आज के इस ब्लॉगपोस्ट Whatsapp Last seen hide kaise kare में हम आपको व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन/ऑनलाइन को बंद करना सिखाएँगे। आजकल सभी स्मार्टफोन का यूज करते है। जिसमे हर तरह के सोश्ल मीडिया एप चलते है। उसी में से एक whatsapp है। यह काफी लोकप्रिय सोश्ल मीडिया एप्लिकेशन है। जो अपने यूजर्स की डिमांड के अनुसार समय समय पर अपडेट देता रहता है।
हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सप्प का यूज तो करता है लेकिन इसके पूरे फिचर से ज़्यादातर लोग अभी भी अनजान है। व्हाट्सप्प में ऐसा ही एक फीचर last seen hide करने वाला है। जिसे ज़्यादातर व्हाट्सप्प यूजर जानते भी नहीं। इसलिए हम इस लेख में व्हाट्सप्प लास्ट सीन से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करने वाले है।
यदि आप भी whatsapp last seen kya hai और व्हाट्सप्प लास्ट सीन कैसे छुपाए को जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इसमे हम आपको स्टेप बाइ स्टेप पूरी जानकारी समझाने वाले है।
Whatsapp last seen क्या है?
फ्रेंड्स जैसा की हम सभी जानते है की अभी भी बहुत से लोग ऐसे है जिनहे whatsapp के लास्ट सीन के बारे में जानकारी नहीं है। उनके लिए मैं बताना चाहूँगा की व्हाट्सप्प के लास्ट सीन फीचर की मदद से कोई भी व्यक्ति जिसके पास आपके नंबर है, वह जान सकता है की आपने व्हाट्सप्प को कितना और कब तक चलाया।
Last seen feature के जरीए आप भी अपने किसी फ्रेंड, फ़ैमिली मेम्बर को देख सकते है की उसने क्या टाइम तक व्हाट्सप्प चलाया।
ऐसे में यूजर्स का मानना था की इससे व्हाट्सप्प यूजर्स की प्राइवैसी नहीं रहती। इसलिए व्हाट्सप्प ने last seen hide करने वाला फीचर लॉंच कर दिया। जिससे कोई भी व्यक्ति अपना लास्ट सीन छुपा सकता है। लेकिन बहुत से ऐसे यूजर है जिनहे इसका ज्ञान नहीं है। तो चलिये जानते है whatsapp Last seen hide kaise Karen.
यह भी पढ़े- WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
व्हाट्सप्प लास्ट सीन हाइड कैसे करें
व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन को छुपाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप बड़ी आसानी से एप में छोटी सी सेटिंग करके व्हाट्सप्प लास्ट सीन ऑफ कर सकते है। इसके लिए आपको सिम्पल से स्टेप फॉलो करने होंगे। जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको अपना whatsapp ओपन कर लेना है।
- अब आपके सामने व्हाट्सप्प का इंटरफेस ओपन होगा। इसमें आपको ऊपर राइट साइड में दिये थ्री डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करके setting वाले ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। इनमे से सबसे ऊपर वाले Account ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब नैक्सट पेज में सबसे ऊपर दिये Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे। इनमे Last seen का ऑप्शन दिया रहेगा, इस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- Last seen पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे- Everyone, My contacts, Nobody.
- यदि आप Everyone पर क्लिक करेंगे तो आपका लास्ट सीन सभी को दिखाई देगा, यानि की जिनके पास आपके मोबाइल नंबर सेव है। My contacts पर क्लिक करने पर जिनके नंबर आपके पास सेव है उन्हे आपका last seen दिखाई देगा। वहीं अगर आप Nobody पर करेंगे तो आपका लास्ट सीन किसी को भी नहीं दिखेगा।
आप अपनी इच्छानुसार इनमे से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।
Note:- [लास्ट सीन हाइड करने के बाद आप ऑनलाइन आएंगे तो Online दिखाई देगा, लेकिन लास्ट सीन नहीं।]
इस तरह आप इन आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने whatsapp का लास्ट सीन हाइड कर सकते है। अब आपको whatsapp par last seen kaise chupaye का पता चल गया होगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख Whatsapp last seen hide kaise kare में व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को छुपाने की सेटिंग का बताया गया है। जिसे आप लेख पढ़ने के बाद अच्छे से सीख गए होंगे।
आशा है की आपको लेख पसंद आया होगा। यदि जानकारी (whatsapp par online kaise chupaye) पसंद आई है तो कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। साथ ही इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने मित्रो के साथ सोश्ल मीडिया पर सांझा करें।
यह भी पढ़े- व्हाट्सएप्प कैसे चालू करते हैं।