRC20) Network चुने –
इसके बाद आपको अलग अलग नेटवर्क चुनने को कहा जाएगा। आपने इन नेटवर्क में से Tron(TRC20) को चुनना है।
स्टेप 6 : Wallet Address Copy करें –
Tron(TRC20) Network चुन लेने के बाद में आप देखेंगे की आपके सामने आपके Binance Account का Wallet आ जाएगा। आपने अपना Wallet Address को यहाँ से कॉपी करना है।
स्टेप 7 – Dokodemo App में Withdrawal पर जाएँ –
Dokodemo App को ओपन करते ही आपको ऊपर दो ऑप्शन Deposit और Withdrawal के दिखाई देंगे। आपने Withdrawal वाले ऑप्शन पर चले जाना है। और ट्रंजेक्सन पासवर्ड सेट कर देना है।
स्टेप 8 : Withdrawal Method डालें –
अब आपने यहाँ पर Add Withdrawal Method पर क्लिक करके अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसमें सबसे नीचे आपने जो Binance ID से Wallet Address कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है। और अपना Tranjection Password डालकर सबमिट पर कर दें।
स्टेप 9 : Withdrawal Ammount डालें –
इसके बाद आपने जितना पैसा अपने Dokodemo से Binance Account में लाना है वह डालकर Tranjection Password लगाकर कन्फ़र्म कर दें।
इस प्रकार आपका 48 घंटे से लेकर 7 दिनों के अंदर Dokodemo का पैसा Binance Account में आ जाएगा। जहां से आप उन USDT को ऑनलाइन सेल करके पैसा अपने बैंक अकाउंट में डाइरैक्ट ट्रान्सफर कर सकते है।
तो दोस्तो आपको इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में Dokodemo se Paise Kaise Nikale इसकी जानकारी मिल गयी होगी। और आप अपने Dokodemo के पैसे आसानी से निकाल पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Facebook se Paise Kaise Kamaye [40-50 हजार महिना]
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है जिन भी लोगों का पहला Withdrawal है वे अपने पैसे हमारे आर्टिक्ल में बताए स्टेप को फॉलो करते हुए आसानी से निकाल पाये होंगे। अगर आपका पहला Withdrawal नहीं है आपने पहले काफी बार Binance में Dokodemo की मदद से पैसे निकाल लिए है तो आपको Huobi App की मदद से अपने पैसे निकालने चाहिए। Huobi App में आपको USDT का रेट Binance के मुक़ाबले काफी कम मिलता है परंतु आपका पैसा आपके अकाउंट में जरूर आ जाएगा।
जरूर पढ़ें : ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट
Disclaimer : हमारा Dokodemo जैसी किसी भी फर्जी वैबसाइट से कोई लेना देना नहीं है। हम यह Content सिर्फ लोगों की हेल्प के लिए लिख रहे है। अगर आप Dokodemo में यां इसी प्रकार की किसी अन्य वैबसाइट यां एप्प में पैसा लगाते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद है। हम आपको यही सलाह दे सकते है की इस प्रकार की धोखा करने वाली फ़ेक वैबसाइट में पैसा न ही लगाएँ।