नमस्कार दोस्तो, कभी कभी हमें लगता है की WhatsApp हमें जो फीचर दे रहा है। वो सभी फीचर हमारे लिए काफी नहीं है। WhatsApp के अनेक Mod App आज गूगल पर मौजूद है जिनमें असली WhatsApp से कहीं ज्यादा फीचर आपको देखने को मिलेंगे। ऐसा ही एक एप्प GB WhatsApp है जो काफी अच्छे फीचर के साथ में आता है। बहुत से यूजर जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें इसकेबारे में जानना चाहते है।
क्योंकि हम सभी अपने मोबाइल में कोई भी एप्प इन्स्टाल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाते है। वैसे ही ज़्यादातर लोग GB WhatsApp Download करने के लिए भी प्ले स्टोर पर जाते है। परंतु गूगल प्ले स्टोर ने एक मोड एप्प होने के कारण इसे प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया है।
इसके लिए हम इंटरनेट के कुछ सबसे बढ़िया सोर्स के बारे में बताएँगे। जहां से आप बिना किसी दिक्कत के सुरक्षित तरीके से GB WhatsApp Download कर सकते है। तो इसके लिए आपको आर्टिक्ल पूरा पढ़ने की जरूरत है।
जरूर पढ़ें : Fm WhatsApp Download Kaise Kare
GB WhatsApp Kya Hai ?
GB WhatsApp एक मोड एप्प है, जिसे Original WhatsApp के मुक़ाबले और अधिक फीचर के साथ में WhatsApp को Clone करके बनाया गया है।
GB WhatsApp में यूजर को WhatsApp के मुक़ाबले में ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते है। साथ ही यूजर को उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर WhatsApp को Clone करके इस एप्प को बनाया गया है। इन्ही सभी कारणो के चलते WhatsApp को Uninstall करके ज़्यादातर यूजर GB WhatsApp Download कर रहे हैं।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Chat Kaise Dekhe Dusre Ka
GB WhatsApp Overview
एप्प | GB WhatsApp Apk |
डेवलपर | XDA Developer |
साइज़ | 60 एमबी |
रेटिंग | 4.3 स्टार |
वर्शन | लेटैस्ट वर्शन |
इन्स्टाल | 10 मिलियन + |
उपलब्ध | 4.3 से ऊपर |
रूट रिकवायरमेंट | नहीं |
नोट : ]हम इस एप्प के डिज़ाइनर और डेवलपर नहीं है। GB WhatsApp की हम किसी भी प्रकार की कोई Piracy नहीं कर रहे है। यूजर की Requirment के लिए हम सिर्फ उन्हे डाउनलोड सोर्स का लिंक ही देते है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp में हिन्दी में टाइप कैसे करें
GB WhatsApp Kaise Download Karte Hain
आपने नीचे GB WhatsApp Download के ग्रीन कलर कर बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद में आपके मोबाइल फोन में GB WhatsApp Download हो जाएगा।
GB WhatsApp ke Features in Hindi
ज़्यादातर WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूजर GB WhatsApp की तरफ इसके फीचर के कारण Atractive होते है। इसमें मिलने वाले सभी फीचर कुछ इस प्रकार से है।
Feature | GBWhatsApp | |
---|---|---|
Hide Online Status | Yes | No |
Airplane Mode | Yes | No |
Status Download | Yes | No |
Add Custom Fonts/Stickers | Yes | No |
Media Sharing | Maximum 200MB | Maximum 15MB |
Status Character Length | Maximum 255 | Maximum 139 |
Themes Supported | Yes | No |
DND Mode | Yes | No |
Freeze Last Seen | Yes | No |
Disable Forwarded Tag | Yes | No |
Disable/Customize Calling | Yes | No |
Anti-Delete Status/Messages | Yes | No |
Security Lock | Yes | No |
Fully Customize | Yes | No |
Auto Reply | Yes | No |
Increase Forward Limit | Maximum 250 | Maximum 10 |
Increase Image Share Limit | Maximum 100 | Maximum 30 |
लास्ट सीन हाइड :
यह फीचर तो WhatsApp में भी देखने को मिलता है। परंतु GB WhatsApp में यूजर किसी भी एक कांटैक्ट के लिए इस फीचर को भी एनेब्ल कर सकता है। इसमें आप जिन यूजर को अपना लिस्ट सीन हाइड करना चाहते है उन्हे सिलैक्ट कर सकते है। इसके बाद उन्हे आपका लास्ट सीन देखने को नहीं मिलेगा।
डबल टिक और ब्लू टिक हाइड –
जब भी कोई यूजर हमारे पास मैसेज भेज देता है तो वह मैसेज हमारे पास में WhatsApp पर आ जाए तो डबल टिक लग जाता है। और अगर हमने उसका मैसेज सीन कर लिया तो डबल टिक ब्लू कलर के हो जाते है। इससे सामने वाले को मैसेज आने और उसे पढ़ लेने का पता चल जाता है।
परंतु GB WhatsApp में आपको इन दोनों ऑप्शन को हाइड करने का ऑप्शन मिल जाता है। जिसमें आपको कोई यूजर मैसेज भेजे यां आप उसका मैसेज पढ़ लेते है उसके बाद भी उसके पास में ब्लू टिक यां डबल टिक शो नहीं होगा। इस बेहतरीन फीचर के कारण काफी सारे यूजर इस एप्प का इस्तेमाल भी करते है।
जरूर पढ़ें : Laptop me WhatsApp Kaise Chalaye
Video Call Off फीचर –
अगला बेहतरीन फीचर विडियो कॉल ऑफ करने का है। जिसके अंदर आप अपने WhatsApp पर आने वाली विडियो को बंद कर सकते है। इसके बाद आप ऑनलाइन होंगे तो भी आपके पास में कोई विडियो कॉल नहीं कर पाएगा।
फोटो विडियो लिमिट :
WhatsApp में हम एक साथ सिर्फ 30 फोटो को भेज पाते है। वहीं आप GB WhatsApp Download करके एक साथ 90 फोटो को भेज सकते है।
इसके अलावा Official WhatsApp में 16 एमबी की विडियो सेंड कर पाते है। GB WhatsApp के अंदर आपको 700 एमबी तक की विडियो सेंड करने का ऑप्शन मिलता है।
Customize Theme :
यूजर को GB WhatsApp में अलग अलग प्रकार की बहुत सी थीम मिल जाती है। आप अपने हिसाब से WhatsApp पर Green Color के अलावा भी बहुत सी थीम का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Without Number Save Message –
WhatsApp में आप किसी यूजर को मैसेज करना चाहते है तो उसका नंबर सेव होना जरूरी है। GB WhatsApp में आप बिना नंबर सेव किए हुए बड़ी आसानी से मैसेज भेज सकते है।
100 चैट पिन –
GB WhatsApp में 100 यूजर की चैट को आप पिन कर सकते है। WhatsApp में अभी तक सिर्फ 3 यूजर की चैट पिन करने की सुविधा उपलब्ध है।
ग्रुप मेम्बर लिमिट :
WhatsApp में एक ग्रुप में 256 से ज्यादा लोगों को एड करना संभव नहीं है। परंतु आप GB WhatsApp में एक साथ 500 लोगों का भी ग्रुप बना सकते है। इसके अलावा आप अपने ग्रुप की थीम और कलर भी बदल सकते है।
WhatsApp Status Save :
WhatsApp के अंदर किसी भी यूजर के Status को किसी बाहरी एप्प से सेव करना पड़ता है। परंतु इस एप्प में आप डाइरैक्ट WhatsApp Status को Save कर सकते है।
इसमें आप किसी का WhatsApp देखने के फीचर को हाइड कर सकते है। जब भी आप उसका WhatsApp Status देखेंगे तो उसे पता नहीं चल पाएगा।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
डिलीट मैसेज स्टेटस देखने का फीचर –
आजकर ज़्यादातर यूजर WhatsApp Message और Status Delete कर देते है। GB WhasApp में आप यूजर के डिलीट किए हुए WhatsApp Message और Status को भी देख सकते है।
Auto Reply –
इस एप्प में यूजर को ऑटो रिप्लाइ सेट करने का बढ़िया ऑप्शन मिलता है। जिसमें अगर कोई आपको मैसेज करता है तो उसके पास एक ऑटोमैटिक तैयार किया हुआ मैसेज चला जाता है।
इसके अलावा भी GB WhatsApp ऐसे बहुत से छोटे मोटे फीचर देता है। जो फीचर आपको Original WhatsApp के अंदर भी देखने को नहीं मिल सकते है।
जीबी व्हाट्सएप्प के फायदे नुकसान –
इस एप्प के काफी सारे फायदे भी है वहीं नुकसान भी है। आप GB WhatsApp Download करने से पहले इन दोनों के बारे में जरूर जान लें।
GB WhatsApp Ke Fayde –
- लास्ट सीन हाइड कर सकते है।
- डबल टिक और ब्लू टिक को हाइड किया जा सकता है।
- ऑटोमैटिक GB WhatsApp के अंदर आपको स्टेटस सवेर मिल जाता है।
- डिलीट फॉर एव्रीवन किए हुए मैसेज भी देख सकते है।
- डिलीट किए हुए स्टेटस को भी आप 24 घंटे देख सकते है।
- एक मोबाइल पर दो WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे।
- एक से ज्यादा लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते है।
- GB WhatsApp में आप 24 घंटे ऑनलाइन दिखने के ऑप्शन को लगा सकते है।
- Automatic WhatsApp Message का Reply को सेट करके रख सकते है।
इसके अलावा भी GB WhatsApp के अनेक फायदे आपको देखने को मिलेंगे।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Hack Kaise Kare 2022 की 5 नयी ट्रिक्स
GB WhatsApp Ke Nuksan –
- यह एक मोड एप्प है इसलिए आपके डाटा की कोई गारंटी नहीं है।
- आपकी इमेज, फ़ाइल, विडियो, कॉल जैसे डाटा को सिक्युर रखने की कोई गारंटी नहीं है।
- आपके मोबाइल का एक्सैस भी इस एप्प के जरिये लिया जा सकता है।
- आप इस एप्प का इस्तेमाल करते है तो WhatsApp आपको नंबर को WhatsApp चलाने के लिए परमानेंट बैन कर सकता है।
- आपके डाटा को कहीं पर भी बेचा जा सकता है।
- आपकी विडियो और ऑडियो कॉल इंक्रीप्ट नहीं होती है।
- WhatsApp की तरह इस एप्प में आपको end to end encrypted की सुविधा नहीं मिल पाती है।
जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं
जब हम अपने मोबाइल में GB WhatsApp Download करते है। तो हमारे मन में एक सवाल जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं बार बार आता है। आपको GB WhatsApp Kaise Download Karen इससे ज्यादा यह जानना जरूरी है की यह एप्प सुरक्षित है यां नहीं?
तो दोस्तो GB WhatsApp एक मोड और WhatsApp का क्लोन एप्प है यह हम सभी जानते है। WhatsApp का एप सिक्युर होता है और उसमें आपका डाटा भी सुरक्षित होता है। परंतु इस एप्प को खुद WhatsApp ने तैयार नहीं किया है। बल्कि किसी Developer ने बनाया है।
इसलिए हो सकता है वह डेवलपर अपनी कमाई करने यां इसके सर्वर, अपनी टीम और रिसोर्स का खर्च निकालने के लिए आपका डाटा कहीं बेच रहा हो? इसलिए मेरा मानना यही है की यह एप्प एक बिलकुल सुरक्षित एप्प नहीं है।
अगर आप GB WhatsApp पर अपनी कोई पर्सनल विडियो कॉल, मैसेज कर रहे है तो उसे कोई और पढ़ रहा हो यां देख रहा हो। इसलिए आप इस एप्प का इस्तेमाल अपने विवेक के आधार पर खुद तय कर सकते है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp DP Hide Kaise Kare
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपके साथ में इस आर्टिक्ल में GB WhatsApp Kaise Download Karen इसके बारे में सारी जानकारी डिटेल्स में साझा की है। आर्टिक्ल पढ़ने के बाद में आप अपने मोबाइल में GB WhatsApp Download करके इसके फीचर का फायदा उठा सकेंगे।
इसके अलावा मैंने GB WhatsApp सुरक्षित है यां नहीं? इस पर अपनी राय भी आपके साथ में शेयर की है। अगर आप अपने डाटा को सेफ रखने पर ज्यादा ध्यान देते है तो आपको इस प्रकार के किसी भी एप्प का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
अगर आपका कोई दोस्त को GB WhatsApp के फीचर की जरूरत है। तो आप उसे यह GB WhatsApp Kaise Download Karen आर्टिक्ल शेयर करके GB WhatsApp Download करने में हेल्प कर सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए