नमस्कार दोस्तो, काफी बार हमें अपनी सही उम्र की जानकारी चाहिए होती है। ऐसे में ज़्यादातर लोगों को अपनी उम्र सही सही निकालनी नहीं आती है। ऐसे में इंटरनेट पर ऐसी बहुत से वैबसाइट है जहां से आप अपनी जन्मतिथि डालकर पता लगा सकते है की आप कितने साल, कितने महीने और कितने दिन के हो गए है। आज मैं आपको ऐसे ही कुछ सबसे बढ़िया Age Calculator वैबसाइट से अपनी उम्र निकालने के बारे में डिटेल्स जानकारी दूंगा।
आप इन वैबसाइट पर जाकर अपनी सही उम्र का पता कर सकते है। इन वैबसाइट से उम्र चेक करना काफी आसान है और इन्हे आप अपने मोबाइल में किसी ब्राउज़र में ओपन करके उम्र चेक कर सकते है।
Age Calculate कैसे करें –
यहाँ हम आपको अपनी Age Calculate करने की 3 वैबसाइट के बारे में बताएँगे। हमारे बताए स्टेप को फॉलो करके आप इन तीनों वैबसाइट से आसानी से उम्र calculate कर सकते है परंतु इनमें पहली वैबसाइट सबसे सही जानकारी देती है।
calculatemyage.net से अपनी उम्र चेक करें –
नंबर 1 पर calculatemyage.net वैबसाइट है। जहां से आप अपनी Age को आसानी से Calculate कर सकते है। इस वैबसाइट पर Age Calculate करना बिलकुल फ्री और आसान है। तो आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में किसी Browser में जाकर calculatemyage.net की Official Website पर जाना है।
अब इस वैबसाइट में आपने अपनी जन्म तारीख डालनी है। आप अपना जन्म किस दिन, किस महीने और किस साल में हुआ इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी डाल दें।
आपने अपनी जन्म तारीख डालने का फॉर्मेट Date-Month-Year रखना है। और अपनी जन्म तारीख डालकर नीचे Calculate Age Button पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप देख पाएंगे की आप कितने साल, कितने महीने और कितने दिन के आज की डेट तक हो चुके है। इसमें आप आसानी से बहुत कम समय में अपनी Age को Calculate कर सकते है।
जरूर पढ़ें : मोबाइल फोन से 50 KB का फोटो कैसे बनाएँ
calculator.net से उम्र चेक कैसे करें –
दूसरे नंबर पर अपनी उम्र Calculate करने के लिए आप calculator.net वैबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है। परंतु इसका इंटरफ़ेस कुछ पज़ल करने वाला है, यहाँ आप एक Specific Date को सेट करके उस Date तक आप अपनी उम्र भी calculate कर सकते है।
- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में calculator.net की वैबसाइट पर चले जाना है।
- जिसके बाद आप अपनी Birth Date से जुड़ी डिटेल्स को डालें। इसके नीचे अब आपने उस तारीख को डालना है जिस तारीख तक आप अपनी उम्र Calculate करना चाहते है।
- ये दोनों Date से जुड़ी जानकारी इसके अंदर Fill करके आपने Calculate के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको यहाँ अलग अलग फॉर्मेट में आपकी उम्र कितनी हुई है, इसकी सारी जानकारी मिल जाती है।
- यहाँ आपको आपकी उम्र कितने साल हुई है इसके अलावा कितने Weeks, कितने दिन, कितने घंटे कितने मिनट और कितने सेकंड हो गए है ये सब भी बता देता है।
आप ज्यादा डिटेल्स में अपनी उम्र के बारे में चेक करने के लिए इस Age Calculator का इस्तेमाल कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Whatsapp Par Location Kaise Bheje
calculatorsoup.com से अपनी उम्र चेक करें –
अगला नाम Calculator Soup का आता है, जिसके इस्तेमाल से हम अपनी उम्र चेक कर सकते है। इसके अंदर भी आपको काफी अच्छा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन यां लैपटॉप में जाकर calculatorsoup.com की Official Website को ओपन करें
- इसके बाद में आपने इस वैबसाइट के अंदर जाकर अपनी Date of Birth को डालना है। इसके नीचे ही आप जिस दिन अपनी उम्र Calculate करना चाहते है उस Day की डिटेल्स डाल दें।
- ये सारी डिटेल्स Fill करके आपको नीचे Calculate वाले बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आप अपनी उम्र से जुड़ी सारी जानकारी डिटेल्स में देख पाएंगे। आपको आपकी उम्र कितनी है, आप कितने दिन, कितने साल और कितने महीने के हो गए है ये सब जानकारी मिल जाएगी।
यह age calculator भी आपको आपकी उम्र महीने घंटे, मिनट और सेकंड में बताने का काम करता है।
इस प्रकार आप इनमें से किसी भी Age Calculator का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी उम्र कितनी हुई है यह चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : Slow Motion Video Kaise Banaye
निष्कर्ष –
मुझे उम्मीद है ये तीनों Age Calculator वैबसाइट आपकी उम्र पता करने में आपकी हेल्प करेगी। आप इन वैबसाइट से सिर्फ अपनी जन्म दिनाक डालकर आसानी से उम्र की जानकारी डिटेल्स में ले पाएंगे। आपको Age Calculate करने वाली इन तीनों वैबसाइट में कौनसी सबसे बेस्ट वैबसाइट लगी इसकी जानकारी कमेंट में जरूर दें।
आपको आज का लिखा आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उन्हे भी इन वैबसाइट से Age Calculate करने की जानकारी मिल सके।