चालान कैसे चेक करें : नमस्कार दोस्तो, ट्रेफिक नियमों का पालन न करने पर हमारा बहुत बार चालान हो जाता है। पहले तो चालान सिर्फ ट्रेफिक पुलिस के द्वारा वाहन को रोककर किया जाता था। परंतु आजकल सरकार ने एक नया सिस्टम शुरू कर दिया है। जिसमें हमारा ई चालान यां ऑनलाइन चालान भी हो जाता है।
हम में से ज़्यादातर लोगों का कभी ऑनलाइन चालान हो भी जाए तो हमें पता नहीं चल पाता है। अगर आप अपने वाहन का कभी ऑनलाइन चालान हुआ है यां नहीं? यह चेक करना चाहते है तो आज हम आपको डिटेल्स में ऑनलाइन ई चालान कैसे चेक करें इसके बारे में बताएँगे।
इसमें हम सरकार की तरफ से बनाई गयी परिवहन की official website से, सरकारी एप्प से और कुछ अन्य वैबसाइट से आप चालान कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी देंगे। इससे पहले आपको ऑनलाइन यां ई चालान क्या होता है इसके बारे में जानना जरूरी है।
जरूर पढ़ें : गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
ई चालान क्या है?
बढ़ती हुई टेक्नॉलजी ने पुलिस की भी काफी मदद की है। जहां पहले ट्रेफिक नियमों का पालन न करने वालों का चालान काटना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था। वहीं आज ऑनलाइन ई चालान ने इसे काफी आसान कर दिया है।
आजकल जगह जगह पर कैमरा लगाए गए है। जो ट्रेफिक पुलिस के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के वाहन का नंबर देखकर। उनका ऑनलाइन अपने आप चालान कर देता है जिसकी सूचना उस वाहन के रजिस्टर नंबर पर भेज दी जाती है। इसे ही ऑनलाइन चालान कहा जाता है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस वाले आजकर ऑनलाइन मशीन की मदद से आपको चालान काटकर देते है। वह चालान ई चालान कहा जाता है। ई चालान आपको बस टिकट की तरह ही काटकर दिया जाता है।
ई चालान कैसे चेक करें –
दोस्तो ई चालान को चेक करने के अनेक तरीके है। आप इनमें अपने वाहन के नंबर और चेसि नंबर से यां अपने ड्राइविंग लाइसेन्स की मदद से चालान चेक कर सकते है। हम आपको सभी तरीकों से आप ई चालान कैसे चेक करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे।
परिवहन वैबसाइट से चालान कैसे चेक करें –
दोस्तो आप अपनी गाड़ी के नंबर से ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए नीचे बताए प्रोसैस को फॉलो कर सकते है।
गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें –
स्टेप 1 : m Parivahan की वैबसाइट पर जाएँ –
सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official Website पर जाना है। आप इस लिंक m-Parivahan Website पर क्लिक करके सीधे भी जा सकते है। यां गूगल पर m Parihana सर्च करके जाएँ।
स्टेप 2 : मेनू पर क्लिक करें –
Official Website में आपको लेफ्ट साइड में मेनू दिखाई देगा आप इस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 : मेनू में e-Challan पर क्लिक करें –
मेनू में आपको नीचे एक eChallan का लिंक देखने को मिल जाता है। आप echallan पर क्लिक करके इस लिंक को मोबाइल में ओपन कर लें।
स्टेप 4 : चालान विवरण प्राप्त करें ओपन करें –
यहाँ आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है। आपको इस फॉर्म के नीचे दिये चालान विवरण प्राप्त करें पर जाना होगा।
स्टेप 5 : गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें –
इसके अंदर आपको अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें यह जानना चाहते है तो दूसरे नंबर के ऑप्शन वाहन संख्या को सिलैक्ट कर दें।
स्टेप 6 : वाहन नंबर की डिटेल्स दें –
इसके बाद आपने अपने गाड़ी का नंबर और अंतिम पाँच चेसि नंबर यां इंजिन नंबर मे से किसी एक को डालना है। यह आपको आपके वाहन की आरसी पर मिल जाएगा। ये डिटेल्स डालकर आप कैप्चा फ़िल करके विस्तार प्राप्त करें पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7 : गाड़ी नंबर से चालान देखें –
अब आपके वाहन का चालान हुआ है इसकी डिटेल्स नीचे आ जाएगी। आपका चालान किसके नाम, किस तारीख को किस समय, कितने रुपए का हुआ इसकी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आपने चालान कहाँ पर भरवाया उसकी रसीद और चालान का प्रिंट भी मिल जाता है।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन गाड़ी नंबर से चालान चेक कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ अपनी गाड़ी के नंबर और इंजन, चेसि नंबर का पता होना जरूरी है।
जरूर पढ़ें : पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना सीखें
चालान संख्या से चालान कैसे देखें –
इसके अलावा आप चालान संख्या से भी अपना चालान चेक कर सकते है। इसके अंदर आपको ऊपर बताएं चार स्टेप को उसी तरह से फॉलो करना है।
स्टेप 5 – चालान संख्या चुनकर चालान नंबर डालें –
आपने इसमें सबसे पहले ऑप्शन चालान संख्या पर क्लिक करना है। इसके बाद आप चालान नंबर डालकर कैप्चा फ़िल करके विस्तार प्राप्त करें बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6 : चालान देखें –
अब आपको आपके चालान नंबर से हुआ चालान यहाँ देखने को मिल जाता है। इस चालान से सारी डिटेल्स आप यहाँ चेक कर पाएंगे।
ड्राइविंग लाइसेन्स से चालान चेक करें –
इसमें आप अपने डीएल संख्या वाले ऑप्शन को सिलैक्ट करके लाइसेन्स के नंबर को डालना है। जिसके बाद आप कैप्चा फ़िल करके बटन पर क्लिक करके अपने लाइसेन्स पर हुए सभी चालान को देख सकते है।
तो दोस्तो आपको ऊपर डीएल नंबर, गाड़ी नंबर और चालान नंबर तीनों की मदद से चालान कैसे चेक करें इसकी जानकारी मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करें
परिवहन एप्प से चालान कैसे चेक करें –
नमस्कार दोस्तो, आप अपने मोबाइल फोन में इस एप्प को इन्स्टाल करके बड़ी आसानी से अपना चालान चेक कर सकते है।
स्टेप 1 : परिवहन एप्प को ओपन करें –
अपने मोबाइल फोन में आपने परिवहन एप्प को इन्स्टाल करके ओपन कर लेना है।
स्टेप 2 : अकाउंट बनाएँ –
आपने परिवहन एप्प पर Create Account पर क्लिक करके अपना एक नया परिवहन अकाउंट बनाना है। आप पहले से अकाउंट बना चुके है तो लॉग इन कर सकते है।
स्टेप 3 : मेनू पर जाएँ –
परिवहन एप्प पर अकाउंट बनने के बाद एप्प का डेशबोर्ड ओपन हो जाता है। जहां आपने लेफ्ट साइड में मेनू पर जाना है।
स्टेप 4 : Transport Services पर क्लिक करें –
इसमें आपको दूसरे नंबर पर Transport Services के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।
स्टेप 5 : Chalan Status में जाएँ –
Challan Related Service में आपको Challan Status को ओपन कर लेना है।
स्टेप 6 : Challan, Vehicle, Driving Licence Number में से एक चुने –
यहाँ पर आपको 3 अलग अलग तरीकों से चालान चेक करने के ऑप्शन मिल जाते है। आपने इन तीन Challan, Vehicle, Driving Licence Number में से एक को सिलैक्ट करना है।
स्टेप 7 : डिटेल्स डालें –
हमने वाहिकल नंबर सिलैक्ट किया है। इसके बाद हम अपने Vehicle की डिटेल्स डालते है। जिसमें गाड़ी नंबर, चेसी नंबर और इंजिन नंबर है, ये डालकर डिटेल्स के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 8 : चालान की जानकारी देखें –
अब आपके वहाँ के नंबर पर जो चालान हुआ है, उसकी जानकारी आपके सामने आ जाती है। इसमें आप View Details पर क्लिक करके अपना चालान देख सकते है।
स्टेप 9 : चालान डिटेल्स देखें –
आपको व्यू डिटेल्स में चालान कब हुआ और कितने रुपए का हुआ इसकी जानकारी मिलेगी। यहाँ पर आप चालान और रिसीप्ट दोनों का प्रिंट भी निकाल सकते है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की अब तो आप परिवहन की एप्प से चालान कैसे चेक करें इसके बारे में जान गए होंगे। आप इसी प्रकार गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें यह भी जान सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
निष्कर्ष –
दोस्तो आपको ऑनलाइन चालान चेक करने की जो समस्या आ राय थी उसका हमने आपको इस आर्टिक्ल में समाधान बता दिया है। इस आर्टिक्ल में हमने आपके साथ में गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें, ई चालान कैसे चेक करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर की है।
आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर अलग अलग तीन तरीकों गाड़ी नंबर, वाहन के नंबर और अपने ड्राइविंग लाइसेन्स के नंबर से ऑनलाइन चालान चेक कर पाएंगे। अगर आपको ऑनलाइन चालान चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें।
जरूर पढ़ें : गूगल मैप पर लोकेशन कैसे डाले?