दोस्तो क्या आप भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते है? अगर हाँ? तो आज के आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam पता करने के बारे में डिटेल्स में जानकारी शेयर की है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में गाड़ी के नंबर से वाहन की सारी जानकारी प्राप्त करने के साथ मालिक की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।
काफी बार किसी वाहन दुर्घटना यां वहाँ चोरी होने पर हमें उस वहाँ के मालिक की जानकारी की जरूरत पड़ती है। इसलिए हमने आपको Gadi Number Se Malik Ka Mobile Number पता करने के बारे में भी बताएँगे।
जरूर पढ़ें : शानदार ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करने एप्प
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानने के तरीके
आप ऑनलाइन दो तरीकों की मदद से गाड़ी नंबर से ऑनलाइन मालिक का नाम और डिटेल्स पता कर सकते है। इसमें पहला तरीका
- परिवहन वैबसाइट से
- परिवाह एप्प की मदद से –
परिवहन वैबसाइट से –
स्टेप – 1 : सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर mParivahan की वैबसाइट पर जाना है। आप नीचे बटन पर क्लिक करके भी mParivahan Official वैबसाइट पर जा सकते है। जिसके बाद आपने इस वैबसाइट के लेफ्ट साइड में दिये मेनू पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : इस मेनू के अंदर Informational Services में Know Your Vehical Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
स्टेप 3 : अगर आपका पहले से अकाउंट क्रिएट नहीं है तो Create Account पर क्लिक कर दें। किसी यूजर का mParivahan की साइट पर पहले से अकाउंट है तो डाइरैक्ट मोबाइल नंबर डालकर नैक्सट बटन पर भी क्लिक कर सकता है।
Read more about: statusborn three sixty revolving restaurant skybar
स्टेप 4 : अब आपने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को डालना है, और Generate OTP बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आपने जो नंबर दिया है उस पर ओटीपी आएगा वह ओटीपी डालकर वेरिफ़ाई कर दें।
स्टेप 6 : अब आप अपना नाम, पासवर्ड डालकर सेव बटन पर क्लिक करके mParivahan Website पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेते है।
स्टेप 7 : अकाउंट क्रिएट होने के बाद नीचे फोटो में दिखाये अनुसार आपके पास आएगा। आपने इसमें Back to Vehical Search बटन पर क्लिक करके Gadi ke Number se Malik Ka Pata करने के स्टेप पर जाना है।
स्टेप 8 : अब आपने अपना मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड डालकर Continue Button पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9 : अब आप जिस किसी वाहन का Gadi Number se Malik ka Naam Online निकालना चाहते है उस नंबर को डालें और कैप्चा कोड भरकर Vahan Search बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 10 : इसके बाद आपके सामने उस वहाँ की सारी डिटेल्स आ जाती है। इसके अंदर आपको वहाँ किस डीटीओ ऑफिस से रजिस्टर हुआ है, मालिक का नाम क्या है और वहाँ को किस तारीख को खरीदा गया था ऐसी सारी जानकारी मिल जाएगी।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से बड़ी आसानी से Gadi Number se Malik ka Naam Online पता कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Block Number Par Call Karne Wala App
mParivahan App से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें –
इसके अलावा दूसरा तरीका mParivahan App की मदद से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसकी डिटेल्स चेक की जा सकती है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mParivahan के आंड्रोइड एप्प को इन्स्टाल कर लें। आप इस लिंक mParivahan Official App पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। App Download होने के बाद इसे ओपन कर लें
स्टेप 2 : आपका पहले से अकाउंट क्रिएट किया हुआ है तो आप Sign in के बटन पर क्लिक कर दें अन्यथा आप Create Account पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 : अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको इस फॉर्म में स्टेट, नाम, मोबाइल नंबर, MPIN और ईमेल आईडी देनी होगी। यह सारी जानकारी देकर आप सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : अब आपने अपने MPIN की मदद से इस एप्प के अंदर लॉग इन कर लेना है। जिसके बाद आप जिस गाड़ी नंबर से मालिक ऑनलाइन पता करना चाहते है उस गाड़ी का नंबर डाल दें।
जिसके बाद आपके सामने उस गाड़ी से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी। इस प्रकार आप परिवहन की वैबसाइट और एप्प दोनों की मदद से Gadi Number Se Malik Ka Naam Online पता कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के सारे प्रोसैस को बता दिया है। आप इस प्रोसैस की मदद से जब जरूरत होगी तब किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कर पाएंगे। अगर आपकोआज का gadi number se malik ka naam online पता करने वाला आर्टिक्ल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।
अगर आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम यां एड्रैस पता करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
जरूर पढ़ें : फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स